The News Frame, Jamshedpur Videos

Videos by The News Frame in Jamshedpur. Frame and comment - NEWS.

ADD PARIWARTAN KAA 300RS ME MIL RAHA HAI RASHAN

Click to enable sound Next

Other The News Frame videos

ADD PARIWARTAN KAA 300RS ME MIL RAHA HAI RASHAN

तुलसी भवन बिस्तुपर से लाइव भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की तैयारी

टाटा स्टील खेल विभाग के सौजन्य से पहले विंटर स्पोर्ट्स फेयर तथा कैंप का आयोजन 24 से 31 दिसंबर के बीच किया जायेगा । टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 से 31 दिसंबर तक होने वाले पहले विंटर स्पोर्ट्स कैंप 2023 की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित है। कैंप का उद्देश्य युवा पीढ़ी (6 से 18 वर्ष) के बीच फिटनेस, वेलनेस और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। उद्घाटन समारोह 24 दिसंबर को होगा और शिविर का समापन 31 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने कहा, “इस साल टाटा स्टील खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा पहला विंटर स्पोर्ट्स कैंप सर्दियों के मौसम में जमशेदपुर के नागरिकों के बीच अ

S S P ऑफ़िस सामने DHARNA PRADARSHAN

अपनों की कमी दूर करने और अपनों का अहसास दिलाने शहर के प्रमुख समाज सेवी पूर्वी घोष और शांतनु हल्दर पहुंचे आशीर्वाद ओल्ड एज होम। जहां उन्होंने वृद्धों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही गुप्त दान किया, ताकी वहां पर रह रहे लोगो को आज का बेहतर भोजन कराया जा सके। आपको बता दें की आज शान्तनु हल्दर के पिताजी की पुण्यतिथि थी। अपने पिता की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने यहाँ पर रह रहे लोगो के साथ समय बिताया। वे अक्सर यहाँ आकर इनके बीच समय बिताया करते हैं और गिफ्ट दिया करते हैं। आज के समय में अजीब विडंबना है की लोग अपने घर से बुजुर्गों को अलग कर वृद्धाश्रम का रास्ते दिखा देते हैं और वहां पर ले जाकर छोड़ देते हैं। माँ बाप अपने बच्चों को किसी भी प्रकार का दुःख नही देते, पर बच्चे कैसे अपने माँ - बाप को वृद्धाश्रम पहुंचा देते हैं? ऐसे बच्चों के साथ ही अगर इस तरह की घटना

Crime : जमशेदपुर शहर में एकबार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया हैं। मानगो निवासी एक युवक को पारडीह काली मंदिर के पास दो अपराधियों ने गोली मार दी है। युवक द्वारा बचने की कोशिश की गई लेकिन गोली उसके हाथ में जा लगी है। गोली कांड के बाद वह किसी तरह वहां से भागा और तत्काल इलाज के लिए साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में पहुंचा। और वहां अपना इलाज करवाया। अभी वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। आपको बता दें यह घटना आज रात 8 से 9 बजे के बीच चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है। युवक ने अपना नाम कसाब अली बताया है। और वह आजादनगर रोड नंबर 17, रॉयल गार्डन के पास का रहने वाला है। वह अपनी बाइक से चाय पीने के लिए पारडीह की ओर जा रहा था कि अचानक से दो अपराधी बिना नंबर प्लेट के काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से आए और पीछे से उस पर गोली चला दी। एक गोली उसे छू कर निकल गई जबकि दूसरा उसके हाथ में जा लगा। उसने यह भी बत

टाटा से दिल्ली रवाना असंगठित मजदूर नेता मनोज कुमार और महलि और कई लोग गये हैं साथ 10 तारिख से 15 तारिख तक होगा प्रोग्राम

आदित्यपूर मांझी टोला से लाइव

Aaj I P T A गैर सरकारी शिक्षक संस्था के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन त्रिपुरारि क्लोनि मांझी टोला आदित्यपूर में किया जा रहा है आप सभी लोग इसका लाभ उठाने के लिए यहा पर आए

साक्ची gol chakar से B J P का DHARNAA PARDARSHAN

TATA STEEL TOWN INCHROCMENT टीम के द्वारा रोड स्थित ठेले को हटाया गया JUBLIEE PARK के PASS

गुरु नानक जयंती

Puri Arrange hai ramadaa hotal me jamshedpur

M G M DOCTOR KAA AAJ ENJOY HOTAL RAMADAA JAMSHEDPUR

नेशनल हॉकर फेडरेशन द्वारा पथ विक्रेता उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया गया। जिसमें जमशेदपुर के पथ विक्रेताओ ने बिना व्यवस्थित किये उजाड़ीकरण का विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि 24 नवम्बर 1996 को कोलकाता में आपरेशन सनशाइन अभियान चलाकर रात में पथ विक्रेताओ के दुकानों को तोड़ा गया था जिसके कारण 18 पथ विक्रेताओ ने आत्महत्या कर ली थी इसी कारण उनकी स्मृति में 24 नवम्बर को भारत के 28 राज्यो में उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम में मानगो हीरा होटल के समीप हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जिसमें पथ विक्रेताओ के साथ सैकड़ो ग्राहक एवं स्थानीय निवासी ने भी उजाड़ीकरण विरोध में हस्ताक्षर कर समर्थन जताया । नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं जमशेदपुर के सभी पथ विक्रेताओ की प्रशासन एवं सरकार से मांग है 1. फुटपाथ दुकानदारों की जीविका को सुरक्षित करने

SUCI (C) पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी ने ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ आज उपायुक्त कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन। जमशेदपुर । झारखंड आज एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की ओर से पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में जमशेदपुर के साथ ही चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, पोटका, डुमरिया से भी लोग शामिल हुए। साकची आमबगान मैदान से एक जुलूस निकाला गया जो कि साकची गोलचक्कर होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा। साथ ही पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निम्नलिखित मांग की गयी:- 1. जमशेदपुर शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएं और शहरवासियों को दुर्घटना व जाम से निजात दिलाएं। फ्लाइओवर निर्माण प्रक्रिया को जल्द से जल्द धरातल में उतारा जाए। 2. जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों क

N I T JAMSHEDPUR

N I T JAMSHEDPUR SE PRESS CONFRENCE LIVE

सक्ची थाना प्रभारी घाट पर

जमशेदपूर स्वर्ण रेखा घट माणगौ से लाइव

स्वर्ण रेखा नदी माणगौ जमशेदपूर से छठ पूजा के प्रथम दिन का लाइव