Aparna Patil
प्रदेश मंत्री : महिला मोर्चा, भाजपा, मध्यप्रदेश
Corporator Municipal Corporation Gwalior (M.P.)
आज का नाश्ता आदरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर जी के साथ भोपाल में। साथ ही उन्हें वार्ड की समस्याओं से अवगत किया।
आभार भाई एडवोकेट श्री भानुप्रताप सिंह चौहान अधिवक्ता जी भाई श्री Shiraz Quraishi जी प्यारी बहन पूनम पाल जी इस स्नेह व सम्मान के लिए।
आभार आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी भाईसाहब व भारतीय जनता पार्टी संगठन का मुझ जैसी साधारण कार्यकर्ता को पार्षद दल का सचेतक नियुक्त करने के लिए। मैं इस दायित्व के सफल निर्वहन हेतु अपना 100% देने का पूर्ण प्रयत्न करूंगी।
हम नहीं सुधरेंगे। चौपाटी आशियाना के सामने शिंदे की छावनी गुरुद्वारे के पीछे। इंदौर जैसा बनने के लिए इंदौरियों का चरित्र आत्मसात करना होगा।
अपना मत अवश्य दें ताकि में आपका सुझाव महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया तक पहुंचा सकूं।
***************************************
"कैंसर पहाड़िया" इस पवित्र स्थान का यह नाम उचित नहीं हैं। यहां पर तो कैंसर हॉस्पिटल जैसा पवित्र स्थान है जहां लोग कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर नया जीवन प्राप्त करने की आस में आते हैं। अतः क्यों ना इसका नाम बदल दिया जाए। इस विषय पर महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ आमजन की परिचर्चा में शामिल हुए। आम सहमति यह हुई कि इस पहाड़ी का नाम संजीवनी पहाड़ी रखा जाए। आप सभी अपने सुझाव दे सकते हैं।
जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं
***************************
ग्वालियर व भोपाल के पूर्व संगठन, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन, हम सब के मार्गदर्शक आदरणीय श्री आशुतोष तिवारी भाईसाहब को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं।
शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी, जयेंद्र गंज में भारत विकास परिषद, शाखा 2 गालव ऋषि, ग्वालियर,अपोलो हॉस्पिटल ग्वालियर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आदि के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक एनीमिया चेकअप कैम्प के समापन के बाद।
आभार आयोजकों का मुझे आमंत्रित करने के लिए।
Lokendra Parashar BJP Munnalal Goyal
भारत माता के सपूत
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को
सदर नमन।
मेरा प्रयत्न रहेगा मेरे वार्ड में जहां-जहां कचरे के डंपिंग स्पॉट हैं उन स्थानों को चिन्हित कर वहां वृक्षारोपण किया जाए। इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाए। वहां बेंच आदि की व्यवस्था कर दी जाए ताकि वहां कचरा डंप ना हो। आज ऐसे एक डंपिंग स्पॉट वसंत विहार मोड़ पर वृक्षारोपण किया गया तथा इन पौधों की देखभाल के लिए उन्हें स्थानीय निवासियों को गोद दिया गया।
आभार ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट तायक्वोंडो एसोसिएशन आपका मुझे एक स्तरीय इंटर स्कूल तायक्वोंडो चैंपियनशिप में आमंत्रित करने हेतु। धन्यवाद श्री अजय गुप्ता जी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मैं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।
ईश्वर मेरे साथ है
महिला सशक्तिकरण की बात तो समाज में की जाती है। पर मुझ जैसी एक अदनी सी महिला, जो अपने क्षेत्र में खुद काम करती है। ईमानदारी से अपना 100% देती है। उसे झुकाने के लिए, नीचा दिखाने के लिए इतने भारी भरकम राजनीतिक कद वाले पुरुष, अधिकारियों के साथ मेरे खिलाफ साजिश रचते हैं। मुझे नीचा दिखा भी दिया तो वो तुम्हारी कोई बहादुरी नहीं होगी। यह तुम्हारी नैतिक हार होगी। हां यह तय मान लो इतनी आसानी से हार तो नहीं मानूंगी।
विकास हम सभी का सामूहिक लक्ष होना चाहिए। सभी विकास कार्य स्वप्रेरणा से होने चाहिए। स्वप्रेरणा....मुझे पता है यह आदर्शवाद की बात है। ऐसा व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। पर मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि कुछ भी असंभव नहीं होता यदि सतत प्रयत्न किए जाएं। बस ये विकास कार्य जनहित में निरंतर रहें। महानगर के विकास के लिए हम सभी अपना 100% दें। एक बात और ....कचरा प्रबंधन की आदर्श स्थिति निगम और आमजन के परस्पर सहयोग व तालमेल से ही संभव है।
#वार्ड58_मेरा_घर
ये तो होना ही चाहिए।
सड़कें खराब होने का एक कारण जल भराव।
Tulsi Silawat
#वार्ड58_मेरा_घर
आपमें से कौन कौन इस विद्यालय का छात्र रहा है?
***************************************
आभार एतिहासिक जीवाजीराव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मुझे गरिमामयी विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय बालरंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने हेतु।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों की अद्भुत प्रतिभाएं देखने को मिलीं।
शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व हैं। शासन-प्रशासन को इस तरफ विशेष ध्यान देना होगा।
देवास में होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश पदाधिकारियों का देवास पधारने पर भव्य स्वागत, वंदन, अभिनंदन🌹....
धन्यवाद महिला मोर्चा, देवास🙏
महिला मोर्चा मध्यप्रदेश के एक प्रशिक्षण शिविर के कारण मैं 3 दिन तक देवास में हूं। अतः पेच रिपेयरिंग का कार्य मेरे बेटे यश द्वारा करवाया जा रहा है। आज विवेक विहार कम्युनिटी हॉल से चेतकपुरी तक पैच वर्क करवाया गया।
वार्ड 58 को गड्ढे मुक्त करने की मेरी यह मुहिम सतत व निरंतर रहेगी हां इसमें कुछ समय अवश्य लगेगा।
Yash Raj Patil
#वार्ड58_मेरा_घर
ये समाज का महत्पूर्ण अंग हैं
***********************
आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हमने वार्ड 58 के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। हमें स्वस्थ जीवन देने में इनका योगदान अतुलनीय हैं। उनके बगैर शहर, गली, मोहल्ले की स्थिति की कल्पना कीजिए। ये हमारे दैनिक जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। जब ये हमारे घरों के सामने सफाई करते दिखें तो इनसे विनम्रता से बात करें। कभी कभी इन्हे चाय नाश्ता करवाएं। आखिर इनमे भी ईश्वर का अंश है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की सभी को शुभकनाएं।
#वार्ड58_मेरा_घर
मेरे बड़े भाई योग प्रभारी ग्वालियर, संघ संस्कारित आदरणीय श्री दिनेश चाकणकर जी का भाईदूज के अवसर पर घर आना हुआ। हमेशा सकारात्मक रहना कोई आपसे सीखे। आपको अनंत शुभकामनाएं दिनेश दादा।🙏
आदरणीय श्री मुन्नलाल गोयल जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं।
Munnalal Goyal
आदरणीय भाईसाहब पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया जी के निवास पर आयोजित गौवर्धन पूजा में।
ये हैं मेरे छोटे भाई योगेश अरोरा। जब हम सभी दीपावली का जश्न मना रहे थे तब ये ईश्वरीय कार्य कर रहे थे। धनतेरस के दिन इन्होंने 69 वा रक्तदान किया। जब जब मुझे किसी के लिए रक्त की आवश्यकता होती है तब ये उन युवाओं में से हैं जिनसे मैं संपर्क करती हूं। और ये हमेशा तत्पर। ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे।
एएसजी आई हॉस्पिटल्स व आईआईटीटीएम के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान। बैजा ताल पर समापन। प्रबंधन व छात्रों का उत्साह अभुतपूर्व था। सभी को साथ आना होगा। अपनी प्रत्यक्ष व परोक्ष सहभागिता देनी होगी। हम सभी को स्वच्छता में हमारी भागीदारी व जवाबदारी का कठोरता से आत्मनिरीक्षण करना होगा। हमारा लक्ष "हमारा ग्वालियर स्वच्छतम ग्वालियर।"
हम चार जनप्रतिनिधियों को वोट देते हैं पार्षद, विधायक,महापौर और सांसद। जनता के कार्यों प्रति जवाबदेही सभी की है। परस्पर सहयोग पहली अनिवार्यता है विकास की।
प्रति,
आदरणीय महापौर महोदया
नगर निगम ग्वालियर
विषय: वार्ड 58 में मैं सतत कुछ समस्याओं का सामना कर रही हूं। जिसकी शिकायत कुछ नागरिकों द्वारा समय समय पर सोशल मीडिया द्वारा की जा रही है। आदरणीय से निवेदन है कि इसके निवारण हेतु मुझे सहयोग प्रदान करें।
1.सीवर ठेकेदार का पेमेंट न होने के कारण वो कार्य करने से इंकार कर है हैं। अतिशीघ्र इसका युक्तियुक्त समाधान करे।
2. सफाई कार्य हेतु आवश्यक समयावधि के लिए जेसीबी व डंपर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। वार्ड 58 के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें।
3. स्ट्रीट लाइट की समस्या यथावत बनी हुई है। कृपया इसका निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
4.अमृत के कारण हुई सड़कों की क्षति की मरम्मत हेतु अतिशीघ्र पैचवर्क के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
5. बोरींग की समस्या के निवारण हेतु अत्यधिक विलंब होता है। जिससे क्षेत्र की जनता को अत्याधिक असुविधा होती है। आपसे विनम्र निवेदन है कि बोरींग समस्या के अतिशीघ्र निवारण हेतु भारसाधक अधिकारियों को निर्देशित करें।
6. लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश को स्पॉट से उठाने उन्हें स्वस्थ गौवंश से आइसोलेट करने व उनके इलाज की व्यवस्था अत्याधिक लचर प्रतीत हो रही है। महोदया से निवेदन है कि इस हेतु विशेष ध्यान दें। यह समय की विशेष मांग है।
महोदया, क्षेत्र का विकास पार्षद, विधायक, महापौर, सांसद आदि का सामूहिक दायित्व है। ग्वालियर विकास हेतु मैं सदैव आपके साथ हूँ।
धन्यवाद!
अपर्णा पाटिल
पार्षद वार्ड क्र. 58
नगर पालिक निगम, ग्वालियर
प्रतिलिपि
मा. सांसद महोदय
मा. विधायक ग्वालियर, पूर्व
मा. आयुक्त, न. नि.
लंपी वायरस के खिलाफ इन युवाओं की जंग में सहभागिता एक देवीय अनुभव। रात्रि 9 बजे से मध्यरात्रि 1 बजे तक गौ माता को रोटी के साथ दवा। आइए साथ मिलकर गौ माता को इस विप्पति से निकलें।
#वार्ड58_मेरा_घर #वार्ड58_मेरा_घर
चलो शुरू करें एक जंग लंपी वायरस के खिलाफ गौ माता के रक्षणार्थ। आप सभी के सहयोग से। आइए साथ आएं। ग्वालियर की पावन धरा पर हम इस तरह गौ माता को तड़फने नहीं देंगे। 🙏🙏
#अपर्णापाटिल #वार्ड58_मेरा_घर
आभार मराठा समाज का। मुझे एक स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित कर यह सम्मान देने के लिए।
आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम का आम और खास जनों को साक्षी बनाने के हम कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास। घर घर जाकर निमंत्रण पत्र व पीले चावल दिए।
आपके सहयोग के बगैर कुछ भी संभव नहीं। ये प्रयत्न डोर टू डोर कचरा संग्रहण में वार्ड को आदर्श स्थिति तक पहुंचाने के प्रयत्न हैं। अन्य क्षेत्रों में समानांतर प्रयत्न जारी हैं।
#वार्ड58_मेरा_घर
आदरणीय मामीजी के
मार्गदर्शन में घर घर निमंत्रण
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे के *नये टर्मिनल भवन के शिलान्यास* में देश के गृहमंत्री *माननीय श्री अमित शाह जी* 16.10.2022 को ग्वालियर में पधार रहे हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वीर सावरकर मंडल के वार्ड 58 के सिंध विहार में आदरणीय मामीजी माया सिंह जी व आदरणीय श्री राकेश जादौन जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पीले चावल व निमंत्रण पत्र देकर जनता को आमंत्रित किया।
#वार्ड58_मेरा_घर
घर घर जाकर कचरा प्रबंधन में सहयोग का आग्रह किया साथ ही कार की धुलाई में कम से कम पानी के उपयोग का। परस्पर सहयोग से ही हम बनेंगे नंबर वन। 🙏
#वार्ड58_मेरा_घर
घर घर जाकर "स्वच्छता में सहयोग के लिए हाथ जोड़ो अभियान।" 🙏🙏
#वार्ड58_मेरा_घर
विचार करें
********
इस बात पर विचार करें। पैथोलॉजी शिक्षित होने के कारण में इस बात को अधिकारपूर्वक कह सकती हूं। मैं इस वायरस के नेचर से परिचित हूं।
#वार्ड58_मेरा_घर
वार्ड 58 के माधवनगर में जलभराव की समस्या के निदान का प्रयास।
#वार्ड58_मेरा_घर
सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मचारी निगम की सबसे महत्पूर्ण इकाई। इनकी समस्याएं जानना हमारा दायित्व। आज जोन 13 के कार्यालय जाकर इनकी समस्याएं जानी व इन्हे बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
#वार्ड58_मेरा_घर Ajay Patil
भारतीय जनता पार्टी की शक्ति। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा।
मेरा माधवनगर। मैं आपके साथ हूं। स्थिति बेहद दुखद
मेरा हरिशंकरपुरम। हे! ईश्वर अब रात को बारिश ना आए।
जल में डूबे घर। ग्रहस्ती बर्बाद। दुखद।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
Gwalior
474002
Nagar Nigam Office Jal Vihar Lashkar
Gwalior
नेता प्रतिपक्ष :- नगर निगम ग्वालियर प्रदेश मंत्री :- भारतीय जनता पार्टी पिछड़ावर्ग मोर्चा (म.प्र.)
Bara Road Kisan Bagh Bahodapur
Gwalior, 474012
THIS IS THE OFFICIAL ACCOUNT OF ARMAN QURESHI
Anand Nagar
Gwalior, 474001
जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्वालियर महानगर
House No 51, Khirki Mohalla Post Office Loha Mandi Ki Lagate Near Govt. Girls School
Gwalior, 474003
BJP Dist. Vice President Gwalior Madhya Pradesh,India Birth-1958 Birth Place -New Delhi Education-Gr
Atal Nagar Vaishnavi Puram Amamaltas Colony
Gwalior, 474005
Politician जिला - मंत्री कांग्रेस कमेटी भिंड म.प्र विधानसभा मेहगांव क्रमांक 12 ☎️961745836
Gwalior
पंकज कुमार गुप्ता पूर्व प्रत्याशी - आम आदमी पार्टी ग्वालियर - 17 दक्षिण विधानसभा
Anand Plaza, Singhpur Road, Murar
Gwalior, 474006
ममता अरविन्द शर्मा वार्ड 26 भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं. 26, ग्वालियर