Abhishek Tiwari 'Chintak'
किसानों, युवाओं व शोषित समाज के अधिकारों के लिए संघर्षरत एक साधारण युवा। जीवन का मूल मंत्र-
संयमित रहें संघर्ष करें
😁😁😁
ठंढ बहुत है, अपने 'प्राण' का ध्यान रखें, बाहर कम निकले कुछ हुआ तो भगवान की 'प्रतिष्ठा' न कर पाएंगे।
त्र्यंबकेश्वर महादेव की चौखट पर हाज़िरी लगाते हुए, ऐसे पवित्र स्थान पर मुझे याद कर मेरी कुशलता के लिए प्रार्थना करने के लिए प्रिय भाई विशाल सिंह 'निर्भीक' जी का आभार। महादेव सदैव कृपा बनाएं रखें।
#त्र्यंबकेश्वर_महादेव #नासिक
साथ चलने वाला हर कोई अपना ही नहीं होता।
जिन हाथों में शक्ति भरी है, राज तिलक कर देने की।
उन हाथों में ही ताकत है सर उतार लेने की।।
दबदबा तो हैं और रहना भी चाहिए,
ईश्वर करें चहुंओर हों!
बस उस जनता पर न दिखाओ जिसने यह दबदबा दिया हैं।
मोदी जी डर के माहौल में जी रहे हैं...
विपक्ष मुक्त संसद
जनपद विश्वविद्यालय की लड़ाई भले ही हार चुका हो लेकिन हमें भरोसा है अपने नेता Akhilesh Yadav पर।
😊
किस्मत अपनी अपनी...
कोई पायलट की ड्रेस पहनकर खुश है...
कोई असली पायलट था...
खाना सोना बच्चे पैदा करना और मर जाना यह गुण तो जानवर
के भी है,
मनुष्य बनने के लिए तर्क, सेवा व सामाजिकता ज़रुरी है।
इतिहास लिखेगा जब योगी सरकार तुम्हें मिटाने पर तुली थी तब भी तुम सीना तान खड़े रहें।
सलाम है तुम्हारी दिलेरी को #आज़म_साहब!
गुजरात में गरबा नृत्य में हार्ट अटैक से मौत व 500 से ज्यादा गंभीर। वैसे भी आजकल हार्ट अटैक आम बात सी हो गई है, लेकिन जिस उम्र में इसका खतरा बढ़ा है, वो बेहद परेशान और हैरान करने वाला है. बहुत कम उम्र में ही लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं. कई लोगों की मौत भी हो जा रही है.
जिम में वर्कआउट करते वक्त तो किसी की शादी में डांस करते हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सरकार का कहना है कि इसका मुख्य कारण "वायु प्रदुषण" हैं
द्वारा- NBT
Samajwadi cycle yatra
यहूदी ही यादव हैं....😂
भाई ग़ज़ब एंकर है, मतलब कुछ भी...यह भी भक्ति का ही एक स्वरुप है। अब यहूदी को भी हिंदु बता दो। अब तो पलस्तीन-इजराईल युद्ध को धन्यवाद देना पड़ेगा नहीं तो यादव-यहूदी भाई-भाई की खोज ही नहीं हो पाती। अब तो इज़राइल की मदद करना धर्म संगत हैं और सभी यहूदी भाईयो को घर वापसी भी करानी आवश्यक है।
नौजवानों कर लो तैयारी
हर जुर्म पर लड़ेंगे बारी-बारी...
1kg सरसो के बीज का दाम 1080₹
▶️ किसानो के 20kg सरसों का दाम 800₹
महंगा बीज, महंगा ख़ाद, मंहगी दवाई,महंगा डीजल, महंगा कृषि यंत्र मोदी सरकार ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है!
2014 में जब से आठवें अजूबे का जन्म हुआ देश का किसान - मजदूर- दलित-आदिवासी- मुस्लिम समुदाय हर वर्ग परेशान है!
हम शांत रहते है इसका बिल्कुल यह मतलब नहीं की हम जवाब देना नहीं जानतें।
देश किसी के बाप का नही है तानाशाह और उसके समर्थक जितना जल्दी समझ लें वही अच्छा है।
हर क्रांतिकारी को जेल जाना ही होता है!
वाटर घोटाले के आरोपी हेमंत विश्वा शर्मा जैसे ही BJP में जाते है मोदी जी उनको मुख्यमंत्री बना देते हैं। गरीबों मजलूमों की आवाज उठाने वाले सांसद संजय सिंह जी को मोदी जी गिरफ्तार करा लेते हैं।
मोदी जी, तुम्हारी तानाशाही से इंडिया नहीं डरेगा।
यह तो वही बात है अपना घर संभल नहीं रहा चलें है पड़ोसी को चूरा बांटने। ये मणिपुर के साथ कब खड़ा होगा? क्या मणिपुर भारत में नहीं है?? राजस्थानी कहावत है कि..गोदी में छोरो, गांव में ढिंढोरो।
विपक्षी सांसदों को जोर से खांसने पर भी सस्पेंड कर देने वाले माननीय स्पीकर ने भाजपा सांसद की नीचता पर उसको मीठी सी डांट लगाकर छोड़ दिया।
इस दोहरे रवैये पर कुछ मत बोलिये, बस जैसे प्रधानमंत्री जी कहते हैं, कपड़ों से पहचानिये।
पुरातन छात्र संगठन के नेतृत्व में सभी पुराने छात्र नेताओं की बैठक आज ज़िला पंचायत कार्यालय गोण्डा में।
Gonda UP-43
कल मिलते हैं 10:30 बजे ज़िला पंचायत कार्यालय गोण्डा।
#विश्वविद्यालय के लिए "छात्र हुंकार"
जो कह रहें हैं कि अब नहीं मिलेगा वह सिर्फ हमें बहका रहें हैं...
हम लेकर रहेंगे अपना
#विश्वविद्यालय
गोंडा जिले मे विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के पुरातन छात्र संगठन द्वारा सभी पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों, पूर्व छात्र नेताओं व छात्रों की एक बैठक दिनांक 23-09-2023 दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे टीन शेड, जिला पंचायत गोण्डा मे आहुत की गयी है जिसमें विश्वविद्यालय की लड़ाई को लेकर आगे की रणनीति बनेगी।
आप सभी से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर जिले में छात्र हितों को मजबूती के लिए आवाज उठाये।
निवेदक- पुरातन छात्र संगठन ला.ब.शा महाविद्यालय- गोण्डा
#गोण्डा_मांगे_विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय की मांग अब जनांदोलन का रूप ले रहा हैं। आज टीम संघर्ष के आव्हान पर जन जागरण अभियान तहत् नवाबगंज के तमाम दुकानों पर लोगों ने के समर्थन में स्टीकर लगाएं।
तब क्यों नहीं चला जब गोण्डा को विश्वविद्यालय नहीं
मिला था।
यह गोण्डा के हैलीकॉप्टर नेता का फंडेड एजेंडा हैं।
Click here to claim your Sponsored Listing.