Anni Amrita

अन्नी अमृता का पत्रकारिता से राजनीति की ओर बढना सकारात्मक परिवर्तन के लिए एक प्रबल शक्ति का प्रतीक है

Photos from Anni Amrita's post 17/06/2024

जमशेदपुर के कदमा स्थित केडी फ्लैट की सार्वजनिक सड़क को कुछ महीने पहले अचानक बंद करने के मुद्दे पर जेएनसी(जमशेदपुर नोटिफायड एरिया कमेटी) ने पल्ला झाड़ लिया है.मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा जी के आरटीआई के जवाब में जेएनसी ने इसे 'मामला जेएनसी कार्यालय से संबंधित नहीं है' बताया है.जेएनसी के अनुसार यह मामला टाटा लैंड विभाग से संबंधित है.इस मुद्दे पर आज डीसी अनन्य मित्तल जी के साथ मेरी और जवाहरलाल शर्मा जी की दोपहर में मीटिंग थी, जिसमें जोर शोर से हमलोगों ने सवाल उठाया कि जमशेदपुर में किसकी सरकार है?बगैर प्रशासनिक अनुमति और बिना पब्लिक हेयरिंग के कैसे एक सार्वजनिक सड़क को टाटा स्टील यूआईसीएल ने बंद कर दिया?सालों से हजारों लोग उस रास्ते से आते जाते थे और वहां रातों रात दीवार खड़ी कर दी गई.बिना जेएनसी की अनुमति के आम जनता कुछ नहीं कर सकती फिर टाटा ने कैसे रास्ता बंद कर दिया?टाटा का लैंड डिपार्टमेंट सार्वजनिक सड़क का मालिक कैसे हो गया?

डीसी ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.वे एसडीओ से इस संबंध में बात करेंगे.

15/06/2024

साथियों,

जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस साल की जनवरी में मैंने शहर के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.मैं उस घोषणा पर कायम हूं..मंजिल कठिन है, पर इरादे बुलंद है.इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का अभाव है मगर अपने नेक इरादों और जमशेदपुर की जनता पर भरोसा है कि उन्हें यह परख है कि कौन क्या काम कर रहा है, किसने अब तक कैसा काम किया है.बतौर पत्रकार मैंने बगैर किसी व्यक्तिगत प्रहार के जनहित के मुद्दों को उठाते अपना रोल पूरी निष्ठा से निभाया है और अब आगे राजनीति के कठिन रास्ते पर चलने के प्रयास स्वरूप चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

चूंकि कई लोग कंफ्यूजन का शिकार हैं और अब भी ये पूछ रहे हैं कि मैंने लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ा? इसलिए एक बार फिर से अखबारों की कटिंग साझा करते हुए उपरोक्त बातें लिखनी पड़ी है, ताकि किसी को कोई कंफ्यूजन न रहे.मेरी घोषणा के बाद बीच में लोकसभा के चुनाव आए जिस वजह से कई लोगों
को कंफ्यूजन हुई.

बदलाव की बहार
बेटी है इस बार
क्या आप हैं तैयार?

अन्नी अमृता
वरिष्ठ पत्रकार सह भावी प्रत्याशी, जमशेदपुर (पश्चिम)

Photos from Anni Amrita's post 14/06/2024

जीत एक दिन की बात नहीं होती है, हर दिन की परिस्थिति को जीतना पडता है..लगे रहना पड़ता है.लगता है कि मानो कुछ भी नहीं बदल रहा है, पर, कुछ बदलता है.जादू होता है.जादू process में होता है.

कोई और हमारे जीवन में जादू नहीं करता है, हमें खुद अपने जीवन में जादू करना पड़ता है..

--फूली

इस फिल्म में सब कुछ है, कॉमेडी, फिलाॅसिफी, मेहनत, जादू, लाॅ ऑफ अट्रैक्शन, जुझारूपन, निराशा यथार्थ, धैर्य, उम्मीद.....अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से पी एम माॅल में स्कूली बच्चों और अभिभावकों को 'फूली' फिल्म दिखाई गई, जिसे देखना अत्यंत ही प्रेरणादायी और सुखद रहा..एक आध खामियां हैं पर उसका जिक्र नहीं करूंगी..फिल्म बहुत अलग है..यह हमें जुझारु बनना और किसी भी कीमत पर हार नहीं मानना सिखाती है.आप सोच रहें होंगे ऐसी तो कई फिल्में हैं, मगर इस फिल्म को जिस अंदाज में कहा गया है, वह बहुत ही शानदार है..फिल्म को देखने के लिए दो घंटे मोबाइल को साइड करके शांति और सुकून से देखिए और हां यह फिल्म भारी भरकम नहीं, बल्कि मनोरंजनात्मक तरीके से बनाई गई है, जो दिमाग पर लोड नहीं देगी, मगर बड़े ही प्यार से प्रेरित करेगी.

ग्राहक पंचायत से जुड़ी राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षिका डाॅ अनीता शर्मा और उनके सभी सहयोगियों का धन्यवाद..फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष जमशेदपुर के ही हैं जो और भी ज्यादा गर्व करने वाली बात है.

13/06/2024

जरुरी सूचना
--------------

एमजीएम थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि अपार्टमेंट अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की मौत का पता दुर्गंध से चला.दुखद घटना है.अपार्टमेंट कल्चर के इस युग में अब हमारे शहर में भी ऐसी घटनाएं बढती जा रही हैं.

केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने उक्त घटना के मद्देनजर एक पहल की है.वे अकेले रहनेवाले वृद्धों की सूची तैयार कर रहे हैं ताकि उनका नियमित हाल चाल संस्था के माध्यम से लेते रहें.उसके लिए संस्था ने वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र बनाया है, जिसके संयोजक मिथिलेश श्रीवास्तव (मोबाइल-8340574443)हैं, जिनके मोबाइल पर बुजुर्ग अपना पूरा विवरण दे सकते हैं, ताकि आपात स्थिति में मदद हो सके और उनका नियमित हाल चाल संस्था के सदस्य लेते रहें.

अध्यक्ष शिवपूजन सिंह जी ने भी अपना फोन नंबर सार्वजनिक किया है जिसे मैं साझा कर रही हूं--शिवपूजन सिंह-6201707968..अगर बच्चे देखभाल न कर रहे हों, घर से निकाल रहे हों या कुछ और परेशानी हो, तो वे अध्यक्ष शिवपूजन सिंह को सूचित कर सकते हैं, इससे उनको प्रशासनिक और अन्य मदद दिलवाई जाएगी.

12/06/2024

एक आम आदमी को सरकारी कार्य में बाधा की आइपीसी की धारा 353(गैर जमानतीय) का भय दिखाने में उस्ताद पुलिस तंत्र, कथित तौर पर मंत्री के करीबी द्वारा काॅलर पकड़ने और वर्दी फाड़ने पर क्यों चुप हो गई?अगर 👆दैनिक भास्कर की यह खबर सच्ची है तो यहां क्या कार्रवाई हुई?

Photos from Anni Amrita's post 11/06/2024

सरकार की घोषणा के बावजूद आइडेंटिटी कार्ड न बन पाने और अन्य वजहों से अब तक ज्यादातर ट्रांसजेंडर पेंशन की सुविधा से वंचित हैं. नालसा जजमेंट के दस साल और ट्रांसजेंडर एक्ट के पांच साल होने के बावजूद झारखंड में अब तक सरकार ने ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड नहीं बनाया है. आज उत्थान सीबीओ संस्था ने सचिव अमरजीत के नेतृत्व में होटल सेंटर प्वाइंट में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था के एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया जहां उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा हुई. यह बोर्ड झारखंड में ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड बनाने की आवाज बुलंद करेगा और जरुरी सलाहें देंगा. बोर्ड में शहर के गणमान्य लोगों के साथ मुझे भी शामिल किया गया जिसके लिए उत्थान सीबीओ का शुक्रिया.

एक मीडियाकर्मी के रुप में मैंने सदैव ही ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी और उनकी आवाज बनी.

09/06/2024

बिहार और यूपी के एक बड़े हिस्से में दामाद को मेहमान कहा जाता है. #पंचायत वेबसीरीज के पुराने और नए सीजन में 'मेहमान' शब्द हिट हो गया है.गांव में किसी भी घर का 'मेहमान' पूरे गांव के लिए सम्माननीय होता है. खुशी है कि ओटीटी पर सिर्फ गालियां नहीं पंचायत भी है.

Photos from Anni Amrita's post 08/06/2024

अलविदा चेयरमैन सर
----------------------

सुबह सुबह यह खबर सुनकर यकीं नहीं हुआ कि रामोजी सर नहीं रहे...मेरे लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.

आज मैं और कई पत्रकार जो कुछ भी हैं वह रामोजी राव सर की ही बदौलत हैं..ईनाडु समूह और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव ने ईटीवी का ऐसा नेटवर्क बनाया जिसने पत्रकारिता के वो आयाम बनाए कि आज भी वह जनता के जेहन में है.आज भी पत्रकारिता में स्वतंत्रता और ईमानदारी की ईटीवी की लकीर को कोई पार नहीं कर पाया.ईटीवी समूह के चेयरमैन के रुप में हमें एक ऐसे बाॅस मिले थे जिन्होंने सबको ईमानदारी और सच्चाई से काम करने की वह आजादी दी जो आज एजेंडा की पत्रकारिता के दौर में दुर्लभ है.

आज फिर वह दिन याद आ रहा है जब उन्होंने ईटीवी बिहार/झारखंड की पहली महिला स्टाफ रिपोर्टर/ काॅपी एडिटर को न सिर्फ डेस्क से फील्ड(पहले हैदराबाद से पटना और फिर पटना से जमशेदपुर)में भेजा बल्कि टू एमबी का इंचार्ज भी बनाया.वह महिला मैं ही थी..मेरे जीवन के कठिन क्षणों में रामोजी सर ने जिस तरह मुझ पर भरोसा किया, मुझे मौका दिया वह याद करके आज आंखों में आंसू आ रहे हैं.चाहे ईटीवी न्यूज 18बन गया और वातावरण बदल गया, चाहे कहीं और काम किया पर शायद ही कोई दिन होगा जब हम ईटीवीएन्स ने रामोजी राव सर को मिस न किया हो...

वे महिलाओं का बहुत सम्मान करते थे और उनकी परेशानियों का ख्याल रखते थे.कहना न होगा कि ईटीवी में जितने सुरक्षित माहौल में काम किया वह भी आज दुर्लभ है.

हम सब उन्हें चेयरमैन सर कहते थे.वे हर तीन महीने पर मीटिंग बुलाते थे, जिसमें हैदराबाद जाने का सबको बारी बारी से मौका मिल जाता था.इस तरीके से वह अपने हर कर्मचारी से मिल पाते थे और वह सबको पहचानते थे.आज भी ईटीवी में काम कर चुके लोग एक दूसरे से एक परिवार की तरह संपर्क में रहते हैं.

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति....🙏🙏🙏🙏🙏

एक सुनहरे युग का अंत हो गया.

अलविदा चेयरमैन सर...🙏

--अन्नी अमृता

Photos from Anni Amrita's post 06/06/2024

जमशेदपुर की बिटिया ने नीट में इंडिया टाॅपर बनकर शहर और राज्य झारखंड दोनों का परचम लहरा दिया है....नीट में 720में 720लाकर इंडिया टाॅप करनेवाली आजादनगर की कहकशां परवीन से मिलकर भविष्य की शुभकामनाएं दी.उपहार स्वरुप अपनी किताब भेंट की.इस दौरान आजादनगर पीस कमेटी के सचिव सह ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मुख्तार आलम खान, कहकशां के परिजन और अन्य लोग मौजूद थे.कहकशां ने एक साल कोटा में रहकर नीट की तैयारी की थी.बचपन से ही डाॅक्टर बनने का सपना देखनेवाली कहकशां ने डीएवी बिष्टुपुर से प्लस टू किया है.स्कूली शिक्षा गोविंद विद्यालय तमोलिया से हुई है.

05/06/2024

आज विश्व पर्यावरण दिवस है.बताने की जरुरत नहीं कि पिछले कुछ दिनों की भीषण गर्मी ने किस तरह हम सबको यह याद दिलाई है कि पेड़ों की कीमत पर विकास दरअसल विनाश का ही रास्ता है.सरकारों/संस्थाओं से आग्रह है कि वे वृक्षारोपण अभियान के नाम पर खानापूर्ति न करें, जहां वाकई बिल्कुल पेड़ नहीं या काफी कम हैं, वहां जोरदार अभियान चलाएं और महज पेड़ लगाकर भूल न जाएं, बल्कि उसे खाद पानी मिलते रहे..पेड़ लगाना और देखभाल करना एक जिम्मेदारी है, कोई कर्मकांड नहीं...

04/06/2024

अब तक

---जमशेदपुर में 'एनडीए' के विद्युत वरण महतो आगे, 'इंडिया' के समीर मोहंती पीछे

---सिंहभूम में 'इंडिया' की जोबा मांझी आगे, एनडीए की गीता कोड़ा पीछे

--खूंटी में एनडीए के अर्जुन मुंडा पीछे, इंडिया के कालीचरण मुंडा आगे

02/06/2024

साठ लाख की चोरी पर आक्रोशित विजयागार्डन निवासी आज बड़ी संख्या में बिरसानगर थाने पहुंचे और मेंटनेंस देखनेवाली HDMC पर संलिप्तता के आरोप लगाए.भुक्तभोगी श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि कैसे घटना के बाद मेंटनेंस कमेटी ने ठंडा रिस्पाॅन्स दिया.
वहां लोगों ने बताया कि अपनी गाढी कमाई से लाखों करोड़ के घर खरीदकर भी लोग वहां महफूज नहीं हैं.लोगों ने कहा कि विजया गार्डन का इतना नाम है लेकिन यहां आराम से बाहरी तत्व आते जाते रहते हैं और अब इतनी बड़ी चोरी के बाद इनकी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.

क्या लगता है आपलोगों को शहर की विभिन्न सोसाइटीज में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है? मेंटनेंस तो पूरा वसूला जाता है.

01/06/2024

ऊंची दुकान फीके पकवान
------------------------------

जमशेदपुर के मशहूर विजया गार्डन सोसाइटी की सुरक्षा की पोल खुल गई है, जहां बीते रात मेरीन इंजीनियर श्याम सुंदर पांडेय के डुप्लेक्स नंबर 509 में चार चोरों ने पचास लाख से ज्यादा की चोरी कर ली जिनकी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पांडेय और परिवार शहर से बाहर हैं और सूचना पर रवाना हो चुके हैं.जमशेदपुर पुलिस संज्ञान लें और कठोर कार्रवाई करे.

01/06/2024

जमशेदपुर में बेबाक पत्रकारिता के महत्वपूर्ण स्तंभ उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल जी के निधन की सूचना से मन आहत है.कल टी एम एच में उनके पुत्र उदित से मुलाकात हुई थी और पता चला था कि वे टी एम एच में इलाजरत हैं, पर तब क्या पता था कि आज यह दुखद सूचना मिलेगी.मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है.कह नहीं सकती शब्दों में, मगर यह सच है कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें 'उदितवाणी' परिवार का बहुत बड़ा योगदान है.विनम्र श्रद्धांजलि
--अन्नी अमृता

01/06/2024

जमशेदपुर में बेबाक पत्रकारिता के महत्वपूर्ण स्तंभ उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल जी के निधन की सूचना से मन आहत है.कल टी एम एच में उनके पुत्र उदित से मुलाकात हुई थी और पता चला था कि वे टी एम एच में इलाजरत हैं, पर तब क्या पता था कि आज यह दुखद सूचना मिलेगी.मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है.कह नहीं सकती शब्दों में, मगर यह सच है कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें 'उदितवाणी' परिवार का बहुत बड़ा योगदान है.विनम्र श्रद्धांजलि
🙏

--अन्नी अमृता

JAMSHEDPUR NEWS :समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की माता का निधन, 2 जून को निकलेगी अंतिम यात्रा | Bihar Jharkhand News Network 31/05/2024

*JAMSHEDPUR NEWS :समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की माता का निधन, 2 जून को निकलेगी अंतिम यात्रा*

JAMSHEDPUR NEWS :समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की माता का निधन, 2 जून को निकलेगी अंतिम यात्रा | Bihar Jharkhand News Network जमशेदपुर. भाजपा के पूर्व प्रवक्ता एवं सुविख्यात समाजसेवी अमर प्रीत सिंह काले की माता एवं स् खनुजा का आज अपराह्न 3 ब....

31/05/2024

वीमेन्स काॅलेज अब वीमेंस यूनिवर्सिटी है, मगर लगता है सिर्फ शब्दों का हेर फेर हुआ और इंफास्ट्रक्चर बदतर हो गया.इस भीषण गर्मी में ऐसी खबर आहत कर रही है.मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन इस मामले का संज्ञान लें..

30/05/2024

30/05/2024

कलम की जगह कंप्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल आ गया है,पर ताकत वही है,जो ताकत 30मई 1826 को पंडित युगल किशोर शुक्ल द्वारा देश के पहले हिंदी साप्ताहिक अखबार के कोलकाता से प्रकाशन के समय मीडिया की थी.बस इस ताकत को हम भूल गए हैं और चापलूसी को नौकरी नामक मजबूरी समझ बैठे हैं.समाज हित में अपनी ताकत बरकरार रखने की जरुरत है..हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई...

----अन्नी अमृता

26/05/2024

रक्तदान जीवनदान है.खुशी होती है जब युवा साथियों को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल करती देखती हूं.पत्रकार साथीगण निखिल, स्मिता, प्रभात,दिनेश्वर व अन्य द्वारा संचालित संस्था 'मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी' की ओर से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में अन्य सहयोगियों संग....

25/05/2024

शाम सात बजे तक--

ओवरऑल-66.79 प्रतिशत.

मतदान का प्रतिशत हमेशा की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा रहा.शहरी क्षेत्र जुगसलाई में प्रतिशत ठीक ठाक रहा, मगर जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम में हमेशा की तरह कम रहा, जो सोचने का विषय है.इसकी जिम्मेदार यहां की राजनीति भी है.मतदाता जागरुकता को लेकर प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही.

Dc Office East Singhbhum

25/05/2024

शाम सात बजे तक--

ओवरऑल-66.79 प्रतिशत.

मतदान का प्रतिशत हमेशा की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा रहा.शहरी क्षेत्र जुगसलाई में प्रतिशत ठीक ठाक रहा, मगर जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम में हमेशा की तरह कम रहा, जो सोचने का विषय है.इसकी जिम्मेदार यहां की राजनीति भी है.मतदाता जागरुकता को लेकर प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही.

25/05/2024

बावनगोड़ा मध्य विद्यालय, जाकिरनगर में हंगामे की खबर है.यहां रिजर्व लिखे इवीएम को लेकर एक गाड़ी में ले आने-जाने का आरोप लगाकर हंगामा हुआ.मौके पर पहुंचे झामुमो नेता ने बताया इवीएम लेकर आ जा रहे शख्स ने खुद को मजिस्ट्रेट कुणाल बताया.बूथ संख्या 327,328, 329, 330

Dc Office East Singhbhum

Photos from Anni Amrita's post 25/05/2024

25/05/2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मानगो क्षेत्र में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ उपविकास आयुक्त भी मौजूद रहे.इस मौके पर उन्होंने मतदाताओ को गुलाब का फूल एवं वोटर कॉफी मग देकर सम्मानित किया.
Dc Office East Singhbhum

25/05/2024

अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करें.

23/05/2024

आज का सुविचार

हम इस जीवन में सुख और दुख दोनों भोगने आए हैं..दोनों ही परिस्थितियों को स्वीकार करना चाहिए

23/05/2024

बुद्धं शरणम गच्छामि

Want your organization to be the top-listed Government Service in Jamshedpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

साथियों,जोहार, नमस्कार.. आप सब जानते ही हैं कि इस साल की जनवरी में मैंने शहर के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जमशेदपुर ...
ऊंची दुकान फीके पकवान ------------------------------जमशेदपुर के मशहूर विजया गार्डन सोसाइटी की सुरक्षा की पोल खुल गई है, ...
बावनगोड़ा मध्य विद्यालय, जाकिरनगर में हंगामे की खबर है.यहां रिजर्व लिखे इवीएम को लेकर एक गाड़ी में ले आने-जाने का आरोप ल...
अपराधियों के हौसले बुलंद ----------जमशेदपुर में 25 मई को मतदान होना है. न जाने कितने पुलिस फोर्स शहर में मौजूद हैं और प्...
एक लंबे अर्से के बाद कोलकाता आई हूं...#Kolkata एक ऐसी जगह है जहां से बचपन की सुनहरी यादें जुड़ी हैं..जब भी आना होता है, ...
जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी पर नक्षत्र चैनल पर पत्रकार साथी पीयूष मिश्रा के साथ विश्लेषण करते हुए। इस अनम...
Anni Amrita
आदरणीय @ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी और जमशेदपुर प्रशासन, कृप्या पत्रकार दुर्गेश दयाल की गुहार को सुनें और उचित इला...

Category

Telephone

Website

https://www.instagram.com/anniamrita

Address

Adityapur
Jamshedpur
831013

Other Social Services in Jamshedpur (show all)
Niraj k yadav Niraj k yadav
Jamshedpur

समाज की सेवा करना ही मेरी प्रथम कर्तब्य.

Dharmbir Dharmbir
Jamshedpur

Royal Rajput

Locality Locality
Jamshedpur, 832107

Satya

Ānki Røy Ānki Røy
Mango Jamshedpur
Jamshedpur

This is the official page of the young Activist Anki Maharaj Known As Anki Roy..

Shri durga ta**ra by dasji Shri durga ta**ra by dasji
Jamshedpur

तँत्र, मंत्र, यंत्र,आयुर्वेद, आध्यात्मिक जानकारी दिया जाता है एवँ गुप्त विद्या सिखाया जाता

Swachh Bharat Swachh Bharat
Plot No. 13 Usha More, Gamharia, Pin-832108
Jamshedpur, 832108

Our motto is "Clean India", our organization working on recycling waste management, and we are located in Jamshedpur, India. We accept your household, commercial, industrial waste ...

Shudra nahin Rudra Shudra nahin Rudra
Jamshedpur, 831011

ABVP Kolhan ABVP Kolhan
Jamshedpur

Official Twitter handle of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) Kolhan - The world's Largest S

Sunil Kisku Sunil Kisku
Jamshedpur

Vijoy Kumar Singh, Ex Commissioner, Kolhan Vijoy Kumar Singh, Ex Commissioner, Kolhan
Jamshedpur

A social activist and enviormentalist who perfomed green drive in district of chaibasa, jharkhand

Karm Khali Karm Khali
Parsudih
Jamshedpur, 831002

Information about all types of job vacancies and recruitment for all/ Employment News/ Rojgar Samachar