Raj Gyani
comedian
हमारे बुजर्ग हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। थक हार कर वापिश उनकी ही राह पर वापिश आना पड़ रहा है।
1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।
2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।
3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।
4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना ।
5. जयादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।
6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।
7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना।
8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना....
9. गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।
इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।
🚩जय हिंद जय भारत🚩
Aaj se video channel per padega please subscribe and support me Jai shree Ram
Vidya sagar - YouTube Jai shree ram
समय रात के 9 बजे, स्थान एक सुनसान तिराहा, घनघोर अंधेरा,न नेटवर्क न ही कोई आवाजाही, वहा खड़े एक शक्स पिछले 3 घंटो से बडी उम्मीद से इंतज़ार कर रहे थे कि शिव जन संवाद यात्रा का काफ़िला यहां से गुजरेगा तो रविन्द्र सिंह भाटी को एक आशीर्वाद रूपी भेंट प्रस्तुत करनी है ….
काफ़िला पहुंचा और रुका भी …..
कुछ दैनिक वार्तालाप के बाद मणिहारी निवासी ऊरसा खान जी ने निकाला 500 रुपए का एक नोट, और थमा दिया मेरे हाथो में, जो शायद उनकी 1 दिन की मेहनत की कमाई हो। बचपन में घर से बाहर जब पढ़ने जाते समय मां द्वारा एक ऐसा ही नोट देकर जिस मामत्य का अहसास होता था कुछ वैसी ही यादें का झोंका एकाएक मुझे झकझोर गया ….
और मैं इसे स्वीकार करता भी क्यू ना, जब इसमें एक स्नेह का समंदर समाया हुआ है, जब इसमें एक आशीर्वाद की ज्वाला धधक रही है। हां ये बात अलग है कि इस नोट को खर्च करने का सामर्थ्य ना जुटा पाऊं क्योंकि यह नोट मुझे मेरे कर्तव्यों का बोध करवायेगा, मुझे कभी न थकने का निरंतर संदेश देता रहेगा ….
आज पहली बार ऐसा लगा कि जब लोग आपमें एक हल्की सी भी उम्मीद देखते हैं न, तो वो आपके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं, आपसे दूगुनी ताकत वो लगाते हैं, बस इसलिए कि इस उम्मीद का जिंदा रहना ज्यादा जरूरी है ….
इस आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार और ये वादा करता हूं अपने आप से कि ये उम्मीद जिंदा रहेगी, हर हाल में, हर परिस्थिति में।
जीतेगी उम्मीद, जीतेगा शिव
#शिव_जन_संवाद_यात्रा
क्या इससे अच्छी फोटो मिलेगी... जय किसान
मेरे अकाउंट पर 7 हज़ार फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Address
Gonda Oudh
यह पेज अवध क्षेत्र की भाषा को समर्पित हास्य वीडियो प्रसारित करता है