Ram Ranjan

Ram Ranjan

|| बिहार में शिक्षा सुधार हेतु समर्पित ||

Photos from Ram Ranjan's post 20/12/2023

25 दिसंबर को गाँधीमैदान में एक साथ हजारों भक्त करेंगे सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ।
#सुमंगलम

जीवन को श्री राममय बनाने के परम उद्देश्य के साथ पिछले 8 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहे *सुमंगलम* आयोजन इस वर्ष भी 25 दिसंबर को स्थानीय गाँधीमैदान में आयोजित होगा।

इस वर्ष 25 दिसंबर को सुमंगलम आयोजन के साथ-साथ श्री रामायण मन्दिर में प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति एवं अनवरत चल रहे अति दुर्लभ दिव्य सनातन अनुष्ठान *अखण्ड रामायण पाठ एवं अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन का पाँचवा वार्षिकोत्सव* भी मनाया जाएगा।

विश्व भर में शांति एवं व्यतिगत जीवन में सुख- समृद्धि के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी के प्रेरणा से वर्ष 2016 से ही स्थानीय गाँधीमैदान में 25 दिसंबर को "सुमंगलम" कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है।
जब हजारों लोग एक साथ झूमते हुए सुन्दर काण्ड का पाठ करते हैं तो यहाँ अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण हो जाता है। यही कारण है कि सुमंगलम आयोजन यहाँ अत्यधिक लोकप्रिय है और हर कोई इस आयोजन में भाग लेना चाहता है।

सुमंगलम कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भक्त अपने जीवन में उन्नति एवं सुख-समृद्धि के महासंकल्प के साथ सामूहिक रूप से सुन्दर काण्ड का पाठ एवं ध्यान करेंगे।

जगन्नाथ पुरी से आये वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा उपस्थित सभी लोगो से पुर विश्व में शांति और उनके व्यक्तिगत जीवन में सभी प्रकार के समृद्धि के लिए संकल्प कराया जायेगा।

उसके बाद सुप्रसिद्ध स्तोत्र वादक श्री बिपिन मिश्रा जी के द्वारा मंगलाचरण एवं स्तोत्रवादन की दिव्य प्रस्तुति होगी।
तत्पश्चात लुधियाना से आये श्री हरिपाल आहूजा एवं उनके सहयोगियों के संगीतमय निर्देशन में सभी हजारों भक्त सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे।

सुमंगलम कार्यक्रम के आयोजक श्री राकेश जी ने नगर के युवाओं से आवाहन किया है कि आइये सब मिल कर जहानाबाद और इसके आस पास के क्षेत्र में एक धार्मिक वातावरण का निर्माण करते हुए यहाँ भक्ति की एक लहर उठाते हैं।

आयोजन को सफल बनाने के लिए सुमंगलम कार्यकर्ता शहर भर के सभी भक्तजनों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर रहे हैं।

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Jehanabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Telephone

Website