Astroeshop, Gurugram Videos

Videos by Astroeshop in Gurugram. We Provide 100% Real & Lab Tested Yantras, Rudraksha and Gemstones Which Gives The Best Results Then

वास्तु शास्त्र में आज जानिए भोजनकक्ष में आइने के बारे में। भोजनकक्ष में आइना लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है और वो भी बड़ी आकृति का. भोजनकक्ष की दिवार पर लगे बड़े-बड़े आइने ऊर्जा के अद्भुत स्त्रोत होते हैं. यह भाग्य के लिये बहुत ही शुभ माना जाता है।

अगर भोजनकक्ष में ठीक डाइनिंग टेबल के सामने बड़ा-सा आइना लगा हो तो उसमें खाने के दौरान देखने पर खाने के दौगुने होने का आभास होता है. जिससे भूख तो अधिक लगती ही है साथ ही घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनमें खुशी का संचार बढ़ता है।

इसके अलावा अगर आपका किचन पश्चिम मुखी है तो आप पीछे की तरफ, यानी पूर्व दिशा की दिवार पर एक गोल शीशा लगाएं. इससे आपके किचन में जो भी वास्तु दोष है वो दूर हो जायेगा।

Click to enable sound Next

Other Astroeshop videos

वास्तु शास्त्र में आज जानिए भोजनकक्ष में आइने के बारे में। भोजनकक्ष में आइना लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है और वो भी बड़ी आकृति का. भोजनकक्ष की दिवार पर लगे बड़े-बड़े आइने ऊर्जा के अद्भुत स्त्रोत होते हैं. यह भाग्य के लिये बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर भोजनकक्ष में ठीक डाइनिंग टेबल के सामने बड़ा-सा आइना लगा हो तो उसमें खाने के दौरान देखने पर खाने के दौगुने होने का आभास होता है. जिससे भूख तो अधिक लगती ही है साथ ही घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनमें खुशी का संचार बढ़ता है। इसके अलावा अगर आपका किचन पश्चिम मुखी है तो आप पीछे की तरफ, यानी पूर्व दिशा की दिवार पर एक गोल शीशा लगाएं. इससे आपके किचन में जो भी वास्तु दोष है वो दूर हो जायेगा।

वास्तु शास्त्र में आज जानिए घर में फीनिक्स पक्षी के बारे में। वैसे तो आप घर में किसी भी पक्षी की तस्वीर या मूर्ति लगा सकते हैं, लेकिन अगर फिनिक्स पक्षी की तस्वीर हो तो और भी अच्छा है। फीनिक्स पक्षी सफलता प्रदान करने वाली ऊर्जा, प्रसिद्धि और विकास का प्रतिनिधित्व करता है। इस पक्षी की तस्वीर अथवा मूर्ति घर के दक्षिणी भाग में रखने से सफलता के रास्ते में आ रही कठिनाइयों से बाहर निकलने में आसानी होती है। यह व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, जिससे उस व्यक्ति में अपने काम के प्रति एक नई उमंग, एक नई आशा आ जाती है। लेकिन यहां एक बात और जान लीजिए कि वास्तविकता में फिनिक्स पक्षी कोई पक्षी नहीं है, बल्कि यह एक कल्पनाकृति है, जिसे सफलता का रूप माना जाता है।

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और दिन गुरुवार है। पंचमी तिथि देर रात 2 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। वैधृति योग स्थिर कार्यों हेतु ठीक माना गया है लेकिन यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नही करनी चाहिए। इसके अलावा सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। उसके बाद कृतिका नक्षत्र लग जायेगा। जो कल दोपहर 1 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग सुबह सूर्योदय से 10 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। मेष राशि आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज सकारात्मक सोच का सहारा लें और लोगों के बेझिझक बात करें। जो आपको अकेलेपन से दूर रखने में मदद करेंगा। जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। दोस्तों की मदद से आर्थिक समस्याएं हल हो जा

पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और दिन शनिवार है। दशमी तिथि आज रात 8 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। रात 10 बजकर 3 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। शुक्ल योग के दौरान अगर कोई नया कार्य शुरू किया जाए, तो उसमे निश्चित ही सफलता मिलाती है। इसके साथ ही रात 9 बजकर 33 मिनट से लेकर सूर्योदय तक अमृतसिद्धि योग रहेगा। स्थायी रूप से कार्य करने के लिए अमृतसिद्धि योग बहुत ही उत्तम रहता है। इसके अलावा रात 9 बजकर 33 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन। मेष राशि आज आपका दिन सामान्य रहेगा।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाये रखने की जरुरत है। आपको आज सफलता मिल सकती है, लेकिन आज आपको अजनबी लोगों पर भरोसा करने से बचना चाहिए। मित्रों से मिलने उनके घर जा सकते हैं। जीवनसाथी से बढ़ रही अन-बन दूर होगी। सेहत अच्छी रहेगी। वृष राशि आज

वास्तुशास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए होटल में पूजा घर व कैफिटेरिया की दिशा के बारे में। आप चाहें कहीं भी रहें, कुछ भी करें, लेकिन भगवान को याद जरूर करें। उस ईश्वर को जरूर याद करें जिसकी वजह से ये सारा संसार, ये प्रकृति अस्तित्व में आई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल हो, घर या फिर कोई ऑफिस सभी जगह पूजा घर के लिये ईशान कोण का चुनाव करना सबसे अच्छा रहता है। ईशान कोण को देवताओं का स्थान माना जाता है। इस दिशा में मंदिर का निर्माण करवाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आजकल ओपन कैफिटेरिया या रेस्टोरेंट का चलन काफी बढ़ रहा है। शादी हो या जन्मदिन सबके लिये ओपन स्पेस का ही चुनाव किया जाने लगा है। इस तरह की व्यवस्था के लिये पूर्व या उत्तर दिशा में जगह छोडनी चाहिए।

पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और दिन बुधवार है। सप्तमी तिथि दोपाहर 1 बजकर 16 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। इसके साथ ही शाम 7 बजकर 30 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा उसके बाद अश्विनी नक्षत्र लग जाएगा जो कि कल दोपहर 3 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। मेष राशि आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात होगी। जिंदगी का कोई भी फैसला सोच-समझ कर करें। आपके कुछ खास काम आज बन सकते हैं। कारोबार में आ रही समस्याए खत्म होंगी। कोई भी कार्य करने से पहले जानकार व्यक्ति की राय जरुर लें, आपको लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों आएँगी।। लम्बे समय से चली आ रही परेशानियाँ दूर होगी। वृष राशि आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आप रिलैक्स महसूस करेंगे। आपको कोई ब

पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि तृतिया और दिन शनिवार है। तृतिया तिथि 9 बजकर 10 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है। इसके अलावा सुबह 9 बजकर 10 मिनट से रात 8 बजकर 17 मिनट तक स्थिर योग रहेगा। साथ ही रात 8 बजकर 17 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। मेष राशि आज आपके ऊपर कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी , आप इसे बेहतर तरीके से पूरा कर लेंगे। आपको बड़ी सफलता मिलेगी। समाज मे सम्मान मिलेगा। मेहनत से आपको भारी धन लाभ होगा । दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ेगा । किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखें। संतान के साथ समय बिताने से आपको ख़ुशी मिलेगी। वृष राशि आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात आपको फायदा दिलायेग

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और मंगलवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि सुबह 7 बजकर 55 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी और मार्गशीर्ष माह की इस पूर्णिमा को अगहन पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही शाम 4 बजकर 12 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा| इसके अलावा शाम 5 बजकर 32 मिनट तक रवि योग रहेगा और सुबह 7 बजकर 55 मिनट से शाम 5 बजकर 32 मिनट तक राज योग भी रहेगा। साथ ही शाम 5 बजकर 32 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन। मेष राशि आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आज की गई मेहनत का साकारात्मक परिणाम मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिलेगी। पदोन्नति की संभावना है। नए विचारों को साकार करने का बेहतरीन वक़्त है। निगेटिव थॉट्स को आज दिमाग में न आने दें। धनलाभ की सम्भावनायें बन रही हैं। इस र

जानिए क्या कहना है निशा जी का आचार्य इंदु प्रकाश जी के बारे में। बदल रहे है अनेक जीवन अगले हो सकते है आप। आचार्य जी से मिलने हेतु संपर्क करे 9582118889

जानिए क्या है मुकेश भाई की राय आचार्य इंदू प्रकाश जी के बारे में। यह सुधार चुके है अपना जीवन, अब आपकी है बारी। अभी सम्पर्क करे - 9582118889, 0124 4721000

FIX YOUR SELF RATHER FIXING OTHERS
HI, I AM DR BHARAT KATYAYAN YOUR THOUGHT STRATAGIST AND LIFE COAH, TODAY I AM GOING TO DISCUSS A VERY BRUTAL TRUTH OF LIFE. FACT THAT IS THE ULTIMATE TRUTH JOIN THIS SESSION TO LEARN HOW TO CHANGE THINGS IN YOUR LIFE.