शिक्षा जगत

शिक्षा जगत

Study notes material

24/02/2024

जब हम बालक थे गाँव से जयपुर पढ़ाई करने गये थे नये नये तो एक दोस्त मास्टर बना था उसने पार्टी दी थी श्री माया रेस्टोरेंट में तब सबने ख़ाना खाया उसके बाद एक कटोरी में गर्म पानी और नीबू दिया अब हमे क्या पता इसका क्या करना है🤗
सब एक दूसरे की तरफ़ देखे और एक एक करके सब पीने लग गए नींबू को निचोड़ कर😊
हम सोचे सब दुनिया हमारी तरफ़ क्यों देख रही है फिर बाद में पता चला की उसको पीना नहीं था हाथ साफ़ करना था🤣

23/02/2024

जल्द ही अब मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का असली नाम भी आयेगा। वही नाम जो सिम कार्ड जिसके नाम होगा ।
फ़र्ज़ी कॉल पर लगेगी लगाम और असली कॉलर की होगी पहचान ।

21/02/2024
21/02/2024

जय महाकाल

27/01/2024

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा तिथि जारी👍

17 व 18 फरवरी को होगी परीक्षा👍

25/01/2024

17 और 18 फ़रवरी को UP Police Exam Confirmed
दोनो दिन 2-2 पालियों यानी कुल 4 पालियों में कराने का बोर्ड का निर्णय।

22/01/2024

जय श्री राम

22/01/2024

500 वर्षों का इंतजार आज खत्म हुआ, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई!

जय सियाराम 🙏

19/01/2024

उसे भी जीने दो?
पिछले कुछ दिनों से मेरे पास कुछ ऐसी दर्द भरी कहानी आई और मैंने उनमें एक चीज को नोट किया कि एक बच्ची के माता-पिता अपनी बेटी की शादी पढ़ाई के दौरान यह कहकर की ऐसा रिश्ता नहीं मिलेगा एक सम्पन्न परिवार में यह सोचकर कर देते हैं संपन्न परिवार है बहुत नौकरी लगे हुए है और बेटी बहुत खुश रहेगी लेकिन होता उल्टा है शादी के बाद वह लड़की जब वहां पहुंचती है तो वह चार दिवारी के अंतर्गत एक बंद सी हो जाती है उसे केवल यह कहा जाता है कि हमें नौकरी की जरूरत नहीं है आप तो केवल घर का काम करो हमारी सेवा करो जबकि वह पिता के घर पर खूब पढ़ती ,लिखती है और बहुत उम्मीद के साथ कि उसके सपनों में उनका भी उतना ही समर्थन मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होता शायद मुझे नहीं लगता कि पैसा/ धन ही खुशी दे सकता है खुशी देते वो रिश्ते जो हमारे सपनों में भागीदार बने , खुलकर आगे बढ़ने का समर्थन , उस बहू ने जीवन में जो सपने सोचे थे उनको सच करने में ससुराल वाले और उसके घर वाले दोनों का सम्मान के साथ खड़े होना लेकिन उस लड़की को जबरदस्ती नियमों कायदों की रस्मों से बांध दिया जाता है वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में आने लग जाती हैं मनोचिकित्सक के पास जाती हैं वह उसको गोलियां देते हैं ना की उसकी तकलीफ़ को समझ के उसको सही राह दिखाना....धीरे धीरे यह गोलियां उनकी लत होने लग जाती है हो सकता है उसे पागल घोषित कर दिया जाए लेकिन कोई उसकी उस तकलीफ़ को नहीं समझ पाता ....उसे समझ में नहीं आता कि वह किसकी सुने एक तरफ माता-पिता है जो कहते हैं बेटा तुम्हे वही करना है जो वो कहे,एक तरफ उसे ससुराल वाले हैं जो यह समझ के लाए हैं कि नौकरानी की तरह बस यही रहो काम करो ,सेवा करो, क्योंकि हम सब नौकरी वाले है जबकि उनकी खुद की बेटी एक अच्छे पद पर नौकरी कर रही है लेकिन वह बहू को क्यों नहीं करवाना चाहते जबकि वह चाहती है उसकी भी तो अपनी जिंदगी है उसे बार-बार थोड़ी मिलेगी तो फिर उसे क्यों नहीं हक मिलना चाहिए कि वह अपने सपनों को जिए ...आखिर उसे ही क्यों एक आदर्श ग्रहणी के रूप में देखा जाता है हर व्यक्ति को अपने सपने को जीने का अधिकार है और मुझे लगता है उसे जरूर जीने चाहिए इससे कोई नाराज हो तो हो जाए सच्चा रिश्ता वो है जो उसकी खुशी को भी अपनी खुशी समझे..... यह एक नहीं मेरे पास बहुत सी लड़कियों की कहानी का एक छोटा सा अंश है .....

19/01/2024

रेलवे RRB ALP भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी
योग्यता- 10वी पास व अन्य
ऑनलाइन फॉर्म -20 जनवरी से 19 फरवरी तक

Photos from शिक्षा जगत's post 04/01/2024

Hindi notes,, हस्तलिखित हिन्दी नोट्स

30/12/2023

"विद्यार्थी की कलम से"

एक परीक्षार्थी की दुविधा..
B.Ed करता हूं तो नर्सरी टीचर और प्राइमरी की वैकेंसी आती है...
D.El.Ed करता हूं तो TGT और PGT की वैकेंसी आती है...
ज्यों ही टीचर बनने की तैयारी शुरू करता हूं, तो पुलिस की वैकेंसी आ जाती है...
और जैसे ही दौड़-भाग शुरू करता हूं तो ये पटवारी की वैकेंसी निकाल देते हैं.. 🙄
जरीब, फीता संभाला ही था कि आ गया PCS..
अब करूं तो करूं क्या....जाऊं तो जाऊं कहां..😑
जो मैंने कर रखा है और जिसकी मेरी तैयारी है बस‌ उसी की वैकेंसी नहीं आती... 😑

28/12/2023

SI स्टेनो के योग्यता- ग्रेजुएशन+ओ लेवल+ इंग्लिश हिंदी टाइपिंग+ स्टेनो

ASI(M) के लिए योग्यता- ग्रेजुएशन+ओ लेवल+ इंग्लिश हिंदी टाइपिंग

ASI(एकाउंट्स) के लिए योग्यता- बी कॉम+ओ लेवल+ इंग्लिश हिंदी टाइपिंग

26/12/2023

ब्रेकिंग न्यूज-

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ी।

युवाओं की मांग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान।

3 वर्ष आयु सीमा बढ़ाई गई।

देर शाम तक जारी हो सकती है संशोधित विज्ञप्ति।

23/12/2023

60244 पदों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का विज्ञापन हुआ जारी...27 dec फॉर्म चालू

22/12/2023

Dr.Vikash Divyakirti

20/12/2023

मान लो जगदीप जी मास्टर हैं। क्लास में बच्चे शैतानी कर रहे थे। उसने उन्हें सजा सुनाई और क्लास से बाहर कर दिया।

क्लास से बाहर जाकर बच्चे मास्टर के फैसले का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए। उनमें एक शैतान बच्चे ने मास्टर की नकल उतारनी शुरू कर दी।

अब मास्टरजी रोना रो रहे हैं कि ये शैतान बच्चे एक किसान पुत्र मास्टर का मज़ाक़ बना रहे हैं अर्थात यह समस्त किसान बिरादरी का अपमान है।

बाहर बैठे बच्चे अपनी खोपड़ी खुजा रहे हैं कि

पैंचो हमने किसानों को कब कुछ कहा बे 😜

19/12/2023

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sorabh Nyol, Shivkaran Meena, Prakash Parihar, Lakhan Meena Sukar, बसराम जाट, Vikash Tiwari, Siddarth Mandal, Rajput G, ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ, Samiksha Karn, Pawan Singh Gordia, विष्णु मीना, Mahesh Ninama, भीम सिंह आर्यन, Kasturi Kalita, Teekaram Mahavar, Kirtika Gurjar, Devendra Kumar, Yamunesh Singh, Yogita Sharma, Vishnu Kumar Vishnu Kumar, Kashish Pirya Pirya, Mukesh Meena, Pari Pari

16/12/2023

*⛰️नेपाल (1751 KM)* ⛰️
1. उत्तराखंड
2. उत्तर प्रदेश
3. पश्चिम बंगाल
4. सिक्किम

🍎 *म्यामांर(1643KM)* 🍎
1. अरुणाचल प्रदेश
2. नागालैंड,
3. मणिपुर
4. मिजोरम

*🤜पाकिस्तान (3323KM)*🤛
1.गुजरात
2.राजस्थान
3.पंजाब
4.जम्मू कश्मीर

🦇 *चीन (3488KM* ) 🦅
1.जम्मू-कश्मीर
2.हिमाचल प्रदेश
3.उत्तराखंड
4.सिक्किम
5.अरुणाचल प्रदेश

💥 *बांग्लादेश (4096KM)* 💥
1.असम
2.पश्चिम बंगाल
3.मिजोरम
4.मेघालय
5.त्रिपुरा

🌾 *भूटान(699KM)* 🌾
1.पश्चिम बंगाल
2.अरुणाचल प्रदेश
3.सिक्किम
4.असम

15/12/2023

अत्यधिक मधुर बोलने वाला, लम्बे हाथ जोड़कर व झुककर नमस्कार करने वाला, बार-बार मुॅंह पर तारीफ करने वाला व घनिष्ठ प्रेम/मित्रता दर्शाने वाला व्यक्ति महान् धूर्त, धोखेबाज, दगाबाज व चापलूस होता हैं।

12/12/2023

भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान

12/12/2023

अब हजार करोड़ के भी पार हो जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी आंखें 200 करोड़ से भरी अलमारियां देखकर ही फटी की फटी रह गई थी। आंखें इतनी चौड़ी हो गई थीं कि अब और ज्यादा चौड़ी होने की गुंजाइश रही नहीं।
आज ही पता चला है कि इन नोटों के मालिक साहू साहब काले धन को लेकर चिंतित रहते हैं। और जब से यह पता चला है तबसे हम खुद डाफाचूक हो गये हैं।
हाथ जोड़कर विनती है, या तो गिनती बंद कर दीजिए या बताना बंद कर दीजिए...

10/12/2023

सीएम की कुर्सी की जगह एक खाट रख दे तो ठीक रहेगा 4-5 लोग बैठ जायेंगे🤔🤔

10/12/2023

आदरणीय Vishnu Deo Sai जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

04/12/2023

सारी “जादूगरी” धरी रह गई,आज उन्हें “कुर्सी” छोड़नी पड़ी जिन्हें “कुर्सी” नहीं छोड़ती थी. जय हो पायलट साहब
Sachin Pilott

03/12/2023

_*पिछले 20 दिनो से जो स्कॉर्पियो और बोलेरो की अगली सीट पे बैठ के घूम रहे थे वो आज टेंपो को झाला देते हुए मिले*_
🤣😂
विधानसभा चुनाव

30/11/2023

परीक्षा vs चुनाव
1-चुनाव में वोट आपको आपके बूथ पर देना ,परीक्षा आपको 200 किमी दूर देने जाना पड़ेगा।
2-वोट देने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नही होनी चाइये भले ही परीक्षार्थी को परीक्षा के दिन मरना पड़े।
3-वोटिंग के दिन वोट न छुटे परीक्षा भले छूट जाए।
4-चुनावी रैलियों में घर से नौजवानों ले जाने के की सुविधा नास्ता ,परीक्षा में उन्ही नौजवानों को उनके हाल पे मरने को छोड़ देना।
5- नारा देना बेटी बचाओ, सेंटर 400 km दूर पहुँचाओ बेटी पहुँच ही न पाए
आप और देते रहेंगे वो पेट भर लूट रहे देश को।।
सोचिये नही तो शिक्षा चौपट होगी। तो पुराने दिन ही आयेंगे।।
बंधुवा मजदूर बन के रह जायेंगे बच्चे आपके 🙏
और कोई धर्म का ज्ञान मत देना।। क्योकि मुझे मेरा धर्म मेरी माँ ने सिखाया है।।
किसी नेता से सीखने की जरूरत नही 🙏

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Jaipur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

मैं कौन हूं ? यह जरूर सुने

Category

Telephone

Address

Jaipur
Jaipur