Utthaan jsr CBO
Utthaan CBO Jharkhand is a CBO, a Community Based Organisation.
It protects the rights of the 3rd Gender & LGBTQ community in Jharkhand and empowers the members of the community to cope up with the main stream.
Rotary club Jamshedpur President and secretary उनके निवास स्थान में तृतीय लिंग समुदाय के लिए आगे किस तरह कार्य करना है और किस तरह रोजगार और शिक्षा से जोड़ना है उस पर विचार किया गया
Field work:-
Visited ICTC center of Sadar hospital Chaibasa and creating awareness for it
Field work:-
Hotspot meeting for covid awarness in the community at Chaibasa.
Republic Day 2022
Happy Republic Day folks!
Happy Subhas Chandra Bose Jayanti! This auspicious occasion may fill each one with love and humanity for our country and its people
Utthaan field work
Visited ICTC center of Sadar hospital Jamshedpur and creating awareness for it
Happy makarsankranti ✌
Happy new year
Wishing you and all of your loved one’s health and happiness in the new year.
Merry Christmas folks✨✨
Happy international Human Rights Day
Equality means more than passing laws. The struggle is really won in the hearts and minds of the community, where it really counts.” – Barbara Gittings
A great achievement and historic moment for our community first time in history transgender community got employed in jharkhand.it's a huge victory for community . Our teams hard work paid off .
Congratulations to our team member , , and others for making us proud
On the occasion of World AIDS Day, we must all come together and offer our emotional and moral support to those who are fighting the battle against AIDS.
The occasion of World AIDS Day reminds us that we must treat people with aids with respect and equality . It is high time that we wake up and accept people with AIDS because ignoring them can make them weaker. Wishing a very Happy World AIDS Day
Glimpse of jamshedpur q***r fest
***an ***r **oy
Glimpse of yesterday event
Jamshedpur q***r fest
***an ***r **oy
Hey folks jamshedpur is going to be expressing first jamshedpur q***r fest 2021 on 29th November 2021 at 4pm.
Venue :- community center, Dhatkidih, jamshedpur
You all are welcome to this amazing events became the part of it and make it successful
Regaerds
Utthaancbo_jharkhand
Smile
Transgender ID card
social welfare office Jamshedpur
आज उत्थान सीबीओ के ऑफिस में झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें तृतीय लिंग समुदाय के लोग शामिल हुए स्थापना दिवस के साथ ही उन्होंने अपनी समस्याओं को भी याद किया झारखंड सरकार से कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है जिसके लिए कितने बार पत्राचार किया चुकी इन्हें घर से निकाल दिया गया है जिससे खाने-पीने के साथ साथ रहने की समस्याएं आ रही हैं इसको लेकर कई बार आवाज उठाई गई लेकिन सरकारें चुप्पी साधे बैठी हुई हैं टाटा स्टील से भी कई बार सहयोग मांगा गया लेकिन किसी तरह का कोई सहयोग इस समुदाय को नहीं दिया गया कब तक यह समुदाय इस तरह ही अपनी लड़ाई अकेले ही लड़ता रहेगा फिर संविधान के मौलिक अधिकार एवं gender equality की बात कहाँ रही सभी के अधिकारों की बात होती है फिर हमारे अधिकार के लिए हम कहाँ जाए
Community Advisory Board meeting
सदर हॉस्पिटल सरायकेला खरसावां आईसीटीसी सेंटर
पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी से मुलाकात कर तृतीय लिंग समुदाय की समस्याओं को बताया और सहायता करने को कहा
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल
Sadar hospital chaibasa West singhbhum
ICTC Center
Masti time
जमशेदपुर : किन्नरों ने डीसी से की सामुदायिक भवन बनाकर देने की मांग | Inside Jharkhand जमशेदपुर जमशेदपुर : आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्री बनाने पर जदयू लड्डू ने साकची में बांटे लड्डू July 8, 2021
ट्रांसजेंडर अपने न्यायिक अधिकार को समझें: सांगा
हिन्दुस्तान टीम , जमशेदपुर
Last Modified: Fri, Nov 22 2019. 02:17 AM IST
ट्रांसजेंडर अपने न्यायिक अधिकार को समझें: सांगा
अदालत में ट्रांसजेंडर को कई अधिकार दिए हैं। आवश्यकता इस बात की है कि वे अपने न्यायिक अधिकार को समझें और उसका उपयोग करें। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितीश निलेश सांगा ने बुधवार को विमेंस कॉलेज में ट्रांसजेंडर के अधिकार के विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्य अतिथि सांगा ने नालसा बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के मामले में उच्चतम न्यायालय के द्वारा पारित न्यायादेश के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय में उच्च न्यायालय ने ट्रांसजेंडर लोगों के मौलिक अधिकारों एवं उनके अलग पहचान को संपुष्ट किया है।कार्यक्रम में वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नूतन चंद्रा ने ट्रांसजेंडरों के अधिकारों एवं समाज को उसे स्वीकार करने के संबंध में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के अमरजीत सिंह, फ्रांसिस सिंदे और रजिया भी उपस्थित थीं। उन तीनों ने थर्ड जेंडर और एलजीबीटीक्यू के जीवन के बारे में बताया और कहा कि उन्हें सामाजिक जीवन में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेजों में ट्रांसजेंडर पर पाठ्यक्रम होना चाहिए जिससे लोगों को थर्ड जेंडर के बारे में और अच्छी तरह से जानकारी मिल सके। इस अवसर पर विमेंस कॉलेज की छात्रा बीआर चित्रा ने ट्रांसजेंडर के अधिकार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कालेज के सहायक प्रोफेसर सुजीत कुमार शर्मा, अधिवक्ता मौसमी चौधरी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन बीएड विभाग की छात्रा रितिका दास ने किया।
15 August celebration
♥️♥️♥️♥️
आज की मदद को चाईबासा में हमारी transgender बहनों के लिए भेजा गया इसके लिए मधुकर सर का हृदय से धन्यवाद करती है हमारी ट्रांसजेंडर बहने
उत्थान CBO (Community based organisation) के माध्यम से LGBTQ समुदाय को The Humsafar trust से लगातार मदद मिल रही है इसके लिए हम सब आपका हृदय से धन्यवाद करते हैं
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the organization
Telephone
Website
Address
102/A, Kalpanapuri, Adityapur Industrial Area
Jamshedpur, 832109
KRITYANAND UNESCO CLUB, JAMSHEDPUR NGO in Special Consultative Status with the UN-ECOSOC
JRD Street, Near Gayatri Medical , Sundarnagar
Jamshedpur, 832107
School from Nursery - Class 8
Jamshedpur, 831012
Domestic Violence, Human Trafficking, Child Labour, Molestation, R**e etc
Jamshedpur, 831003
This institution is registered by the Government of India 12A and 80G registration Done CSR
Marine Drive , Sonari
Jamshedpur, 831011
Brahma Kumaris Jamshedpur conducts various social and spiritual activies in and around jamshedpur area.Even various projects like slum area project located in Marine Drive,Sonari,...
MIG-147 Adityapur/2
Jamshedpur, 831013
Recognized by Ministry of Youth Affairs & Sports, Government of India
Shankosai Road No. 2, Dimna Road, Mango
Jamshedpur, 831018
We aim to help the remote areas of the country and make them accessible to education, medical and all other social needs. #humanity #handforhand #Digital_India