itcelljjpofficial
#जीवन_पर्यन्त_लाडला_दुष्यंत
#जय_दुष्यंत किसान कमेरे का है रखवाला
युवा व छात्राओं का भविष्य संभाला
ऐसे है युवा जननायक दुष्यंत चौटाला
प्राचीन सभ्यता के साथ आधुनिक भव्यता को समाहित किए हुए; ज्ञान, किसान, जवान, कलाकारों और खिलाड़ियों की पावन धरा, चौधरी देवी लाल जी के सपनों के प्रदेश - हरियाणा के स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई। इस प्रदेश को बनाने, सजाने, बचाने और बढ़ाने वाली सभी महान विभूतियों को हमारा नमन।
आज दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बातचीत में - हिसार एविएशन हब संबधित योजनाओं, आदमपुर उपचुनाव, पंचायत चुनाव, विपक्षी नेताओं के बयान, चेयरमैनशिप में बदलाव, अनाज भण्डारण आदि विषयों पर हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला जी ने चर्चा की
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का सहयोग कर अद्वितीय भूमिका निभाने वाली अद्भुत साहस और शौर्य की परिचायक, महान वीरांगना दुर्गावती देवी जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।
नरवाना ब्रेकिंग
डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने नरवाना में दस ई लाइब्रेरी का किया उद्घाटन ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री अनूप धानक, खाद्य ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन श्री राजेंद्र लितानी ,जुलाना के विधायक श्री अमरजीत ढांडा सहित जननायक जनता पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अधर्म पर धर्म की विजय, अन्याय पर न्याय की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजय दशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Had a conducive meeting in Dubai with H.E. Sultan Ahmed Bin Sulayem, Chairman and CEO for Logistics Hub project at Nangal Chaudhary, Mahendergarh and Cargo Hub,Hisar .
श्री दुर्गा अष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आदिशक्ति माँ दुर्गा के सभी रूपों की कृपा और आशीर्वाद आप पर आपके परिवार पर हमेशा बना रहे... जय माता दी!
श्री दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आदिशक्ति माँ दुर्गा के सभी रूपों की कृपा और आशीर्वाद आप पर आपके परिवार पर हमेशा बना रहे... जय माता दी!
सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि, सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी ।
आप सभी को शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिवस “महानवमी” की अनंत शुभकामनाएं।
“माँ सिद्धिदात्री” की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि का संचार हो..
सभी मेहनती साथियों का पार्टी में स्वागत है। आपको पूरा मान सम्मान दिया जायेगा और प्रदेश के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।
चंडीगढ़ से चीफ इंजीनियर सहित सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को सिरसा बुलाया और सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद सहित प्रदेश के सभी जिलों में जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
करोड़ों युवाओं के प्रेरणा पुरुष, महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। यह मेरा सौभाग्य है कि उनके सान्निध्य में कुछ पल बिताने का अवसर मिला। आगे बढ़ने की प्रेरणा, शिक्षा को बढ़ावा देने में उनकी रूचि और सवाल पूछने वालों की प्रति उनका प्रेमभाव वाकई में अद्भुत और अतुलनीय था। भले ही वो सांसारिक जीवन पूरा कर चुके लेकिन उनकी एक एक बात जब तक दुनिया रहेगी तब तक हम सब को सरलता, सहजता और शालीनता से उन्नति का मार्ग दिखाती रहेगी।
Click here to claim your Sponsored Listing.