अभाविप गिरिडीह
Official FB Page handle of अखिल भारतीय विद्यार्थी परि?
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह झारखंड के द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला विराट छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं शहर के विभिन्न मार्गो में शोभायात्रा भी निकाला गया…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्रहित के प्रति कार्य करते आ रही है वर्तमान में आजादी के अमृत महोत्सव एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश भर में लगभग 700 जिलों में जिला सम्मेलन करवाया जा रहा है इस जिला सम्मेलन में लगभग पूरे जिले भर से 800 कार्यकर्ता पहुंचे थे ll
ABVP ABVP, PATNA ABVP Jharkhand
विराट छात्र सम्मेलन की तैयारी जोरों पर…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कल दिनांक 22/01/ 2023 समय 10:00 स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विराट छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है आप सभी युवा तरुणाई इस छात्र सम्मेलन में सादर आमंत्रित है।
यह जीवन अल्पकालीन है, संसार की विलासिता क्षणिक है, लेकिन जो दुसरों के लिए जीते हैं, वे वास्तव में जीते हैं।
- स्वामी विवेकानंद
ABVP Giridih
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गिरिडीह नगर इकाई द्वारा, महिला कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया.. मौके पर उपस्थित रहे नगर थाना के थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी एवं आरके महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज सर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह नगर मंत्री अक्षय यादव एवं नगर SFD प्रमुख आशीष चंद्रवंशी तथा आरके महिला कॉलेज की सभी छात्रा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व कार्यकर्ता रंजीत राय एवं शालिनी वैसाखियार जी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाएं
#वृक्ष_मित्र_अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बड़ी जीत है स्नातक सेमेस्टर वन geography (भूगोल) के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल का डेट पुनः जारी कर दिया गया है आप सभी के लिए लगातार प्रयास करते रहे और यह प्रयास आज सफल रहा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74 वां स्थापना दिवस शनिवार को गिरिडीह इकाई के द्वारा शहर के झंडा मैदान में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान युवाओं और युवतियों के बीच सौ मीटर और 16 सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया.
अभाविप द्वारा पूरे देश भर में चलाए जा रहे 1 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में लगातार दूसरे दिन गिरिडीह कॉलेज उपाध्यक्ष Aashutosh Kumar Modi के नेतृत्व में गिरिडीह कॉलेज Department के H.O.D सुबेल सिंह चंद्र सर के हाथों नींबू का पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षण देने का संकल्प लिया गया इस दौरान सर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को इस कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा।
#अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह महाविद्यालय ईकाई द्वारा एसफडी के नेतृत्व में पूरे देश भर में चलाए जा रहे 1 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले में 10 हज़ार वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है इसी निमित्त गिरिडीह महाविद्यालय में #गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ समीर सरकार एवं अंग्रेजी ऑनर्स सहायक प्रोफेसर सतीश यादव के हाथों कॉलेज कैंपस में शीशम का पेड़ लगाकर शुद्ध एवं स्वच्छ पर्यावरण बनाने का संकल्प लिया गया।
अभाविप गिरिडीह नगर इकाई के कार्यकताओं की बैठक आगामी कार्यक्रम को लेकर आज रविवार को बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें श्री आरके महिला कॉलेज से नई छात्राओं बहनों, +2 हाई स्कूल गिरिडीह के छात्र समेत ने अभाविप से जुड़कर काम करने का संकल्प लिया तथा बैठक में अभाविप के द्वारा पूरे देश भर में चलाए जा रहे 1 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह जिले में कुल 10 हज़ार वृक्षारोपण कार्य को सफलतापूर्वक करने का संकल्प लिया गया।
अभाविप गिरिडीह कॉलेज ईकाई का प्रतिनिधिमंडल स्नातक सेमेस्टर 1 के परीक्षाफल में भारी त्रुटि एवं पंचायत चुनाव के दौरान विश्वविघालय के द्वारा आयोजित हुए स्नातक सेमेस्टर 1 (2021-24) के प्रैक्टिकल एग्जाम विभिन्न विषयों के विघार्थी सूचना के अभाव में देने से वंचित रह गए जिससे उन्हें प्रमोटेड कर दिया गया इसी निमित्त प्राचार्य डॉ समीर सरकार को परीक्षा नियंत्रक के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया एवं यथाशीघ्र सुघार करने का आग्रह किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह का प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह हाई स्कूल पहुंचकर वहां के शिक्षक बीके सिन्हा के द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित किए जाने के आरोप में तथा पूर्व में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुके इस शिक्षक को आजीवन निलंबित करवाने हेतु आज गिरिडीह उपायुक्त महोदय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया से मिला एवं यथाशीघ्र कारवाई हेतु ज्ञापन सौंपा।
# ABVPforStudents
India Mobile Retailers Association एवं Chamber of Commerce के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आज बल्ड डोनेशन कैंप में हम सब अभाविप गिरिडीह के कार्यकताओं ने विभाग संयोजक Kumar Gaurav भैया एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य Ashish Singh भैया के आह्वान पर िरिडीह सदर अस्पताल बल्ड बैंक में 5 यूनिट रक्त संग्रह करने में अपना सहयोग दिया।
गिरिडीह महाविद्यालय अंग्रेजी ऑनर्स सेमेस्टर 3 की छात्रा सह अभाविप कार्यकर्ता प्रिति कुमारी ने बरहमोरिया में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आज रविवार को आयोजित क्रोस कंट्री रेस प्रतियोगिता के 5 किलोमीटर रेस को 22 मिनट पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पूरे जिले भर में लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है इस दौरान उनके सहपाठी गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स सह गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज ने बताया कि छात्रा प्रिति कुमारी प्रतिदिन गिरिडीह स्टेडियम में फिजिकल की तैयारी करती है उसने अभी उत्पाद सिपाही का फार्म भरा है ताकि वो देश सेवा में जा सके इन्होंने हॉकी खेलते हुए बीएनएस डीएवी को राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
इस दौरान क्रोस कंट्री रेस प्रतियोगिता कराने वालों में इंडियन आर्मी में फिजिकल एवं मेडिकल फिट बिपीन सिंह, फिरोज खान, समेत कई लोग शामिल थे।
भगवान विष्णु के छठे अवतार , धर्म व नीति की प्रतिमूर्ति भगवान परशुराम जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
अभाविप गिरिडीह कॉलेज का प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को अभाविप के द्वारा पूर्व में मांग किए गए कई लंबित मांगों को पूरा करने एवं इंटरमिडिएट 11 वीं कक्षाएं नियमित रूप से हो इसके लिए गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉ समीर सरकार से मिला जब बात नहीं बनी तो कार्यकर्ताओं ने रोष में आकर नगर मंत्री अक्षय कुमार और गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज के नेतृत्व में 1 घंटे तक तालाबंदी की इसके उपरांत प्राचार्य ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया एवं इंटरमिडिएट कक्षा 11 वीं की कक्षाएं नियमित रूप से यूनिवर्सिटी की परीक्षा समाप्त होने के बाद कर दी जाएगी।
अभाविप गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज ईकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती आज शहर के अंबेडकर चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़े घूमघाम से मनाई गई एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,कौसल्या हितकारी ।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी,अद्भुत रूप बिचारी ॥
शुभ रामनवमी ।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई के द्वारा चैती छठ पूजा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अरगाघाट छठ घाट में निशुल्क दूध का वितरण छठ व्रतियों और अस्ताचलगामी सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आए श्रद्धालुओं के बीच किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ईकाई के द्वारा
धनबाद के पूर्वी टुंडी बड़बाद गांव की आदिवासी छात्रा स्वर्गीय ममता सोरेन को न्याय दिलवाने के लिए आज झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया इस कैंडल मार्च मे अभाविप गिरिडीह के नगर मंत्री अक्षय कुमार के आह्वान पर सैकड़ों आदिवासी छात्र शामिल हुए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज ईकाई के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को इस भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को सरंक्षण देने के लिए अपने-अपने घरों की छतों पर बालकोनी में दाने और पानी की व्यवस्था की और उन्हें सरंक्षण देने का संकल्प लिया।
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।।
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदवा करुणा
को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्ताओं ने गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के प्राचार्य महोदय को 5 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
िल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह गिरिडीह कॉलेज ईकाई द्वारा आज दिन सोमवार को गिरिडीह कॉलेज उपाध्यक्ष आशुतोष मोदी और कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज के नेतृत्व में खंडोली स्थित शहरपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 40 से अधिक आदिवासी बच्चे और बच्चियों की बीच निःशुल्क कॉपी और पैंसिल का वितरण किया गया वितरण करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा उनके माता-पिता से अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया क्योंकि आज के समय में जो शिक्षित हैं वहीं समाज और राष्ट्र का निर्माण सही तरीके से कर सकता है ।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Address
815301
At+po-chino Ps-dumri Dist-giridih
Giridih
hazrat Hassan bin saabit r j He was born in Medina, and was member of the Banu Khazraj tribe.
Giridih, 815316
The Aisect Group of Universities is India's leading higher education group whose mission is to establish world-class and affordable universities at locations that are in dire need ...
Giridih, 825320
This page provides you intersting facts and mysteries knowledge . Also you give a chance some new.