VSF TV
हमारे इस पेज का उद्देश्य सच को उजागर करना है।
ग्वालियर शुभ प्रभात टीम द्वारा वृक्षारोपण एवं वृक्ष सरंक्षण अभियान चलाया जा रहा हैं।
देश की केंद्र सरकार प्रवेश शुक्ला जैसे राक्षसों को कठोर से कठोर सजा दे क्योंकि जागरुक नागरिक, इस प्रकार के अमानवीय व्यवहार को सहन नहीं करेंगे।
ग्वालियर के जाने माने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री फूलसिंह माथुर जी ग्राम विजपुर डबरा मैं जाटव समाज के युवा नेता परवेंद्र घोरपुड़े के यहां ग्रह प्रवेश एवं बच्चे के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहब की भेष भूषा में स्थानीय छोटे छोटे बच्चों को चॉकलेट बांटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए लेकिन डबरा क्षेत्र के कई युवा नेताओं द्वारा इनको कार्यक्रमों में बुलाने के बाद मान सम्मान एवं खाना न खिलाकर भूखा भगाने की परंपरागत आदत है और ये सब वे लगातार पिछले 45 वर्षों से देख रहे है।
इसके बाद भी फूलसिंह माथुर जी अपने समाज के लोगों से शोषित होने के बावजूद समाज के लिए कार्यरत है।
आज ग्वालियर घाटीगांव ब्लॉक के अन्तर्गत सैलानियों के लिए तिघरा में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के विंड एण्ड वेव्स रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन उद्यानिकी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह जी एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर जाटव जी, ज़िला पंचायत सीईओ श्री विवेक शर्मा जी, तिघरा पंचायत अध्यक्ष श्री दशरथ सिंह यादव जी द्वारा किया गया।
।
इतनी सुंदर गुड़िया ,
बिना के समय का जाना अत्यंत दुःखद घटना ।
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी ।
#वीभत्स घटना से इलाके में सन्नाटा और मातम पसरा
#पानी से भरे टब में डूबने से मासूम की मौत:चेहरा देख डॉक्टरों की भी आंखें भर आईं
#जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर कृष्णा कालोनी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जहां के रहने वाले सुरेंद्र यादव की डेढ़ साल की मासूम बच्ची प्रज्ञा यादव खेलते समय घर में पानी से भरे टब में गिर गई। जिसे इस दौरान उसे कोई देख नहीं पाया और उसकी टब के पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने जब देखा तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया..😥
कबीर जयंती पर कबीर उपदेश देते हुए कबीरपंथी।
ग्वालियर मैं अमरा पहाड़ी के नीचे बने मां काली मन्दिर मैं सनातन धर्म की जनजागरुकता के लिए #श्री_शिवचरण_सिमौल जी द्वारा साप्ताहिक कथा के साथ में एक कन्या का विवाह संपन्न कराया गया।
🌹🌹🌹🌹🌹
ग्वालियर मेंअजाक्स द्वारा बुद्ध पूर्णिमा मनाई एवं बुद्ध के शान्ति मार्ग पर प्रकाश डाला।
Paid tributes to the venerable Dr. Babasaheb Ambedkar. His thoughts and ideals continue to give strength to millions.
#ग्वालियर
बाबा साहब की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज 14 अप्रैल 2023 को शील नगर अंबेडकर पार्क से फूलबाग तक चल समारोह के लिए ग्वालियर महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार जी द्वारा रैली का संबोधन किया गया।
इस रैली में पूर्व की भांति इस बार भी आधुनिक युग के अंबेडकर आदरणीय फूलसिंह माथुर जी मुख्य आकर्षण का केंद्र बने।
सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाकर पुरुष और महिला को शिक्षा का बराबर ज्ञान का हक दिलाने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले जी 196वीं जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 💐
सुप्रभात साथियों....
वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो, जब वो 21 वर्ष के थे।
मधुरता और निश्छल सौंदर्य....
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर जी एवं मंचासीन जनसेवियों द्वारा विश्वास सोशल फाउन्डेशन के युवा सामाजिक कार्यकर्ता जे पी गर्ग, रितेश जाटव, अधिवक्ता कु शिल्पा डोगरा को सम्मानित किया।
आज दिनांक को महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 196वीं जयंती के उपलक्ष्य में लक्ष्मीगंज स्थित हरेशिव गार्डन में आशीष प्रताप सिंह राठौर जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सम्मान समारोह अयोजित किया जा रहा है।
At the Bandipur Tiger Reserve.
#यहूदी जब बेबीलोन में निर्वासित जीवन जी रहे थे तो वहां की नदियों के तट पर बैठकर #येरूशलम की ओर मुंह करके रोते थे और विरह गीत गाते थे ।
उन्होंने वहां सौगंध ले ली कि हम तब तक कोई आनंदोत्सव नहीं मनाएंगे जब तक कि हमें हमारा येरुशलम और जियान पर्वत दोबारा नहीं मिल जाता ।
50 सालों के निर्वासित जीवन में न कोई हर्ष, न गीत, न संगीत और सिर्फ़ अपनी मातृभूमि की वेदना...
इसकी तुलना अपने देश की संततियों से कीजिये ।
जो #अफगानिस्तान से निकाले गए, जो #पाकिस्तान से निकाले गए, जो बांग्लादेश से निकाले गए, जो कश्मीर से निकाले गए, क्या उनके अंदर अपनी उस भूमि के लिए कोई वेदना है ?
इन निर्वासितों की किसी संस्था को अखंड भारत के लिए कोई कार्यक्रम करते देखा या सुना है ?
अपने छोड़े गए शहर, पहाड़, नदी आदि की स्मृति को क्या उन्होंने किसी रूप में संजोया हुआ है ?
क्या कोई विरह गीत ये अपनी उस खो गई भूमि के लिए गाते हैं ?
क्या अपनी #संततियों को समझाते हैं कि उनके दादा-पड़दादा को क्यों, कब और किसने कहाँ से निकाला था ?
मैं ये नहीं कहता कि इनमें से सब ऐसे ही हैं पर जो ऐसे हैं वो बहुसंख्यक में हैं या फिर मान लीजिये कि कल को मैं मेरे जन्मस्थान से खदेड़ दिया गया तो क्या उसकी स्मृति को उसी तरह जी पाऊँगा जैसा बेबीलोन के #निर्वासित यहूदी जीते थे...
शायद "नहीं"
एक #सभ्यता के रूप में हमारी हार का सबसे बड़ा सबूत यही है कि न तो हमें भारत के अधूरे मानचित्र को देखकर दर्द होता है और न ही हमें हमारी खोई हुई भूमि, नदियां, पर्वत और लूटे धर्मस्थान पीड़ा देते हैं।
श्री हनुमान जयंती एवं भारतीय जानता पार्टी के 43वे स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
मध्य प्रदेश की पावन धरा, भोपाल में आपका स्वागत है माननीय प्रधानमंत्री श्री जी।
आज ग्वालियर अजाक्स ने 2 अप्रैल में शहीद हुए 12 क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Telephone
Website
Address
Gwalior
474001
Gwalior District
Gwalior, 474001
ग्वालियर जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Gwalior Breaking News Wala फ़ेसबुक पर
Gwalior, 476221
banana bataunga kaise banaya jata hai page login Karen mere se Sampark Karen
25 Gandhi Road Opp. To Shastri Nagar Gate No. 3 Near Canara Back 2nd Floor Of Prestige Dental Clinic
Gwalior, 474001
Aadarsh Gwalior