सचल चिकित्सालय 'सेवा भारती गोरक्षप्रान्त'
चिकित्सा सेवा से समाज के गरीब लोगों को स्वस्थ करना , स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देना
आज दिनांक 3 दिसंबर विश्व दिव्या दिव्यांग दिवस के अवसर गोरखपुर मुख्यमंत्री के शहर में स्थित यह है धर्मशाला धर्मशाला बाजार की सेवा बस्ती में गोरखपुर के निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया है
निशुल्क चिकित्सा कैंप का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत के सहसंचालक डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी और शहर के वरिष्ठ डॉक्टर एम्स की वर्तमान डॉक्टर दो रुचिका अग्रवाल जी समाजसेवी सुधा मोदी जी अरुण कुमार जी इत्यादि वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति में या चिकित्सा कैंप का शुभारंभ किया गया
शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम आई हुई है मरीजों का सर्वप्रथम पंजीयन करने के उपरांत एक-एक कर मरीज डॉक्टर को दिखा रहे हैं और इस अवसर पर शहर की समाजसेवी बंधु उपस्थित हैं और यह चिकित्सा कैंप सक्षम परिवार सेवा भारती सचल चिकित्सालय परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग के सहयोग से चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर डॉ अमित मिश्रा जी डॉक्टर मोनिका मिश्रा जी डॉक्टर अर्चना रस्तोगी डॉक्टर सुनील कुमार की जाती डॉक्टर ज्योति जी डॉक्टर दुर्गेश जी डॉक्टर अमित जी डॉक्टर अमित द्विवेदी जी डॉ ए सिंह जी डॉक्टर कंचन लता पांडे जी डॉक्टर रमेश चंद्र गुप्ता जी डॉक्टर मीनाक्षी अवस्थी जी फार्मासिस्ट के रूप में अंकुर जी बृजेश सिंह जी आर्य जी कौशल जी सुनील जी धर्मेंद्र की पंजीयन में शशांक जी लगे हुए हैं उनके इस तरह अब तक सुबह 9:30 बजे से चिकित्सा कैंप शुरू हो गया है अब तक 6070 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया जा चुका है नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर यह चिकित्सा कैंप गोरखपुर के शहर में स्थित सेवा बस्ती में आयोजित किया गया है
आज दिनांक 3 दिसंबर विश्व दिव्या दिव्यांग दिवस के अवसर गोरखपुर मुख्यमंत्री के शहर में स्थित यह है धर्मशाला धर्मशाला बाजार की सेवा बस्ती में गोरखपुर के निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया है
निशुल्क चिकित्सा कैंप का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत के सहसंचालक डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी और शहर के वरिष्ठ डॉक्टर एम्स की वर्तमान डॉक्टर दो रुचिका अग्रवाल जी समाजसेवी सुधा मोदी जी अरुण कुमार जी इत्यादि वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति में या चिकित्सा कैंप का शुभारंभ किया गया
शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम आई हुई है मरीजों का सर्वप्रथम पंजीयन करने के उपरांत एक-एक कर मरीज डॉक्टर को दिखा रहे हैं और इस अवसर पर शहर की समाजसेवी बंधु उपस्थित हैं और यह चिकित्सा कैंप सक्षम परिवार सेवा भारती सचल चिकित्सालय परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग के सहयोग से चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर डॉ अमित मिश्रा जी डॉक्टर मोनिका मिश्रा जी डॉक्टर अर्चना रस्तोगी डॉक्टर सुनील कुमार की जाती डॉक्टर ज्योति जी डॉक्टर दुर्गेश जी डॉक्टर अमित जी डॉक्टर अमित द्विवेदी जी डॉ ए सिंह जी डॉक्टर कंचन लता पांडे जी डॉक्टर रमेश चंद्र गुप्ता जी डॉक्टर मीनाक्षी अवस्थी जी फार्मासिस्ट के रूप में अंकुर जी बृजेश सिंह जी आर्य जी कौशल जी सुनील जी धर्मेंद्र की पंजीयन में शशांक जी लगे हुए हैं उनके इस तरह अब तक सुबह 9:30 बजे से चिकित्सा कैंप शुरू हो गया है अब तक 6070 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया जा चुका है नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर यह चिकित्सा कैंप गोरखपुर के शहर में स्थित सेवा बस्ती में आयोजित किया गया है
सेवा के क्षेत्र में एक नया प्रकल्प की शुरुआत 3 दिसंबर को #मुकबधिर विद्यालय गोरखपुर के परिसर में सेवा भारती सचल चिकित्सालय की संरक्षक डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी के निर्देशन में
डॉक्टर रुचिका अग्रवाल जी के सहयोग सेमें मुख्यमंत्री बहनों के लिए सिलाई केंद्र का
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर
शुभारंभ विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर किया जाएगा इस हेतु उन बहनों के लिए
#सिलाईमशीन की व्यवस्था सेवा भारती सचल चिकित्सालय द्वारा किया गया
सहयोगी मनीष गिरी , अनंत नारायण पाल जी
#मुख्यमंत्री
3 दिसंबर
#अंतरराष्ट्रीयदिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय विकलांग #दिवस के अवसर पर #निशुल्क मैडिकल कैंप के लिए सेवा भारती #सचलचिकित्सालय के अधिकारी डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी द्वारा सक्षम के बांधों को दवा दिया गया इस अवसर पर सक्षम से योगेश पांडे जी और लोग उपस्थित थे और कैंप का आयोजन धर्मशाला की एक सेवा स्वास्थ्य में किया गया है
दवा देने में सहयोग सेवा भारती सचल चिकित्सालय के मनीष गिरी जी अनंत नारायण पाल जी ने किया।
चिकित्सा कैंप के अवसर पर चिकित्सा पत्रिका नेहा को वितरण करने के लिए दिया गया नागलिया शिक्षण संस्थान के द्वारा जिसके प्रबंधक निर्भय जी हैं
गोरखपुर महानगर उत्तर प्रदेश में स्थित है #मुख्यमंत्री #योगी #आदित्यनाथ जी का शहर गोरखपुर इस गोरखपुर शहर में विगत कई वर्षों से सोसाइटी शिक्षा के कार्य में #सेवाभारती #सचलचिकित्सालय के द्वारा कटावनी अपार्टमेंट में डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी की दिशा निर्देशन में समिति के बच्चों को भारतीय शिक्षा पर आधारित योग व्यायाम और हस्तकला निपुण करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2 घंटे की क्लास चलती है आज इस केंद्र का और अवलोकन करने प्रांत शिक्षक आयाम प्रमुख माननीय विंध्याचल जी और हमारे समाज से भी मणि शंकर पाल जी मैं अनंत नारायण पाल सेवा भारती सचल चिकित्सालय प्रबंधक और साथ में लोकेश जी उपस्थित हैं और शिक्षक हमारे संस्कार केंद्र के कंचन सोनकर जी उपस्थित है
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को।
देव एकादशी के दिन
निशुल्क चिकित्सा कैंप
कौड़ीराम मालव गांव में
शेषनाथ जी जिला सेवा प्रमुख जी के नेतृत्व में
सेवा बस्ती में हुआ
सेवा भारती सचल चिकित्सालय से
डॉक्टर अनंत जी सहयोगी मनीष गिरी जी फार्मेसी पंजीयन मनीष जी ने किया और
यहां पर दवा लिखकर मरीज को जांच करके दवा विचरण किया गया
#सेवाभारती #सचलचिकित्सालय की टीम डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी के दिशा निर्देशन में कार्यकर्ता है
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 22/11/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी। अध्यापक राकेश जी, प्रधानाचार्य श्री मती बिनिता पाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 22/11/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी। अध्यापक राकेश जी, प्रधानाचार्य श्री मती बिनिता पाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 22/11/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी। अध्यापक राकेश जी, प्रधानाचार्य श्री मती बिनिता पाल
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=6506535946135937&id=100003387889970&mibextid=Nif5oz
आज दिनांक 16/11/2023
नर सेवा नारायण सेवा
# *सचलचिकित्सालय*
स्वस्थ बच्चे स्वस्थ ग्राम स्वस्थ समाज
के कार्य के लिए
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
के चिकित्सक डॉ महेंद्र अग्रवाल जी
डा राकेश सिंह, डॉ वी पी वरनवाल जी पुर्व CMO,ई पुर्णेन्दु मिश्रा जी के मार्गदर्शन मे। जंगल तिकोनीया नि: शुल्क चिकित्सा शिविर
डॉ भुपेंद्र जी
निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
रोगीयों का परीक्षण कर दवा लिखा
दवा वितरण निःशुल्क मनीष जी ने किया पंजीकरण अनन्त जी ने किया।
रोगी उपचार किया गया से प्रबंधक अनंत जी , सहयोग किया अनीता जी,मानशी जी,
#सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #वैज्ञानिकों
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
जल ही जीवन है का उद्देश्य लेकर 16 नवंबर 2023 को प्रबंधक रितिक की सचल चिकित्सालय प्रबंधक इंजीनियर अनंत नारायण पाल सहयोगी सुमित जी
गोरखपुर एम्स पर निशुल्क ब्याव व्यवस्था निशुल्क व्हीलचेयर व्यवस्था संचालन समिति सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर #राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ #गोरक्षप्रांत
#दिवाली की #धनतेरस की सभी सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले बंधुओं को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं गोरखपुर सेवा कार्य #सेवाभारती #सचलचिकित्सालय गोरखपुर
#सचलचिकित्सालय
#दिवाली के शुभ अवसर पर दीनदयाल नगर के श्रीरामपुरम बस्ती के अन्तर्गत "लेबर कालोनी #सेवाबस्ती" में नि:शुल्क #चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ गोरक्ष प्रांत व #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में
इस अवसर पर नगर सहसंघचालक डॉ.महेश जी एवं कार्यवाह डॉ.राजकुमार जी के नेतृत्व में नगर टोली के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
आज दिनांक 9 नवंबर 2023 को शहर के जाने-माने शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.राघव अग्रवाल एवं डा. आकांक्षा गुप्ता,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व
सचल चिकित्सालय के डा.भूपेंद्र सिंह,डा.राजेश शर्मा जी, सुरेंद्र सूरी जी, हिमांशु जी, संतोष जी आदि के द्वारा अमूल्य समय देकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ "भारत माता के चित्र" पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके किया गया। लगभग डेढ़ सौ मरीज देखे गए हैं। इस अवसर पर दवा वितरण में नगर सेवा प्रमुख संतोष सिंह एवं मनीष गिरी जी ने किया। इस अवसर पर धनंजय जी, राकेश जी आदि वरिष्ठ संघ सेवक उपस्थित थे।
डा. राघव अग्रवाल जी ने बताया कि इस तरह की सेवा से अति निर्धन लोगों को कुछ राहत मिल जाता है और उनमें उम्मीद की एक नई किरण जग जाती है।
डा.आकांक्षा गुप्ता जी ने बताया कि आज इस चिकित्सा कैम्प पर एक बहन आयी थी जो चार महीने से प्रेग्नेंट थी लेकिन वह किसी डा.से कोई परामर्श ने ली थी,
जिला चिकित्सालय में उन्हें चेकअप कराने के लिए बताया।
ई अनंत पाल जी प्रबंधक ने बताया कि सेवा भारती के सचल चिकित्सालय का यह उद्देश्य है कि ऐसे लोग जो डा. परामर्श से वंचित रह जाते हैं, उन लोगों को उचित राय देकर उचित स्थान पर भेजा जाए ताकि उनका इलाज हो सके । जय हिंद, जय भारत, जय महाकाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
आज बहुत दिनों बाद हम लोग ग्राम सभा बंजरहा बंधा पर जाते चिकित्सा सेवा काम करने आते हैं वहां पर एक बिटिया यादव परिवार की निशा यादव नाम है जो बीए की है लगभग 40 बच्चों को फीस लेकर इस बंधे के किनारे बसे गांव पर शिक्षा का अलख जागी हुई है। मैं अनंत आज इस शिक्षा केंद्र का अवलोकन भी किया बच्चों से बातचीत की उनके शिक्षा के लिए इस चीज की कमी होने पर सेवा भारती सचल चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराने का वचन दिया
जो बिटिया जो बिटिया अपने शिक्षित होकर अपने गांव समाज में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षित करने के उपक्रम में लग जाती है तो निश्चित ही नारी शक्ति की पहचान बन जाती है आज जंगल कौडीया के अंतर्गत बंजरहा बांधा पर स्थित गांव के एक घर में यह बिटिया यादव परिवार की अपने गांव समाज के बच्चों को पढ़कर उनको ज्ञानवान संस्कारवान अनुशासन वान बना रही है यह शिक्षण कार्य लगभग इसका 5 साल से चल रहा है घर में पिताजी नहीं है माता है बहाने हैं और भाई हैं और बाबा हैं आप निरंतर बच्चों को शिक्षित करने में लगी हुई है सेवा भारती की सचल चिकित्सालय के प्रबंधक इंजीनियर अनंत पाल ने आज इस शिक्षा केंद्र का अवलोकन किया साथ में डॉक्टर भूपेंद्र जी मनीष जी उपस्थित हैं और बच्चों के भविष्य को देखते हुए सचल चिकित्सालय द्वारा शिक्षा की इस दिप को ना बुझ ने का अवसासन दिया गया
#नारीशक्ति #नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #शिक्षा #बालशिक्षा
चल गांव की ओर महिम के अंतर्गत गांव बंजरहा बंधा ,जंगलकौडीया , गोरखपुर , सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी डॉक्टर महेंद्र बुढलाकोटी इंजीनियर पूर्णेन्दु मिश्रा जी डॉक्टर राकेश सिंह जी डॉक्टर बीपी बनवाल जी पुर्व CMO के दिशा निर्देशन में आज 8 नवंबर 2023 को डॉक्टर भूपेंद्र जी ने मरीजों को जांच कर दवा लिखा गया मनीष गिरी जी ने दवा वितरण किया कैंप का संयोजन इंजीनियर अनंत जी ने किया आप भी सेवा भारती सचल चिकित्सालय के सेवा कार्य में सहयोग कर सकते हैं समय देकर दान देकर अर्थ रूप में और दवा देकर जय हिंद जय भारत जय महाकाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय #गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 8/11/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी। अध्यापक राकेश जी, प्रधानाचार्य श्री मती बिनिता पाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
https://endailyonline.blogspot.com/2023/11/en-daily_42.html
गोरखपुर : समाजसेवी डिजिटल चिकित्सालय पर विवेकानंद सेवा मिशन व श्री साई नेत्रालय के संयुक्त तत् EN Daily, endaily
आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को जगन्नाथपुर दुर्गा मंदिर स्थित समाजसेवी चिकित्सालय , सेवा भारती सचल चिकित्सालय व श्री साई नेत्रालय 10 नंबर बोरिंग चंद्रा लेब एंड पैथोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन गोरखनाथ सचिव डॉ अमित सिंह हुड्डीरोग सर्वर डॉक्टर ए पी त्रिपाठी जी नेत्र सर्जन , स्वामी डॉक्टर विनय जी डॉक्टर नसरुद्दीन खान डॉक्टर पीके पांडे डॉक्टर धर्मेंद्र डॉक्टर स्क विश्वकर्मा जी रिकी गुरु डॉ विनय कुमार दुबे जी शुभकरण विश्वकर्मा सुशीला विश्वकर्मा श्रीमती रुक्मणी पांडे महिला प्रकोष्ठ प्रभारी विविध क्षेत्र, सुमन रुंगटा, लक्ष्मण प्रजापतिकी उपस्थिति में चिकित्सा कैंप का शुभारंभ किया गया और डॉक्टर अमित सिंह सर ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा कैंपस से समाज में जो निम्न पैदान पर लोग हैं उनको बहुत लाभ पहुंचता है। डॉक्टर एपी त्रिपाठी जी ने बताया कि हमारे इस तरह चिकित्सा कैंप का विशेष यह योगदान है कि जिन माता बुजुर्ग बहनों को उनके परिवार के लोग नेत्र की ज्योति दे नहीं पा रहे हैं हम यह प्रतिबद्ध हैं कि उनको दृष्टि जब तक जीवन है तब तक उनको देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी यह हमारा लक्ष्य है और स्वामी विनय जी ने बताया कि गौ सेवा ही राष्ट्र सेवा है और चिकित्सा जगत में जब भी मैं चिकित्सा कैंप लगाता हूं तो अपने रोगियों से गौ सेवा के लिए विशेष आग्रह करता हूं इस अवसर पर सेवा भारतीय सचल चिकित्सालय का विशेष योगदान रहा और इस अवसर पर मनीष गिरी जी इंजीनियर अनंत पाल की सुधा जी। नर सेवा नारायण सेवा
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा कई महीनो से गोरखपुर एम्स गेट नंबर 2 पर निशुल्क पानी की व्यवस्था व निशुल्क व्हीलचेयर मरीजों के लिए उपलब्ध करा रहा है यह सेवा सेवा भारती सचल चिकित्सालय के संरक्षक डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रहा है और चित्र सेवा प्रमुख नवल किशोर जी प्रांत सेवा प्रमुख रवि शंकर जी प्रबंधक सचल चिकित्सालय इं अनंत नारायण पाल
सेवा भारती गोरखपुर के एम्स सेवा कार्य प्रमुख रीतिक जी की देखरेख में
यह सेवा टोटल सहयोग पर चलता है आप भी सहयोग कर मानव जीवन की प्रथम इकाई जल ही जीवन है के उद्देश्य में सहयोग कर सकते हैं अतः सहयोग करने के लिए आगे बढ़े
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा संचालित श्री राम जानकी होम्योपैथिक चिकित्सालय शेषपुर। माधव जनकल्याण चिकित्सालय बांसमंडी पर सेवाभावी डॉक्टर डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह जी द्वारा अक्टूबर2023 महीने में लगभग 220 मरीजों की सेवा होम्योपैथिक विधा से किया गया सहयोगी उमेश जी प्रबंधक सचल चिकित्सालय अनंत जी
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सचल चिकित्सालय की मासिक समीक्षा बैठक डॉ महेंद्र अग्रवाल जी डॉक्टर राकेश सिंह जी ई पुर्णेन्दु मिश्रा जी, मनमोहन झा अयोध्या जी डॉक्टर बीपी बरनवाल जी डॉक्टर डीके सिंह जी डॉक्टर राकेश जी नरेंद्र शुक्ला जी मनीष जी आनंद जी उपस्थित थे सचल के कार्य पर समीक्षा हुई है नाडांटना बनाने की चर्चा हुई और मासिक कार्यों की लिस्ट बनाने की बात हुई
आज दिनांक 26/10/2023
नर सेवा नारायण सेवा
# *सचलचिकित्सालय*
स्वस्थ बच्चे स्वस्थ ग्राम स्वस्थ समाज
के कार्य के लिए
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
के चिकित्सक डॉ महेंद्र अग्रवाल जी
डा राकेश सिंह, डॉ वी पी वरनवाल जी पुर्व CMO,ई पुर्णेन्दु मिश्रा जी के मार्गदर्शन मे। जंगल तिकोनीया नि: शुल्क चिकित्सा शिविर
डॉ भुपेंद्र जी
निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
रोगीयों का परीक्षण कर दवा लिखा
दवा वितरण निःशुल्क मनीष जी ने किया पंजीकरण अनन्त जी ने किया।
रोगी उपचार किया गया से प्रबंधक अनंत जी , सहयोग किया अनीता जी,मानशी जी,
#सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #वैज्ञानिकों
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
चले गांव की ओर मुहीम के अंतर्गत सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी डॉक्टर महेंद्र बुढलाकोटी इंजीनियर पूर्णेन्दु मिश्रा जी डॉक्टर राकेश सिंह जी डॉक्टर बीपी बनवाल जी पुर्व CMO के दिशा निर्देशन में हमारे सहयोगी दानदाता संगीता गोयनका जी के सहयोग से आज 25 अक्टूबर 2023 को डॉक्टर भूपेंद्र जी के दिशा निर्देशन में मरीजों को जांच कर दवा लिखा गया मनीष गिरी जी ने दवा वितरण किया कैंप का संयोजन इंजीनियर अनंत जी ने किया आप भी सेवा भारती सचल चिकित्सालय के सेवा कार्य में सहयोग कर सकते हैं समय देकर दान देकर अर्थ रूप में और दवा देकर जय हिंद जय भारत जय महाकाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
चल गांव की ओर महिम के अंतर्गत सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी डॉक्टर महेंद्र बुढलाकोटी इंजीनियर पूर्णेन्दु मिश्रा जी डॉक्टर राकेश सिंह जी डॉक्टर बीपी बनवाल जी पुर्व CMO के दिशा निर्देशन में हमारे सहयोगी दानदाता संगीता गोयनका जी के सहयोग से आज 25 अक्टूबर 2023 को डॉक्टर भूपेंद्र जी के दिशा निर्देशन में मरीजों को जांच कर दवा लिखा गया मनीष गिरी जी ने दवा वितरण किया कैंप का संयोजन इंजीनियर अनंत जी ने किया आप भी सेवा भारती सचल चिकित्सालय के सेवा कार्य में सहयोग कर सकते हैं समय देकर दान देकर अर्थ रूप में और दवा देकर जय हिंद जय भारत जय महाकाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 25/10/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी।
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 25/10/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी।
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर दुर्गा अष्टमी के दिन रविवार 22 अक्टूबर 2023 बेलघाट की शाही कटरा में मां त्रिपुर सुंदर देवी जी के मंदिर के परिसर में भव्य मेडिकल कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें डॉक्टर अमित सिंह सिंह डॉक्टर एस के मौर्य डॉक्टर भूपेंद्र जी इत्यादि विद्या के डॉक्टर उपस्थित होकर ग्रामीण अंचल के रोगियों का निशुल्क जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया इस अवसर पर गोरखपुर ब्लड बैंक से आई हुई टीम ने लगभग 35 लोगों का सघन जांच कर ब्लड प्राप्त किया।
राहुल साही के पिताजी ने सभी चिकित्सकों का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया
राहुल साही जी के नेतृत्व में
ई अनंत पाल जी सचलचिकित्सालय प्रबंधक
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
गोरखपुर स्थित अंधियारी बाग मोहल्ले में रामलीला मैदान में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया विश्व आरोग्य परिषद के डॉक्टर जो अल्लाह प्रसाद जी डॉक्टर अभिषेक मिश्रा जी डॉक्टर राजीव वर्मा जी अन्य सहयोगी स्टाफ के नेतृत्व में चिकित्सा कैंप हुआ इस अवसर पर सेवा भारती सचल चिकित्सालय के सेवाभावी डॉक्टर डॉक्टर भूपेंद्र जी इंजीनियर अनंत जी प्रबंधक सचल चिकित्सालय गोरखपुर सहयोगी मनीष गिरी जी उपस्थित थे
19/10/23
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
आज दिनांक 19/10/2023
नर सेवा नारायण सेवा
# *सचलचिकित्सालय*
स्वस्थ बच्चे स्वस्थ ग्राम स्वस्थ समाज
के कार्य के लिए
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
के चिकित्सक डॉ महेंद्र अग्रवाल जी
डा राकेश सिंह, डॉ वी पी वरनवाल जी पुर्व CMO,ई पुर्णेन्दु मिश्रा जी के मार्गदर्शन मे। जंगल तिकोनीया नि: शुल्क चिकित्सा शिविर
डॉ भुपेंद्र जी
निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
रोगीयों का परीक्षण कर दवा लिखा
दवा वितरण निःशुल्क मनीष जी ने किया पंजीकरण अनन्त जी ने किया।
रोगी उपचार किया गया से प्रबंधक अनंत जी , सहयोग किया अनीता जी,मानशी जी,
#सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #वैज्ञानिकों
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
आज दिनांक 9 10,,11,12,13,14,15 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत गोरखपुर महानगर के अंतर्गत उत्तरी भाग ,दक्षिणी भाग में प्राथमिक शिक्षा वर्ग में चिकित्सा व्यवस्था हेतु इंजीनियर अनंत जी सचल चिकित्सालय प्रबंधक डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल जी प्रांत सह संघचालक , डॉक्टर महेंद्र बुढलाकोटी इंजीनियर पुर्णेन्दु मिश्रा डॉक्टर राकेश सिंह जी डॉ वी पी बरनवाल जी, डॉ भुपेंद्र जी के देखरेख में हुआ।
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
सेवा भारती सचल चिकित्सालय गोरखपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर
दिनांक 18/10/2022
को
वितरण हुआ
प्राथमिक विद्यालय बुडियाबारी जगल कौड़ियां
पर
सहयोगी डॉ भुपेंद्र जी
मनिष जी अनन्त जी।
प्रधानाचार्य विनिता पाल
#नेशनलमेडिकोऑर्गेनाइजेशन #सूचनामंत्रालयभारत #सचलचिकित्सालय #बीआरडीमेडिकलकॉलेज #सेवाविभाग
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Address
273001
Dubey Complex. 33 Kasia Road Betiahata
Gorakhpur, 273001
DR. JAISWAL IMAGING CLINIC PVT. LTD
Lalit Narayan Mishra Railway Hospital
Gorakhpur, 273001
IRPA is an Association of Pharmacist in Indian Railway
Gorakhpur
This is an official page of safed daag chikitshalaya.a spiritual commetty for treat vitiligo of any
Kauriram
Gorakhpur, 273413
Dedicated to homoeopathy.
Amit87gupt@gmail. Com
Gorakhpur, 273003
The National Health Mission (NHM) is an initiative undertaken by the government of India to address the health needs of undeserved rural and urban areas.