Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow

Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow

किसानो कि
हक की लड़ाई लड़ना

28/03/2024
27/03/2024

शॉर्टकट हमेशा कुछ न कुछ मार देते हैं। सही मार्ग लेने से आपको कुछ भी खर्च नहीं होता है।

26/03/2024

आशा विश्वास के साथ सुनीत कुमार जी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया जाता है आप भारतीय किसान यूनियन (सम्राट) की नीतिव व सिद्धांत का पालन एवं जाति धर्म भेदभाव के ऊपर उठकर यूनियन के हित में कार्य करेंगे
हम आशा करते है
गरीब किसान मजदूर की आवाज उठाएंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष
चौ.राम प्रकाश मौर्य
भाकियू (सम्राट) अराजनैतिक

24/03/2024

रंग लगाने वाले से नही रंग बदलने वाले बच के रहे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

24/03/2024

आशा विश्वास के साथ शिवकुमार सैनी जी को जिला अध्यक्ष सहारनपुर् नियुक्त किया जाता है आप भारतीय किसान यूनियन (सम्राट) की नीतिव व सिद्धांत का पालन एवं जाति धर्म भेदभाव के ऊपर उठकर यूनियन के हित में कार्य करेंगे
हम आशा करते है
गरीब किसान मजदूर की आवाज उठाएंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष
चौ.राम प्रकाश मौर्य
भाकियू (सम्राट) अराजनैतिक

23/03/2024

आभार

Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 22/03/2024

आज दिनांक २२को शाम 7बजे पिहानी शाहाबाद रोड अज्ञात वाहन ने १२ वर्षीय आकाश निवासी जलालपुर को टक्कर मार दी गंभीर हालत में आकाश को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपनी गाड़ी में लेकर पिहानी अस्पताल में भरती करबाया

19/03/2024

*संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं:-*

*पहला: अपना फल स्वयं दे देते हैं,*
*जैसे- आम, अमरुद, केला इत्यादि।*

*दूसरा: अपना फल छिपाकर रखते हैं,*
*जैसे- आलू, अदरक, प्याज इत्यादि।*

*❀ जो पेड़ अपने आप फल दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं, और ऐसे वृक्ष फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं।*

*❀ किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं, उनका वजूद ही खत्म हो जाता हैं।*

*ठीक इसी प्रकार...*
*जो व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं, उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है।*

*वही दूसरी ओर.........*
*जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते है, अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है।*

*❀ प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है, बस समझने, सोचने और+ कार्य में परिणित करने की बात है।*
🌹🙏🏻नमो बुद्धाय जय भीम 🌹🙏🏻

🌹🙏🏻 *शिक्षित बनो*🌹🙏🏻
♥️*संगठित रहो-संघर्ष करो*♥️

*🙏🌹 जय जवान जय किसान 🌹🙏*

18/03/2024

हर प्यारी चीज छोड़ दी जाएगी...
अगर बात आत्मसम्मान पर आएगी..!!

Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 16/03/2024

भारतीय किसान यूनियन सम्राट के मांग पत्र पर ग्राम अयारी जलालपुर अन्तोरा में जर्ज़र खम्म्भे व जर्ज़र व एल्टी सम्बन्धित समस्या को बिजली विभाग ने लिया संज्ञान का कार्य शुरु
जय जवान जय किसान
भाकियू सम्राट जिंदाबाद

11/03/2024

*भारतीय किसान यूनियन सम्राट के बैनर तले हुई महा पंचायत में विभिन्न समस्याओं का किया गया निस्तारण

*हरदोई* जनपद के ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का वादा किया ग्राम बहेड़ा रसूलपुर के कोटेदार एक किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन काम दिया जाता है जिस पर तुरंत कोटेदार को बुलवाकर पूरा राशन देने का वादा किया गया विकासखंड शाहाबाद के बहेड़ा मे हैंडपंप खराब पड़े हुए जिनको सुधरवाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया करने को आश्वासन दिया ग्राम पंचायत धनवर् में खेड़ा पर कब्रिस्तान मौजूद है जो कि स्थानीय लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा जिसको जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाये ग्राम पंचायत जलालपुर गाटा संख्या 219 पर गरीब किसान के 20 वर्ष से आठ मकान बने हुए उनके जमीन विनियमिया कारण कारण बहेड़ा में गरीब किसानों को जांच कर कर आवास तथा शौचालय दिलवाया जाए ग्राम पंचायत सहादत नगर मंदिर के पास अवैध कब्जा मुक्त जमीन कराए जाने के संबंध में दिया गया

भारतीय किसान यूनियन सम्राट के बैनर तले 10 12 2023 को एक सार्वजनिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिसको अधिकारियों ने अभी तक कोई संज्ञा नहीं लिया इस संबंध में समस्याओं पर चर्चा करते हैं सहादत नगर विकासखंड शाहबाद के अंतर्गत आरजी ग्राम मैनपुर में लगभग 300 वर्ष पुराना शंभू शिव मंदिर है जो आराजी ग्राम मैनपुर के बंजर भूमि संख्या 77 78 के अंतर्गत स्थित है यूक्रोक्त खतौनी में मंदिर को दर्ज करने एवं जमीन को मंदिर अधिकार क्षेत्र दिया जाए मंदिर के आसपास जो अवैध पेट हुए हैं उनको निरस्त किया जाए उक्त जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए विधिवक कार्यवाही की जाए आरजी सहादत नगर और आरजी मैनपुर की सीमा सुनिश्चित की जाए सहादत नगर में स्थित पुराने सहकारी सीमित को खाद एवं बीज स्टोर पुणे चालू किया जाए सहादत नगर में भूमि नंबर 402 v403 के अंतर्गत हुए अवैध पत्तों की जांच कराई जाए देवी मंदिर से शिव मंदिर तक आने वाली रास्ता को ऊंचा कराकर खंजर डलवाकर में डामर से जोड़ा जाए ताकि भक्तों को आने-जाने में सुविधा का सामना न करना पड़े मंदिर परिसर में बनने वाली पानी टंकी को मंदिर के दक्षिण और पश्चिम तालाब के किनारे पड़ी जमीन पर स्थानांतरित किया जाए सहादत नगर में वांछित पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जाए उक्त देवी मंदिर वसीम मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया जाए बस दोनों के बीच स्थित तालाब का सुंदरीकरण कराया जाए इस ज्ञापन के संबंध में कार्यवाही नहीं हुई जिसकी स्पष्टीकरण कराया जाए

भारतीय किसान यूनियन सम्राट के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य प्रदेश अध्यक्ष सतनाम सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र राठौर जिला सचिव हरदोई आदेश राठौर तहसील अध्यक्ष बबलू राठौर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा आदि किसान यूनियन सम्राट के पदाधिकारी व समर्थक सभी लोग मौजूद रहे

11/03/2024

वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे

06/03/2024

भाकियू सम्राट कि माग पर ग्राम कुईया से विजगवा कला तक डामर का कार्य शुरु जबकि विजगवा कला तक खंजड़ा था जय जवान जय किसान

05/03/2024

आप। का हर। वक़्त। खुश। रहना

आप। के दुश्मन के। लिए सबसे बड़ी। सज़ा

29/02/2024

पैसे की तंगी आकर लोग पढ़ाई छोड़ते है
शराब बीड़ी सिगरेट तो कर्ज लेकर पीते है

26/02/2024

भारतीय किसान यूनियन परिवार मेंबलविंदर सिंह जी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं

Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 23/02/2024
Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 16/02/2024

आज ग्राम सलेमपुर प्रिय मित्र श्री कांत मिश्रा जी के यहाँ मंगलिक कार्य में राष्ट्रीय व पदाधिकारिओं के रहे व नव नियुक्त बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष्य नरेश चंद्र जी के यहाँ ग्राम मगोलपुर में होने वाली २३ फरबरी को होने वाली किसान पंचायत को लेकर चर्चा हुए
जय जवान जय किसान

Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 11/02/2024

आभार

08/02/2024

*अपडेट*
*भाकियू सम्राट अराजनैतिक*
*सूचना*
भारतीय किसान यूनियन सम्राट अराजनैतिक के बैनर तले
क्षेत्र के किसानों कि समस्याओं को लेकर
कल दिनांक 10/02/2024 को होने वाली किसान महापंचायत अम्बेडकर पार्क चठिया में सभी किसान साथी आपनी अपनी समस्याएं लेकर किसान पंचयत में आये
जनपद हरदोई के समस्त पदाधिकारिओं का पंचायत में पहुंचना अनिवार्य है
*राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.राम प्रकाश मौर्य जी के नेतृत्व में सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा*

ज्ञापन में मुख्य रूप से
1.आवारा गौवंश
2.सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा
3 .50 वर्ष पुराने पट्टे भी भूमि को निरस्त करना
4. मनरेगा योजना का दुरपयोग
5. सरकारी हैंड पंप रिबोर होना तथा मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग
6. प्रधान मंत्री आवास योजना में आपात्रो का चयन कर योजना का दुरुपयोग
7. सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करना
8. पूर्व में दिए गए मांग पत्रों पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा लापरवाही कर निस्तारण न करना
जैसी अन्य समस्याओं को लेकर
मांग पत्र सक्षम अधिकारी को सौंपा जाएगा

नोट.... कार्यवाही करने में सक्षम अधिकारी किसानो की समस्या सुनने व मांग पत्र लेने दोपहर १२ बजे तक अम्बेडकर पार्क चठिया पहुंचे

*किसानो की अनदेखी*
*पड़ेगी भारी*

भाकियू सम्राट अराजनैतिक

08/02/2024

अरे हरदोई की गलियों से आवाज आया है
उठो किसानों फिर से इंकलाब आया है

06/02/2024

राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सम्राट अराजनैतिक राम प्रकाश मौर्य जी को टीयूवी गाड़ी लेने पर बहुत-बहुत बधाई हों ईस्वर हमेशा कृपा बनाये रखे 💐💐💐💐

03/02/2024

संघठन के ज्ञापन देने पर
चठिया ग्राम पंचायत के आवारा गौवंश पकड़बाये गये

02/02/2024

हम सभी को अपने अपने क्षेत्रों में उसी समर्पण , उसी उत्साह, और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है. और यह सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष

01/02/2024

मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया जा चुका है; मैं हमेशा देखता हूँ कि क्या किया जाना बाकी है.

Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 31/01/2024

विकास खंड टोडरपुर घेराव के पर ज्ञापन दिया गया था सभी बिंदुओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है

Photos from Bhartiya Kisan Union Samrat arajnitik Lucknow 's post 28/01/2024

*क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी टोडरपुर को सोपा गया ज्ञापन*
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन सम्राट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामप्रकाश मौर्य युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह संधू की अगुवाई में जिला अध्यक्ष हरदोई इम्तियाज अली के नेतृत्व में खंड विकास टौंदरपुर क्षेत्र के जलालपुर धनबाद तारा गांव अयरी आदि गांव की समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन जिसमें किसानों के प्रमुख समस्याएं हैं आवारा गोवंश को जल्द से जल्द पकड़वाय जाने धनवार पंडित जगन्नाथ की स्मारक बनी है उसको ठीक कराया जाए जलालपुर तारा गांव अयरी में चक रोड पर मिटटी कार्य कराया जाए आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़वाकर गौशाला भेजा जाए जहां गौशाला नही बनी है निर्माण कराया जाए पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई हो नहीं तो होगा आंदोलन स्थानीय किसानों का कहना है की अधिकारी उनकी शिकायतों को सुनने को तैयार नहीं है जिला अध्यक्ष हरदोई ने कहा कि ज्ञापन का पर कार्रवाई नहीं होती है तो होगी भूख हड़ताल जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा जिन किसानों को रहने के लिए घर नहीं बना है उनका आवास दिया जाए जो लोग पात्र हैं उनकी सूची बनाकर भेजी जाए ताकि उन्हें लाभ मिल सके आवारा पशुओं से होते हैं हद से किसने की फसल की रखवाली करने पड़ती है रात में इन आवारा जानवरों से पड़ता है नहीं किसने की मौत हो चुकी है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन सम्राट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राम प्रकाश मौर्य मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह संधू जिला अध्यक्ष हरदोई इम्तियाज अली मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जिला सचिव आकाश कुमार तहसील अध्यक्ष आशीष सिंह जिला महासचिव अनुराग कुशवाहा मीडिया प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव विरोध लालाराम आदि किसान मौजूद रहे

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Hardoi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address

Aawas Vikas Colony Hardoi
Hardoi
241001