निशित उपाध्याय
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from निशित उपाध्याय, Public Figure, Hajipur.
मेरी कहानी के कई पन्ने हैं। क्या तुम इसे समझने की कोशिश करोगी क्या?
मुझे हिंदी में लिखना बहुत पसंद है, क्या तुम अंग्रेजी बोलने वाली मेरे द्वारा हिंदी में लिखी हुई बातों को पढ़ना पसंद करोगी क्या?
निशित उपाध्याय
दौड़ती भागती हुई जिंदगी को थोड़ा विराम देते हुए कुछ खूबसूरत पल अपने परिवार के संग।
#धौनी सिर्फ नाम नहीं सब कुछ तो कह नहीं सकते। मगर बहुत कुछ मतलब बहुत कुछ जरूर कह सकते हैं। मगर क्रिकेट की बात की जाए तो क्रिकेट में सब कुछ धौनी ही है मेरे लिए और फिर वो लम्हे शुरू हो रहा है जिसमें सिर्फ आवाज आएगी #धौनी_धौनी_धौनी और उस जोर आवाज में मेरी भी आवाज को भी ध्यान से सुनना उस आवाज में मेरी भी आवाज आएगी #धौनी_धौनी_धौनी और वो लम्हे का नाम है #आईपीएल
निशित कुमार ✍️
MS Dhoni
जब उम्मीद होता है तो शब्द होते हैं और जब उम्मीद ही नहीं रहता तो शब्द अर्थहीन बन जाते हैं।
निशित उपाध्याय ✍️
" नींद " और " मृत्यु " में इतना ही फर्क है कि नींद आधी मृत्यु है तो
मृत्यु मुकम्मल नींद।
निशित उपाध्याय ✍️
गोविंद कुमार द्वारा अच्छी लगे तो शेयर जरुर करे।
दो हत्था हाजीपुरी केला, कुल मिलाकर पचास रुपए से अधिक की पूंजी नहीं। इतने केले लेकर यह किसी का पिता, किसी का पुत्र, किसी का भाई, किसी का पति पटना से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी जाने वाली हर चलती बस में भाग भागकर चढ़ेगा; बस का जहरीला धुंआ पीकर, कंडक्टर-ड्राइवर की गालियां सुनकर जबरदस्ती हंसकर उस अपमान को पीने की कोशिश कर; कभी केले बिकेंगे, कभी नहीं, कभी दिन दिनभर का सन्नाटा; फिर भी अगली सुबह वही दिनचर्या। "हम बिहारियों की जिजीविषा का कोई तोड़ नहीं है।
हमको पता है कि जिस उम्र से गुजरने वाले हैं हम उस उम्र से पहले गुजर जाएंगे हम। मगर जिस राह पर हम चले थे कभी उस राह को देख तुम बहुत रोया करोगी 😥
निशित उपाध्याय
Deformation Car 360 Degree Rotating Light Music.
फर्स्ट इम्प्रेशन, गुदरी रोड, हाजीपुर
संपर्क सूत्र: 9153989645, 9294958871
आपका स्वागत है फर्स्ट इम्प्रेशन में जहां श्रृंगार, गिफ्ट और खिलौना उचित मूल्य में उपलब्ध है जहां श्रृंगार, गिफ्ट और खिलौने का सभी सलेक्शन उपलब्ध है।
गुदरी रोड (गोल्ड हाऊस के बगल में), हाजीपुर बिहार
जिंदगी छोटी है, जी लो, भय स्वाभाविक है, सामना करो,
स्मृति शक्तिशाली है, इसका इस्तेमाल करो।
निशित उपाध्याय ✍️
आपकी शुरुआत कैसी भी रहे। मगर सफर बेस्ट से बेस्ट होना चाहिए।
आप सभी भाई बहनों मित्रो एवम अभिभावकगण को बहुत बहुत धन्यवाद जो फर्स्ट इम्प्रेशन पर अपना प्रेम और आशीर्वाद प्रदान किए 👏
अनमोल रत्न,
अंतिम यात्रा रतन टाटा सर,
मौत तू एक कविता है,
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको।
डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे,
ज़र्द सा चेहरा लिये जब चांद उफक तक पहुँचे,
दिन अभी पानी में हो, रात किनारे के करीब,
ना अंधेरा ना उजाला हो, ना अभी रात ना दिन।
जिस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब साँस आए,
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको 👏
निशित उपाध्याय ✍️
परम आदरणीय रतन टाटा जी की मृत्यु हो गई। हमने महान इंसान को खो दिया 😥
ॐ शांति ॐ 👏
मत पूछो मेरे इश्क की कहानी को। पूछोगे तो इश्क की कहानी बहुत दूर दूर तक जाएगी। बस इतना बता देता हूं कि वो इश्क की कहानी स्कूल के जमाने की है ❤️
निशित उपाध्याय ✍️
कोई रुला नहीं सकता मुझे,
आंसुओं से अब डरता नहीं,
दर्द भरी हैं मेरी बातें,
पर दिल कभी ये भरता नहीं।
हर चोट को कविता में ढाला,
हर आह को मैंने गीत किया,
ग़म की राहों में भी चलते,
मैंने हंसना नहीं छोड़ा।
शब्दों में सिसकियां भरी हैं,
पर खुद को कभी रोने न दिया,
दुनिया चाहे लाख सताए,
पर मैंने अपना मन सशक्त किया।
दर्द की लहरें आईं कई बार,
पर मैंने हर बार किनारा लिया,
रातें चाहे अंधेरी रहीं,
पर सुबह का सूरज सदा पाया।
निशित उपाध्याय ✍️
तुम मेरे शब्दों के सरोवर में,
मौन सा अधर लिए ठहरी हुई सी श्वास हो,
तुम मेरे शब्दकोष में लिखा हुआ एक मात्र प्रयास हो
तुम मेरे कविता का शीर्षक हो, मेरी कहानी का सारांश हो..
मैं जहां भी देखूं हर जगह तुम ही तुम हो...
हां आख़िर क्यू.. ?
निशित उपाध्याय
में वही सवला कृष्ण सा ,
तुम मेरी राधा बनोगी क्या ?
में कर्ता इंतजार शिव सा ,
तुम पार्वती सा प्यार करोगी क्या ?
अब हूं बनारस की घाट सा ,
तुम मुझमें बहती गंगा बनोगी क्या ?
घुमने का शोक मुझे है बहुत ,
तुम साथ में केदारनाथ चलोगी क्या ?
राधा-कृष्ण का भक्त हूं मैं ,
तुम साथ में वृंदावन में बेठोगी क्या ?
अब हू अधुरा कवी सा में ,
तुम मेरी पूरी कविता बनोगी क्या ?
पल पल में टुट जाता हूं मैं ,
तुम मुझे संभाल पाओगी क्या ?
कर्ता इश्क़ मोहब्बत बेहिसाब हूं मैं ,
मोहतरमा ❤
तुम मेरी आखरी मोहब्बत बनोगी क्या ?
मुश्किल समय आने पर कोई ईश्वर को धन्यवाद कह एक अवसर समझ संघर्ष और कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ जाते हैं तो कोई मुश्किल समय आने पर ईश्वर को अपना शत्रु समझ जाते हैं। बात सिर्फ सोच की है। कोई सकारात्मक सोच रखता है तो कोई नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित होकर सदा के लिए दुःखी ही रहता है। आप किसका चुनाव करेंगे?
निशित उपाध्याय
फर्स्ट इम्प्रेशन
फर्स्ट इम्प्रेशन लेकर आया है बच्चो के लिए projection flashlight जो भूगोल, जीव विज्ञान और अन्य विषय के बारे में बच्चे खेल खेल में बड़ी आसानी से सीख सकते हैं।
गुदरी रोड, हाजीपुर बिहार
आधा बिहार सुखार में डूबा तो आधा बिहार बाढ़ में डूबा।
बिहार में नदियों को एकदुसरे तक जोड़ने की जरूरत है। जहां बाढ़ के इलाकों से सुखार के इलाकों तक पानी पहुंचाने का कार्य करने की जरूरत है। बिहार में यह तकनीक विकसित करने की जरूरत है।
निशित उपाध्याय
तेरी यादें अक्सर तकलीफ देती है, नींद चुरा लेती है और देती हैं सिर्फ आंसू।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
Hajipur
Hajipur, 844101
On this page related interesting Videos & Images uploaded posts.
Hajipur
Agar tum meri baato ko samjh rhe ho to harami Mai hi nhi tum vee ho.. Just for fun don't take we serious��