Dsd college gurgaon
Unofficial page of Dronacharya Govt. College and follow this page to get all updates of college
Last Date 1 June of Admissions in GU campus
College Admissions will be start from 3 June to 25 June
Admission Started in MDU campus
Join Ncc Today
✅ *हरियाणा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 नोटिस जारी कल से आवेदन शुरू फैमिली ID में 2.50 लाख से कम आय वाले परिवारों के बच्चे करें आवेदन*
📢डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023 – आवश्यक दस्तावेज़ START -01-07-2023 TO 28-07-2023
Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
आवेदक का फोटो
बैंक विवरण
आधार कार्ड की सत्यापित प्रति
मुल निवास
छात्र हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
छात्र को अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटी, तपरिवास और पिछड़ा वर्ग से आना चाहिए।
सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय INR 4,00,000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एससी/विमुक्त जाति/डीएनटी/तपरीवास के छात्रों को योग्यता परीक्षा में निम्नलिखित न्यूनतम अंक प्राप्त करने चाहिए:
कक्षा 10 – शहरी छात्रों के लिए 70% और ग्रामीण छात्रों के लिए 60% ( सभी जाती के लिए )
कक्षा 12 - शहरी छात्रों के लिए 75% और ग्रामीण छात्रों के लिए 70% ( केवल SC )
स्नातक - शहरी छात्रों के लिए 65% और ग्रामीण छात्रों के लिए 60% ( केवल SC )
Students gets admissions in mdu distance and last date is 10 July.
Total registrations until today
*✅ हरियाणा कॉलेज एडमिशन (UG)BA, BCA, BCOM, BBA, BSC etc सेशन 2023-24 एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि को 07 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है*
Post by Samrat Singh
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में 14 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह ।
रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आगामी 14 मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है।इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं।कॉलेज से स्नातक एवं परा स्नातक करने वाले 2019 और 2020 में उत्तीर्ण हुए छात्र - छात्राओं को शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मान पूर्वक डिग्रियां प्रदान कर कृतार्थ किया जाएगा।विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को जिनका रजिस्ट्रेशन सन 2017 और 2018 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा हुआ है और पास आउट 2020 व 2021 में हुआ है तथा उन सभी विद्यार्थियों को जिनका रजिस्ट्रेशन सन 2019 में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी( केवल एम. ए)में हुआ है उन्हे डिग्रियां बांटी जाएंगी।समारोह संबंधी आधिकारिक जानकारी विद्यार्थियों को फोन के माध्यम से दी जा रही हैं।संबंधित विद्यार्थियों को व्हाट्स एप ग्रुप से भी सूचित किया जा रहा है ।
सूचना:-
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप की होली वेकेशन की छुट्टियां कल से अर्थात 4 मार्च से लेकर 9 मार्च तक हो रही है। अब आपको कॉलेज में 10 मार्च को आना है।
Glimpses....
Of 70th Annual athletic meet of Dronacharya PG Govt college.
Not only students have been participated but staff members also have been participated with great zeal and enthusiasm.
Rank Ceremony at DGC NCC Gurgaon
Congratulations to all Rank Holders
Thank you Principal DR.VIRENDER ANTIL
SM BABBAN YADAV
SUBEDAR MOHAR SINGH
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (पूर्व में डीडीई) ने सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए बिना किसी विलंब शुल्क के 8 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में यूजी पाठ्यक्रमों- बीए/कॉम प्रथम वर्ष के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष के पांचवें व छठे सेमेस्टर, एमए-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, इकोनोमिक्स, इतिहास व पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम वर्ष के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमकॉम के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमएससी गणित के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रमों- एमएससी गणित के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमकॉम के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर में प्रवेश के लिए बिना विलंब शुल्क के 8 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि 8 फरवरी के बाद 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 18 फरवरी तक, तदुपरांत 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 28 फरवरी तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 28 फरवरी के बाद तीन हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च तक, तदुपरांत चार हजार विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तथा उसके बाद पांच हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
रोहतक, 31 जनवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 में बी. फार्मेसी के दूसरे सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षाओं का रीवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डा. बी.एस. सिन्धु ने बताया कि बी. फार्मेसी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का फार्म बिना किसी विलंब शुल्क के भरने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2023 रहेगी। 500 रुपए विलंब शुल्क के 10 जुलाई 2023 तक तथा 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 17 जुलाई 2023 तक परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा। उपरोक्त परीक्षाएं 11 अगस्त 2023 से प्रारंभ होंगी।
रोहतक, 31 जनवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बी. टेक री-अपीयर एफ स्कीम के प्रथम सेमेस्टर, बी.टेक रेगुलर व री-अपीयर जी स्कीम के प्रथम सेमेस्टर तथा बी.आर्क, इंटिरियर डिजाइन/बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट रेगुलर व री-अपीयर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 फरवरी से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
Post by *Samrat Singh*
Republic Day 2023 glimpse
MDU umc case decisions
IGNOU Admission
Post by *Samrat Singh*
January session
January 2023 Admission Cycle - IGNOU starts Fresh Admission to the ODL Programmes / Online Programmes for the January 2023 Session.
Last date of Fresh Admissions for the January 2023 Session is 31st January 2023.
Post by *Samrat Singh*
*Post Matric Scholarship 2022 - 23 Online Form - Last Date Remineder*
Post by *Samrat Singh*
हरियाणा SC - BC वेलफेयर डिपार्टमेंट ने पोस्ट मेट्रिक (10+2) स्कीम के तहत स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये I
Last Date 20January ( today)
Post by *Samrat Singh*
Revaluation pending results of GU
रोहतक, 17 जनवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बीएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष की केवल री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिल परीक्षा के लिए स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर रिहैबिलिटेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च, रोहतक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
Admit card out GU
Pg datesheets out of GU
रोहतक, 10 जनवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की पीजी प्रथम सेमेस्टर, अंग्रेजी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों के सातवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम, एम.वोक, एलएलएम तथ एम.लिब साइंस के प्रथम सेमेस्टर तथा अंग्रेजी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
New teaching centre inauguration in GU
GU datesheets out
अब जीयू के छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन मिलेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट
सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने ई-माइग्रेशन पोर्टल को किया लांच, हज़ारो छात्रों को मिलेगी राहत
पिछले एक वर्ष के दौरान गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने ई गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए उठाएं कई कदम
ई-माइग्रेशन की सुविधा से छात्रों के समय व धन की भी बचत हाेगी : प्रो. दिनेश कुमार
अब गुरुग्राम विवि. के छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए विवि के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।.जीयु ने माइग्रेशन शाखा को ऑनलाइन कर दिया हैं । मंगलवार 27 दिसंबर को गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर ई-माइग्रेशन के पोर्टल को लांच किया है । इसके तहत छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए अब उन्हें जीयू में आकर इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करना पड़ेगा बल्कि छात्र घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे । जीयु की और से बनाए गए पोर्टल gurugramuniversity.ac.in पर छात्र माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन ही छात्र इसमें फीस भी जमा करवा सकेंगे। माइग्रेशन के लिए निर्धारित फीस जमा करने के पश्चात एक ही दिन में छात्रों को माइग्रेशन मिल जाएगी । पिछले एक वर्ष के दौरान गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने ई गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए आल स्टूडेंट्स फॉर्म ऑनलाइन,ऑनलाइन फीस सबमिशन, संबद्ध कॉलेजों सहित सभी छात्रों के लिए ई-सेवाएं, आदि लागू करते हुए मजबूत कदम उठाए है और निकट भविष्य में ई-ऑफिस , छात्रों के लिए ई-शिकायत तंत्र प्रणाली भंडार प्रबंधन, शाखाओं/कार्यालयों का स्वचालन आदि लागू करने की योजना है । इस अवसर पर गुरुग्राम विवि.के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकतर स्टूडेंट्स अंडर-ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली, पंजाब जैसे शहरों का रुख करते हैं। इसमें माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने में उनका काफी समय बर्बाद होता है, ई-माइग्रेशन की सुविधा से हज़ारो छात्रों को राहत मिलेगी और इस व्यवस्था से छात्रों के समय व धन की भी बचत हाेगी।
रोहतक, 30 नवंबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में सत्र सितंबर 2022 में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर में विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है।
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष के पांचवें व छठे सेमेस्टर, पीजी पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा ऑनलाइन प्रोग्राम्स के दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथ सेमेस्टर में आठ हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन एडमिशन तथा इंफोर्मेशन ब्रोशर संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
Post by Samrat Singh
UMC hearing in GU (25 nov)
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Opening Hours
Monday | 9am - 3pm |
Tuesday | 9am - 3pm |
Wednesday | 9am - 3pm |
Thursday | 9am - 3pm |
Friday | 9am - 3pm |
Saturday | 9am - 3pm |
Plot No. 34, Sector 32
Gurugram, 122001
Infinity, fondly called Inbuss, is a premier institute of management education located in the NCR.
349, Kanhaigaon, Sector/44
Gurugram, 122003
A joint initiative by five MBA graduates to help the aspirants who want any information about this course.
SGT University
Gurugram, 123505
FAN PAGE of SGT Dental college, Hospital and Research Institute. SGT UNIVERSITY Chandu-Budhera, Gurugram-Badli Road, Gurugram (Haryana) – 122505
Gurugram, 122016
Rumi Education is an education solutions company that is dedicated to transforming the quality of education provided in schools.
ITC Hospitality Management Institute (prev. Welcomgroup Management Institute)
Gurugram, 122001
WelcomLegionnaire Programme (WLP) - A 4 year course charted and administered initially by Brig. Manoranjan Singh (VrC.) is the most comprehensive Hotel Management course for boys a...
MDI
Gurugram, 122007
MDI Alumni Relations Committee is an interface between the institute and its proud 7,000 + alumni network spread across the globe.
The NorthCap University Sector 23A
Gurugram, 122017
TEDxTheNorthCapUniversity is a TEDx Conference which will be held on 16th February 2019 at The North
Ansal Univerity
Gurugram, 122003
A Master’s program that identifies the role of urban designer in redefining the 21st century urban
728C, Devalya Learning, Old DLF Road, Sunder Singh Marg, Sector 14
Gurugram, 122001
Devalya Education offers Skills and experiential learning to build a strong foundation for a bright career.
Krishna Tower, Gangania Marg, Sikanderpur
Gurugram, 122002
School of Skills Developments in Hospitality (SSDH) is a pioneer institute for skilling and creating