Govt. KRG PG Auto. College
Founded in 1937, Kamla Raja Girls Govt. Post - Graduate College, Gwalior, is a pioneer and premier i NAAC A Grade Institution
*केआरजी कॉलेज में साइबर क्राइम विषय पर कार्यशाला का आयोजन *
शासकीय केआरजी कॉलेज ग्वालियर में आज साइबर क्राइम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री राजेश दंडोतिया एएसपी साइबर क्राइम उपस्थित थे। उन्होंने स्मार्टफोन के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से बचाव हेतु गोल्डन रूल्स से अवगत कराते हुए मैट्रिमोनियल फ्रॉड ,जॉब फ्रॉड, सामाजिक हरासमेंट, कस्टमर केयर फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड आदि से संबंधित हो रहे क्राइम यानि साइबर अपराध की बात की तथा उनसे किस तरह से बचा जाये उन उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं तथा महाविद्यालय के शिक्षकों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया।
KRGC/IQAC/2023
*पोषक अनाज अपनाओ स्वयं को स्वस्थ बनाओ * - *केआरजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष - 2023 का शुभारम्भ *
आज दिनांक 27 फ़रवरी 23 को शासकीय केआरजी कॉलेज ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष - 2023 के अंतर्गत श्री अन्न महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत पोषक अनाज यानि मिलेट्स के महत्त्व पर परिचर्चा तथा प्रश्न मंच गतिविधि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमआर कौशल ने कहा कि भोजन का सीधा प्रभाव मनुष्य के मन मस्तिष्क पर पड़ता है। अतः पोषक तत्व को सुरक्षित रखते हुए भोज्य पदार्थों का सेवन करना हम सबके स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने *पोषक अनाज अपनाओ स्वयं को स्वस्थ बनाओ* नारे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 5 मिलिट्स को मिलाकर पोषक तत्वों से भरपूर रोटी का निर्माण करके मधुमेह बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर श्री अन्न महोत्सव समिति के समन्वयक अकादमिक सचिव डॉ संजय स्वर्णकार ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अभिनव पहल के रूप में राज्य स्तरीय नैक प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से श्री अन्ना महोत्सव को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया जाना एक सुंदर व सार्थक प्रयास है। केंद्र सरकार के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया गया है, जिससे मोटे अनाज को भारत में व्यापक स्तर पर प्रचलित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर शैलजा जैन ने पोषक अनाज मिलेटस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य मिलेट्स के विषय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है जिससे हर व्यक्ति मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल कर स्वस्थ जीवन जी सके इस दिशा में भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा सरकार द्वारा सर्वोत्तम स्टार्टअप हेतु पुरस्कार की व्यवस्था भी है।
परिचर्चा के क्रम में प्राध्यापक डॉ पूर्णिमा शाह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न त्योहारों पर बनाए जाने वाले व्यंजनों की पोषण एवं प्रासंगिकता के संबंध में कहा हम भारतवासी मूलतः उत्सव धर्मी हैं। प्रत्येक त्यौहार का अलग दर्शन है पूजा और दान करने के अलावा विविध स्वाद और खुशबू के पारंपरिक व्यंजन दैनिक जीवन की एकरसता और जनता को जोड़ते हैं भोज्य पदार्थों को औषधीय स्वास्थ्यवर्धक गुणों को ध्यान में रखते हुए बनाया और खाया जाता है। प्रत्येक मौसम भौगोलिक वातावरण के अनुरूप अन्य भोज्य पदार्थों को उपयोग में लाना सभी के लिए स्वास्थ्यवर्धक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ मंजू दुबे द्वारा परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि वर्तमान में नई पीढ़ी का रुझान फास्ट फूड की ओर बढ़ रहा है जो स्वास्थ्य के लिए घातक है। मोटा अनाज मिलेट्स जिसके अंतर्गत बाजरा, रागी, कंगनी, कुटकी, कोदो, सांवा, कुट्टू आदि आते हैं, में अन्य अनाजों की तुलना में पोषक तत्व अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए इनका सेवन करना चाहिए तथा लोगों को इनके सेवन करने हेतु जागरूक करना चाहिए। डॉ. अमिता तिवारी न कहा कि मिलेटस में प्रोटीन, फिटेट्स, मैग्नीशियम, प्री बायोटिक्स, ट्रिप्टोफेन आदि अनेक पोषक तत्व होते हैं जो की ऑक्सीडेटिव तनाव को काम करते हैं।
प्रश्न मंच में समस्त उपस्थित छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई तथा उन्हें पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने पर तत्काल प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार प्रदान किया गया।
KRGC/IQAC/2023
*केआरजी कॉलेज में चेंज बिफोर क्लाइमेट चेंज की गूँज*
आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आईक्यूएसी की पहल पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश “चेंज बिफोर क्लाइमेट चेंज“ देने एवं साइकिल के माध्यम से जीरो कार्बन फुटप्रिंट को प्रमोट करने अपनी 12000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाले बकरी छाप संस्था के श्री रूपेश कुमार राय शासकीय के.आर.जी. महाविद्यालय परिसर में छात्राओं से रूबरू होने एवं पर्यावरण संरक्षण एवं क्लाइमेट चेंज के अपने अनुभवों को साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया।
श्री रुपेश राय द्वारा पर्यावरण संरक्षण मे पौधों एवं जंतुओं के महत्व एवं मानव हस्तक्षेप के हानिकारक दुष्प्रभावों पर अपने अनुभव साझा किए साथ ही यह भी बताया कि हमारी प्राचीन संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण हेतु अंतिम विकल्प के रूप में कारगर है, हमें वर्तमान समय में बदलती हुई पर्यावरणीय दशाओं से सचेत होना चाहिए एवं अपनी दैनिक जीवन में कुछ छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.आर. कौशल, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीना सचान जी तथा अकादमिक सचिव डॉ. संजय स्वर्णकार द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता श्री रुपेश राय के सामाजिक कार्य की सराहना तथा उनका स्वागत करते हुये छात्राओं से पर्यावरण विषय पर अपने विचार साझा किए गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी डॉ. मोहित आर्य एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. वीणा शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दुबे, डॉ. शक्ति भारद्वाज, डॉ. प्रीति मौर्य, डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ नूतन जोशी एवं रागिनी फाउंडेशन के श्री सनाउल्लाह खान सहित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
Bright students of our college Ms. Nandini Shukla, Ms. Priya Chouhan, Ms. Shivangini Bhatt and Ms. Aprna Soni are selected in Civil Judge Examination-2021. All four have completed their BALLB degree from Department of Legal Studies in last five years. Big congratulations for great achievement. 💐💐💐
केआरजी कालेज में प्रो. संजय स्वर्णकार, प्राध्यापक इतिहास विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2022 के अवसर पर विशेष वार्ता।
Special talk on the occasion of World Tourism Day 27 September 2022 in Govt. KRG college, Gwalior by Prof. Sanjay Swarnkar, Professor of History.
KRGC/IQAC/2022
केआरजी कालेज में प्रो. संजय स्वर्णकार, प्राध्यापक इतिहास विभाग द्वारा सरदार भगत सिंह के जन्मदिन 27 सितम्बर 2022 के अवसर पर विशेष वार्ता।
Special talk on the occasion of Sardar Bhagat Singh's birthday 27 September 2022 in Govt. KRG college, Gwalior by Prof. Sanjay Swarnkar, Professor of History.
KRGC/IQAC/2022
सूचना
ग्वालियर की मातृशक्ति (माताओं., बहनों ) को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि विगतवर्षों की भांति इस वर्ष भी आपके परिसर में अपनी मातृभाषा सहित सभी भाषाओं की संरक्षिका, भारतीय संस्कृति की पोषिका, अत्यन्त ही मनोवैज्ञानिकी भाषा संस्कृत-भाषा के व्यवहारिक/सामान्य ज्ञान के लिए शा.कमलाराजा कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्वालियर * व *“केन्द्रीय-संस्कृत-विश्वविद्यालय,नई दिल्ली” के संयुक्त तत्त्वावधान में अनौपचारिकसंस्कृतशिक्षणम् योजना के माध्यम से संस्कृत-सम्भाषण (Sanskrit Spoken) के साथ संस्कृतभाषा-प्रमाणपत्रीय और दक्षता पाठ्यक्रम (Certificate & Diploma Course) का भी सञ्चालन किया जा रहा हैl जिसमें किसी भी आयुवर्ग का कोई भी संस्कृतानुरागी (किसी भी विषय का) आवेदन कर सकता हैl सत्रान्त में परीक्षा होगी व उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिये जाते हैं।
( यह केन्द्र केवल महिलाओं व बालिकाओं के लिये है। )
इच्छुक छात्राएं संस्कृत विभाग में सम्पर्क करें या निम्न दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें– कृष्णकान्त पंचारिया
केन्द्रीयसंस्कृतविश्वविद्यालय,नई दिल्ली
अनौपचारिक संस्कृत शिक्षक,ग्वालियर
(7062563743)
संयोजिका - डा. कृष्णा जैन
संस्कृत विभागाध्यक्षा ( KRG COLLEGE )
KRGC/IQAC/2022
केआरजी कॉलेज के गणित विभाग को जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा शोध केंद्र के रूप में मान्यता
अत्यंत हर्ष का विषय है कि शा. कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर गणित विभाग को जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आज शोध केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरपाल सिंह चौहान के निर्देशन में विभाग को शोध केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए विगत 6 माह से प्रयास किए जा रहे थे। इस महाविद्यालय में गणित विभाग शोध केंद्र के रूप मान्यता प्राप्त करने वाला 17 वां विभाग है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम्. आर. कौशल तथा अकादमिक सचिव डॉ. संजय स्वर्णकार द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. हरपाल सिंह चौहान सहित विभाग के समस्त सदस्यों को बधाइयाँ प्रेषित की तथा आशा व्यक्त कि शोध केंद्र बनने के बाद गणित विभाग में शोध कार्यों के क्षेत्र में एक नवीन अध्याय शुरू होगा।
It is a matter of great pleasure that Department of Mathematics of Govt. Kamla Raja Girls Post Graduate Autonomous College, Gwalior has been recognized as a Research Center by Jiwaji University today. Under the direction of Dr. Harpal Singh Chouhan, Head of the Department, efforts were being made for the last 6 months to give recognition to the department as a research center. The Department of Mathematics is the 17th department to be recognized as a research center in this college. On this occasion, the Principal of the college, Dr. M. R. Kaushal and Academic Secretary Dr. Sanjay Swarnkar sent congratulations to all the members of the department including Head of the Department Dr. Harpal Singh Chauhan and expressed hope that after the establishment of research center, a new chapter will start in the field of research work in Mathematics Department and girls student will be benefitted.
KRGC/IQAC/2022
केआरजी कॉलेज में पंडित भातखंडे स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आज 19 सितंबर 2022 को पंडित भातखंडे स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संगीत के प्रकांड विद्वान तथा मध्य प्रदेश शासन के शिखर सम्मान से अलंकृत प्रोफेसर पी एल गोहदकर थे। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एम आर कौशल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर गायकी के प्रख्यात गुरु श्री संजय देवले थे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी एल गोहदकर द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान संगीत विभाग की छात्राओं को रागांग राग मल्हार के प्रकारों तथा उसके महत्व के बारे में बताया। साथ ही अपने व्याख्यान के दौरान विभिन्न संगीतबद्ध प्रस्तुतियों से छात्राओं का मार्ग प्रशस्त किया। श्री संजय देवले द्वारा पंडित भातखंडे के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और उनकी कुछ रचनाएं छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत की गई।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ एम आर कौशल ने पंडित भातखंडे के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही तथा विभाग द्वारा ऐसी विभूतियों के जीवन पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभाग की प्रशंसा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अकादमिक सचिव डॉ संजय स्वर्णकार ऑनलाइन जुड़े रहे तथा कार्यशाला के आयोजन में मार्गदर्शन किया।
प्राचार्य द्वारा संगीत विभाग तथा आइक्यूएसी के माध्यम से प्रोफेसर पी एल गोहदकर का अभिनंदन किया गया तथा उन्हें शॉल, श्रीफल के साथ सम्मान पत्र भेंट किया गया। सम्मान पत्र का लेखन तथा वाचन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ आभा मिश्रा द्वारा किया।
कार्यशाला के दौरान संगीत विभाग के छात्रों द्वारा राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के सहायक प्राध्यापक तबला विशेषज्ञ डॉ मनीष करवड़े द्वारा रचित तथा संगीतबद्ध संगीत के महिमा अपार का गायन किया गया।
कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत विभाग की अध्यक्ष डॉ स्मिता सहस्रबुद्धे द्वारा तथा आभार प्रदर्शन श्री अनूप मोघे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों के अलावा डॉ अतुल कुमार गुप्ता, डॉ स्वप्ना मराठे, डॉ ज्योत्स्ना राणा, श्री प्रदीप शिंदे, श्री मनोज मिश्र की सक्रिय भागीदारी रही।
केआरजी कॉलेज में संस्कृत दिवस का भव्य आयोजन
वैश्विक पटल पर संस्कृत की महत्ता - डा. कमलेश कुमार थापक
आज शा. कमलाराजा कन्या स्नात्तकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के सभागार में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट से पधारे डा.कमलेश कुमार थापक, विशिष्ट अतिथि दतिया कालेज की संस्कृत की प्राध्यापक डा.कमलेश माथुर तथा सारस्वतातिथि संस्कृत महाविद्यालय, ग्वालियर के साहित्याचार्य डा. बालकृष्ण शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. एम. आर. कौशल ने की।
मुख्य अतिथि डा. कमलेश कुमार थापक ने वैश्विक पटल पर संस्कृत की महिमा को बताया। साहित्याचार्य डा. बालकृष्ण शर्मा ंने अपने उद्बोधन के दौरान संस्कृत की बारीकियों को छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया। सरल संस्कृत व विशिष्ट संस्कृत दोनों रूपों को प्रस्तुत करते हुवे व्याकरण, साहित्य, आधुनिक भाषा विज्ञान व पाण्डुलिपियों पर शोध करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एम. आर. कौशल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अतिथियों के गरिमामय व ज्ञानप्रद भाषण की प्रशंसा करते हुवे छात्राओं को संस्कृत में पठन पाठन करने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के अकादमिक सचिव डा. संजय स्वर्णकार ने संस्कृत भाषा की सनातकालीन समृद्धि को याद दिलाते हुये कहा कि यह विश्व की एकमात्र ऐसी भाषा है जिसे आज भी अन्य भाषाओं की जननी के रूप में देखने के लिये शोध कार्य हो रहे हैं और इसे कंप्यूटर की भाषा बनाने के लिये प्रयास हो रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती-पूजन, दीप-प्रज्वालन व महाविद्यालय की छात्राओं काजल, कमला व दीक्षा के सरस्वती वन्दना के सुन्दर गान से हुआ। अतिथियों के स्वागत में मङ्गलगीत पूर्व छात्रा कुनिका गोस्वामी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मोहिनी, वन्दना, रेखा, आरती ने संस्कृत गीत गाकर सबका मन मोहा। अतिथियों का वाचिक स्वागत व कार्यक्रम की रूपरेखा संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. कृष्णा जैन ने प्रस्तुत की।
धन्यवाद ज्ञापन डा. आशा सिंह रावत व कार्यक्रम का काव्यबद्ध संचालन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से आये अनौपचारिक संस्कृत शिक्षक कृष्णकान्त पंचारिया ने किया। साथ ही अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण के नवीन सत्र 2022-23 का आरम्भ हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्राओं सहित नगर की छात्राएं व महिलायें सरल संस्कृत पढना, लिखना व बोलना सीख पायेंगी। डा. गिर्राज गुप्ता सहित शोधार्थी व महाविद्यालय की संस्कृत विभाग व अन्य विभागों की छात्रायें उपस्थित रहीं।
केआरजी कॉलेज के संगीत विभाग में आज दोपहर 12 बजे से पंडित भातखंडे स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी. एल. गोहदकर तथा अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम आर कौशल होंगे। आप सभी से अनुरोध है कि कार्यक्रम में सहभागी होकर इसे सफल बनाए। धन्यवाद।
केआरजीसी/आईक्यूएसी/2022
A national workshop is being organized on Pandit Bhatkhande Memorial Day from 12 noon today in the Music Department of KRG College. The chief guest of the program will be Shri P.L. Gohadkar and the Chairperson will be Dr. MR Kaushal, Principal of the college. All of you are requested to participate in the program and make it successful. Thank you.
KRGC/IQAC/2022
"ओजोन की कमी" पर पोस्टर प्रतियोगिता (16 सितम्बर 22)
पृथ्वी के वायुमंडल में ओजोन परत दिन-ब-दिन पतली होती जा रही है और यहां तक कि यह फटने लगी है या इसमें कई छिद्र हो गए हैं। ओजोन परत हानिकारक यूवी विकिरण से पृथ्वी को स्क्रीन या सुरक्षा करती है, इसलिए ओजोन रिक्तीकरण में क्षति न केवल मनुष्य के लिए बल्कि पौधों, वन जीवन, समुद्री जीवन आदि के लिए भी एक बहुत ही गंभीर समस्या है।
रसायन विज्ञान विभाग, शा. के.आर.जी. स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, ग्वालियर (म.प्र.) ने इस गंभीर समस्या पर विचार करते हुए एक पोस्टर प्रतियोगिता "ओजोन रिक्तीकरण" का आयोजन किया। इस आयोजन के प्रथम सत्र में इन सभी प्रतिभागियों को इस विषय पर संबोधित किया गया तथा डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. प्रतिमा जैन, डॉ. दीपक पाठक, प्राध्यापक रसायन विज्ञान विभाग ने विषय पर प्रकाश डाला। रसायन विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. विनीता अग्रवाल ने प्रथम सत्र का समापन किया।
दूसरे सत्र में सभी संकायों की छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में तीस छात्राओं ने भाग लिया और इस समस्या के समाधान के लिए पोस्टर पर ओजोन परत के लिए हानिकारक कारकों को कम करने के तरीके बताए। छात्राओं द्वारा बनाये गए पोस्टर और उन पर चित्रांकन बहुत ही मौलिक था । रसायन शास्त्र विभाग के सदस्यों ने अकादमिक सचिव डॉ संजय स्वर्णकार के निर्देशन में समय-समय पर इस कार्यक्रम का अवलोकन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. कुमकुम माथुर, प्राध्यापक चित्रकला विभाग और डॉ सुकृति घोष, भौतिकी विभाग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री आराध्या शर्मा, बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सुश्री श्रेयांसी भार्गव एवं तृतीय स्थान सुश्री सलोनी गोयल ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ एम आर कौशल और अकादमिक सचिव डॉ संजय स्वर्णकार द्वारा विजेताओं को ट्राफियां और प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
POSTER MAKING COMPETITION ON "OZONE DEPLETION" (16 September 22)
Ozone layer in earth's atmosphere is getting thinner day by day and even it has ruptured or number of having holes in it. As ozone layer screens or guards the earth from harmful UV radiation, so damage in ozone depletion is a very serious problem not only for human being but also to plants, forest life, marine life etc.
Department of chemistry, Govt. K.R.G. P.G. (Autonomous) college, Gwalior (M.P.) considering Serious problem organized a poster making competition "Ozone Depletion" before start of this event all these participants were addressed on this topic Dr. Anil Sharma, Dr. Pratima jain, Dr. Deepak Pathak, professors of chemistry department enlightened the topic. Dr. Vinita Agrawal, Head of the Chemistry department concluded the first session.
In the second session the competition was open for girls of all streams. Thirty students took part in this event and expressed their worrier's remedy of this problem ways to minimize the factors harmful to ozone layer on poster. All the presentation was very original. The staff member of chemistry along with Academic Secretary, Dr. Sanjay swarnkar observed the program of this events time to time. Judgment was made by Dr. Kumkum mathur, Prof Drawing & Painting department & Dr. Sukrati Ghosh, Prof. Dept of Physics of our college. The first position of this competition got Ms. Aaradhya Sharma, B.A. III year, second position Ms. Shreyansi Bhargav and third Ms. Saloni Goyal. The Trophies and certificate distributed to winners by Dr. M.R. Kaushal Principal and Dr. Sanjay Swarnkar Academic Secretary.
KRGC/IQAC/2022
भारत में चीता पुनर्वापसी कार्यक्रम के अवसर पर केआरजी कालेज में कार्यशाला तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के पुनर्स्थापना के अवसर पर शासकीय कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, ग्वालियर में छात्राओं को वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु इको क्लब, प्राणीशास्त्र विभाग एवं पर्यावरण दूत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ष्चीतों के आवास एवं क्रियाकलापष् विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता की गई। कुल 72 छात्राओं द्वारा चीतों से संबंधित सुंदर एवं आकर्षक पोस्टर बनाए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कृतिका सिंह चौहान, द्वितीय स्थान कु. मोहिनी उपाध्याय, तृतीय स्थान कु. अंजली भारद्वाज ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. आर. कौशल के मार्गदर्शन में इको क्लब प्रभारी डॉ. मोहित आर्य द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय के अकादमिक सचिव डॉ. संजय स्वर्णकार प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दुबे तथा पर्यावरण दूत फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित उपाध्याय एवं सचिव श्रीमती नीतू बंसल द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
ग्वालियर के वन्य प्राणी फोटोग्राफर श्री संजय दत्त शर्मा द्वारा चीतों के पुनरूवापसी एवं संरक्षण पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने भारत से चीतों के विलुप्त होने तथा उनके पुनर्स्थापन के विषय में बताया कि कैसे और क्यों हमें जंगली जीवों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। साथ ही प्रेजेंटेशन के माध्यम से वन्य प्राणियों के सुंदर एवं आकर्षक चित्रों का अवलोकन छात्राओं को कराया गया।
अकादमिक सचिव डॉ. संजय स्वर्णकार द्वारा स्वतंत्रता पूर्व भारत की देसी रियासतों में शिकार की परंपरा को भारत में चीतों के विलुप्त होने के लिए जिम्मेदार बताया तथा आशा व्यक्त की कि चीता परियोजना के माध्यम से भारत में चीतों के पुनर्वास को मदद मिलेगी तथा देश विदेश के वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट कूनो ही नहीं अपितु देश के अन्य क्षेत्रों में पुनर्स्थापित किये जाने वाले चीतों को देखने का लुत्फ़ उठा पाएंगे।
कार्यक्रम का सञ्चालन इको क्लब प्रभारी डॉ. मोहित आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के इको क्लब के सदस्यों एवं प्राणी शास्त्र विभाग के प्राध्यापको द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई। डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. अलका मौर्य, डॉ. साधना पांडे, डॉ. कुमकुम माथुर, डॉ. निशा मिश्रा, डॉ. स्वप्ना मराठे, डॉ. सुकृति घोष, डॉ. प्रीति मौर्य, डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ. मुकुलिता उपाध्याय, डॉ.अपर्णा सिंह, डॉ. संतोष यादव, डॉ. अंशुमन सोनी, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विभिन्न संकायो की छात्राएं उपस्थित रही।
''Workshop and poster competition organized in KRG College on the occasion of Cheetah Rehabilitation Program in India''
Today, on 17 September 2022, on the occasion of the restoration of cheetahs in Kuno Palpur National Park of Sheopur district of Madhya Pradesh, Eco Club, Zoology Department, in Government Kamala Raja Girls Post Graduate (Autonomous) College, Gwalior to make students aware of the conservation of wild animals. A poster competition and a lecture were organized on the subject of "Cheetah's habitat and activities" under the joint aegis of Paryavaran Doot Foundation Gwalior. In which a large number of college students participated. A total of 72 girl students made beautiful and attractive posters related to cheetahs. First winner of the competition was Ms. Kritika Singh Chauhan, 2nd winner Ms. Mohini Upadhyay, and 3rd winner Ms. Anjali Bhardwaj.
The program was organized by Dr. Mohit Arya in-charge of Eco Club under the guidance of Dr. M. R. Kaushal, the Principal of the college. Active support was provided by Dr. Sanjay Swarnkar, Academic Secretary of the college, Dr. Rajendra Kumar Dubey, Head of Department of Zoology, and Mr. Rohit Upadhyay President, Environment Ambassador Foundation, Mrs. Neetu Bansal.
Important information was provided to the students on the restoration and conservation of cheetahs by Shri Sanjay Dutt Sharma, wildlife photographer of Gwalior. He told about the extinction of cheetahs from India and their restoration, how and why we should be sensitive to wild animals. Along with this, beautiful and attractive pictures of wild animals were made to the students through the presentation.
Academic Secretary Dr. Sanjay Swarnkar attributed the hunting tradition in the indigenous princely states of pre-independence India and official of British India Government as responsible for the extinction of cheetahs in India and expressed hope that through the Cheetah Project, the rehabilitation of cheetahs in India would help and wildlife tourists from the country and abroad will be able to enjoy seeing cheetahs not only in Kuno but in other regions of the country.
The program was conducted by Eco Club in-charge Dr. Mohit Arya. On this occasion, members of the Eco Club of the college and the professors of Zoology Department took active participation. Dr. Archana Dubey, Dr. Alka Maurya, Dr. Sadhna Pandey, Dr. Kumkum Mathur, Dr. Nisha Mishra, Dr. Swapna Marathe, Dr. Sukriti Ghosh, Dr. Preeti Maurya, Dr. Sushmita Srivastava, Dr. Mukulita Upadhyay, Mrs. Neetu Bansal Secretary of Paryavaran Doot Foundation, Dr. Aparna Singh, Dr. Santosh Yadav, Dr. Anshuman Soni including a large number of students of various faculties of the college were present.
KRGC/IQAC/2022
''केआरजीसी द्वारा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के साथ एमओयू संपन्न''
शा. कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर द्वारा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के साथ एमओयू किया गया है। जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अकादमिक संस्थाओं में कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए फेकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम तथा स्टूडेंट नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम आयोजित करके संस्थाओं को अकादमिक रूप से मजबूत बनाता है। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग तथा प्रबंध विभाग द्वारा जेआईएमआई के साथ मिलकर संस्थान में केपेसिटी बिल्डिंग के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। एमओयू पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.आर. कौशल तथा जेआईएमआई के निदेशक डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने हस्ताक्षर किये। इस एमओयू के माध्यम से संस्था की छात्राओं को रोजगार प्राप्ति के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. आर. कौशल तथा अकादमिक सचिव डॉ. संजय स्वर्णकार द्वारा वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की कि विभाग तथा उसकी छात्राएं इस एमओयू से अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे।
"MOU signed by KRGC with Jaipuria Institute of Management Indore"
Govt. Kamala Raja Girls Post Graduate Autonomous College Gwalior has signed MoU with Jaipuria Institute of Management Indore. Jaipuria Institute of Management makes institutions academically sound by conducting faculty development programs and student knowledge sharing programs for capacity building in academic institutions. The Department of Commerce and Management of the college will play an important role in the work of capacity building in the institute in association with JIMI. The principal of the college Dr. M. R. Kaushal has signed the MoU with Director, JIMI Dr. Dipankar Chakraborty. Through this MoU, the students of the institution will be trained to get employment. College Principal Dr. M. R. Skill and Academic Secretary Dr. Sanjay Swarnkar has congratulated the Head of the Department of Commerce Dr. Harish Agarwal for this achievement and expressed hope that the Department and its students will get maximum benefit from this MoU.
KRGC/IQAC/2022
शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को "विश्व ओजोन दिवस" पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ईको क्लब एवं प्राणी शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया! जिसके अंतर्गत प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया एवं छात्राओं कु. प्रियल पाठक, अंजली उदैनिया, राधा तोमर, रुकमणी त्रिपाठी द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर डॉ अर्चना दुबे, डॉ प्रीति मौर्य, डॉ सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ मुकुलिता उपाध्याय, डॉ अपर्णा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इको क्लब प्रभारी डॉ मोहित आर्य द्वारा किया गया।
Various activities on "World Ozone Day" were organized by Government Kamalaraja Girls Post Graduate Autonomous College, Gwalior, Madhya Pradesh on 16th September 2022 under the joint aegis of Eco Club and Zoology Department. Under which the lecture was presented by Dr. Rajendra Kumar Dubey, Head of the Department of Zoology and students Ku. Priyal Pathak, Anjali Udainiya, Radha Tomar, Rukmani Tripathi presented their views on World Ozone Day. Dr. Archana Dubey, Dr. Preeti Maurya, Dr. Sushmita Srivastava, Dr. Mukulita Upadhyay, Dr. Aparna Singh were present on this occasion. At the end of the program vote of thanks was given by Eco Club in-charge Dr. Mohit Arya.
KRGC/IQAC/2022
’केआरजी कालेज तथा सेवार्थ पाठशाला द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन’
शा. कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर तथा सेवार्थ जन कल्याण समिति ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2022 के अवसर पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैरालंपिक खेल प्रतिभाओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सुश्री संगीता राजपूत, श्री पूजा कुशवाहा तथा श्री धर्मेंद्र अहिरवार को उनके द्वारा पैरालंपिक खेलों में विशिष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री धर्मेंद्र अहिरवार विक्रम अवार्ड विजेता है। समारोह में केआरजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमआर कौशल के प्रतिनिधि अकादमिक सचिव डॉ संजय स्वर्णकार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री जोसेफ बाक्सल तथा सेवार्थ संस्था के अध्यक्ष श्री ओपी दीक्षित मंच पर उपस्थित थे।
डॉक्टर संजय स्वर्णकार ने सम्मान समारोह में विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन खिलाडियों द्वारा तैराकी, केनोईंग तथा डोंगी खेलों में अपनी अप्रितम क्षमताओं तथा कौशल का उपयोग करते हुये इन खेलों की राश्ट्रीय स्पर्धाओं में न केवल ग्वालियर और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है, अपितु कई स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा कांस्य पदक अपने नाम किये हैं। आपने प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने इस प्रदर्षन को समाज के समक्ष एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि ये छोटे छोटे बच्चे इनसे प्रेरणा लेकर इनकी राह पर आगे बढ़ सकें। श्री जोसेफ बास्कल ने कहा की इन खिलाड़यों का यह कार्य उत्तम होकर सराहनीय एवं अनुकरणीय है। श्री ओपी दीक्षित ने बच्चों को इन खिलाडियों की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया।
सम्मान समारोह में पाठशाला के 70 विद्यार्थियों के अतिरिक्त सेवार्थ पाठशाला के सक्रीय सहयोगी श्री मनोज पांडेय, श्री आरके पांडेय, श्री सिहारे जी, केआरजी कालेज की छात्रा सुश्री अंकिता तथा सुश्री दीक्षा विशेष रूप से उपस्थित थे।
खान -पान और स्वास्थ्य को दे पहला स्थान, तभी होगा बीमारियों का निदान, स्वस्थ संतुलित हो आहार एनर्जी दे शरीर को अपार इत्यादि नारों द्वारा आज दिनांक :8 सितंबर 2022 को शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,ग्वालियर में पोषण आहार सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा पोषण आहार विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर किस प्रकार विद्यार्थी जीवन , गृहस्थ जीवन व गर्भवती अवस्था में पोषण आहार का सेवन करना चाहिए और पोषण आहार का सेवन ना करने से होने वाले दुष्परिणामों से महाविद्यालय परिसर में छात्राओ को जागरूक किया। स्वयंसेविकाओ द्वारा उत्साह के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई । सभी स्वयंसेविकाओ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं द्वारा पोषण आहार लेने के लाभ व पोषण आहार ना लेने के दुष्परिणामो पर अपने विचार प्रस्तुत किए, उन्होंने बताया कि किस प्रकार मानव शरीर के लिए विटामिन ,कार्बोहाइड्रेट, फैट व वसा इत्यादि खनिज तत्वों की आवश्यकता होनी चाहिए जिससे शरीर का स्वास्थ्य संतुलन उचित बना रहे साथ ही किस प्रकार पौष्टिक आहार खाने से हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं इन विषयों पर अपने विचारो को साझा किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य व ग्वालियर चंबल संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ एम आर कौशल के संरक्षण में हुआ। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वीणा शुक्ला ,डॉ कृष्णा सिंह व डॉ संगीता सोमवंशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
केआरजी कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, ग्वालियर में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में ’भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतिबिम्ब: मातृभाषा हिंदी’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्यातिथि आगरा से आमंत्रित प्रख्यात पत्रकार श्री शैलेश सिंह कुशवाह तथा अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार शर्मा जी थे। मंच पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, डॉ. संजय स्वर्णकार (अकादमिक सचिव, महाविद्यालय), डॉ. इला शुक्ला (विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग), डॉ. कृष्णा सिंह (कार्यशाला की संयोजक एवं छात्र संघ प्रभारी) विशेष रूप से उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.डी.पी.सिंह जी ने सम्मानीय अतिथियों का वाचिक स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में हिन्दी के महत्व और इसके संवर्धन की दिशा में प्रयास किए जाने पर बल देते हुए कार्यशाला के लिए शुभकामनाऐं व्यक्त की।
अकादमिक सचिव डॉ. सजय स्वर्णकार जी ने कार्यशाला के विषय का प्रवर्तन करते हुए कहा कि- ’हिन्दी को ऊँचा दर्जा दिलाने के लिए किसी एक दिवस के रूप में हिन्दी पर चर्चा करने की जगह अत्यंत आवश्यक है कि इसके विस्तार के लिए सतत् प्रयास किए जाऐं। विश्व के अनेक राष्ट्रों में आज हिन्दी बोली जाती है, पर हमारे ही देश में दक्षिण भारत में इसे स्वीकार्यता प्राप्त नहीं है। अतः हमारी कोशिश प्राथमिक तोर पर ये हो कि हम अपने ही देश में ऐसा वातावरण बनाऐं कि इसे पूरे देश में मान्यता प्राप्त हो। आज हिन्दी राष्ट्र के गौरव के साथ विश्व भाषा बन रही है।’
मुख्य अतिथि श्री शैलेश सिंह कुशवाह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि-
’हिंदी पूरे विश्व को जोड़ने वाली भाषा है। रशिया, जापान, जर्मनी, मॉरिशस आदि प्रमुख देशों में हिंदी शिक्षण कार्य सफलता पूर्वक हो रहा है, हिंदी भाषा केंद्र विश्व भर में खोले जा रहे हैं।
श्री शैलेश सिंह कुशवाह जी ने इस अवसर पर अपनी रचना सुनाई जिसके शब्द थे-
’हिंदी माथे की बिंदी है
हिंदी कंठों की धार है
हिंदी हृदय का है प्रवाह
हिंदी अविरल धारा है
हिंदी हिंदुस्तान की शान, विश्व की पहचान है’
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. शिव कुमार शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- हिंदी को विश्व भाषा बनाने के लिए आवश्यक है कि हिंदी को तकनीकी क्षेत्र और व्यापार-वाणिज्य के क्षेत्र से जोड़ा जाए, तभी यह सम्पूर्ण विश्व में विकसित होगी’।
उद्घाटन सत्र में बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा कु. साक्षी तोमर ने स्वरचित काव्य पाठ किया।
कार्यशाला में हिंदी विभाग के साथ अन्य सभी विभागों के प्रबुद्ध प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित थीं। अत्यंत गरिमा पूर्ण ढंग से कार्यशाला सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का अत्यंत सफल सुंदर संचालन अंग्रेजी की प्राध्यापक डॉ. सोनिया सिंह द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन कार्यशाला की संयोजक डॉ. कृष्णा सिंह द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र के समापन के पश्चात् छात्राओं हेतु खुला मंच का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने हिंदी भाषा में अपनी स्वरचित रचनाऐं व विचार व्यक्त किए।
KRGC/IQAC/2022
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the university
Website
Address
Gwalior
474001
Opening Hours
Monday | 10:30am - 5:30pm |
Tuesday | 10:30am - 5:30pm |
Wednesday | 10:30am - 5:30pm |
Thursday | 10:30am - 5:30pm |
Friday | 10:30am - 5:30pm |
Saturday | 10:30am - 5:30pm |
Sunday | 10:30am - 5:30pm |
6C, Global Square, Citycenter
Gwalior, 474011
Welcome to the official page of Aditya College, Gwalior
Rairu , Gwalior (M. P. )
Gwalior
PGDM 1. Post Graduate Diploma In Mangement 2. Business Administration 3. Healthcare and Hospital Management 4. Tourism Managemnt
Cancer Hospital Campus, Mandre Ki Mata Hills, Gwalior M P
Gwalior, 474009
Through this page, various academic activities organized in our institute will be shared with you.