Zindgi Ke Saath Bhi Zindgi Ke Baad Bhi

Zindgi Ke Saath Bhi Zindgi Ke Baad Bhi

If you are looking for insurance services in Jaipur, reach out to Kamlesh Mishra. I have been workin

27/08/2022
14/03/2022

*12 लाख के बदले ले जाइए 1.5 करोड़*
कैसे :- जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें!
-------------------https://photos.app.goo.gl/BvhD7V876MzhpwGN8-------------------------
दोस्तों किसी भी व्यक्ति के जीवन में 3 तरह के *risk associate* होते हैं!
1- अकाल मृत्यु ( premature death )
2- बहुत लंबा जीवन ( living too long )
3- स्थाई अपंगता ( permanent disability )
*=====================*
Premature death ( अकाल मृत्यु) होने पर हम अपने पीछे जिन अपनों को छोड़ जाते हैं, उनके लिए फाइनेंसियल प्रॉब्लम की सिचुएशन आ सकती है!
बहुत लंबा जीवन होने पर हमें अपने बेसिक जरूरतों जैसे रोटी, कपड़ा, दवा, इत्यादि के लिए घर के दूसरे अर्निंग मेंबर पर आश्रित होना पड़ सकता है!
और दुर्भाग्यवश स्थाई अपंगता होने पर हमारी आय बंद हो सकती है, और ऐसी स्थिति में भी घर के दूसरे सदस्यों पर आश्रित होने के हालात बन सकते हैं!
इस वीडियो में मैं आपसे एक ऐसे सॉल्यूशन के बारे में बात करने वाला हूं, जो कि आपके इन तीनों *risk* की भरपाई करने में पूर्णत: सक्षम है!
*प्लान प्रेजेंटेशन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फार्म सबमिट करें!*
https://surveyheart.com/form/622f522cae040b2588586ae7
Kamlesh Mishra financial advisor 🙏
http://yonomart.com/9667868047

26/02/2022

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने महिलाओ
के लिए विशेष योजना बनाई है जिनके पास आधार कार्ड हो, वहीं महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस योजना में भारत सरकार की सावरेन गारंटी है, और भारत सरकार इस योजना में महिलाओं को सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह योजना 8 मार्च 2022 तक उपलब्ध है।
कमलेश मिश्रा 9667868047
भारतीय जीवन बीमा निगम ( जयपुर राज.)
🇮🇳🇮🇳
*इस योजना का हिस्सा बनने पर महिलाओं को Lic द्वारा महिला शक्ति 🏆( ट्रॉफी ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा!*
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें। 🙏
https://surveyheart.com/form/62172a3ebff19928e6489271

23/02/2022

🌹🌹🌹🌹
9667868047
कमलेश मिश्रा
LIC ADVISOR
🌲🌲🌲🌲
LIC Marriage Fund ( LIC का विवाह बंदोबस्त प्लान)

अगर आपको 25 साल बाद आपकी लाडली बेटी या बेटे की शादी के लिये 25,00,000/-रू चाहिए है तो आपको हर साल कितने रुपये बचाने होंगे ?
2500000 ÷ 25 = 100000/-रू सालाना

LIC की योजना के अंतर्गत आपका फंड कैसे जमा होता है, आईये देखते है:-

आप हर साल लगभग 46,000 रू जमा किजिये.
LIC आपके खाते में हर साल लगभग 67000/- रू जमा करेगी.

मतलब, हर साल आप के खाते में 1,13000/- रू जमा होंगे. 22 साल में हर साल 1,13000/- रू के हिसाब से 24,86000/- रू जमा होंगे.

23, 24, 25 वें साल आपको कुछ भी जमा नहीं करना है फिर भी LIC हर साल 67000/- रू आपके खाते मे जमा करेगी.

मतलब इन तीन साल मे LIC आपके खाते में कुल 2,01000/- रू जमा करेगी .

ठीक 25 साल बाद 24,86000 + 2,01000 = 26,87000 रू लगभग आपको मिलेंगे जो आप अपनी प्यारी बेटी की शादी मे खर्च कर सकते है.

अगर फंड जमा करने के दौरान व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाए तो फंड कैसे जमा होगा ?

अगर उस व्यक्ति का दुर्घटना वश निधन हुआ तो वारीस को LIC 20,00,000/-रू तुरंत मदद करेगी सामान्य निधन हो तो 10,00,000/-रू देगी।

इसके उपरांत 25 साल के बचे हुए सालों में भी LIC खुद आपके खाते में 67000/-रू फंड में​ जमा करती रहेगी + 46000 कि किश्त भी LIC स्वयं भरेगी + बेटी की शिक्षा के लिए हर साल 1,00,000 /-रू भी देती रहेगी और 25 साल बाद बेटी की शादी के लिए लगभग 26,87,000/- रू भी मिलेंगे .......इसकी गारन्टी LIC के इलावा आपको कहीं भी नही मिलेगी।

अति आवश्यक पिताजी के कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड.
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो खुद
यह योजना बेटी और बेटे दोनों के लिए सामान रूप से कार्य करेगी l आपकी सेवा में हमेशा तैयार
👉 कमलेश मिश्रा 9667868047 सलाहकार
भारतीय जीवन बीमा निगम
यदि आपको बेटी या बेटे की शादी में खर्च इससे कम या ज्यादा करना है तो भी शानदार प्लान आपको मिलेगा,बस एक कॉल करें और जीवनभर की इस आर्थिक टेंशन से मुक्ति पाएं।🙏🏻
FROM
kamlesh mishra
(Lic Adviser)
http://yonomart.com/9667868047
https://surveyheart.com/form/62163d3c6607083b0867755d

27/01/2022

जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें!
https://photos.app.goo.gl/sGty7iuFvZ8zcPhU6

13/01/2022

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

30/12/2021

15 लाख में प्रॉपर्टी 👍🌹🌹

27/11/2021

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏

20/11/2021

🙏🙏 आभार पत्र🙏 🙏*---------------------------------*
नमस्कार--
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के सुविधा हेतु समय समय पर बदलाव करती रहती है। जिसका सीधा सा असर ग्राहक की पॉलिसी पर होता है। हम आपको वह सभी जानकारी देना चाहते है। साथ ही यदि आपकी कोई समस्या है, तो उसके समाधान हेतु भी यह पत्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
* क्या आपको एलआईसी से कोई पैसा मिलने वाला था जो आपको नहीं मिला है?
* क्या आपके एलआईसी की पॉलिसी में नॉमिनी बदलना है?
* क्या आपके एलआईसी की पॉलिसी में आपका पता बदलना है?
* क्या आपके सभी एलआईसी की पॉलिसी मै नेफ्ट फीड हो चुका है?
* क्या आप अपनी एलआईसी पॉलिसी को NACH से जोड़ना चाहते हैं?
* क्या आप फ्री डोर सर्विस का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं?
* क्या आपको आपके बिटिया के विवाह के लिए पैसों की आवश्यकता है?
* क्या आपको अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पैसों की आवश्यकता है?
* क्या आप अपने बुढ़ापे के लिए पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं?
* क्या आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं?
* क्या आपको अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना है?
आपको यह बताते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि चल रहे वित्तीय वर्ष 2021 में कोरोना महामारी होने के बावजूद भी हमने अपने भारतीय जीवन बीमा निगम में आज तक के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर प्रदर्शन किया है! इसकी दो वजह है एक तो यह कि लॉकडाउन के समय में मैंने अपनी नॉलेज एवं एजुकेशन को नए आयाम देने की कोशिश करते हुए देश के सबसे बड़े इंश्योरेंस इंस्टिट्यूट बीमा गुरुकुल से सर्टिफिकेशन कोर्सज किए! और फाइनेंसर टूल्स के सभी प्लानिंग को समझा और सीखा जिसकी वजह से मैं अपने सभी क्लाइंट की लाइफ में फाइनैंशल प्लानिंग की फाउंडेशन को स्थापित कर सका साथ ही साथ दूसरी वजह है आप सब लोग यानी कि मेरे क्लाइंट्स जिन्होंने कोरोना के समय में यह समझा कि हमारी सेविंग और इन्वेस्टमेंट ही बुरे वक्त में हमारे काम आती है! और कोरोना के बाद से हमारे गारंटीड वह रेगुलर इनकम देने वाले प्रोडक्ट्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई ! जिसकी वजह से आज हम इस स्तर पर परफॉर्म्स कर सके! आगे भी आपके लिए इसी तरह से नई-नई नॉलेज के बेस पर फाइनैंशल प्लानिंग का वादा करते हुए आपको एक बार फिर से मैं धन्यवाद देता हूं!🙏
अपने कीमती समय में से 20-25 मिनट अवश्य निकालें!
आपका आभारी
कमलेश मिश्रा 9667868047

Photos from Zindgi Ke Saath Bhi Zindgi Ke Baad Bhi's post 14/11/2021
29/10/2021

Kamlesh Mishra 🌹🌹🙏

29/10/2021

Kamlesh Mishra Lic Advisor 🌹🌹🙏

28/10/2021

Kamlesh Mishra Lic Advisor 🌷🙏

25/10/2021

🌹🌹🌹🌹
9667868047
कमलेश मिश्रा
LIC ADVISOR
🌲🌲🌲🌲
LIC Marriage Fund ( LIC का विवाह बंदोबस्त प्लान)

अगर आपको 25 साल बाद आपकी लाडली बेटी या बेटे की शादी के लिये 25,00,000/-रू चाहिए है तो आपको हर साल कितने रुपये बचाने होंगे ?
2500000 ÷ 25 = 100000/-रू सालाना

LIC की योजना के अंतर्गत आपका फंड कैसे जमा होता है, आईये देखते है:-

आप हर साल लगभग 46,000 रू जमा किजिये.
LIC आपके खाते में हर साल लगभग 67000/- रू जमा करेगी.

मतलब, हर साल आप के खाते में 1,13000/- रू जमा होंगे. 22 साल में हर साल 1,13000/- रू के हिसाब से 24,86000/- रू जमा होंगे.

23, 24, 25 वें साल आपको कुछ भी जमा नहीं करना है फिर भी LIC हर साल 67000/- रू आपके खाते मे जमा करेगी.

मतलब इन तीन साल मे LIC आपके खाते में कुल 2,01000/- रू जमा करेगी .

ठीक 25 साल बाद 24,86000 + 2,01000 = 26,87000 रू लगभग आपको मिलेंगे जो आप अपनी प्यारी बेटी की शादी मे खर्च कर सकते है.

अगर फंड जमा करने के दौरान व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाए तो फंड कैसे जमा होगा ?

अगर उस व्यक्ति का दुर्घटना वश निधन हुआ तो वारीस को LIC 20,00,000/-रू तुरंत मदद करेगी सामान्य निधन हो तो 10,00,000/-रू देगी।

इसके उपरांत 25 साल के बचे हुए सालों में भी LIC खुद आपके खाते में 67000/-रू फंड में​ जमा करती रहेगी + 46000 कि किश्त भी LIC स्वयं भरेगी + बेटी की शिक्षा के लिए हर साल 1,00,000 /-रू भी देती रहेगी और 25 साल बाद बेटी की शादी के लिए लगभग 26,87,000/- रू भी मिलेंगे .......इसकी गारन्टी LIC के इलावा आपको कहीं भी नही मिलेगी।

अति आवश्यक पिताजी के कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड.
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो खुद
यह योजना बेटी और बेटे दोनों के लिए सामान रूप से कार्य करेगी l आपकी सेवा में हमेशा तैयार
👉 कमलेश मिश्रा 9667868047 सलाहकार
भारतीय जीवन बीमा निगम
यदि आपको बेटी या बेटे की शादी में खर्च इससे कम या ज्यादा करना है तो भी शानदार प्लान आपको मिलेगा,बस एक कॉल करें और जीवनभर की इस आर्थिक टेंशन से मुक्ति पाएं।🙏🏻
FROM
kamlesh mishra
(Lic Adviser)
http://yonomart.com/9667868047

17/10/2021
Want your business to be the top-listed Finance Company in Jaipur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

आधार कार्ड महिलाओं को बना देगा धनवान
15 लाख में प्रॉपर्टी 👍🌹🌹
Kamlesh Mishra LIC advisor 🌹🙏9667868047
Kamlesh Mishra LIC advisor 🌷🌷9667868047
🌹

Category

Telephone

Address

Jaipur