Videos by Rajkumar Singh in Jamshedpur. प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा, झारखण्ड.. पूर्व जिलापरिषद उपाध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर)
पहले जम्मू में 37 सीटें थीं, अब 43 हैं।
कश्मीर में पहले 46 थीं, अब 47 हैं और PoK में 24 सीटें हमने रिजर्व रखी हैं, क्योंकि PoK हमारा है।
- माननीय श्री Amit Shah जी
सौ. Sansad TV
पहले जम्मू में 37 सीटें थीं, अब 43 हैं। कश्मीर में पहले 46 थीं, अब 47 हैं और PoK में 24 सीटें हमने रिजर्व रखी हैं, क्योंकि PoK हमारा है। - माननीय श्री Amit Shah जी सौ. Sansad TV
भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि,नमन। #babasahebambedkar
एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं? जिन्होंने भी ऐसा किया था, गलत किया था। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने इसे सुधारा है। हम 1950 से कह रहे थे कि एक देश में एक निशान, एक प्रधान होना चाहिए और हमने कर भी दिया। - श्री Amit Shah जी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय की खुशी में कदमा मंडल में मंडल अध्यक्ष श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में रांकिनी मंदिर के सामने मिठाइयां बांटी गई. इस अवसर पर आम लोगों को मिठाईयां खिलाकर इस खुशी को साझा किया.
मक्खन पर लकीर तो हर कोई करता है, जो पत्थर पर भी लकीर करे वो मोदी कहलाता है 💪 #Modiji #PMModiji #NarendraModi
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने 17 दिन के बचाव अभियान के बाद सिलक्यारा टनल से बचाए गए श्रमिकों से किया संवाद। उनका कुशलक्षेम जानते हुए बढ़ाया हौसला। #UttarakhandTunnelRescue
आदिवासी मार्शल समिति दुमकागोड़ा में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया. इस मौके पर समिति के सदस्यों ने दिल्ली से छुट्टियों में आये मेरे ज्येष्ठ पुत्र श्री अविनाश सिंह को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
गदड़ा में कृत्रिम तालाब राधाकृष्म घाट पर उदीयमान भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. यहां छठ पूजा कमेटी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. छठी मइया समस्त मनोकामना पूर्ण करें. जय छठी मइया.
आज नामोटोला स्थित इमली तालाब छठ घाट में करीब दो दर्जन मजदूरों को लगाकर सफाई शुरू कराई. सफाई के पश्चात यहां लाइट आदि का भी इंतजाम कर दिया जाएगा. इसके अलावा मेरे पूर्व जिला परिषद क्षेत्र में जहां-जहां भी लोगों द्वारा छठ घाटों पर प्रकाश व्यवस्था की मांग की जा रही है, वहां व्यवस्था की जा रही है. कल से सारे कृत्रिम तालाबों में पानी भरने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
विरोधी लाख लाख बातें करते रहें, लेकिन हकीकत यही है कि मोदी मैजिक आज भी सबके सिर चढ़कर बोल रहा है.. इसका उदाहरण आज खूंटी में देखने को मिला, जहां छोटे-छोटे बच्चे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देखने आए थे.. उनकी तस्वीर उतार रहे थे और उनका वीडियो बना रहे थे. खूंटी में आज उमड़ी अपार भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी और भारी बहुमत से बनेगी.. जय भाजपा-तय भाजपा.
टुपुडांग के जसकंडी के मानगोड़ा गांव में युवा समिति द्वारा पशुधन को समर्पित बांदना पर्व में माननीय विधायक श्री मंगल कालिंदी, जिप उपाध्यक्ष श्री पंकज सिन्हा, ग्राम प्रधान तथा उप प्रमुख श्री शिव हांसदा के साथ शामिल होकर गोरू खूंटा खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिये.
आज #दीपावली की खुशियां बांटने वैसी जगह पहुंचा, जहां अमूमन लोग जाने से कतराते हैं. घाटशिला प्रखंड के सुदूर घने जंगल में, जहां से बंगाल की सीमा सिर्फ दो-तीन किलोमीटर रह जाती है, वहां स्थित है केंदोपोषी और घोटिडुबा सबर बस्ती. वहां आदिम जनजाति के भाई बहन और बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करते हुए उन्हें मिठाई के पैकेट और शुभकामनाएं दी. इस स्नेह मिलन में मेरा साथ भाजपा के घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, दामपाड़ा मंडल के अध्यक्ष मुकेश भकत, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक दंडपात, भादुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उमापद मानकी समेत कई अन्य उपस्थित थे. Narendra Modi BJP Jharkhand
बर्मामाइंस शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल हुआ. इस अवसर पर पूजा कमेटी द्वारा मुझे अंगवस्त्र लेकर सम्मानित किया गया. पूजा के भव्य आयोजन एवं सम्मान देने के लिए पूजा कमेटी का हृदय से आभार.
ॐ जय त्वं देवि चामुण्डे, जय भूतार्तिहारिणि । जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तुते ।। #Navratri #DurgaPuja 🙏🪷