Jjn good news
झुंझुनूं चूरु सीकर के समाचार
Jjn good news मै free विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिये मेंबरशिप लेनी होगी
फोन करे 8949053753
http://jjngoodnews.blogspot.com/2022/03/blog-post_57.html
*गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी बैंसला का निधन* Jjn good news
Jjn good news 22-02-22
Jjn good news 18-02-22
Jjn good news 17-02-22
Jjn good news 16-02-22
*एचएससीसी द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भूमि के 33 फिट गहराई तक के सैम्पल लिए गए।*
झुंझुनूं।
पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि एचएससीसी के द्वारा प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भूमि की मिट्टी की 33 फिट गहराई तक सैम्पलिंग की गई है।
प्रत्येक 05 फीट पर मिट्टी के नमूने लिए गए हैं। समसपुर स्थित भूमि से सैम्पल लिए जा चूके हैं।तथा बीडीके अस्पताल के टीबी ब्लाॅक के पास प्रस्तावित 7 मंजिला 200 बेड के अस्पताल हेतु आज मिट्टी के नमूने लिए गए।
ईंन मिट्टी के नमूनों को कुरूक्षेत्र स्थित लैब में भिजवाया जायेगा।
तथा लैब द्वारा 3-4 सप्ताह में रिपोर्ट दी जावेगी।
गौरतलब है कि बहुमंजिला इमारत,भविष्य में विस्तार एवं सुरक्षा के मद्देनजर भूमि परिक्षण अति आवश्यक होता है।
भू वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्यतः झुंझुनूं की मिट्टी बहुमंजिला इमारतों के लिए उपयुक्त है।
पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़:भड़ाैंदा खुर्द के जवान संदीप झाझड़िया ने तीन आतंकियों को ढेर किया, खुद को दो गोलियां लगी, अस्पताल में भर्ती
झुंझुनूं के एक लाल ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए खुद को गोली लगने के बाद भी तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। जवान को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गरुड़ स्पेशल फाेर्स में स्क्वाड्रन लीडर भड़ाैंदा खुर्द निवासी संदीप झाझड़िया के इस साहस के बूते आतंकी अपने नापाक मंसूबों में नाकामयाब रहे। जानकारी के अनुसार सेना को जम्मू में पुलवामा के नायरा गांव इलाके में आतंकियाें के छुपे हाेने की सूचना मिली। शनिवार को सेना, स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च शुरू की। इस दौरान एक घर विशेष में आतंकियों के होने का पता चला।
जिस पर पहले तो स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। ऐसे में आतंकियों ने भागने के लिए गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान ऑपरेशन में शामिल गरुड़ स्पेशल फाेर्स का आतंकियाें से आमना सामना हुआ। जिले के भड़ाैंदा खुर्द निवासी स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया इस ऑपरेशन में शामिल थे। संदीप झाझड़िया को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम को उनके घायल होने की सूचना परिजनों तक पहुंची। उनके शरीर से दाे गाेली निकाल ली गई हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सीने और बाएं हाथ पर दो गोलियां लगीं फिर भी कर दिया आतंकियों को ढेर
सूत्रों ने बताया कि इस गोलीबारी में गरुड़ स्पेशल फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया को गोलियां लगीं। उनके सीने और बाएं हाथ पर दो गोलियां लगीं। सूत्रों ने कहा कि घायल होने के बावजूद अधिकारी तब तक आतंकवादियों पर गोली चलाते रहे, जब तक कि भाग रहे तीनों आतंकवादियों का सफाया नहीं हो गया। सूत्रों ने कहा कि जब तीनों को खत्म करने के बाद सैनिक घर में और आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तो वहां छिपे एक आतंकवादी ने बाहर आकर गरुड़ सैनिकों के दल पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कॉर्पोरल आनंद को एक व स्कवाड्रन लीडर संदीप को दो गोली लगी। बलों ने चौथे आतंकवादी को भी तुरंत मार गिराया।
पिता पूर्व सैनिक
स्कवाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया का परिवार झुंझुनूं के रीकाे में रहता है। संदीप झाझड़िया करीब सात साल पहले एयरफाेर्स में भर्ती हुए। उनकी पत्नी गृहिणी है। पिता रामसिंह झाझड़िया सेवानिवृत्त फाैजी हैं। मां का निधन हाे चुका है। उनके भाई डाॅ. विजय झाझड़िया जयपुर में चिकित्सक हैं।
शहीद दिवस पर निकला शांति मार्च को जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी शहीद दिवस पर निकला शांति मार्चजिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडीझुंझुनू 31 जनवरी। शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को जिला म....
https://www.facebook.com/335838417037496/posts/947570492530949/
सीगड़ा की बहू ने बढ़ाया जिले का मान:बिंदु चौधरी को अमेरिका के बैंक में मिला एक कराेड़ का पैकेज
झुंझुनूं जिले के सीगड़ा की बहू ने इतिहास रचते हुए अमेरिका के सबसे बड़े बैंक में एक कराेड़ रुपए का पैकेज मिला है। सीगड़ा की बहू बिंदु चाैधरी काे अमेरिकी बैंक जेपी मार्गन के लंदन ब्रांच में नियुक्ति मिली है। ऑफर मिलने के बाद बिंदु चाैधरी ने बैंक में नाैकरी ज्वाइन कर ली। बिंदु चाैधरी मूलत: जिले के हेतमसर की है और उनकी शादी सीगड़ा में हुई है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हेतमसर की स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मणगढ़ की माेदी इंजीनियरिंग काॅलेज से बीई इलेक्ट्राेनिक्स की डिग्री ली। इसके बाद वे पति के साथ लंदन चली गई।
वहां यूके के पाेले की ब्राेनीमाउथ यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में एमएससी की। मेरिट में आने के कारण जेपी मार्गन बैंक ने उन्हे साॅफ्टवेयर सीनियर एसाेसियेट के पद पर 1 कराेड़ रुपए सालाना के पैकेज पर नियुक्ति का ऑफर दिया। बिंदु ने बताया कि वे महिला शिक्षा काे लेकर काम करना चाहती है।
इसके साथ वे हर साल दाे बच्चाें काे गाेद लेकर उनकी शिक्षा काे पूरा भार वहन करेगी। उनके पति सुरजीत ढ़ाका जेपी मार्गन बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर लंदन में कार्यरत है। जहां वे राजस्थानी चेरिटेबल ट्रस्ट की मदद से जिले के चुनिंदा सरकारी स्कूलाें के बच्चाें काे हर साल आकर प्राेत्साहन राशि देते हैं।
Jjn good news 23-11-21
Jjn good news 20-11-21
झुंझुनू शहर का गांधी चौक धीरे धीरे अवैध पार्किंग मैं तब्दील होते नजर आ रहा है झुंझुनू शहर का गांधी चौक धीरे धीरे अवैध पार्किंग मैं तब्दील होते नजर आ रहा है झुंझुनूं शहर मैं हो रही अवैध पार्किं.....
http://jjngoodnews.blogspot.com/2021/11/7.html
नवंबर में विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर, बुधवार को 7 ग्राम पंचायतों में होगा समस्या समाधान अस् Jjn good news
Jjn good news 31-10-21 Jjn good news मैं अपनी फर्म का विज्ञापन प्रकाशित करवाएं सबसे सस्ती दरों में
1100 - 7 दिन
500 -3 दिन
3000 - एक महिने
संपर्क करें - 8949053753
झुंझुनू शहर के गांधी चौक स्थित तुलसियान मेडिकल स्टोर के पास का यह नजारा झुंझुनू शहर के गांधी चौक स्थित तुलसियान मेडिकल स्टोर के पास एलएनटी कंपनी द्वारा डाली गई मीठे पानी की पाइपलाइन से 4 ....
Jjn good news 30-10-21
Jjn good news मैं अपनी फर्म का विज्ञापन प्रकाशित करवाएं सबसे सस्ती दरों में
1100 - 7 दिन
500 -3 दिन
3000 - एक महिने
संपर्क करें - 8949053753
Jjn good news 25-10-21
Jjn good news 20-10-21
वेदलक्षणा गौ संदेश यात्रा का झुंझुनू में भव्य स्वागत
जगह जगह विभिन्न संस्थाओं ने बंधवाए स्वागत द्वार
गौ महिमा के साथ गौ सेवा के लिए गो ऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज ने दिये पांच सुत्र
झुंझुनू 17 अक्टूबर। राजस्थान गो सेवा समिति के तत्वाधान में झुंझुनू में 16 एवं 17 अक्टूबर 2021 को वेद लक्षणा गौ संदेश यात्रा का मंगलमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपरोक्त यात्रा में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज एवं राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत श्री दिनेश गिरी जी महाराज के सानिध्य में प्रथम दिवस 16 अक्टूबर 2021 को अपराहन 7 बजे श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में सवत्सा गौ माता की आरती कार्यक्रम से कार्यक्रम का आगाज किया गया एवं तत्पश्चात गौ भक्त कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी को महाराज श्री ने सम्बोधित किया जिसमें गौ संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। महाराज श्री ने श्री गोपाल गौशाला का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा की झुंझुनू जिले के भामाशाहों का न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी नाम है।
17 अक्टूबर को श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में 8 बजे गोनंदी पूजन अर्चन एवं सुरभि महायज्ञ का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व प्रात:: काल 6 बजे लावरेश्वर महादेव शिव मंदिर से प्रभात फेरी के साथ सुरभि संकीर्तन एवं क्षेत्र सफाई कार्यक्रम का आयोजन महाराज श्री के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। लावरेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित अतिथि गृह में स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज एवं महंत श्री दिनेश गिरी जी महाराज सहित संतो ने रात्रि विश्राम किया जहां लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष सुरेशचन्द पंसारी सहित अन्यजन ने सभी का स्वागत किया।
इसी दिवस पर प्रात:11 वेद लक्षणा गौ महिमा सत्संग सभा के आयोजन के पश्चात दोपहर गोव्रत्ति भोजन प्रसाद वितरण सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया। महाराज श्री के आगमन पर निजी स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर बैण्ड प्रस्तुती के साथ स्वागत किया गया। समारोह में झुंझुनूं जिले की विभिन्न छब्बीस भामाशाहों एवं गौभक्तो का ऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज एवं राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत श्री दिनेश गिरी जी महाराज, मंचासिन बगड़ द्वाद्वुद्वारा के पीठाधीश्वर स्वामी अर्जुनदास जी महाराज, चेतन दास जी महाराज मुकुन्दगढ, चंचल नाथ जी टीले के पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज के सानिध्य में अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व सभी सन्तो का माल्यार्पण कर उन्हे प्रतहक चिन्ह श्रीफल भेंट केये गये। सत्संग सभा को सम्बोधित करते हुए श्री दत्तशरणानंद जी महाराज ने पांच सन्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में गौ सेवा करने के क्रम में हमें शहर एवं कस्बों को प्लास्टिक मुक्त करना चाहिए जिससे गौमाता के पेट में भी प्लास्टिक ना जाने पाये। उन्होने कहा कि अस्वस्थ गौमाता के उपचार हेतु हमें सभी स्थानों पर गौ चिकित्सालय का निर्माण करवाना चाहिए जिससे गौमाता का समय पर उपचार हो सके। महाराज श्री ने नन्दी शाला की स्थापना पर जोर देते हुए कहा कि इससे नर बछडों की सेवा हो सकेगी एवं गली मुहुल्लों एवं बाजार में इनके विचरण पर रोक लग सकेगी। उन्होने कहा कि गौसेवा को प्रोत्साहन करने हेतु हमें गौवृत धारण करना होगा जिसमें यह प्रण करें कि गौमाता के पंचगव्यों का ही सेवन करें जिससे गौ पालन को बढावा मिले। पांचवा सन्देश देते हुए उन्होने कहा कि गोचर भूमि जहां भी है हमें गौमाता के लिए उसकी रक्षा करनी होगी। इसके अतिरिक्त भी महाराज श्री ने गौमाता के लिए बहुत सुन्दर सुन्दर विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के बाद श्री गोपाल गौशाला द्वारा संचालित बगड़ रोड स्थित नंदीशाला में भी महाराज श्री पधारे जंहा उन्होने नन्दी सेवा भी की।
अपराहन 3 बजे जमवाय माता गौशाला भोड़की में वेद लक्षणा गौ चिकित्सालय का शिलान्यास महाराज श्री द्वारा किए जाने के पश्चात आगामी जिला मुख्यालय हेतु यात्रा ने प्रस्थान किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कुंजबिहारी वशिष्ट एवं ओमप्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र भाम्बु, विश्वंभर पुनिया, राजस्थान गौ सेवा समिति के महामंत्री रघुनाथ प्रसाद राजपुरोहित, संगठन मंत्री रामचंद्र नेहरा, झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष , सचिव , गोपाल गौशाला झुंझुनू के अध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष , बजरंग लाल सौलानावाला, विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरी लाल टीबड़ा, रामचंद्र मोदी, गणेश हलवाई, नारायण जालान, शिवकुमार जालान, डॉ. डी.एन.तुलस्यान, भरत तुलस्यान, सुरेंद्र अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, संपत चुड़ैलावाला, कमल अग्रवाल, अजित राणासरिया, राजेश केजड़ीवाल, पवन गाडिया, विनोद सिंघानिया, कुंदन सिंगड़ोदिया, रूपेश तुलस्यान, कैलाशचन्द्र सिंघानिया, श्रवण गोयनका, दिनेश ढंढारिया, श्रीकांत पंसारी, अनूप गाडिया, राजकुमार मोरवाल, सीए अर्जुन लाल एवं पवन केडिया, नवनीत भीमसरिया, शिवचरण पुरोहित, निरंजन सिंह जानू, , नरेन्द्र वर्मा, झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति एवं श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू के पदाधिकारी एवं सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।
Jjn good news 15-10-21
Jjn good news मैं अपनी फर्म का विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें 8949053753
Jjn good news 13-10-21
#झुंझुनूं आखिर कब होगा झुंझुनूं शहर पार्किंग #मुक्त #झुंझुनूं आखिर कब होगा झुंझुनूं शहर पार्किंग #मुक्त
Jjn good news 12-10-21
Jjn good news 10-10-21
https://www.facebook.com/335838417037496/posts/915668429054489/
नयासर की विमला की खुशियों को लगे पंख
पति के देहांत के बाद मुश्किलों में थी विमला
प्रशासन गांव के संग में ‘अपनी छत’ का सपना हुआ साकार
मौके ही प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन हुआ स्वीकृत
15 हजार रु. की अग्रिम राशि सौंपी
झुंझुनूं, 8 अक्टूबर। झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नयासर में शुक्रवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर विमला पत्नी मोहर सिंह मेघवाल के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया, जब विमला का ‘अपनी छत’ यानी खुद के घर होने का सपना साकार हुआ। दरअसल विमला देवी के पति का देहांत होने के बाद बतौर एकल महिला जैसे तैसे कर 4 बच्चों का पेट पाल रही थी। विमला सिर ढकने के लिए छत नहीं थी, घास फूस की झोपड़ी में जीवन यापन काट रही थी। लेकिन शुक्रवार को शिविर स्थल पर विमला का ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत आवेदन प्राप्त कर तुरंत ही मौके पर पंचायत समिति से आवास की स्वीकृति जारी कर महिला को ₹15000 की अग्रिम राशि प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित तहसीलदार अजीत जानू, विकास अधिकारी राकेश जानू, सरपंच हरिसिंह मांजू द्वारा महिला को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। विमला ने इस मौके पर राज्य सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए सेल्फी बूथ पर फोटो भी खिंचवाई।
कोविड-19 अपडेट 05.10.2021
जिले में 321 सैम्पल लिए
बुधवार को कोई पॉजीटिव केस नहीं, एक्टिव केस शून्य
सीकर, 6 अक्टूबर। कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जा रही जंग में सीकर जिले को सफलता मिल रही है। बुधवार को भी सीकर जिले में नया कोरोना पॉजीटिव केस नहीं आया। एक्टिव केस की संख्या भी शून्य है। हालांकि अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। चिकित्सा विभाग कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 76 हजार 151 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 534 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 54 हजार 356 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 33 हजार 75 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 995 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 660 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिले में 321 सैम्पल लिए गए। पेंडिंग 261 सैम्पल है, जिनका परिणाम आना शेष है।
*समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की 1 नवम्बर से एवं मूंगफली की 18 नवम्बर से खरीद*
*ऑनलाइन पंजीयन 20 अक्टूबर से होगा प्रारम्भ, 868 केन्द्रों पर होगी खरीद*
जयपुर, 06 अक्टूबर। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार, 20 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। 868 से अधिक खरीद केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 18 नवम्बर से मूंगफली खरीद की जाएगी।
सहकारिता मंत्री ने बताया मूंग के लिए 357 उड़द के लिए 168 मूंगफली के 257 एवं सोयबीन के लिए 86 खरीद केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। श्री आंजना ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को मूंग की 3.61 लाख मीट्रिक टन, उडद 61807 मीट्रिक टन, सोयाबीन 2.93 लाख तथा मूंगफली 4.27 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है। पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं होगी।
श्री आंजना ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए मूंग के लिए 7275 रुपये एवं उड़द के लिए 6300 रुपये, मूंगफली के लिए 5500 रुपये एवं सोयाबीन के लिए 3950 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है। किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए खरीद केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तौल-कांटें लगाये जायेंगे एवं पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दिनेश कुमार ने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऐसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
श्री कुमार ने बताया कि किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि में उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में यदि पंजीकरण कराया जाता है तो पंजीकरण मान्य नही होगा।
प्रबंध निदेशक राजफैड श्रीमती सुषमा अरोडा ने बताया कि किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर, से जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 भी 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा।
-----------------------
शुक्रवार को 8 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे
सीकर 6 अक्टूबर। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 8 अक्टूबर (शुक्रवार) को 8 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति खण्डे़ला की दूधवालों का बास, दांतारामगढ़ की खाचरियावास, धोद की जेरठी, नानी, नीमकाथाना की हीरानगर, फतेहपुर की देवास, लक्ष्मणगढ़ की रहनावा, श्रीमाधोपुर की नांगल भीम ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
---------------------------
बैठक में दी जानकारी
सीकर। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को माहेश्वरी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में हुई बैठक में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों में आमजन को लाभान्वित करने पर जोर दिया गया। बैठक में सीकर शहर में संचालित अरबन पीएचसी के सभी पब्लिक हैल्थ मैनेजर, कोविड हैल्थ सहायकों ने भाग लिया। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ, सीपी ओला, डॉ संजय शर्मा, डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड़, अमित दाधीच, मुकेश सैनी, प्रदीप चाहर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी गई। वहीं प्रत्येक सीएचए को वार्ड का नोडल बनाकर एंटीलार्वा गतिविधियां करने पर जोर दिया। वहीं प्रत्येक रविवार को मनाए जाने वाले सूखा दिवस की जानकारी दी गई।
[10/6, 8:26 PM] रमेश रमावत: अर्हता एक जनवरी 2022 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम - अभियान की विशेष तिथियां निर्धारित
सीकर 6 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि एक जनवरी 2022 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन एक नवम्बर 2021 को तथा अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाना है।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां एवं मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर पठन करना एवं सत्यापन करने के लिए तिथियां निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चतुर्वेदी ने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर पठन करना एवं सत्यापन करना 13 नवम्बर 2021 (शनिवार) एवं 20 नवम्बर 2021 (शनिवार) है। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 नवम्बर (रविवार) एवं 21 नवम्बर 2021 (रविवार) को है। उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं निर्वाचन से जुड़े अन्य कार्मिकों को निर्धारित विशेष तिथियों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।
-------------------- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022
नये मतदाताओं का वोटर पोर्टल, वोटर हैल्प लाईन के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश
सीकर 6 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी धारासिंह मीणा ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान भावी मतदाता जो एक जवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हो का शत प्रतिशत वोटर पोर्टल, वोटर हैल्पलाईन एप के माध्यम से वीएचए संकल्प अभियान के अन्तर्गत ऑनलाईन पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए नव मतदाताओं की पहचान की जानी है।
इसी प्रकार क्लस्टर एनरोलमेंट कैंप का भी आयोजन किया जावे जो सामान्य मतदाताओं एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए अलग-अलग हो। विशेष योग्यजन के लिए उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर से समन्वय कर नव मतदाताओं की पहचान की जाकर उनका पंजीकरण किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिये है कि स्वीप गतिविधियों का कार्य संपादन कर एवं की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवाया जाना सुनिश्चित करें।
-----------------------------------
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
सीकर, 6 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) को निर्देशित किया है कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECI Annual National Essay Contest on Election & Democracy आयोजित किया जा रहा है। ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है। इस संबंध में समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रतियोगिता का विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से संबंधित समस्त जानकारी http://www.eciessay.org पर उपलब्ध है। निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्ठियां हिंदी एवं अंग्रेजी में भेजी जा सकती है। निबंध प्रतियोगिता के लिए विषय ‘‘चुनाव के दौरान सोशल मीडिया विनियमों के लिए कानूनी ढ़ांचा‘‘ एवं ‘‘चुनावी लोकतंत्र की रक्षा और संरक्षण में चुनाव आयोग की भूमिका‘‘ विषय पर आयोजित की जाएगी। यह निबंध प्रतियोगिता में समस्त लॉ विद्यार्थियों के लिए आयोजित है। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिष्टियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरूस्कृत किया जाएंगा।
--------------
साईबर सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया
सीकर 6 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा Pan India awareness and outreach campaignds अन्तर्गत एवं एक्शन प्लान के अनुसार विधिक जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के क्रम में बुधवार को गोपीनाथ गौशाला एवं ग्राम पंचायत कुडली में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। सूमन सहारण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर ने आमजन को कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से विधि के विद्यार्थीयों के लिये साईबर सेफ्टी एवं साईबर सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहारण ने One Stop center (सखी) सीकर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान One Stop center (सखी) पर पायी गयी कमियों को दुरस्त करने के लिए प्रबंधक को निर्देशित किया। सखी सेन्टर पर उपस्थित महिलाओं को नालसा, रालसा द्वारा चलायी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम 2011 के बारे में अवगत कराया।
[ सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण , आयात , भण्डारण वितरण विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध के संबंध में निर्देश
सीकर 6 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि आयुक्त उद्योग विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसा सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात , भण्डारण, वितरण विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर एक जनवरी 2022 एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीस्टाईरीन और विस्तारित पोलीस्टाईरीन वस्तुओं पर 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंध लागू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भण्डारण , वितरण विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध के क्रम में संबंधित विभागों, औद्योगिक संघों, प्रतिष्ठानों के स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
--------------------------------
: सफलता की कहानी
प्रशासन गांवों के संग अभियान ने दिलाया रिहायशी मकान का स्वामित्व अधिकार
सीकर 6 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर गुंजन सिंह कार्यवाहक आई.ए.एस ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 में बुधवार को ग्राम पंचायत अठवास में महेश कुमार, गिरधारी लाल जांगिड ने अपने आवासीय मकान के पटटे के लिए ग्राम पंचायत अठवास में आवेदन किया। ग्राम पंचायत ने अविलम्ब पटटा तैयार कर दिया।
कैम्प में उपखण्ड अधिकारी गुंजन सिंह एवं सुनील कुमार विकास अधिकारी पंचायत समिति फतेहपुर ने ग्राम पंचायत के सरपंच की उपस्थिति में महेश कुमार, गिरधारी लाल जांगिड को पट्टा वितरित किया गया। जिसमें प्रार्थी को अपने आवास का अधिकारिक स्वामित्व प्राप्त हो गया। इस पर महेश कुमार , गिरधारी लाल जांगिड ग्राम अठवास ने खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-----------------------
सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध
सीकर 6 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र तिथि एक अगस्त 2021 के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक स्टिक युक्त बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आईस्क्रीम की डंडिया, पालीस्टाइरीन (थर्मोकोल) सजावटी सामग्री सामग्री , विस्तारित पोलीस्टाईरीन वस्तुएं प्लेटे, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा,ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बो के ईर्द-गिई लपेटने, पैके करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक, पीवीसी बैनर के विनिर्माण, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग पर एक जुलाई 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है।
--------------
दांतारामगढ विधायक विरेन्द्र सिंह ने शिविर में
दिया गोपाल को मकान का स्वामित्व प्रमाण पत्र
सीकर 6 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत सामेर में आवेदक गोपाल प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपस्थित हुआ और बताया कि मैं आबादी भूमि में पिछले 60, 70 वर्षों से निवास कर हूँ। लेकिन हमारे पास कब्जा शुदा भूखण्ड का लिखित में कोई प्रमाण नहीं है। मुझे ग्राम पंचायत से आबादी का पट्टा प्राप्त करने संबंधी अधिकार की जानकारी गांव सभा में मिली। जिस पर पट्टा चाहने के लिए ग्राम पंचायत में सरपंच साहब व ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जिससे मुझे ग्राम विकास अधिकारी ने पट्टा आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी बताई, जिस पर मैन ग्राम पंचायत में मेरे कब्जाशुदा भूखण्ड पर पट्टा चाहने के लिए आवेदन किया। जिस पर ग्राम पंचायत ने पट्टा प्रक्रिया पूर्ण कर 6 अक्टूबर 2021 को प्रशासन गांवों के संग अभियान में दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह ने मुझे पट्टा वितरीत किया गया तथा मुझे सुझाव दिया गया कि पट्टे का तहसील कार्यालय में पंजीयन करवायें।
इस प्रकार मुझे मेरी कब्जा शुदा भूखण्ड का स्वामित्व प्रमाण पत्र 40 वर्ष बाद मिल गया है। इस प्रमाण पत्र से मुझे अपने निजी कार्य व भवन निर्माण के लिए ऋण एवं अन्य लाभ प्राप्त हो सकेंगे। गोपाल ने खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज मैरा काम हुआ और मैं खुश हूँ।
---------------------------------------
झुंझुनूं पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई:फार्म हाउस में जुए का अड्डा,नाम रॉयल क्लब,22 जुआरियों को किया गिरफ्तार,करीब 7 लाख नकद बरामद
झुंझुनूं पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंड्रेला थाना इलाके के ढंढेरिया गांव में जुआ खेलते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से करीब 7 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से जुआरियों के 10 से अधिक वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार इलाके में ये जुए का अड्डा लम्बे समय से चल रहा था।पुलिस की मंड्रेला थाना इलाके में कार्रवाई के बाद अब मण्ड्रेला थानाधिकारी की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा है।
फार्म हाउस में जुए का अड्डा,नाम रॉयल क्लब,अन्य जिलों से आते थे जुआरी
मंड्रेला थाना इलाके के ढंढेरिया गांव में कड़वासरा की ढाणी में स्थित एक फार्म हाउस में इस जुए के अड्डे को रॉयल क्लब के नाम से संचालित किया जा रहा था। जुआ घर में हरियाणा, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित अन्य स्थानों से भी लोग जुआ खेलने के लिए आते है। मामले के अनुसार एसपी मनीष त्रिपाठी के पास मुखबिर से मिली सूचना थी। सूचना के अनुसार मंड्रेला थाना इलाके के ढिंगरिया गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। एसपी को सूचना मिली थी कि आज भी मौके पर बहुत से लोग मौजूद हैं और बडा जुआ चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और गांव में जुए के अड्डे पर कार्रवाई की गई।
मण्ड्रेला थानाधिकारी की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा
एसपी मनीष त्रिपाठी की टीम में कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, सदर थानाधिकारी गोपाल ढाका, बगड़ थानाधिकारी और महिला थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में मण्ड्रेला थानाधिकारी को शामिल नहीं करना इस बात का संकेत है कि टीम मण्ड्रेला थानाधिकारी को इसकी सूचना नहीं देना चाहती थी।साफ है कि मण्ड्रेला थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है। देखने वाली बात है कि एसपी मनीष त्रिपाठी मण्ड्रेला थानाधिकारी क्या कार्रवाई करते है।
30 मोबाइल, 600 के करीब खाली कार्ड बरामद
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा गांव में एक घर में जुआ चल रहा था। पुलिस टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया ताकि कोई भी व्यक्ति भाग नहीं पाए। इसके बाद मौके से 22 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस को मौके से सात लाख रुपए से अधिक नकद रुपए मिले हैं।डीएसपी आनंद राव ने बताया कि रॉयल क्लब के नाम से जुआ घर चलाया जा रहा था। मौके से 30 मोबाइल, 600 के करीब खाली कार्ड आदि जब्त किए गए हैं। ये कार्ड कैसिनों में काम में लिए जाते हैं।
पुलिस की नजर से बचने के लिए दूर दराज के इलाकों में खेलते हैं जुआ
जुआ खेलने के लिए जुआरी दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जुए का अड्डा बना रहे हैं ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाए।कुछ दिन पहले सुरजगढ़ इलाके में भी पुलिस ने एक गांव में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई थी। यहां भी पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा था और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई थी। वहीं इस तरह खुलेआम चल रहे जुए के अड्डों के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी न होना पुलिस के मुखबिर तंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगाता है
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the business
Address
Jhunjhunun
Jhunjhunu
Jhunjhunun, 333001
उतार चढाव के बीच देखिये सच्ची बात " बीच
Jhunjhunun, JHUNJHUNU 333001
is page ke ander duniya ki tamam khabar aapko dekhne ko milegi is page ko follow kre or dosto ke sat
Jhunjhunun, 333024
Welcome to India's global news network. We present Indian & International stories and real-time events and audience perspectives on how government works to better the nation and th...
Jhunjhunu
Jhunjhunun
अपनी कोई भी ख़बर Khabar Lok - खबर लोक पर प्रकाशित करवाने के लिए 8824-009-926 पर संपर्क करें….
Jhunjhunun
digital media and digital India