The Jodhpur Mail

The Jodhpur Mail

Your City Your Paper

13/10/2024

बिजली विभाग का रावण 😁

09/10/2024

कोई चुपचाप आया और गेम पलट कर चला गया 😂😂👍
#हरियाणा

Photos from The Jodhpur Mail's post 07/10/2024

भारत समन्वय धाम में 109 कन्याओं का किया सम्मान

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा एवम माधव सेवा समिति ग्रुप के केशव संस्कार केंद्र के सदस्य बाली सिंह के सहयोग से नवरात्रा महोत्सव मनाया गया

सभी कन्या को पुण्यार्थ अद्यक्ष निरूपा पटवा व उनकी टीम ने तिलक लगाकर उन का सम्मान किया
मिठाई खिला कर उनका मुँह मीठा करवाया

बाली सिंह ने अपने उद्बोधन में बोला की आज के सनातन युग में इस प्रकार के कार्य से संस्कार व जीवन मूल्य को बढ़ावा मिलता है

अद्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि इस धाम में सभी को भोजन करवाया गया और वहाँ के संचालक से लोगो की आवश्यकता की वस्तुओं पर चर्चा की गई और ग्रुप की सदस्य प्रियंका रेड व शालिनी गोलिया द्वारा भी आस्वासन दिया गया

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ग्रुप , अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप ऐसे ही समाज का हर समय हर कार्य सब के साथ करता आया है

इस प्रकार के कार्य से यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश देता आया है

असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण , नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवम सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।

अद्यक्ष ने और आने वाली सभी महिलाओ सदस्य संचालक आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया

धाम के संस्थापक ने कार्यक्रम की सराहना की

Photos from The Jodhpur Mail's post 05/10/2024

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, ने बताया कि जोधपुर मंडल की सभी ट्रेनों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम द्वारा प्रीमियम ट्रेनों का गहन निरीक्षण किया गया एवं ट्रेन निरीक्षण के दौरान शौचालयों और वॉशबेसिन की सफाई, बायो-टॉयलेट और ट्रेनों में पानी की उपलब्धता की जाँच गई। जोधपुर मंडल के सभी ट्रेनों में स्वच्छता, कूड़ा-कचरा रोधी के लिए क्या करें और क्या न करें के पोस्टर लगाए गये, ओबीएचएस/रेलवे कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया और यात्रियों से सुझाव/प्रतिक्रिया ली गई।

02/10/2024

🤣🤣🤣🤣

02/10/2024

जोधपुर की कद्दावर भाजपा नेत्री, छः बार की विधायक रही #श्रीमति_सूर्यकांता_व्यास सभी की लोकप्रिय #जीजी का हाल ही में निधन हो गया था।
आज उनको श्रद्धांजलि देने व शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिये मुख्यमंत्री राज.सरकार श्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री राज.सरकार श्रीमति वसुंधरा राजे जोधपुर आकर परिजनों से मिले।

02/10/2024

रोहित शर्मा इकलौते कप्तान है जिनके नेतृत्व में भारत टेस्ट क्रिकेट में एक भी सीरीज नहीं हारा है l

01/10/2024

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में बढ़ती हुई महँगाई, महिला अत्याचार, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था व महँगी बिजली जैसे अनेक मुद्दों को लेकर आज जोधपुर में जोधपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश की पर्ची सरकार के ख़िलाफ़ आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर प्रदेश की पर्ची सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

साथ ही, प्रदेश की पर्ची सरकार के खिलाफ ज़िला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।


rajasthan

30/09/2024

नया स्कैम 9 दबाते ही
कांड हो जाएगा l
Facebook Mentions Cyber Dost Dcp Jodhpur West Dcp Jodhpur East Page

28/09/2024

Hahaha...

Photos from The Jodhpur Mail's post 28/09/2024

Proud moment for

27/09/2024

Maggie Smith, Oscar-winning star of stage and screen, dies aged 89

27/09/2024

*संसदीय कार्य मंत्री ने नवनिर्मित संस्कृत विद्यालय कुड़ी भगतासनी में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य का किया लोकार्पण*

*प्रदेश सरकार राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध–श्री पटेल*
जोधपुर,27 सितंबर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय संगम नगर में शुक्रवार को 22.61 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित चारदिवारी, कक्षा कक्ष एवं विकास कार्यों का विधिवत् रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।
संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार विकसित राजस्थान और आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार रूप देने लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा बजट घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है और सभी घोषणाओं को तय समयावधि में पूर्ण किया जाएगा।
*बजट में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मिली अनेकों सौगातें*
श्री पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को एक ऐतिहासिक बजट दिया है। इस बजट में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अनेकों सौगातें मिली है। उन्होंने कहा आपके कुड़ी क्षेत्र को नगरपालिका का बनाया गया है जिससे क्षेत्रवासियों को नगरीय सुविधाएं मिलेगी। साथ ही कुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करके बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
*क्षेत्रवासियों से मांगे सुझाव*
केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और क्षेत्रवासियों से सुझाव मांगे। क्षेत्रवासियों ने सड़क, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति एवं सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में सुझाव दिए।
*नौनिहालों से किया संवाद*
संसदीय कार्य मंत्री ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-कक्ष लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।
*चामुंडा माता से प्रदेश के समृद्धि की कामना*
श्री पटेल ने चामुंडा माता मंदिर संगम नगर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में नगरपालिका कुड़ी के अध्यक्ष श्री चंद्रलाल खावा, नगरपालिका कुड़ी के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, तहसीलदार कुड़ी श्री रविशंकर,श्री महेंद्र सिंह, श्री ओमप्रकाश बिश्नोई, श्री अमरचंद रावल,श्री भानु पुरोहित,श्री नंदकिशोर पालीवाल एवं श्री सज्जन सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
---

24/09/2024

*रेल कर्मचारियों के श्रमदान से चमक उठी रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की मुख्य सड़क*
-स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हटाए कचरे के ढेर
-विधायक अतुल भंसाली ने भी की रेलवे अफसरों के साथ श्रमदान कार्यक्रम में शिरकत
-रेल यात्रियों को दिया परिसर स्वच्छता का संदेश

जोधपुर,24 सितंबर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर मेगा सफाई अभियान चलाया गया।

स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित मेगा सफाई कार्यकम में डीआरएम पंकज कुमार सिंह और रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी भागीदारी निभाई और मेगा सफाई अभियान में जुटे रेलवे अधिकारियों और सैंकड़ों कर्मचारियों के स्वच्छता मिशन के प्रति उनके जोश पर प्रसन्नता जताई।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल की सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियान के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार परिसर,उसके मुख्य मार्ग और आसपास बड़े पैमाने पर बिखरे कचरे को सामूहिक श्रमदान से देखते ही देखते साफ कर दिया जिसकी इस द्वार से गुजरने वाले यात्रियों ने मुक्तकंठ प्रसंशा की।

करीब दो घंटे चले सफाई अभियान के दौरान रेलकर्मियों ने द्वितीय प्रवेश द्वार के मुख्य मार्ग और उसके किनारों पर कचरे के ढेर साफ करने के साथ-साथ कंटीली झाड़ियों को हटाते हुए उसे यात्रियों के आवागमन योग्य बना दिया।

*डीआरएम कर्मचारियों के साथ उत्साह से जुटे और जोश दिलाया*
मेगा स्वच्छता अभियान में स्वयं डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने पूरी सक्रियता दिखाते हुए कार्यक्रम अवधि में जुटे रहे और अभियान के माध्यम से द्वितीय प्रवेश द्वार से गुजरने वाले यात्रियों को सदैव स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कर्मचारियों व यात्रियों से रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेन में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

*रेलवे ने बेरिकेड्स लगाकर यात्रियों को दिलाई राहत*
दूसरे प्रवेश द्वार से आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने मुख्य सड़क के किनारे बेरिकेड्स लगाकर नगर निगम की कचरे से लदी गाड़ियां डंपिंग स्टेशन जाने का अलग से मार्ग निर्धारित कर दिया है।
यह गाड़ियां अब रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग से नही गुजर सकेंगी। इसके साथ ही इस मार्ग पर रोशनी के पुख्ता बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं।

*मेगा सफाई अभियान में अधिकारी हुए शामिल*
स्वच्छता अभियान के तहत डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ एडीआरएम और अभियान के नोडल अधिकारी राकेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वयक) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति और पर्यावरण) जोगेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आलोक कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा,मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी,मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी,सहायक मंडल इंजीनियर(मुख्यालय) रोहित दत्त पणिया,रेलवे निरीक्षक,विभिन्न शाखाओं के सैकड़ों कर्मचारियों,स्काउट एंड गाइड कैडेट्स,पर्यावरण मित्रों व आम लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

24/09/2024

*_🌹है कृष्णाय..🌹_*
मेरे प्यारे सांवरिया......
माना तेरे चाहने वाले अनेक हैं,
उन पागलों की भीड़ में, हम भी तो एक है,
अपने ही नाम की हमें मस्ती दिया करो,
भक्तों के घर भी
*मेरे बांके बिहारी*
आते रहा करो,
*दर्शन को नैना बाँवरे दर्शन दिया करो....*
✍️
*🙏जय श्री कृष्णा 🙏*

23/09/2024

*जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राम मूर्ति जोशी होंगे*

20/09/2024

17/09/2024

*अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्री सिसोदिया ने कार्यभार ग्रहण किया-*

जोधपुर 17 सितंबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर )जोधपुर का कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री सिसोदिया ने जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। श्री सिसोदिया इससे पूर्व कार्यकारी निदेशक राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर के पद पर पदस्थापित थे। श्री सिसोदिया सहायक कलेक्टर जालौर, एसडीएम जालौर ,सुमेरपुर, किशनगढ़, सहायक भू प्रबंध अधिकारी ( मुख्यालय) जयपुर , उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर , राजसमंद व उदयपुर के पद पर भी पदस्थापित रहे।

17/09/2024

Atishi named new Chief Minister of Delhi

17/09/2024

Booker Prize 2024 shortlist features most women in its history
Five of the six authors are women — the largest number in the prize's 55-year history.
Booker T Ian Book

14/09/2024

जोधपुर की सडके खुद बता रही हे अपना हाल l

14/09/2024

मलाइका अरोड़ा की इस दुख की घड़ी में उनके बेटे और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने बहुत खूबसूरत तरीके से उनका साथ दिया है। मलाइका ने खुद भी यकीन नहीं किया था कि यह दोनों इस तरह से उनके साथ मुश्किल घड़ी में खड़े होंगे। यही वजह है कि मलाइका अरोड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को शुक्रिया भी किया है। पिता के गुजरने के बाद मलाईका काफी ज्यादा परेशान थी लेकिन यह दोनों डटकर मलाइका के साथ खड़े रहे हैं।

13/09/2024

दो दिन में नहीं सुखा पाए आउटफील्ड..🤦🏻‍♂️

ग्रेटर नोएडा के माडर्न सुविधाओं से लैश स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भी खराब आउटफील्ड की वजह से खेल नहीं हो सका. अब इसकी क्रिकेट जगत में जमकर आलोचना हो रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तो यहां तक बोल दिया है कि वह यहां दोबारा नहीं खेलने आएंगे.
लेकिन ये वाली कारीगरी विदेश में नही जानी चाहिए 🤣🤣

13/09/2024

AB TEST....

13/09/2024

*उत्तर पश्चिम रेलवे 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान*
*लगाए जायेंगे स्वच्छता चौपाल*
*02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा स्वच्छ भारत दिवस*

हर वर्ष की भांति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिये स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाकर उनके स्वप्न को साकार करने का प्रयास किया जाता है। भारतीय रेलवे पर लगातार स्वच्छता में सिरमौर उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का, स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजन किया जा रहा है। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती 'स्वच्छ भारत दिवस' के रूप में मनाया जायेगा।

महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशानुसार 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों, कारखानों, एवं अन्य इकाइयों में कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, स्वास्थ्य इकाइयों एवम रेलवे ट्रैक में श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। रेलवे स्टेशनों के आसपास स्थित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता चौपाल लगाई जाएगी जिसके द्वारा ग्रामवासियों को ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफ़ाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मैराथन, साइक्लोथन, खेल प्रतियोगिताओं तथा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा। रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल गतिविधियों व कचरे से कलाकृति बनाने तथा रिसाइकल्ड उत्पादों की बिक्री पर विशेष बल दिया जायेगा। स्टेशनों पर सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जायेंगे एवम स्वच्छता प्रतिज्ञा, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि द्वारा रेल यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

रेलवे स्टेशनों तथा अन्य रेलवे परिसर पर शून्य अपशिष्ट पहल जैसी घटनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हाइलाइट और साझा किया जाएगा। युवाओ में जागरूकता फैलाने के लिए कविता, निबंध, पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिताएं किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थान/स्कूल/आंगनवाड़ी केंद्र, इत्यादि में नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

Want your business to be the top-listed Media Company in Jodhpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#navratri #jodhpur #rajasthan
#navratri #jodhpur #rajasthan
#navratri #jodhpur #rajasthan
#navratri #jodhpur #rajasthan
नया स्कैम 9 दबाते ही कांड हो जाएगा l #jodhpur @topfans Facebook Mentions Cyber Dost Dcp Jodhpur West Dcp Jodhpur East Pa...
#rajasthan #fashionstyle #jodhpur #thejodhpurmail
#rajasthan #fashionstyle #jodhpur #thejodhpurmail
#rajasthan #fashionstyle #jodhpur #thejodhpurmail
*डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर संभागीय आयुक्त का कार्यभार*#rajasthan #jodhpur Facebook Mentions
*डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर संभागीय आयुक्त का कार्यभार*#rajasthan #jodhpur Facebook Mentions
*डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर संभागीय आयुक्त का कार्यभार*#rajasthan #jodhpur Facebook Mentions
*डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर संभागीय आयुक्त का कार्यभार*#rajasthan #jodhpur Facebook Mentions

Telephone

Address

III Floor, 157 District Shopping Center Near HDFC Bank Saraswati Nagar
Jodhpur
342001

Other Media/News Companies in Jodhpur (show all)
Dcc मारवङी Dcc मारवङी
Jodhpur, 342309

Dcc

Bishnoi news Bishnoi news
Jodhpur, 500055

सत्य निष्पक्ष निडर ALL INDIA BISHNOI NEWS REG.NO.TS-20-0056619

Marward Ki awaj Marward Ki awaj
Jodhpur
Jodhpur

मारवाड़ ‌की आवाज, पक्ष न विपक्ष, सत्य ‌?

Sky Rajasthan Sky Rajasthan
Mehrangarh Fort
Jodhpur, 342001

राजस्थान की संस्कृति, परिवेश, पहनावा, मारवाड की आन-बान और शान, मरुधर रा धोरा, माटी और महल. आपणीं....

Pemp Singh bapini Pemp Singh bapini
Jodhpur

पत्रकार विधानसभा क्षेत्र लोहावट जोधपुर राजस्थान !वक़्त है बदलाव का ! !संघर्ष !सेवा ! शिक्षा

Shakeel fattani. media Shakeel fattani. media
Jodhpur

i am a student and my work is social media on politics and cricket.

Khabar Khabar
126, Rajiv Nagar
Jodhpur

News Agency

Aaj Tak news Aaj Tak news
Jodhpur, 75188

CitynewsJodhpur CitynewsJodhpur
JOdhpur
Jodhpur, 342008

city19news

Anjana Safar Anjana Safar
Joshiyo Ke Katkhal Ke Bahar, Bhimaji Ka Mohalla
Jodhpur, 342001

सफ़र अनजान राह का

Anjali raj. Anjali raj.
Jodhpur, 342001

vidoes