Pramod Kumar suman
Indian
दलितों का मसीहा गरीबों का बेटा बिहारी फटा फट वही काहू की दलित के नेता जी जातीय जनगणना पर कुछ नही बोले 🤣🤣अब समझ में आया दया की ये अपनी बहन पंडित को ब्याह दिया है 🤣🤣🤣
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस 'श्री राम नवमी' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
🚩🚩 जय श्रीराम जयमर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस 'श्री राम नवमी' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
🚩🚩 जय श्री राम 🚩🚩
उस सितारे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो घर भर के चेहरे की मुस्कान है। भगवान आपको सदा आशीर्वाद देते रहें।
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आशा है कि सूर्य देव इस वर्ष आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। आप इस मकर संक्रांति पर अपनी पतंगों की तरह सफलता की बुलंदियों को छूएं। यह मकर संक्रांति आपके जीवन को आनंद, खुशी और प्रेम से भर दे। आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
सूर्या यदुवंशी ने आज फिर पिटाई किया ।।
25 गेंद 61 रन नाबाद
दूध की ताकत चारो दिशा में
इसे ही तो खेल कहतै हैं
नाम.. सूर्यकुमार यादव... काम... रिकॉर्ड की बारिश करना। मैच-25, रन-867, स्ट्राइक रेट-185, चौके-77 और छक्के-52...! 2022 में T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन..! सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट..! इससे ज्यादा इस साल चौके और छक्के दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं। सूर्य कुमार यादव को यूं ही भारतीय टीम का युवराज सिंह नहीं कहा जा रहा है। पर इस उपलब्धि के बीच एक चीज खटक रही है। हमलोग जिस शिद्दत से 360 डिग्री शॉट खेलने वाले एबी डिविलियर्स को सराहाते हैं, सूर्या के प्रति वैसा माहौल थोड़ा कम नजर आता है।
नो डाउट, डिविलियर्स बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं और उनके प्रति हिंदुस्तान में बहुत सम्मान है। पर क्या कभी किसी ने उम्मीद की थी कि उनकी तरह मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री शॉट खेलने वाला बल्लेबाज कभी हिंदुस्तान में आ पाएगा? जिसे पहले डिविलियर्स कहा जा रहा था, वह अपनी एक अलग शैली दिखाएगा! वह जो किसी भी हालात से मैच बदल जाएगा। वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बने तो सब मिलकर सूर्या के खिलाफ माहौल बनाने लगे। तुम्हारा सूर्या बड़े मैच का खिलाड़ी नहीं है। बड़ा गेंदबाज देखकर उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। हकीकत यह है कि इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम छोटी या बड़ी नहीं है। आयरलैंड इंग्लैंड को 5 रन से हरा चुकी है और अब तो जिंबाब्वे ने भी पाकिस्तान को 1 रन से धूल चटा दी।
अब नीदरलैंड बनाम हिंदुस्तान मुकाबले की ही बात करते हैं। 12 ओवर के बाद बोर्ड पर रन लगे थे कुल 84 और दोनों ओपनर वापस जा चुके थे। अगर नीदरलैंड की गेंदबाजी इतनी ही खराब थी तो केएल राहुल भी उसको मार कर तोड़ देते। हकीकत यह है कि जिस वक्त सूर्या ने मैदान पर कदम रखा, उस समय टीम इंडिया को स्ट्रांग फिनिश की सख्त आवश्यकता थी। 150 के टारगेट में और 180 के टारगेट में आसमान जमीन का फर्क होता है। यही फर्क सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से लाकर दिखाते हैं। उदाहरण समझिए...!
नीदरलैंड के लिए 14वां ओवर लेकर वान मिकेरेन आए जो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद 141kph की स्पीड से आई और सूर्या ने एक्रॉस शफल करके इस शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में एक टप्पे के बाद चौके के लिए भेज दिया। ओवर की अगली गेंद 146kph की स्पीड से आउटसाइड ऑफ ओवरपिच थी। क्या खूबसूरत कवर ड्राइव...! जैसे ही बल्ले से गेंद लगी, निश्चित था कि बगैर सीमा रेखा पार गए रुकेगी नहीं। इन 2 गेंदों में 2 अलग-अलग दिशा में सूर्या ने चौके हासिल कर लिए।
अब आपको लेकर चलते हैं 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर। वान बीक ने 117kph की रफ्तार से जानबूझकर सूर्या को धीमी गेंद डाली। उनको लगा कि हम इसको स्पीड नहीं देंगे तो यह टाइमिंग मिस करेगा और विकेट गंवा देगा। शफल करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में क्या खूबसूरत फ्लिक...! यह शॉट पूरी तरह से गैप में था और गेंद 2 टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर चली गई। असली 360 डिग्री प्लेयर वही होता है, जो हर बड़ा शॉट गैप में मारने की क्षमता रखता है। 16वें ओवर की पहली गेंद पर बास डी लीड को सूर्या ने जो शॉट मारा, वह उनके प्रति आपकी दीवानगी और बढ़ा देगा। यह आउटसाइड ऑफ एक लेंथ बॉल थी। सूर्या ने बल्ले का मुंह खोला और इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेल दिया। लॉन्ग ऑफ, डीप कवर और एक्स्ट्रा कवर के रूप में 3 फील्डर वहां तैनात थे लेकिन सूर्या ने परफेक्ट टाइमिंग के बूते चौका हासिल कर लिया। तमाम फील्डर देखते रह गए।
आखिरी ओवर में सूर्या अर्धशतक जड़ने के काफी करीब थे। चौथी गेंद पर विराट ने छक्का मारा और पांचवीं गेंद सिंगल लेकर स्ट्राइक सूर्या को सौंपी। सूर्या की फिफ्टी होने में अभी भी 5 रन बाकी थे और वान बीक ने यॉर्कर लेंथ गेंद डाल दी। सूर्या ने पिकअप शॉट खेला और गेंद सीधा स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर आसमान में...! इस छक्के के बाद विराट कोहली इमोशनल हो गए और तुरंत जाकर सूर्या को गले से लगा लिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 48 गेंदों पर 95* रनों की साझेदारी निभाई और स्कोरबोर्ड पर 180 का मजबूत टारगेट सेट कर दिया। सूर्या ने 25 गेंदों में 204 की स्ट्राइक रेट से 51* रन बनाए। इसमें 7 दमदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था।
जो बल्लेबाज दबाव भरी परिस्थिति में भी अपना स्वाभाविक खेल दिखाता है, वही 360 डिग्री प्लेयर कहलाता है। सूर्या एक असाधारण प्रतिभा वाला खिलाड़ी है और 1-2 असफलता उसका मूल्यांकन नहीं कर सकती। वह जब भी चलेगा, मैच एकतरफा कर देगा।
यूं ही मचाएगा बल्ले से लगातार जमकर तांडव
भारत को वर्ल्ड कप जिताएगा सूर्यकुमार यादव ❤️
क्रिकेट को नया किंग मिला है,
नाम है सूर्या कुमार यादव...❤️🔥
दीपावली के दिन सूरन की सब्जी बनती है,,,सूरन को जिमींकन्द (कहीं कहीं ओल) भी बोलते हैं,, आजकल तो मार्केट में हाईब्रिड सूरन आ गया है,, कभी-२ देशी वाला सूरन भी मिल जाता है,,,
बचपन में ये सब्जी फूटी आँख भी नही सुहाती थी,, लेकिन चूँकि बनती ही यही थी तो झख मारकर खाना पड़ता ही था,,तब मै सोचता था कि पापा लोग कितने कंजूस हैं जो आज त्यौहार के दिन भी ये खुजली वाली सब्जी खिला रहे हैं,,, दादी बोलती थी आज के दिन जो सूरन न खायेगा
अगले जन्म में छछुंदर जन्म लेगा,,
यही सोच कर अनवरत खाये जा रहे है कि छछुंदर न बन जाये😂😂 बड़े हुए तब सूरन की उपयोगिता समझ में आई,,
सब्जियो में सूरन ही एक ऐसी सब्जी है जिसमें फास्फोरस अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है,, ऐसी मान्यता है और अब तो मेडिकल साइंस ने भी मान लिया है कि इस एक दिन यदि हम देशी सूरन की सब्जी खा ले तो स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पूरे साल फास्फोरस की कमी नहीं होगी,,
मुझे नही पता कि ये परंपरा कब से चल रही है लेकिन सोचिए तो सही कि हमारे लोक मान्यताओं में भी वैज्ञानिकता छुपी हुई होती थी ,,,
धन्य पूर्वज हमारे जिन्होंने विज्ञान को परम्पराओं, रीतियों, रिवाजों, संस्कारों में पिरो दिया....🙏🏻🙏
सभी फॉलोअर्स को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें।
Congratulations woman's cricket team 💙👏
Click here to claim your Sponsored Listing.