Phool kumari
जिंदगी के तजुर्बे ने हर रोज ये सिखाया है ,
हम जिनको उठाते रहे उन्होंने हमें गिराया है!
✍🏻फूल
I've just reached 17K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉
बैठ कर साहिल पर मैंने शाम देखा है,
डूबते सूरज को मैंने, सरेआम देखा है।
तीखी धूप जब चिलचिलाती थी दोपहर में
सूरज की उस तेज को बेअसर-बेकाम देखा है !
बैठ कर साहिल पर मैंने शाम देखा है!!
जिंदगी की भागदौड़ एक राह
पर आ थम - सी गई,
सारे रंग जिंदगी के पड़े फीके,
जिंदगी जम - सी गई।
मैने भी लूटती खुशियों को तमाम देखा है,
बैठ कर साहिल पर मैंने शाम देखा है।
ख्वाबों की दुनियां से जब मैं बाहर निकली,
हकीकत जिंदगी का तब नज़रों से गुजरी।
हैं...पलटते रिश्तों को हमने सरेआम देखा है,
बैठ कर साहिल पर मैने शाम देखा है।
-फूल कुमारी
गोड्डा ,झारखंड
I've just reached 14K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉
I've just reached 13K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉
आभार 🙏
I've just reached 12K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉
हुनर इश्क का अजमाने जानते हो क्या
किसी के प्यार मे पड़ जाना जानते हो क्या ,
गिरते हुवे को अक्सर उठाया होगा सबने
किसी के लिए गिर जाना जानते हो क्या !!
✍️फूल
#कुछभी 🤣
बहुत खूबसूरती से कर देते है झूठ को बयां वेलोग
जिन्हें लगता है सच बोलने वाले हकलाते बहुत है!!
✍️फूल
I've just reached 11K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉
कि सुखद मंजर इससे ज़्यदा क्या होगा
एक माँ के गोद में कान्हा सा लल्ला होगा!!
❤️
" कुछ अभी बाकी हैं "
मिला कुछ, तो
कुछ अभी बाकी है
सपने पूरे हुए कुछ ,तो
बहुत अभी बाकी है
मिले कुछ ऐसे पराये
जो अपने हो गए ,तो
कुछ अपनाना अभी
अपने को बाकी है
देखा आसमां- जमीं को
बहुत दूर से एक साथ ,तो
देखना अभी उस
क्षितिज को भी बाकी है
सफल पाया खुद को
हमने बहुत से बेड़ियोँ से ,पर
अभी भी बहुत से
इम्तहां देने बाकी है
आएंगे बहुत से मंजिल
लेके बहुत से रास्ते ,पर
उन रास्तो का असर
अभी बाकी है
✒️फूल कुमारी
किस्से ज़िंदगी के
---------------------
ख़ालिस गम में कितना
मुस्कुराया जा सकता है,
पहले से उलझी हो जिंदगी तो
और कितना उलझाया जा सकता है।
लोग कहते हैं टूटते है रिश्ते
गरीबी में अक्सर ,
मैं सोचती हूँ कि आख़िर
पैसों से कैसे रिश्ते बचाया जा सकता है।
क्या हर वक्त पैसों को ही
अहमियत देना जरूरी है,
क्या कुछ चीजें हैं जिसे
प्यार से भी पाया जा सकता है।
जरूरी नहीं बिखरते है घर अक्सर
बुजुर्गों के अपमान से,
कुछ गलतियां बड़ो द्वारा भी
दोहराया जाता है।
✍️फूल कुमारी
गोड्डा, झारखंड
इस बार आओगे तो थोड़ा वक्त लेकर आना,
बड़ी मोहलत लेते हो तुम एक बात समझने में!!
✍️फूल
❤️❤️
मेरी खुशियों के कल तक जो पहरेदार बने बैठे थे
आज वही मेरे गम के तलबगार बन बैठे!!
-फूल
#हकीकत
देश मे जो चल रहा दिखाई सबको देता है
चीखे और पुकार दर्दभरी सुनाई सबको देता है!
फिर भी हम खामोश है,बस तमाशा देख रहे
मजबूरी का नाम देकर,सच को झुठला देते है!!
✍️ फूल
प्यार
------
प्यार वो लफ्ज़ है कि जिसमें
रुकी सांसे भी चलने लगती है ।
प्यार वो पवित्र शब्द है कि जिसमें
नई ऊर्जा मिलती जब उम्र ढलने लगती है।।
कहते है जिंदगी बन जाती है
बोझ बिन प्यार के।
किन्तु , जिंदगी लगने लगती है कम
संग प्यार के।।
प्यार कोई वस्तु नहीं जो,
मिल जाए बाजार में।
ये वो कुदरती सौगात है ,
जिसके आगे सब तुच्छ संसार में।।
एक ही चाहत एक अभिलाषा,
ना कोई चिंता ना जिज्ञासा।
रहबर की बस खबर, यार पर नजर,
उसी पर भरोसा, उसकी ही आशा।।
प्यार करने वालों की
अलग ही दुनिया फूल।
अपनी राहों के राही मतवाले,
कदमों के नीचे फूल या शूल।।
- फूल कुमारी
गोड्डा, झारखण्ड।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
Godda
�संतमत का अमर संदेश घर - घर फैले देश - विदेश� �संतमत सिखलाता है अर्न्तसाधन करने को�
Maldih
Godda, 814133
Es Page me apko How to eam money online jaise video milengi.Mobile se paise kamaye