INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA
We are an Industrial Welfare Association
Chunav ki chaupal amongst IEA Member's
Media Coverage of Holi Milan program by INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA on 22 March 2024 at Awadh Greens, Greater Noida.
Team IEA in Vendor Development Program organized by MSME at GL Bajaj institute.
Team IEA with GNIDA Senior Officials (ACEO Madam Medha Roopam, ACEO Madam Anupoorna Garg along with SM Shri.Chetram and other officials. They visited ECOTECH areas and assured of better infra, in coming days.
INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA Meeting with GST & Police Dept with Industry Member's.
INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA Delegation with Deputy CM, UP in Greater Noida.
INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA TEAM with Hon'ble Minister's of MSME (Central & State) Shri.Narayan Rane & Shri. Rakesh Sachan.
सभी साथियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको सूचित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि आज दैनिक जागरण द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में दैनिक जागरण ने इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन( IEA ) को उसके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। हमारी संस्था के अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय जी ने इस सम्मान को अपनी टीम के साथ स्वीकार किया और अपने व्यक्तव्य में इसे IEA के सदस्यों की एकजुटता का परिणाम बताया। मात्र 3 साल के सफर में IEA की यह उपलब्धि संस्था के सदस्यों और वर्तमान अध्यक्ष श्री अमित जी के नेतृत्व के साथ हमारी संस्था की फंक्शनल टीम की मेहनत का परिणाम है। दैनिक जागरण का हार्दिक आभार।
धन्यवाद
संजीव शर्मा
महासचिव
इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन
इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन संस्था के उधमियों ने आज 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया। संस्था के मुख्यालय पर अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने ध्वज फहराया तथा सभी उधमियों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता एव सविंधान जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा देशभक्ति के गीत गाये। एम पी शुक्ला एव हरबीर सिंह ने राष्ट्रभक्ति की कविता सुनकर सभी में देशभक्ति का संचार किया। इस अवसर पर महिला उद्यमी खुशबू ने देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं को भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशाल गोयल, संजीव शर्मा, महेंद्र शुक्ला, मनोज सिंघल, पी एस मुख़र्जी, पवन गर्ग, नरेंद्र सोम, दर्शन शर्मा, प्रमोद झा, श्रीकांत शर्मा, सुशील शर्मा, अरविंद भाटी, गौरव गर्ग, जितेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, एच एन शुक्ला, दिनेश भाटी,एम पी शुक्ला,अनिल शुक्ला, हरबीर सिंह, नीरज गुप्ता,लक्ष्मण सिंह, एस पी सिंह, सुनील दत्त, अनिल शुक्ला, हीरा सिंह,अनिल सिंह,राजमन त्रिपाठी, दिनेश कुमार, जयप्रकाश, धीरज कुमार,संदीप कुमार, अखिल, विवेक, जसबीर सिंह, निशांत तेवतिया, जगदीश कुमार, केशव कुमार, कपिल यादव,अंकुर गर्ग, राहुल जादोन, अमित कुमार, शैलेन्द्र शुक्ला, अभिषेक सहित लगभग सौ से ज्यादा उद्यमी उपस्थित रहे।
संजीव शर्मा
महासचिव
इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन
नमस्कार साथियो,
आज GNIOT में IEA एव MSME मंत्रालय के ओखला कार्यालय ने मिलकर *लीन मैनुफैक्चरिंग* विषय पर कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने दीप प्रज्वलित करके की। MSME के संयुक्त निदेशक श्री आर के भारती जी ने मैनुफैक्चरिंग में लीन के महत्व के विषय मे जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय से एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा जी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विचार उधमियों के साथ साझा किए। गेस्ट लेक्चरर श्री अमित कुमार एव मनोज माथुर जी ने लीन विषय पर जानकारी दी। IEA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गोयल जी ने सभी आगंतुक मेहमानों एव उधमियों का स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय जी ने उधमियों को मैनुफैक्चरिंग में लीन अपनाने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में QCI से अंकुर जी ने उपस्थित उद्यमियों को लीन मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम अपनाने पर केंद्र सरकार के द्वारा कंसलटेंट की फीस का 90 प्रतिशत भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किये जाने की जानकारी दी। GNIOT के प्रो निदेशक डॉक्टर धीरज गुप्ता जी ने उद्योगों एव इंस्टिट्यूट के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि । सभी उद्यमी सरकार की ऐसी योजनाओ का लाभ उठाकर अपने प्रतिष्ठान में शुद्ध लाभ बढ़ाने के लिए उत्सुक थे। संस्था के उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह तुली जी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर IEA के महासचिव संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला जी, उपाध्यक्ष मनोज सिंघल जी, उपाध्यक्ष पी एस मुख़र्जी जी, नरेंद्र सोम जी, दर्शन शर्मा जी, प्रमोद झा जी, श्रीकांत शर्मा जी, महिपाल सिंह जी, एच एन शुक्ला जी, एम पी शुक्ला जी, संजय शुक्ला जी, हरबीर सिंह जी, आदित्य ओझा जी, पराग अग्रवाल जी, सुनील दत्त जी, अनिल शुक्ला जी, अनिल सिंह जी,राजमन त्रिपाठी जी, दिनेश कुमार जी, रवि सचदेवा जी, धीरज कुमार जी, राकेश अग्रवाल जी, टी एस चौधरी जी,संजय अग्रवाल जी, अखिल जी , जितेंद्र चौहान जी, निशांत तेवतिया जी, जे पी शर्मा जी, जयप्रकाश जी, सचिन जैन जी,संजय जी, राजेश खन्ना जी, संजीव भारद्वाज जी, जितेंद्र कुमार जी , विपुल जी, अर्णब जी, अजय जी सहित लगभग सौ से ज्यादा उधमियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमी भाइयो का विशेष धन्यवाद जिन्होंने इतनी सर्दी में भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
GNIOT के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी का विशेष आभार जिन्होंने अपने इंस्टिट्यूट के प्रांगण में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से GNIOT द्वारा प्रायोजित था और GNIOT मैनेजमेंट की मेजबानी शीर्ष स्तर की रही, इसके लिए GNIOT का बहुत बहुत धन्यवाद।
जो उद्यमी इस योजना का लाभ उठाना चाहेंगे उनके लिए 2 दिन के भीतर एक गूगल शीट साझा की जाएगी जिसको भरकर आप आगे इस योजना के लाभ के लिए रजिस्टर कर सकते है।
संजीव शर्मा
महासचिव
इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन
नमस्कार साथियो,
आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय में IEA संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उपायुक्त सुनीति , अपर पुलिस उपायुक्त डॉक्टर हिरदेश , सहायक पुलिस आयुक्त सुमित शुक्ला से मुलाकात की। संस्था ने हमारे सदस्य manitao industries ltd में हुई वर्कर स्ट्राइक को खुलवाने में पुलिस के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सूरजपुर चौक, LG गोल चक्कर, गुलिस्तानपुर रोड जैसी जगहों पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए मांग की। कुछ और सदस्यो के issues पर भी चर्चा की। इस बैठक में मेरे अतिरिक्त हमारे अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय जी, उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला जी, महिपाल सिंह जी, सुनील दत्त जी, विवेक पाठक जी एव राकेश मेहरा जी उपस्थित रहे।
धन्यवाद
संजीव शर्मा
महासचिव
नमस्कार साथियो,
आज शारदा यूनिवर्सिटी में IEA एव शारदा यूनिवर्सिटी ने मिलकर skilling awareness , इंडस्ट्री 4.0 विषय पर कार्यशाला आयोजित की। इसमे सुहास देशमुख ने उपस्थित उद्यमियों को इंडस्ट्री 4.0 की जानकारी दी। शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर डॉक्टर परमानंद ने उद्योगों एव यूनिवर्सिटी के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि ।समय को समय के साथ अपने को एव अपने रिसोर्सेज को ऐसी तकनीकी कार्यशालाओं द्वारा अपडेट रहना चाहिए। अभिषेक जैन, अवनीश त्रिपाठी, शारदा से डॉक्टर मधुकर देशमुख, प्रोफेसर भीम सिंह ने भी अपने विचार उद्यमियों के साथ साझा किए। संस्था के उपाध्यक्ष पी एस मुखर्जी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर IEA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गोयल, उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष मनोज सिंघल, नरेंद्र सोम, दर्शन शर्मा, प्रमोद झा, महिपाल सिंह, एच एन शुक्ला, एम पी शुक्ला, शिव शंकर तिवारी, हरबीर सिंह, एन डी जोशी, सुनील दिक्षित, सूर्यकांत, पराग अग्रवाल, सुनील दत्त, अनिल शुक्ला, अनिल सिंह, कृष्ण धीमान, विवेक, सतेंदर गौतम, सहित सैकड़ों उधमियों ने प्रतिभाग किया।
उपस्थित सभी सदस्यों एव शारदा यूनिवर्सिटी का बहुत बहुत धन्यवाद।
संजीव शर्मा
महासचिव
इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन
Meeting of IEA Delegates with UPSIDA CEO Mr.Mayur Maheshwari.
Media Coverage
More glimpses of IEA Annual Day . Thanks to all the INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA Member's, Guests, Media, Sponsers, well wishers
3rd Annual Day Cum Diwali Fest of INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA .
INDUSTRIAL ENTREPRENEURS ASSOCIATION - IEA AGM held on 25.08.2023 at Awadh Greens, Greater Noida. Over 150 Members attended the program.
Few Pics of 1st IEA Elections held today in GNIOT College Auditorium.
This is a Three Hour Long Live Video Recording of 1st IEA Elections.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Greater Noida
201306
Greater Noida West
Greater Noida, 201308
Welcome to our brand new online store ShubhManglam. Here you can choose the latest fashionable
Tech Zone IV, Amrapali Dream Valley, Fusion Homes
Greater Noida, 201009
We Help You Elevating Creativity in the World of Video Editing
D201, H20 IMPERIA RESIDENCY
Greater Noida, 201009
We Help to build social media brand through Instagram and affiliate earning program
Noida
Greater Noida, 201301
Co-founder IIM Bangalore Goldman Sachs, 10K Women NSRCL Fashion Designer UI UX Designer
Greater Noida, 203207
We deal in energy efficient power solutions & equipments with full installation (optional) on afford
Greater Noida West
Greater Noida, 201306
Digital Marketer | Social Media Consultant | Pinterest Marketer