Rakesh Sahu
Youth Congress Leader
आज गालूडीह माता वैष्णो धाम मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री संजीव श्रीवास्तव जी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू एवं मेरे मित्र दिलीप झा ।
साहू समाज का वनभोज कार्यक्रम हेतु स्थल का निरीक्षण
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में 2024 साहू समाज का वनभोज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए अपने टीम के साथ दौरा किया। जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि 2024 का साहू समाज का वनभोज जनवरी मैं ऐतिहासिक होगा। जिसमें खेलकूद के अलावा राजनीतिक स्तर पर समाज का कल्याण एवं उत्थान हो इस पर मंथन किया जाएगा। दौरा करने वाले में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह, राहुल, रंजीत कुमार साव, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, पप्पू साहू, जिला सचिव अशोक साहू, बागबेड़ा थाना अध्यक्ष संतोष साहू आदि मौजूद थे।
नगर कीर्तन में शामिल स्कूली बच्चों की कांग्रेसियों ने की सेवा
जमशेदपुर। सोमवार को साकची शहीद चौक हनुमान मंदिर के पास कांग्रेसियों नेे नगर कीर्तन में शामिल स्कूली बच्चों के बीच बिस्कुट चॉकलेट पानी का बोतल की सेवा की गयी। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू गुलजार सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के धर्म संस्थापक गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर यह सेवा कार्य संपन्न हुआ। जिसमें गुलजार सिंह उर्फ गोल्डी हर्ष गुप्ता, सुमित कुमार साहू, आयुष गुप्ता, लांडे सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज मेरी बेटी (कनक साहू) का आज जन्मदिन है इस अवसर पर साकची माँ शीतला मंदिर में पूजा कर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया ।
देखते देखते बिटिया 5 साल की हो गई है ।
मैं आप सबसे बिटिया के लिए आशीर्वाद की अपेक्षा रखता हूं ।
कांग्रेस फिर से ✋
जिसकी #छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ों रुपए खर्च कर दिए, उसने बिना खर्च किए ही उसे #पनौती साबित कर दिया🤙🤟
आज के प्रमुख अखबारों में
आज के प्रमुख अखबारों में
तैलिक साहू महासभा ने की छठ व्रतधारियो की सेवा
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा साकची स्वर्णरेखा नदी घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतधारियो के लिये लगाये गये सेवा शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संध्या बेला में छठ वतधारियो के बीच अगरबत्ती, रुई, सिंदूर, धी, माचिस, आम का दातुन समेत अन्य पूजा सामग्री वितरण किया गया। दूसरो दिन सोमवार की सुबह अर्ध्य के समय पूजा सामग्री सहित छठ व्रत धारी के लिए चाय, बिस्कुट खीर का वितरण किया गया। दोनों दिन शिविर में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिवलोचन साह, उपाध्यक्ष पप्पू साहू, जिला सचिव अशोक साहू, चंद्रिका प्रसाद, मनोज साहू, जयंनाथ साह, आलोक रंजन, भोला प्रसाद, राजकुमार साहू, रंजीत गुप्ता, प्रभात कुमार, सागर साहू, गोलू साहू, प्रवीण साहू, यशवंत साहू, अमित साव, शंकर साव, प्रभात साव, चंदन काशी, लल्लन साव आदि मौजूद थे।
छठी मैया की जय हो.....
भगवान सूर्यदेव को प्रातः काल का अर्द्यय देकर सभी की सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। सूर्य देव भगवान सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं उजाला भर दे एवम कृपा बनाए रखे .
छठ मां की पुजा कर संध्या बेला स्वर्णरेखा नदी में अर्ध देकर सुर्य भगवान की अराधना किया ।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतधारीयो के बीच मानगो नदी घाट में अगरबत्ती ,रुई, सिंदूर ,धी, माचिस आम का दातुन अन्य पूजा सामग्री वितरण करने से पूर्व उद्घाटन किया मोके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राकेश साहू जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव शिवलोचन साह पप्पू साहू सागर साहू गोलू साहू प्रवीण साहू अन्य समाज के लोग मौजूद थे
तैलिक साहू महासभा ने छठ व्रतधारियों के बीच बांटा निःशुल्क सूप
जमशेदपुर। शनिवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची भामाशाह चौक पर छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क 501 सूप वितरण किया गया। राकेश साहू ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क शुभ वितरण किया गया है। रविवार 19 नवंबर को मानगो नदी घाट में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच में पूजन सामग्री क्रमशः सिंदूर, घी, आम का दातुन, अगरबत्ती, कपूर, महावीर धूप, माचिस, रूई का वितरण किया जाएगा। सोमवार सुबह 20 नवंबर को गाय का दूध सहित अन्य पूजन सामग्री वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्याक्ष सुरेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, शिवलोचन साह, चंद्रिका प्रसाद, विनोद गुप्ता, मनकी गुप्ता, पप्पू साहू, पूजा साहू, आदित्य धनराज शाह, आलोक रंजन, अशोक साह,, इंद्र शाह, पिंटू साहू, विद्यासागर, प्रभात कुमार, परमानंद, गौतम साहू, भोला प्रसाद, नीरज साहू, रीता देवी, सागर साहू ,रंजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमित शाह, उमेश साव, सत्यदेव प्रसाद, पूजा साहू, पप्पू साहू गौतम साहू देवी आदि मौजूद थे।
आज अपने परिवार के साथ महापर्व छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान खरना का प्रसाद ग्रहण किया ।
भगवान भास्कर व छठी मैया क्षेत्र को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रखें।
🙏जय हो छठी मैया🙏
Manki Gupta जी #विनोद गुप्ता जी साथ उनके आवास मैं महापर्व छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान खरना का प्रसाद ग्रहण किया ।
भगवान भास्कर व छठी मैया क्षेत्र को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रखें।
🙏जय हो छठी मैया🙏
सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिवस खरना की आप सभी छठ व्रतियों को अनंत शुभकामनाएं!
आमंत्रण
_________________________
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के द्वारा साकची भामाशाह चौक (MGM) गोलचक्कर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में छठ व्रतधारीयो के लिए निशुल्क #सुप वितरण किया जाएगा इस मौके पर आप सभी सम्मानित साथी सादर आमंत्रित हैं ।
कार्यक्रम
-------------------
दिनांक : 18/11/2023
स्थान : साकची भामाशाह चौक (MGM) गोलचक्कर
समय : दोपहर 11:30 बजे से
आपका सेवक राकेश साहू जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता जी के नेतृत्व में बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में छठ व्रत धारी के लिए निशुल्क शुप वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राकेश साहू छठ व्रत धारी को शुप वितरण करते हुए इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय महासचिव उमेश साव सत्यदेव प्रसाद पूजा साहू रीता देवी प्रभात कुमार अन्य समाज के लोग मौजूद थे
साहू समाज द्वारा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत भुइयांडीह नंद नगर क्षेत्र में जिनके जिनके घर में छठ पर्व हो रहा है उनके घर में गन्ना वितरण करते साहू समाज के जिला अध्यक्ष राकेश साहू नंद नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष सागर साहू पप्पू साहू गौतम साहू अन्य लोग मौजूद थे
बागबेड़ा बडौदा घाट का दौरा करते छठ व्रत धारी के लिए सेवा शिविर लगाने के लिए
शहर के प्रमुख अखबारों का आभार धन्यवाद हमारे कार्यक्रम को इतना सुंदर तरीके से प्रकाशित किया इसके लिए आभार धन्यवाद
आमंत्रण
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा
के द्वारा 16/11/2023 को सुबह 11 बजे से साकची भामाशाह चौक (MGM) गोलचक्कर के समीप छठ व्रत धारीयो के लिए निशुल्क लौकी वितरण कार्यक्रम रखा गया है आप सब समाज के सदस्य गण सादर आमंत्रित हैं सभी साथियों से निवेदन है कि समय पर पहुंचने का कृपया करें आपका विश्वासी राकेश साहू जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
दैनिक जागरण की ओर से झारखंड की स्थापना दिवस के अवसर पर मोदी पार्क से रन फ़ॉर झारखंड के तहत कैनन स्टेडियम से दौड़ लगाकर जुबली पार्क होते हुए स्टेडियम के समीप समाप्त हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर के सीनियर एसपी कौशल किशोर जी शामिल हुए
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महानगर ओबीसी सेल के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा संयुक्त रूप से साकची स्थिर भगवान बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश सिंह संतोष सिंह कमलेश शर्मा अन्य लोग मौजूद थे
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Jamshedpur
831001
Jamshedpur
Jamshedpur, 831012
Sanjar Khan ( Politician By Passion ) ( Graphic Designer By Proffession )
Bhuiyandih
Jamshedpur
झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मंत्री झारखंड, केंद्रीय अध्यक्ष मजदूर यूनियन
Jamshedpur
Jamshedpur, 831001
Member CWC.AICC incharge (Odisha, TN & Puducherry).Ex President JPCC. Ex MP Jamshedpur. Ex IPS.
Jamshedpur
District General Secretary at National Corruption Control & Human Welfare Organization (Jamshedpur)