Rupesh Patel
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशेष आमंत्रित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद
क्रिकेट वर्ल्ड कप मैं भारत की पाकिस्तान पर अजय 8वी जीत की सभी देश वासियों को बधाई
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन
मेरे पिताजी मप्र हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एड रमन पटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
Rupesh Patel Rupesh Patel Rupesh Patel
कुर्मी क्षत्रिय समाज विधि प्रकोष्ठ बैठक
मप्र पुलिस की कार्यप्रणाली मप्र उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने मप्र डीजीपी से एक हफ्ते मैं जवाब देने के निर्देश दिया
नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं
मेरे गृह क्षेत्र सिहोरा एवं कटनी प्रवास हुआ अधिवक्ता साथियो से मिलना हुआ
पूर्व मुख्य न्यायाधीश Justice J S Verma की याद मैं लेक्चर
निरंतर सेवा कार्य जारी
मप्र हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड रमन पटेल जी के निर्देशन मैं आज सिल्वर जुबली हाल मैं 18 से 45 वर्ष के अधिवक्ताओ एवं उनके परिवारजनों को कोविड शील्ड वैक्सीनशन लगवाया गया
आज हमारे एक अधिवक्ता साथी की व्यथा सुनी और तुरंत उसकी समस्या का निराकरण के लिये चल दिये एएसपी और एसपी से मिलकर उसकी समस्या का निराकरण करने का निवेदन किया
मप्र हाइकोर्ट बार के अध्यक्ष एड रमन पटेल जी के निर्देशन मैं कोविड काल मे हम सब युवा अधिवक्ताओ ने निरंतर सेवा कार्य किया एवं अधिवक्ताओ के लिए वैक्सीनशन कैम्प भी लगवाए
मप्र हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड रमन पटेल जी के निर्देशन मैं सिल्वर जुबली हाल मैं 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के अधिवक्ताओ एवं उनके परिवारजनों को कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई एवं सभी अधिवक्ताओ से निवेदन है कि जो भी 45 वर्ष से अधिक है और उनको अथवा उनके परिवार मे किसी को वैक्सीन लगवाना हो वो सभी अपनी एवं अपने परिवारजानो की जानकारी मप्र हाइकोर्ट बार मैं दे दे उनके लिए भी कैम्प लगवाया जाएगा सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद
कोरोनाकाल मैं ऐसे अधिवक्ता है जो पूरे लॉकडाउन जिन्होंने घर पर रहकर खुद की अपने परिवार की रक्षा की उनकी भी आर्थिक हालात डगमगा रही है ऐसे अधिवक्ताओ के लिए सोचना चाहिए
मेरे एवं मेरे अधिवक्ता साथियो के द्वारा नकली रेमडीसीवेर की कालाबाज़ारी करने वालो की जमानत का विरोध निशुल्क किया जाएगा
मप्र हाइकोर्ट बार सिल्वर जुबली हॉल मैं अधिवक्ताओ के लिए कोविड शील्ड वैक्सीनेशन हुआ
मप्र उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड रमन पटेल जी के निर्देशन पर आज विक्टोरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था के बारे मे जानकारी की ब्लड की कमी हो रही है इस वक्त इसलिए सबसे अनुरोध की इसमें भी सब सहयोग करे और ब्लड डोनेशन के लिए सामाजिक संस्था भी सहयोग करे
अधिवक्ताओ एवं जनमानस के हित मे सैदव तत्पर मप्र उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड रमन पटेल जी के निर्देशन पर युवा अधिवक्ताओ की एक टीम का गठन हुआ है जो इस विषम परिस्थितियों मैं अधिवक्ताओ के साथ सैदव तत्पर खड़ी है
मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड रमन पटेल सैदव अधिवक्ता एवं जनमानस के हित मे इस विषम परिस्थितियों पर तत्पर
राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के माध्यम से मप्र स्टेट बार काउंसिल को ज्ञापन कोरोना काल मे अधिवक्ताओ के हित मे
राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच द्वारा आज मप्र स्टेट बार काउंसिल मैं ज्ञापन सौप कर यह मांग की गई है कि जो भी अधिवक्ता एवं उनका परिवार कोरोना से पीड़ित है उनको तत्काल जो मृत्यु दावा राशि जो स्टेट बार के द्वारा किसी अधिवक्ता के परिवार जनों को अधिवक्ता की मृत्यु होने पर प्रदान की जाती है इसकी आधी राशि अभी की कोरोना रिलीफ के नाम पर दे दी जाए एवं जिन अधिवक्ताओ का निधन हो गया है कोरोना के चलते उनके परिवार वालो को मृत्यु दावा राशि तत्काल प्रदान की जाए विगत दिवस मप्र स्टेट बार के द्वारा अधिवक्ताओ के लिए जो 5 करोड़ की घोषणा की गई है उसका शीघ्र ही क्रियान्वन किया जाए एवं मप्र शासन से वार्तालाप कर अधिवक्ताओ के लिए कोविद रिलीफ फण्ड की व्यवस्था की जाए एवं पुराने जिला न्यायालय की बिल्डिंग को अधिवक्ताओ एवं उनके परिवार के लिए एक कोविद केअर सेन्टर मैं तब्दील किया जाए जिसमे वेंटीलेटर मिनी वेंटिलेटर रेमडीसीवीर इंजेक्शन की व्यवस्था हो मैं इस विषम परिस्थितियों मैं सदैव हमारे अधिवक्ता साथियो के साथ हूँ
एड रूपेश पटेल
*मेरे सहचर सभी अधिवक्ता भाइयों बहनों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है उन्हें मप्र स्टेट बार काउंसिल से निवेदन करते है कि इस कोरोना की विपत्ति मैं अभिलंब आर्थिक मदद करें एवं जिन अधिवक्ता की कोरोना से मौत हो चुकी है उन्हें मृत्यु उपरांत दिए जाने वाली रकम तुरंत उन्हें उनके परिवार को दे दे और बाकी अधिवक्ताओ को जो रकम मृत्यु उपरांत दी जाती है उसकी आधी रकम अभी दे दे ताकि वे अपने बच्चो को अपने जीते जी मुस्कान देख सके और मैं संसद एवं राज्य सभा सदस्य व विधायको से जाकर अनुरोध करता हूँ की वे इस मुसीबत घड़ी मैं अपने संबंधित अर्थ फण्ड से हमारे अधिवक्ता साथियों की मदद करे एवं हाइकोर्ट बार इस विकट परिस्थितियों मैं सदैव अधिवक्ता भाइयो एवं बहनो के साथ है*
*एड रमन पटेल*
*अध्यक्ष मप्र उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ*
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर जी को उनकी 130 वी जयंती पर सभी जानो को शुभकामनाएं
Click here to claim your Sponsored Listing.