IPRD, N.C. Division, Hazaribag

IPRD, N.C. Division, Hazaribag

This is the official Page of Information and Public Relation Department, N.C. Division, Hazaribag.

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 12/05/2024

*इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं को माध्यमिक परीक्षा 2024 में राज्यस्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सम्मानित*
*====================*
*भविष्य में स्कूल का परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराएं: श्रीमती बलिहार*
*====================*
*हजारीबाग*:-युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने जो कर दिखाया है उसकी मनोकामना कई बच्चे करते हैं लेकिन आप सबने अपनी कड़ी मेहनत से इस चिराग को जलाया है। आप सबों ने यह पहला सोपान पार किया है। मैं कामना करती हूं कि भविष्य में बेहतर कैरियर विकल्प चुनकर आप पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहराये और अपने स्कूल का नाम रोशन करें।

राज्यस्तर पर सिर्फ नवें स्थान को छोड़कर प्रथम 10 स्थान पाकर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति 99.2%, द्वितीय स्थान सना संजुरी 98.6%, तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं श्रष्टि सौम्या (98.4%), चौथे स्थान पर सुप्रिया कुमारी (98.2%), पांचवें स्थान पर सुकृति कुमारी एवं तनु राज मुक्ति 98%, छठे स्थान पर प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह एवं रिया कुमारी 97.8%, सातवें स्थान पर अंकिता कुमारी एवं सिमरन कुमारी 97.6%, आठवें स्थान पर कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल एवं पुष्पा कुमारी 97.4% एवं दसवें स्थान पर सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण 97% हासिल किए हैं। उक्त सभी छात्राओं को आयुक्त महोदया के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके प्राचार्या महोदया को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्रीमती सुमनलता टोपनो बलिहार ने उक्त सम्मान समारोह में राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को धन्यवाद करते हुए अपने इसी जज्बे को बनाए रख भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

उक्त सम्मान समारोह में आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग, अवर सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कोषागार पदाधिकारी हजारीबाग, प्रमंडल कार्यालय के कर्मीगण, छात्राओं के अभिभावाक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।
*====================*
* # # # # # # # # # # # # # # # # #*
*====================*
*N.C.DivisionhzbTeamPRD*

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 24/04/2024

*प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय*
*उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग*
*प्रेस विज्ञप्ति:- 76/24.04.2024*
====================
*लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, चुनाव संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर की गई समीक्षा*
====================
*भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों और मतदाताओं के लिए पुख्ता व्यवस्था करें सुनिश्चित:आयुक्त*
====================
*राजकीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाएं विशेष अभियान आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा*
====================
*हजारीबाग*:-आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में राजकीय औसत से कम मतदान हुए थे वैसे मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए। कम मतदान का कारण पता कर उनकी समस्या को दूर कर उस क्षेत्र में विशेष अभियान या स्वीप गतिविधि चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाए ताकि हमारा प्रमंडल राष्ट्रीय औसत मतदान की सीमा को पार कर सकें। उक्त बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले जिलों में चुनाव से संबंधित विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडलीय कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में कहीं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने उपस्थित जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्या-क्या तैयारी हो गई है इसकी जानकारी ली। उपस्थित उपायुक्तों ने अपने जिले की तैयारियों की स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें आयुक्त महोदया के द्वारा माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान दल पीठासीन पदाधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण की स्थिति, जिले में वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की स्थिति, मतदान केन्द्रों पर आवश्यकता की सामग्री (जैसे पानी शौचालय आदि) की स्थिति, CAPF क्लस्टर में AMF की स्थिति, सभी अंतरराज्य एवं अंतर जिला चेक पोस्ट की स्थिति, दो अथवा अधिक जिला से आच्छादित विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के प्रस्थान एवं रिजर्व या डिफेक्ट ईवीएम के रखरखाव की स्थिति, डिस्पैच, रिसीविंग, काउंटिंग, व व्रजगृह की तैयारी की स्थिति, मतदान केन्द्रों के संवेदनशीलता तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की स्थिति, पीडब्ल्यूडी व 80 प्लस के मतदाताओं के लिए मतदान दिवस के दिन दी जाने वाली सुविधा, जिले में पोस्टल वैलेट के जरिए मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या एवं अन्य का जायजा लिया गया।

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए आयुक्त श्रीमती किस्पोट्टा ने उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों और मतदाताओं के लिए पानी संग अन्य जरूरी सामग्रियों की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा मतदाता और मतदान को प्रभावित करने वाली प्रतिकूल गर्मी से संबंधित घटनाओं से निपटने के लिए रणनीति आवश्यक रूप से तैयार करें।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह एवं कोडरमा, उप विकास आयुक्त धनबाद एवं चतरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी हजारीबाग एवं रामगढ़, आयुक्त के सचिव एवं NLMT-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी पदमा उपस्थित रहे।

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 21/03/2024

*प्रमंडलीय आयुक्त ने की आगामी लोकसभा चुनाव हेतु वाहनों की आवश्यकता संबंधित बैठक, जिले में उपस्थित वाहनों की ली जानकारी*
====================
*हजारीबाग*:- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहनों की आवश्यकता के संबंध में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्सपोट्टा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आहूत की गई बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले जिलों में मतदान के दिन आवागमन के लिए निमित्त वाहनों की आवश्यकता एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निबंधित रामगढ़, धनबाद, चतरा, गिरिडीह हजारीबाग, कोडरमा एवं बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारियों ने अपने जिले में वर्तमान में उपस्थित विभिन्न प्रकार के कुल वाहनों की संख्या से आयुक्त को अवगत कराया। साथ ही 2019 में कुल कितने वाहनों की उपलब्धता थी और आवागमन हेतु कितने वाहनों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया गया इसकी जानकारी आयुक्त महोदया के समक्ष साझा की गई।

बैठक के दौरान श्रीमती किस्पोट्टा ने उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली कि वर्तमान में कितने बस, टैक्सी, बोलेरो, स्कॉर्पियो, सवारी एवं मैजिक संग विभिन्न श्रेणी के वाहनों की उपलब्धता किन जिलों में आवश्यकतानुसार है या अधिक हैं और किन जिलों में आवश्यकता से कम है। इस दौरान गिरिडीह,धनबाद एवं चतरा के पदाधिकारी ने अवगत कराया की उनके पास वाहनों की संख्या आवश्यकता से कम है। जिसमें श्रीमती किस्पोट्टा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जिले में आवश्यकता से अधिक वाहन हैं उनके साथ आपस में समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसकी सूची आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए। जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में विचार-विमर्श के दौरान कुछ समस्याएं भी सामने आई जिसका निराकरण करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, सचिव-सह-उप परिवहन आयुक्त श्री संतोष कुमार गर्ग संग हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, धनबाद एवं रामगढ़ के जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

26/02/2024

★ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कल प्रातः 11:00 बजे की जाएगी अभियान की शुरुआत।
===============================
★ सभी जिलेवासी अपराह्न 12:00 बजे से 1:00 के बीच ले सकेंगे अभियान में हिस्सा।
=================================
हजारीबाग : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान एथिकल वोटिंग अंतर्गत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के मद्देनजर कल दिनांक 26 फरवरी 2024 को प्रातः है 11:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड श्री के रवि कुमार के द्वारा अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा ऑनलाइन माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संस्कारी मास्टर जी अभियान से संबंधित वीडियो सहित अन्य सामग्रियां पोस्ट की जाएंगी। जिसके उपरांत सभी लोग अपराह्न 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच उक्त सामग्रियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से के साथ पोस्ट कर अभियान को सफल बना सकते हैं। इसके साथ ही सभी लोग अभियान को सफल बनाने हेतु अपने द्वारा किए जाने वाले पोस्ट में एवं को भी टैग कर सकते है।
===============================

==============================
Election Commission of India
Office of Chief Minister, Jharkhand
Chief Electoral Officer, Jharkhand

26/02/2024

देश को अगर देना है आशीष का दान तो थर्ड जेंडर भी करें मतदान। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा कर करें अपने मताधिकार का प्रयोग।
Chief Electoral Officer, Jharkhand Office of Chief Minister, Jharkhand Election Commission of India

19/02/2024

अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन संग अन्य गणमान्य अतिथियों का विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के प्रांगण स्थित मैदान में आगमन।

19/02/2024

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के प्रांगण स्थित मैदान में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।

19/02/2024

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन। माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन की गरिमामय उपस्थिति में 20 लाख से अधिक लाभुकों का मिलेगा अबुआ आवास योजना का लाभ।

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 25/01/2024

National Voter's Day 2024

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ, कहा निर्भीक होकर करें मतदान*
*====================*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने आज गुरूवार को प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को सभी निर्वाचनों में निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। श्रीमती किस्पोट्टा ने आज की महत्ता को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ समारोह का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा प्रमंडल के मतदाताओं को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है, जिसके लिए हम समर्पित हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल हमें मतदाताओं, खासकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन हेतु उन्हें जागरूक करना एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

शपथ ग्रहण समारोह में आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद संग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
*====================*
* # # # # # # # # # # # # # # # # #*
*====================*
*N.C.DivisionhzbTeamPRD*

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 08/11/2023

मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ने हजारीबाग सदर प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों किया निरीक्षण। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश।
Office of Chief Minister, Jharkhand
Chief Electoral Officer, Jharkhand
DC Hazaribagh

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 08/11/2023

आयुक्त श्रीमती किस्पोट्टा ने बीएलओ को दिव्यांग मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/महत्वपूर्ण व्यक्तियों का प्रपत्र-8 के माध्यम से मार्किंग कर 80+आयुवर्ग के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया।
Office of Chief Minister, Jharkhand
DC Hazaribagh

27/10/2023

देश में पहली बार आयोजित हो रहे #महिलाएशियनचैंपियंसट्रॉफी2023 का से शुभारंभ

Office of Chief Minister, Jharkhand

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 10/10/2023

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया कोयला खनन एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं की भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों की समीक्षा, पीएमजी पोर्टल पर वर्तमान रिपोर्ट अद्यतन करने के दिए निर्देश*
*====================*
*हजारीबाग:-* प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के तत्वाधान में कोयला खनन एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं के भूमि स्थानांतरण से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक आज सोमवार को आयुक्त महोदया के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। प्रमंडलीय स्तरीय प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा के द्वारा की गई। बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले जिले के उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय, उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, उपायुक्त धनबाद श्री वरुण रंजन एवं उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए। बैठक में आयुक्त के द्वारा प्रमंडल स्तर पर चलने वाले सरकारी परियोजनाओं की भूमि हस्तांतरण व लीज बंदोबस्ती से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें हजारीबाग में चल रहे बादाम कोयला खनन परियोजना की लीज बंदोबस्ती, पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना के लीज बंदोबस्ती एवं गोंदलपूरा कोयला खान क्षेत्र हेतु अडानी एंटरप्राइजेज के लीज बंदोबस्ती से संबंधित अभिलेखों में प्राप्त त्रुटि का निराकरण कर अद्यतन रिपोर्ट की मांग आयुक्त के द्वारा की गई।

बैठक के दौरान आयुक्त ने उपस्थित उपायुक्तों को पीएमजी पोर्टल पर वर्तमान रिपोर्ट अद्यतन करने के निर्देश दिए। वही उपायुक्त रामगढ़ को बरलंगा नेमरा पिरगुल-कसमार पथ के दो लेन पेव्ड सोल्डर में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण या पुनर्निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया।

आयुक्त ने धनबाद जिला अंतर्गत चलने वाले ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के लीज बंदोबस्ती एवं डी.एफ.सी.सी.आई.एल के स्थाई भूमि हस्तांतरण संबंधित प्राप्त अभिलेखों में पाई गई त्रुटि की निराकृत रिपोर्ट भेजने हेतु उपायुक्त धनबाद को आदेश दिया गया। साथ ही गिरिडीह जिला अंतर्गत डी.एफ.सी.सी.आई.एल विशेष रेल लाइन निर्माण हेतु खास गैरमजरूआ भूमि को डी.एफ.सी.सी.आई.एल के पक्ष में भूमि हस्तांतरण संबंधित प्राप्त अभिलेखों में पाई गई त्रुटि की निराकृत रिपोर्ट भेजने हेतु उपायुक्त गिरिडीह को आदेशित किया गया।

आयुक्त महोदया द्वारा सभी उपायुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कॉल ब्लॉक एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण से संबंधित सभी मामलों में शीघ्र कार्रवाई किया जाए।

बैठक में आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता हजारीबाग, अपर समाहर्ता गिरिडीह एवं डी.एल.ए.ओ कोडरमा उपस्थित रहे।
Office of Chief Minister, Jharkhand DC Hazaribagh

11/09/2023

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में माननीय मुख्य अतिथि श्री हेमंत सोरेन की गरिमामय उपस्थिति में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन. कार्यक्रम के शुभारंभ में कलाकारों के द्वारा की जा रही नृत्य प्रस्तुति.
Office of Chief Minister, Jharkhand , DC Hazaribagh IPRD Jharkhand IPRD Hazaribagh

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 17/08/2023

*प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय*
*उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग*
*प्रेस विज्ञप्ति:- 385/15.08.2023*
*====================*
*====================*
*77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा कर्जन ग्राउंड में किया गया ध्वजारोहण, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलवासियों को दी गई बधाई*
*====================*
*एकताबद्ध होकर पूरी प्रतिबद्धता और इमानदारी से चुनौतियों का सामना कर देशवासियों को सर्वांगीण विकास से जोड़ने के लिए शासन प्रशासन हो दृढ़ संकल्पित:-आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा*
*====================*
*हजारीबाग:-* 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य स्टेडियम कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरिन किस्पोट्टा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ससम्मान राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने हजारीबाग जिले के सभी नागरिक, उपस्थित सम्माननीय स्वतंत्रता सेनानीगण, पुलिस उप महानिरीक्षक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारियों/कर्मियों, परेड में शामिल पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के उत्साही जवान, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थी तथा इस आयोजन को जन-जन तक अपनी लेखनी, कैमरे और आवाज से पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध मीडिया के प्रतिनिधियों एवं छायाकार बंधुओं को जोहार, नमस्कार एवं अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आयुक्त महोदय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मैं कामना करती हूं कि हमारा देश सभी क्षेत्रों में प्रगति करते हुए विकसित देशों की अग्रणी श्रेणी में शामिल हो। श्रीमती किस्पोट्टा ने वीर सपूतों को हृदय से नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत के फलस्वरुप ही हम गुलामी की बेड़ियों से स्वतंत्र हो पाए हैं। उनके त्यागपूर्ण बलिदान का ही परिणाम है कि हम और हमारे देशवासी आज एक स्वतंत्र तथा संप्रभु राष्ट्र के नागरिक कहलाते हुए खुले वातावरण में साँस ले पा रहे हैं। आज हम मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाकर अपने वीर शहीदों को याद करते हुए कृतार्थ हो रहे हैं।

*देशवासियों को सर्वांगीण विकास से जोड़ने के लिए अधिकारियों को दृढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता, सुदूरवर्ती गांव तक विकास की योजनाएं पहुंचाना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता*
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा हमने विकास के कई सपनों को तय किया है लेकिन अभी भी बहुत सारे लक्ष्य हमें हासिल करने हैं। जिसके लिए यह जरूरी है कि हमारे देश का प्रत्येक नागरिक समानता और समरसता की दिशा में बिना रूके, बिना थके परिश्रम करे। आज हमारा देश प्रशासनिक गतिशीलता, वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा एवं विकास के अन्य मानकों को प्राप्त करने की दिशा में पूरी तत्परता से अग्रसर है। हमें इस पावन अवसर पर दृढ़ संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम एकताबद्ध रहकर पूरी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और लगन से चुनौतियों का सामना करते हुए देश एवं देशवासियों को सर्वांगीण विकास से जोड़ें। शासन-प्रशासन से जुड़े सभी लोगों की यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि सरकार द्वारा संचालित महत्त्वकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं को कैसे सुदूरवर्ती गाँवों तक पहुंचाया जाए। इन योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से अमल में लाकर बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे में हम सबका यह परम दायित्त्व है कि सभी लोग मिल-जुलकर इस दिशा में समर्पित भाव से प्रतिबद्ध और संकल्पबद्ध होकर विकास के लक्ष्यों को हासिल करने का सफल प्रयास करें।

*सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का हजारीबाग जिले में हो रहा सफलतापूर्वक निराकरण*
प्रमंडलीय आयुक्त ने हजारीबाग जिले में सफलतापूर्वक संपन्न विकास योजनाओं का संक्षिप्त ब्यौरा सबके समक्ष साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 12518 परिसंपत्तियों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1500 एकड़ भूमि पर बागवानी योजना संचालित की जा रही है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत 90-95% आवासों का निर्माण कार्य जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण किया गया है। इतना ही नहीं जिले में हिंसा पीड़ित महिलाओं को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से हजारीबाग सदर अस्पताल परिसर में वन स्टॉप सेंटर तथा कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रही महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु नूरा मांडई रोड हजारीबाग में स्वाधार गृह का संचालन किया जा रहा है। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 1-10 तक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के 1,30,376 छात्र-छात्राओं को 29,32,84,500 रुपए की छात्रवृत्ति राशि वितरित की जा चुकी है।

*देश एवं समाज सेवा में सर्वोच्च बलिदान एवं उपलब्धियों सहित अमूल्य योगदान के लिए दिया गया सम्मान*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य समारोह के मंच से शहीद जवान स्व. मणिभूषण मिश्रा के पत्नी वीणा मिश्रा को सम्मानित किया गया। जबकि फिट इण्डिया क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीएवी स्कूल के शुभम कुमार, सीमान हार्दिक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नीरज कुमार के मुक्ति धाम सेवा संस्थान को समाज सेवा ख़ासकर उनके संस्था के द्वारा 90 से अधिक लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार करने के लिए सम्मानित किया गया।

झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा कमल नयन सिंह, इफ्तेकार अहमद सर्फी, दिलीप वर्मा, सतीश कुमार, अनवर हुसैन अंसारी, चंद्रनाथ भाई पटेल, सुखदेव प्रसाद यादव को सम्मान पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका के लिए प्रदीप कुमार पाण्डेय, केदार सिंह, स्वरूप चंद जैन को भी ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

*परेड में शामिल टुकड़ियों को किया गया सम्मानित*
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बीएसएफ, सीआरपीएफ, ज़िला पुलिस पुरुष व महिला बटालियन, होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका की टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड में शामिल टीम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोफेशनल कैटेगरी में सीआरपीएफ एवं बीएसएफ प्रथम एवं द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि नन प्रोफेशनल कैटेगरी में एनसीसी को प्रथम एवं इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय को दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। बीएसएफ के प्लाटून कमांडर राज कुमार, एनसीसी के प्लाटून कमांडर को भी सम्मानित किया गया।

प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा कार्यक्रम के पूर्व आयुक्त आवासीय कार्यालय एवं कार्यक्रम के पश्चात उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय हजारीबाग में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
*====================*
* # # # # # # # # # # # # # # # # #*
*===================*
*N.C.DivisionhzbTeamPRD*

Jail park · Science Block, RWC, Circular Rd, Ahirtoli, Ranchi, Jharkhand 834001, India 08/08/2023

*आइये! झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में*

वर्ष 2019 के बाद लगातार दूसरे साल रांची में *"झारखंड आदिवासी महोत्सव"* का आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों (09 और 10 अगस्त 2023) तक चलने वाले इस महोत्सव में देश-दुनिया की समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र आदि पर संगोष्ठी, कला एवं संगीत, परिधान, आदिवासी व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो आयोजित किए जाएंगे।

*ऐसे पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर*

*झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय में आयोजित किया जा रहा है, जो रांची के जेल चौक पर स्थित है। यहां पहुँचने के लिए आप इस मैप का सहारा ले सकते हैं।*
👇
https://maps.app.goo.gl/tgwunzMKxWUB4eRt7
========================
* *

#झारखण्डसेजोहार

#आदिवासीदिवस

Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand

Jail park · Science Block, RWC, Circular Rd, Ahirtoli, Ranchi, Jharkhand 834001, India ★★★★☆ · Park

08/08/2023

बस कुछ घंटे और जब पूरी दुनिया बनेगी ऐतिहासिक मेगा इवेंट *"झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023"* की गवाह।

9 और 10 अगस्त को बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान (जेल पार्क) रांची, झारखण्ड में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन। जहाँ देखने को मिलेगा आदिवासी कला-संगीत और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत समागम। आपका सपरिवार स्वागत है।
*"प्रवेश निःशुल्क"*
🙏🙏💐
Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Hazaribagh JharkhandTour #झारखण्डसेजोहार #आदिवासीदिवस

07/08/2023

आप सभी का स्वागत है झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में
=================
एक बार फिर जुटेगा का झारखंड का रोम-रोम जब दुनिया देखेगी आदिवासी समाज का अद्भुत संगम।9-10 अगस्त को बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान झारखंड रांची में देखे समृद्ध आदिवासी जीवन की झलकियां।
#झारखण्डसेजोहार #आदिवासीदिवस Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Hazaribagh JharkhandTour

07/08/2023

माय,माटी और भाषा का उत्सव झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023
9-10 अगस्त 2023 , भगवान बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान,रांची
आइएगा जरूर!!



#आदिवासीदिवस
Office of Chief Minister, Jharkhand JharkhandTour IPRD Jharkhand IPRD Hazaribagh

06/08/2023

झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023
======================
जिंदगी को जिंदादिली से जीने का अंदाज धरती से जुड़े आदिवासियों के जीवन से सीखने को मिलता है। झारखंड के आदिवासियों के सांस्कृतिक विरासत को देखने का सुनहरा अवसर बस 3 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 एवं 10 अगस्त को आयोजित "झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023" स्थान- बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान, रांची, झारखण्ड।
#आदिवासीदिवस Office of Chief Minister, DC Hazaribagh IPRD Jharkhand IPRD, N.C. Division, Hazaribag IPRD Hazaribagh

05/08/2023

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में आयोजित "झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023" में देखिए आदिवासी समाज के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति,बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान रांची, झारखण्ड में।
#आदिवासीदिवस Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand

05/08/2023

"झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023"
झारखंड की सदियों पुरानी आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत को समझने और जानने के लिए पधारें आदिवासी महोत्सव में 9-10 अगस्त 2023 को, बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान, रांची, झारखंड।
#आदिवासीदिवस Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand JharkhandTour

04/08/2023

"झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023"
बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय रांची में 09 और 10 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम "झारखंड आदिवासी महोत्सव" में शामिल होकर 32 जनजातियों की कला एवं संस्कृति से हो रूबरू।
#आदिवासीदिवस Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand

04/08/2023

पहचान हमारी पलाश, महुआ और करम गर्व से कहते हैं "झारखंडी हैं हम"
=====================
झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023
======================
09-10 अगस्त को पधारिए बिरसा मुंडा जैविक उद्यान रांची और देखें स्वाधीनता आंदोलन में झारखंड की माटी से जुड़े धरती पुत्रों की जीवनगाथा का चित्रण एवं समृद्ध आदिवासी जीवन दर्शन की झलकियां।
#आदिवासीदिवस Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand IPRD, N.C. Division, Hazaribag

30/06/2023

संथालों के संघर्ष और बलिदान की गाथा को याद दिलाने वाले हूल क्रांति दिवस के अवसर पर सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलों-झानों संग सभी वीर शहीदों को शत-शत नमन।
#हूल_दिवस

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 28/06/2023

*सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय*
*उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग*
*प्रेस विज्ञप्ति:- 298/27.06.2023*
*====================*
*====================*
*2010 बैच की श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने संभाला प्रभारी आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का पदभार*
*====================*
*मिल-जुलकर कार्य करें कार्यालय कर्मी-सुमन किस्पोट्टा*
*====================*
*उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों को सुचारू रूप से कार्य करने दिया आदेश*
*====================*
*हजारीबाग:-*भारतीय प्रशासनिक सेवा (झा.2010) की श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने मंगलवार, 27 जून 2023 को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का पदभार स्वत: ग्रहण किया। आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा ने सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ देकर आयुक्त महोदया का स्वागत किया। इससे पूर्व श्रीमती किस्पोट्टा विशेष सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग रांची, झारखंड राज्य के पद पर पदस्थापित थी। झारखंड सरकार के अगले आदेश तक श्रीमती कैथरीन किस्पोट्टा प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पद पर रहकर अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुखातिब होकर उनके कार्यों की जानकारी ली। आयुक्त महोदया ने प्रमंडलीय कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मिल-जुलकर कार्य करने का सुझाव दिया।

मौके पर आयुक्त के सचिव (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार) रवि राज शर्मा, अवर सचिव रास बिहारी संग सभी अधिकारीगण एवं कार्यालयकर्मी मौजूद रहे।
*====================*
* # # # # # # # # # # # # # # # # #*
*===================*
*N.C.DivisionhzbTeamPRD*

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 15/03/2023

आगामी रामनवमी पर्व के विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर आयुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक, किये गए तैयारियों की ली जानकारी*
*================*
*असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें:-आयुक्त*
*================*
*हज़ारीबाग:-* आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग चंद्र किशोर उरांव की अध्यक्षता में आगामी रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक आयुक्त के सभागार कक्ष में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान आयुक्त ने जुलूस का रूट लाइन, रूट लाइन का मुख्य पड़ाव बिंदु, लोकेशन के साथ प्रतिनियुक्त बल एवं दंडाधिकारी की संख्या, हजारीबाग से बाहर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का स्टेटस, रूट लाइन के अतिरिक्त भवनों एवं अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्त बल एवं दंडाधिकारी की स्थिति, जुलूस में शामिल होने वाले कुल अखाड़ों की संख्या, संग अन्य मामलों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से हासिल कर संबंधित आदेश दिए।

हजारीबाग उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक को रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु किए जा रहे तैयारियों से अवगत कराया। बताया कि पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। गड़बड़ी की संभावना वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पर्व को लेकर जिला क्षेत्र में विशेष चौकसी की जा रही है। हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

श्री उरांव ने कहा हजारीबाग की रामनवमी को इंटरनेशनल कहा जाता है जहां एक लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को सक्रिय रहने की सख्त जरूरत है। अतः आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी को एक्टिव रहकर जुलूस में शामिल लोगों की हरेक गतिविधियों पर सुक्ष्मता से नजर रखने के निर्देश दिए। जिससे चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मदद मिलेगी। साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी अखाड़े से संबंधित सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय रखें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
DC Hazaribagh

Photos from IPRD, N.C. Division, Hazaribag's post 23/02/2023

●प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में Jharkhand Banning Of Unregulated Deposite Scheme Rule, 2022 के संबंध में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
*================*
*हज़ारीबाग:-* वर्ष 2019 में केंद्र सरकार के द्वारा बैनिंग ऑफ़ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट एक्ट बनाया गया है जो पूरे भारत में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर लागू किया गया है। इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम अर्थात पैसा जमा करनेवाली वैसी योजना जो किसी भी रेगुलेटेड अथॉरिटी द्वारा रेगुलेट नहीं किया गया है उनपर नियंत्रण रखने एवं जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण करने के लिए इस अधिनियम को बनाया गया है। राज्य विधानसभा में भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आए जिसमे आम लोगों का पैसा किसी स्कीम के तहत जमा तो करवा लिया गया लेकिन उन्हें पुनः भुगतान नहीं किया गया। जिसके मद्देनजर वित्त विभाग झारखंड सरकार के द्वारा केंद्र सरकार एक्ट के आलोक में बड्स नियम (BUDS Rule- Jharkhand Banning Of Unregulated Deposite Scheme Rule) 2022 का गठन किया गया हैं। उक्त अधिनियम की जानकारी वित्त विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव अखौरी शशांक सिंहा के द्वारा समाहरणालय सभागार कक्ष हजारीबाग में प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र किशोर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित संवेदीकरण कार्यशाला में दी गई।

*कार्यशाला में अखौरी शशांक सिन्हा ने उक्त अधिनियम की विभिन्न प्रावधानों की जानकारी साझा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया कि अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम का मामला प्रकाश में आने पर थाना प्रभारी मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही Jharkhand Banning Of Unregulated Deposite Scheme Rule, 2022 के तहत कर सकते हैं।*

*बर्ड्स नियम के तहत दंड का प्रावधान*
अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम का अपराध साबित हो जाने पर Banning Of Unregulated Deposite Scheme Rule, 2022 के तहत दंड का प्रावधान किया गया है। यदि किसी जमाकर्ता कंपनी के जरिए ग्राहकों का पैसा ले लिया गया और भुगतान ना किया गया हो तो इस संबंध में 2-7 साल की सजा एवं 3-10 लाख का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। वहीं अगर जमाकर्ता के द्वारा स्कीम का प्रचार-प्रसार किया गया हो तो 1-5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।

*आपको बता दें कि द बेनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट 2019 की धारा 7(1) के अंतर्गत पदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए माननीय राज्यपाल झारखंड एतद् द्वारा प्रमंडलीय आयुक्तों को सक्षम पदाधिकार एवं धारा 7(2) के अंतर्गत सभी जिलों के उपायुक्तों को उनके क्षेत्राधिकार के स्थानीय सीमा के लिए सक्षम प्राधिकार का सहायक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।*

*कार्यशाला का समापन उपायुक्त महोदया नैंसी सहाय के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा इस अधिनियम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिससे अधिक-अधिक लोगों को इस अधिनियम की जानकारी मिल सके।*

*आयोजित कार्यशाला में आरबीआई के डीजीएम शमीम अंसारी, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग मनोज रतन चौथे, अपर समाहर्ता धनबाद नंदकिशोर गुप्ता, अपर समाहर्ता हजारीबाग राकेश रोशन, अपर समाहर्ता पदन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता कोडरमा अनिल कुमार तिर्की एवं अन्य जिलों के पुलिस उपाधीक्षक संग अन्य उपस्थित रहे।*
* # # # # # # # # # # # # # # # # #*
*===================*
*N.C.DivisionhzbTeamPRD*

Want your organization to be the top-listed Government Service in Hazaribag?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#अबुआआवास #TeamPRD
#SanskariMasterJi Election Commission of India Chief Electoral Officer, Jharkhand IPRD Hazaribagh
देश को अगर देना है आशीष का दान तो थर्ड जेंडर भी करें मतदान। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा कर करें अपने मताधिकार का प्रयो...
अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन संग अन्य ...
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के प्रांगण स्थित मैदान में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में स...
अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन। माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन की गरिमामय ...
#NationalVotersDay #Nationalvoterday2024
#महिलाएशियनचैंपियंसट्रॉफी2023 #HockeyIndia #IndiaKaGame #joharasia #jwact #Jharkhand
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में माननीय मुख्य अतिथि श्री हेमंत सोरेन की गरिमामय उपस्थिति में उत्तरी छोटानागपुर प्र...
आप सभी का स्वागत है झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में =================एक बार फिर जुटेगा का झारखंड का रोम-रोम जब दुनिया दे...
माय,माटी और भाषा का उत्सव झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023#झारखण्डसेजोहार#JharkhandSeJohar #आदिवासीदिवस IPRD, N.C. Division,...

Address

Hazaribag

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm

Other Government Organizations in Hazaribag (show all)
We we'll make humanity government We we'll make humanity government
Ranchi
Hazaribag

Hii everyone mai apka dost renger Mai apke liya potical videos banata hu

NSS VBU Hazaribagh NSS VBU Hazaribagh
Hazaribag

Not Me But You

J K CSC HUTPA. J K CSC HUTPA.
Hazaribag, 825313

All type of online services available here. eg. LIC , Motor insurance, certificate services, fastag, Banking services , Land related services,etc.