Kursath Yuva Manch, Hardoi

Kursath Yuva Manch, Hardoi

This is Youth cell actively participated by youth of Kursath, containing Career counsiling, Teaching, Business strategies, Cultural programs and RTI Team

Aim/ Objective:
This youth Cell is all about the developing skills in the youth, helping each-other, solving the community problems together and supporting the youth in every way. About:
We are having 6 Core teams working on the social, educational, business and all other the issues. They all are always ready to help the people who need any type of information.

1. RTI Team
2.Teaching Team
3. Vaca

18/03/2023

आदरणीय श्रुतिदेव गुरु जी के होनहार बेटे तुषार चक्रवर्ती का सीजीएल से इनकमटैक्स विभाग में चयन हुआ। बेटे तुषार को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं ।

27/06/2021

TET की नि:शुल्क तैयारी करें

कोचिंग समय:
प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 2:45 के बीच :
बेहतरीन अध्यापकों द्वारा

लखनऊ डायट प्राचार्य डॉ० पवन कुमार सचान जी द्वारा बेहतरीन शुरूवात जिसमें विद्यार्थी टी॰ई॰टी॰ की ऑनलाइन फ़्री कक्षाएँ लेकर तैयारी कर सकते है ।
स्थान:
https://youtu.be/I4WvohsK4eU

🙏
DIET LUCKNOW

27/06/2021

नगर के सभी युवाओं से आग्रह है कि समय पर उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें ।
धन्यवाद

26/06/2021

कुरसठ युवा मंच के सदस्य, श्री विमल पाठक जी, आलोक कुमार, हिमांशु वर्मा औऱ शिशुपाल ने आज बैठक करके निर्णय लिया है कि कल दिनांक, 27 जून, 2021 दिन रविवार को समय सायं 6 बजे से कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान को पुलिस चौकी कुरसठ से प्रारंभ किया जाएगा। जागरूकता सभाएं नगर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित की जाएंगी।

अतः युवा मंच के सभी सदस्य तथा नगर के ऊर्जावान युवाओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में ससमय सम्मिलित होकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

धन्यवाद।

Photos from Kursath Yuva Manch, Hardoi's post 26/06/2021

कुरसठ युवा मंच के साथियों द्वारा अभूतपूर्व शुरुआत।
कल दिनांक 25 जून 2021 को युवा मंच के साथियों द्वारा समाज के वंचित वर्गों हेतु खाद्यान वितरण किया गया। जिसमें कुरसठ नगर के
वाल्मीकि समाज और Sanitation Workers के लगभग 20 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान वितरण किया गया ।

हमेशा की तरह युवा मंच के आदरणीय शिशुपाल भैया एवं आलोक जी का सहयोग अनुकरणीय रहा ।
समाज में किया गया प्रत्येक सामाजिक कार्य स्थानीय लोगों में सकारात्मकता का संचार करता है । सभी युवा साथियों से अनुरोध है कि KYM आप सभी द्वारा ही शुरू की गयी मुहिम एक सामाजिक मुहिम है । इसमें अधिक से अधिक प्रतिभाग कर कुरसठ में सकारात्मकता के प्रवाह को बढ़ाया जा सकता है। अपने समय का योगदान ज़रूर दे ।

Thanks everyone for your support forever.
Alok/Shishupal, Active Volunteers of KYM team.

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Hardoi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Address

AZAD NAGAR, KURSATH
Hardoi
241126