Gwalior Aaj Kal

Gwalior Aaj Kal

आपके शहर ग्वालियर का इतिहास और वर्तमा?

12/07/2023

Gwalior Aaj Kal
Gwalior youth icon award 2023.

29/06/2023

ो_भगवते_वासुदेवाय_नमः
देव शयनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

27/12/2022

इस बच्चे की मदद करें यह बच्चा जीवाजी यूनिवर्सिटी के पास मिला है अपना नाम दक्ष बता रहा है और हो सकता है जीवाजी यूनिवर्सिटी के आसपास ही कहीं रहता इस वीडियो को शेयर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

15/10/2022

We will promote your business on our page.
Please contact.

08/10/2022

तिघरा के गेट खुले

06/10/2022

भाजपा ग्वालियर के नये जिला प्रमुख अभय चौधरी

01/10/2022

कहने को तो ग्वालियर बदल रहा है पर रैंकिंग नही सुधार पा रहा है⤵️

नगर निगम ग्वालियर द्वारा जोरो शोरो से ग्वालियर बदल रहा है नाम से अभियान चलाया गया था पर इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर फिसलता ही नजर आया स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में ग्वालियर लगातार तीसरे साल भी पिछड़ा साबित हुआ। इस बार के सर्वेक्षण में 10 लाख की आबादी में ग्वालियर को 18 वां नंबर मिला है। जबकि 2021 में 15 वां और 2020 में 13 वाँ नंबर था । वहीं इंदौर ने छटी बार नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है।

#ग्वालियर_बदल_रहा_है #नगरनिगमग्वालियर #स्वच्छता_सर्वेक्षण_2022

29/09/2022

ऐसा गरबा ग्वालियर में क्यों नहीं होता ?

जय राजपूताना 🚩🙏

23/09/2022

Cm ने अधिकारी को किया सस्पेंड.

हमारे गरीब व जनजातीय भाई-बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, अधिकारी-कर्मचारी पंचायत में ही जाकर उन्हें लाभ प्रदान करें : CM

21/09/2022

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन, उनके परिवार की पुष्टि, सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था।

ॐ शांति

17/09/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में महिलाओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी कई महिलाओ के घायल होने की खबर।

17/09/2022

नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीतों को लेकर #ग्वालियर पहुंचा विशेष बोइंग विमान।

#ग्वालियर #कुनो_नेशनल_पार्क #चीता

17/09/2022

चीते ग्वालियर पहुंचे

16/09/2022

ग्वालियर ये शहर है.अपनों का.


.

16/09/2022

ग्वालियर लाए जा रहे चीते की पहली झलक सीधे फ्लाइट से⤵️

#कुनो #ग्वालियर #चीता

15/09/2022

चीता लाने के लिए भारत का विशेष विमान नामीबिया पहुँचा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।

नामीबिया से चीतों को भारत लाने वाले विशेष विमान की तस्वीर सामने आई है, जिसमें चीतों की खूबसूरत पेंटिंग की गई है। विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है। कंपनी दुनिया में पहली बार चीतों को शिफ्ट करने के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही है, ऐसे में यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है। इस विमान में 8 चीतों को भारत लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्हें 17 सितंबर को कूनो अभयारण्य में छोड़ेंगे। विमान चीतों को लेने के लिए पहुंच चुका है, नामीबिया में भारतीय दूतावास ने इस विमान की तस्वीर ट्वीट की है।

विशेष विमान बी 747 जंबो जेट 16 सितंबर शुक्रवार को नामीबिया से 8 चीतों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगा। विमान कंपनी के मुताबिक रात के समय में उड़ान भरने से चीतों को पहुंचाने में आसानी होगी। यह उड़ान शनिवार 17 सितंबर की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और फिर चीतों को हेलीकाप्टर के द्वारा कूनो अभयारण्य ले जाया जाएगा।

चीतों को भारत लाने वाले बोइंग 747 पैसेंजर जंबो जेट को इस तरह परिवर्तित किया गया है कि उसमें पिंजरों को आसानी से रखा जा सके। पिंजरों के बीच इतनी जगह होगी कि उड़ान के दौरान पशु चिकित्सक आसानी से चीतों पर नजर रख सकें। यह विमान 16 घंटे त‍क बिना रुके उड़ान भर सकता है, इसी वजह से यह नामीबिया से उड़ाने भरने के बाद सीधे जयपुर में उतरेगा।

साभार

14/09/2022

आईपीएस ऋषिकेश मीणा और उनकी टीम के साथ की अभद्रता -रात्रि गश्त पर निकले थे आईपीएस ऋषिकेश मीणा

-देर रात हुई घटना के बाद सुबह पुलिस छावनी बना मेडिकल कॉलेज

-एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे,

-अभद्रता करने वाले छात्रों की हुई तलाश

- सूत्रों की माने तो चार से पांच मेडिकल छात्रों को पुलिस ने फिलहाल

पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

-मेडिकल कॉलेज के हॉस्टलों में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया सर्चिंग अभियान

- पुलिस अधिकारियों के साथ एक सैकड़ा जवान मौजूद

11/09/2022

ज्योर्तिमठ और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की आयु में निधन ।

ॐ शांति

#शंकराचार्य

09/09/2022

ग्वालियर!
पनिहार थाना अंतर्गत बरई ब्लॉक स्थित अमियमा गाँव मे बिजली गिरने से 15 भेंसो की मौत

09/09/2022

गणेश चतुर्थी 2022: लालबागच्या के राजा की विदाई में उमड़ा जनसैलाब

06/09/2022

जय हो प्रभु की 🙏

06/09/2022

#दंदरौआ_सरकार
आज के हनुमान ज़ी महाराज ज़ी दर्शन चित्र
जय श्री राम
जय श्री हनुमान ज़ी महाराज
ो_दंदरौआ_सरकार_की

05/09/2022

ग्वालियर ब्रेकिंग:-

-थाटीपुर थाना इलाके में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी
-60 फुटा रोड पर घर के पास गली में मिला महिला का शव
-चेहरे को बुरी तरह क्षत विक्षत किया गया, हाथ पैर भी बंधे मिले
-55 वर्षीय इमरती उर्फ सावित्री शाक्य के रूप में हुई महिला की पहचान
-घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर
-महिला की हत्या कर शव को गली के बाहर फेंकने की आशंका
-किराए के मकान में बेटों के साथ रहती थी मृतक महिला
-टेंपो चलाकर गुजारा करते हैं मृतक महिला के दोनों बेटे
-तीसरे बेटे का विवाह हुआ रहता है अलग
-सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस विवेचना में जुटी
-फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अपराध विशेषज्ञ भी मौके पर मौजूद
-थाटीपुर थाना क्षेत्र के 60 फुटा रोड की गली में मिला शव

04/09/2022

दिल दुखा है लेकिन टूटा तो नहीं है
उम्मीद का दामन छूटा तो नही है...

Love u team India..❤️

04/09/2022

मीटर रीडिंग करने आए व्यक्ति से की मारपीट, जनकगंज थाने में मामला दर्ज...

जनकगंज जहां मीटर रीड करने आए अधिकारी से उपभोक्ता ने मारपीट की, इसके पीछे ज्यादा बिल आने को बताया जा रहा है।पीड़ित ने थाने पहुंच पिटाई करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।

03/09/2022

मुरैना– सवारियों से भरी मिनी लोडिंग वाहन को यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक को रोकना भारी पड़ गया। वाहन में सवार लोगों के विरोध के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ में जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

#मुरैना

03/09/2022

साक्षात दर्शन⤵️
प्रभु श्री राम ओरछा से अयोध्या जाते हुए🙏🙏

#जयश्रीराम #ओरछा #अयोध्या

02/09/2022

यातायात विभाग चाहे जहा से दो पहिया वाहन उठाके ले जाते हैं...ज्येंद्रगंज संजय कॉम्प्लेक्स के आगे वाली गली से 8 वाहन एक साथ उठा ले गए जबकि वहा पर *no parking zone* का कोई होर्डिंग/बैनर/सांकेतिक चिन्ह नहीं बना..वाहन चालक को नहीं पता उक्त स्थान पर no parking है या नहीं..ये तरीका बिलकुल गलत है गाड़ी उठाने का..😴✍🏻

Photos from Gwalior Aaj Kal's post 02/09/2022

सड़को पर खड़े होकर व्यापार कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा शिंदे की छावनी पर अभियान चलाकर सामान जब्ती की कार्यवाही की गई एवं अतिक्रमण किये गए हिस्से को तोड़ा गया ।

Want your business to be the top-listed Advertising & Marketing Company in Gwalior?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

इस बच्चे की मदद करें यह बच्चा जीवाजी यूनिवर्सिटी के पास मिला है अपना नाम दक्ष बता रहा है और हो सकता है जीवाजी यूनिवर्सिट...
#thanksforyoursupport #ThanksgivingWe will promote your business on our Facebook page. Please contact.
ऐसा गरबा ग्वालियर में क्यों नहीं होता ?जय राजपूताना 🚩🙏
Cm ने अधिकारी को किया सस्पेंड.हमारे गरीब व जनजातीय भाई-बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, अधिकारी-कर्मचारी पंचायत म...
नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीतों को लेकर #ग्वालियर पहुंचा विशेष बोइंग विमान। #ग्वालियर #कुनो_नेशनल_पार्क #चीता
ग्वालियर ये शहर है.अपनों का.#Gwalior#Gwaliorcity.#GwaliorRoad
ग्वालियर लाए जा रहे चीते की पहली झलक सीधे फ्लाइट से⤵️#कुनो #ग्वालियर #चीता
आईपीएस ऋषिकेश मीणा और उनकी टीम के साथ की अभद्रता -रात्रि गश्त पर निकले थे आईपीएस ऋषिकेश मीणा-देर रात हुई घटना के बाद सुब...
मीटर रीडिंग करने आए व्यक्ति से  की मारपीट, जनकगंज थाने में मामला दर्ज... जनकगंज जहां मीटर रीड करने आए अधिकारी से उपभोक्त...
मुरैना– सवारियों से भरी मिनी लोडिंग वाहन को यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक को रोकना भारी पड़ गया। वाहन में सवार लोगों के...
साक्षात दर्शन⤵️प्रभु श्री राम ओरछा से अयोध्या जाते हुए🙏🙏#जयश्रीराम #ओरछा #अयोध्या
बागेश्वर धाम के प्रमुख श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दी भाजपा नेता प्रीतम लोधी को नसीहत #bageshwar #bageshwardhamsark...

Address

Vinay Nagar Jail Road Bhodapur Lashkar Gwalior
Gwalior