Dr. Yashpal Singh Rawat

Dr. Yashpal Singh Rawat

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Yashpal Singh Rawat, Surgeon, Kashipur.

14/09/2022
Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 09/06/2022
Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 07/04/2022

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी देशवासियों को उत्तम बेहतरीन स्वास्थ्य की हार्दिक शुभकामनाएं शुभकामनाएं

07/04/2022

!! राष्ट्रसेवा को समर्पित 42 वर्ष !!

राष्ट्रसेवा, जन उत्थान और राष्ट्रवादी विचारधारा को समर्पित भारतीय जनता पार्टी के #स्थापना_दिवस की समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

23/02/2022

*एसा घटीया कानून हैं हमारा*

1600 करोड़ का चारा घोटाला और जुर्माना 60 लाख? वाह!
साला आधा देश तो अदालतों ने बर्बाद कर रखा है..😡 😡
लालू तो खूब अच्छा बोल कर खुश हो रहा होगा।
5 साल की सजा काट लेने के बाद सब लूटा हुआ माल उसका हो जाएगा।

अगर कोर्ट को यह पता है कि इसी ने गड़बड़ चोरी और लूट की है और कोर्ट उसको सजा भी दे रहा है तब उससे वसूली क्यों नहीं करता ?
उस चोर की घर संपत्ति बेचकर वसूली की जानी चाहिए।
भारत की अदालतें भी स्कैम करती है..
1600 करोड़ कौन भरेगा यह जनता का पैसा.. लालू की मकान, जमीन जायदाद, बैंक अकाउंट सब कुर्क करो।
अंग्रेजो के बनाए 1861 के कानूनो को सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन की तरह बदलने की जरूरत है। इसके लिए योगी ही उपयोगी है

04/02/2022

94 साल के एक बूढ़े व्यक्ति को मकान मालिक ने किराया न दे पाने पर किराए के मकान से निकाल दिया। बूढ़े के पास एक पुराना बिस्तर, कुछ एल्युमीनियम के बर्तन, एक प्लास्टिक की बाल्टी और एक मग आदि के अलावा शायद ही कोई सामान था। बूढ़े ने मालिक से किराया देने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया। पड़ोसियों को भी बूढ़े आदमी पर दया आयी, और उन्होंने मकान मालिक को किराए का भुगतान करने के लिए कुछ समय देने के लिए मना लिया। मकान मालिक ने अनिच्छा से ही उसे किराया देने के लिए कुछ समय दिया।

बूढ़ा अपना सामान अंदर ले गया।

रास्ते से गुजर रहे एक पत्रकार ने रुक कर यह सारा नजारा देखा। उसने सोचा कि यह मामला उसके समाचार पत्र में प्रकाशित करने के लिए उपयोगी होगा। उसने एक शीर्षक भी सोच लिया, ”क्रूर मकान मालिक, बूढ़े को पैसे के लिए किराए के घर से बाहर निकाल देता है।” फिर उसने किराएदार बूढ़े की और किराए के घर की कुछ तस्वीरें भी ले लीं।

पत्रकार ने जाकर अपने प्रेस मालिक को इस घटना के बारे में बताया। प्रेस के मालिक ने तस्वीरों को देखा और हैरान रह गए। उन्होंने पत्रकार से पूछा, कि क्या वह उस बूढ़े आदमी को जानता है? पत्रकार ने कहा, नहीं।

अगले दिन अखबार के पहले पन्ने पर बड़ी खबर छपी। शीर्षक था, ”भारत के पूर्व प्रधान मंत्री गुलजारीलाल नंदा एक दयनीय जीवन जी रहे हैं”। खबर में आगे लिखा था कि कैसे पूर्व प्रधान मंत्री किराया नहीं दे पा रहे थे और कैसे उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था। टिप्पणी की थी के आजकल फ्रेशर भी खूब पैसा कमा लेते हैं। जबकि एक व्यक्ति जो दो बार पूर्व प्रधान मंत्री रह चुका है और लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री भी रहा है, उसके पास अपना ख़ुद का घर भी नहीं।

दरअसल गुलजारीलाल नंदा को वह स्वतंत्रता सेनानी होने के कारण रु. 500/- प्रति माह भत्ता मिलता था। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इस पैसे को अस्वीकार किया था, कि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के भत्ते के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। बाद में दोस्तों ने उसे यह स्वीकार करने के लिए विवश कर दिया यह कहते हुए कि उनके पास उत्पन्न का अन्य कोई स्रोत नहीं है। इसी पैसों से वह अपना किराया देकर गुजारा करते थे।

अगले दिन वर्तमान प्रधान मंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों को वाहनों के बेड़े के साथ उनके घर भेजा। इतने वीआइपी वाहनों के बेड़े को देखकर मकान मालिक दंग रह गया। तब जाकर उसे पता चला कि उसका किराएदार, श्री. गुलजारीलाल नंदा भारत के पूर्व प्रधान मंत्री थे। मकान मालिक अपने दुर्व्यवहार के लिए तुरंत गुलजारीलाल नंदा के चरणों पर झुक गया।

अधिकारियों और वीआईपीयोंने गुलजारीलाल नंदा से सरकारी आवास और अन्य सुविधाएं को स्वीकार करने का अनुरोध किया। श्री. गुलजारीलाल नंदा ने इस बुढ़ापे में ऐसी सुविधाओं का क्या काम, यह कह कर उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। अंतिम श्वास तक वे एक सामान्य नागरिक की तरह, एक सच्चे गांधीवादी बन कर ही रहते थे। 1997 में सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।

जरा उनके जीवन की तुलना वर्तमानकाल के राजनेताओं से करें।
*(देहावसान की 23वीं वर्षगांठ पर, साभार)*

28/01/2022

आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी लोगों द्वारा जो भिन्न-भिन्न शुभकामना संदेश भेजे गए हैं उसके लिए मैं सब का हृदय से आभारी हूं व धन्यवाद प्रेषित करता हूं। आप लोगों के द्वारा ये सब शुभकामना संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं ।आप लोगों का प्यार, स्नेह व सौहार्द इसी तरह हमेशा बना रहे 🙏🙏💐🙏🙏

20/01/2022

मैं डॉ यशपाल रावत विधानसभा सल्ट मुझे आप सभी बन्धुओं का जो प्यार और स्नेह मिला उसके लिए सदा आभारी हूँ, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विस्वास नहीं किया और अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा आप धैर्य और संयम बनाये रखें जो होगा सल्ट हित के लिए अभी भी तैयार हूँ

14/01/2022

🙏🙏🙏शुभकामनाएं 🙏🙏🙏
उतरायण महापर्व मकर संक्रांति की सभी सम्मानित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां यह पर्व आपके जीवन में खुशियां और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे।
मूगफली की खुशबू, गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार,।

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 05/01/2022

पंजाब में कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी ओछी राजनीतिक मानसिकता का परिचय दिया है।
जिस प्रकार से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ और लोगों को अपने प्रिय नेता को सुनने आने से रोका गया, ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और निंदनीय है।

कांग्रेस के नेता अपनी ज़िम्मेदारियां तो बहुत पहले ही भुला चुके थे और अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन तक ना उठा कर नैतिकता और मर्यादाओं को तार-तार कर संघीय व्यवस्था का भी अपमान किया है।

अगर उन्हें लगता है कि वो इस प्रकार के प्रपंच कर प्रदेश की जनता को भाजपा और विकास से दूर कर देंगे, तो उनका अनुमान गलत है। पंजाब इनकी सच्चाई को जान चुका है और जनता अब राज्य में ख़ुशहाली और सुशासन चाहती है।

05/01/2022

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पद्मविभूषित, हमारे मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों।

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 01/01/2022

आप सभी को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं मां भगवती आप सभी के घरो मै खुशिया लाय यह नव वर्ष हम सभी के लिए शुभ व मगलमय हो 🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹

29/12/2021

Bharatiya Janata Party (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, मा. श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रभु बद्रीविशाल जी से प्रार्थना करता हूँ कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों।
Dushyant Kumar Gautam

26/12/2021

सभी क्षेत्रवासियों को सफल विजय संकल्प यात्रा के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 10/12/2021

जनरल रावत के सम्मान में कुछ और शब्द ---
सर्जिकल स्ट्राइक के जनक,
देश की सैन्य व्यवस्था में रिवोल्यूशन लाने वाले,
हथियारों का आधुनिकीकरण करने वाले,
और प्रधान मंत्री के बेहद विश्वासपात्र - जनरल रावत, इतनी प्रतिभाएं होने के बावजूद, एक विनम्र मधुरभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे।

वाकया है कि एक बार वे कहीं पर कैंट छावनी में बगैर सूचना के बहुत कम लोगो के साथ जा रहे थे,और एक सैनिक ने उन्हें जाने से मना कर दिया, फिर जद्दोजहद के बाद उन्हें जाने दिया गया, लेकिन बजाए गुस्से के उन्होंने, बाद में उस सैनिक को बुलाकर उसको शाबाशी दी।

दुश्मनो को धमकी भी मधुर भाषा मे देना और सेना में सभी का सम्मान पा लेना, एक विलक्षण प्रतिभा थी उनमें।
जनरल रावत के असामयिक निधन पर पूरी दुनिया से शोक संदेश आ रहे है,
चीन जैसे देश का भी शोक संदेश देना,ये दर्शाता है कि उन्होंने दुश्मनो में भी सम्मान कमाया है।

इसमे कोई संदेह नही कि भारत के चीफ ऑफ डिफेंस के निधन पर जो शोक की लहर छा गयी है, ये अद्भुत भी है, -यह आने वाले पदाधिकारियो के लिए भी प्रेरणा स्रोत होगा और भी अच्छा कार्य करके देश की सुरक्षा व्यवस्था को सबसे अग्रणी करने का।

R K Verma
Sashakt Bharat

08/12/2021

सी डी एस जनरल बिपिन रावत जी
का असमय चला जाना
देश और उत्तराखंड की अपूर्णीय क्षति,
नमन है सभी महान आत्माओं को,

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 02/12/2021

जगत जननी माँ मानिला देवी की कृपा से आज मौलेखाल , जालीखान, पैसिया, झीमार, डोटियाल, रतखाल, मानिला, सदरा, क्वैरला, डभरा, इनोलू तक सैकङो समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया गया

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 02/12/2021

भाजपा नेता डॉः यशपाल रावत ने किया जनसंपर्क

सल्ट - अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में भाजपा नेता डॉः यशपाल रावत ने घर घर भाजपा, हर घर भाजपा अभियान के तहत अपने समर्थकों के साथ जालीखान से मौलेखाल तक रोड शो किया। डाः यशपाल रावत ने सल्ट विधानसभा से अपनी दावेदारी की।साथ ही डॉः यशपाल रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत औलेत , भ्याडी, मूनडा, कौतीडा ,जसपुर आदि विभिन्न गांवों में जाकर केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी दी। डाः यशपाल रावत ने कहा की सरकार ने
किसान सम्मान निधि व ग्रामीण के लिए कई योजनायें दी। ग्रामीण सरकार की योजनाओं से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है। इनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। विकास कार्यों के लिए बूथ स्तर पार्टी पर मजबूती से 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी। अभियान में जीवन सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल रावत, पुष्कर बिष्ट, परम काण्डपाल, विक्रम रावत, मनीष जोशी, सुनील शर्मा, गोपाल दत्त , मनोज नेगी , आनन्द रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 23/11/2021

23 नवंबर दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा रामनगर'' बाजपुर" जसपुर"काशीपुर चार विधानसभाओं का संयुक्त प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन होटल गौतमी हाइट्स बाजपुर रोड में हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानित श्रीमान मदन कौशिक जी उपस्थित थे जिसमें पौधा समर्पित कर स्वागत का अवसर मिला

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 21/11/2021

सल्ट क्षेत्र के गौ ग्राम पोखरी जेठूना में आज चामुंडा अस्पताल काशीपुर के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया समस्त क्षेत्र के भाई बंधूओ का अपार स्नेह मिला, यही जीवन की असली पूंजी है, हमे सदा प्रयास करना चाहिए अपने ब्यस्ततम कार्यक्रमों में से कुछ समय समाज के लिए भी निकालें, मैं पिछले कई वर्षों से शिविर के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आपनों के बीच मे रहता हूँ आगे भी इसी प्रकार आप लोगों के सहयोग में हमेशा आगे रहूँगा,
भगवान सबको स्वस्थ एवं सुखी रखे यही कामना करता हूँ¡
डॉ यशपाल रावत
(विधानसभा सल्ट)

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 18/11/2021

आज माँ भौना देवी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ समस्त क्षेत्र की खुशहाली एवं स्वस्थ रहने की माता रानी से प्रार्थना की साथ मे जनसम्पर्क करके गांधी चबूतरा भैरनखाल बाजार में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया,
शिविर में समस्त मेरे सहयोगियों बन्धुओं का हार्दिक आभार
डॉ यशपाल रावत
(विधानसभा - सल्ट)

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 16/11/2021

मित्राणि धन धान्यानि प्रजानां सम्मतानिव ।
जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी,
(मित्र, धन्य, धान्य आदि का संसार में बहुत अधिक सम्मान है। (किन्तु) माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है)
सल्ट दौरे के खूसूरत पल

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 16/11/2021

सल्ट क्षेत्र का बहुचर्चित कालीगाड़ क्रिकेट क्लब (KCC) क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर भी लगभग 50 जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरण की
भगवान से प्रार्थना करता हूँ सभी स्वस्थ रहें निरोगी रहें
यशपाल रावत
(विधानसभा - सल्ट)

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 15/11/2021

स्याल्दे क्षेत्र ग्राम सभा नैल के कौशल एकेडमी इंटरनेशल से पासआउट हुए बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कौशल एकेडमी इंटरनेशल से 27 बच्चों का चयन गोवा,चन्डीगढ , मुम्बई व अन्य के लिए हुआ है सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ,
कौशल एकेडमी इंटरनेशल हमारे दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं आपका आभार प्रकट करता हूँ
डॉ यशपाल रावत
(सल्ट)

14/11/2021

अपार प्रेम बयां नहीं कर सकता । मेरा सौभाग्य है स्याल्दे क्षेत्र के ग्राम सभा नैल में मेरा गाँव मेरा तीर्थ (एक कदम गाँव की ओर) प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रहा, ये भावुक पल ही मुझे अपनी जन्मभूमि की ओर खींच लाये, आप लोगों के बीच ही हूँ, यही पीड़ा मेरे मन में भी रहती है, धन्यवाद करता हूँ श्रीमान शंकर दत्त बवाड़ी जी और समस्त अयोजक मण्डल का जो आपने मुझे ये सुअवसर प्रदान किया,
आप लोगों का सहयोग और प्यार सदा बना रहे,
*डॉ यशपाल रावत*
(विधान सभा - सल्ट)

Photos from Dr. Yashpal Singh Rawat's post 13/11/2021

आज सकरखोला (सल्ट) में मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर में चल रही भागवत कथा में सम्मलित हुआ कथा व्यास जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया और मैं मां भुवनेश्वरी देवी से सभी क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना की।
माता का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे🙏🙏🙏

13/11/2021

कालीगाड़ क्रिकेट क्लब (KCC) द्वारा क्रिकेट का आयोजन बेहद ही खूबसूरत जगह तल्ला विरलगांव के पधानु खत्ता में किया गया है आज फाइनल मुकाबले के उद्घाटन में बतौर अतिथि रहने का सौभाग्य मिला, खूबसूरत जगह में खूबसूरत खेल का आयोजन हुआ इसके लिए समस्त आयोजनकर्ताओं एवं समस्त खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ, भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहे, सभी क्षेत्र वाशियों का हार्दिक आभार
डॉ यशपाल रावत
(49-विधानसभा सल्ट)

09/11/2021

ग्राम सभा थला सल्ट में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहा सौभाग्य है मेरा जो क्षेत्र में इतना सम्मान मिलता है मैं सभी आयोजनकर्ताओं का विशेष आभार प्रकट करता हूँ और सफल आयोजन की कामना करता हूँ
डॉ यशपाल रावत
(सल्ट)

Want your practice to be the top-listed Clinic in Kashipur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

कालीगाड़ क्रिकेट क्लब (KCC) द्वारा  क्रिकेट का आयोजन बेहद ही खूबसूरत जगह तल्ला विरलगांव के पधानु खत्ता में किया गया है आज...
ग्राम सभा थला सल्ट में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहा सौभाग्य है मेरा जो क्षेत्र में इतना स...

Category

Telephone

Website

Address

Kashipur

Other Kashipur clinics (show all)
Vedanta Hospital, Kashipur Vedanta Hospital, Kashipur
Ramnagar Road
Kashipur, 244713

Super Speciality Hospital

A***n Piles Hospital A***n Piles Hospital
Kashipur, 244713

Dietitian Aarti Goel Dietitian Aarti Goel
Kashipur
Kashipur, 244713

weight loss/weight gain/ pcos/ thyroid/diabetes/hypertension & many more

SAJAG Pharmacy SAJAG Pharmacy
Vill-Kashipur
Kashipur

Dr Lal Pathlabs Spectrum Mall Kashipur Dr Lal Pathlabs Spectrum Mall Kashipur
Shop No. G35, Spectrum Mall, Near Drive Ravi Singhal Clinic, Cheema Chauhraha
Kashipur, 244713

we are dealing in pathology blood test and covid rt pcr test...

Govil Superspeciality Hospital Govil Superspeciality Hospital
Kumaon Coloney, Near Ananya Regency Crossing, Ramnagar Road
Kashipur, 244713

A boutique hospital to get latest, advanced, affordable personalised healthcare. We are delivering all round care and management of Trauma patients. There is a state of art Ultra...

Navjeevan Multispeciality Hospital Kashipur Navjeevan Multispeciality Hospital Kashipur
Moradabad Road, Jaspur Mod Near Police Chowki Sarwarkheda
Kashipur, 244713

Navjeevan Multispeciality Hospital Critical care and trauma center General surgery & laparoscopic surgery Obstetrics and gynecology Orthopedic E.N.T

Sant Ji Homoeo Clinic Sant Ji Homoeo Clinic
Kashipur, 244713

Ayurvedic Unani Store Ayurvedic Unani Store
Kashipur, 244713

Ayurvedic Unani medicine available

Bhardwaj Ayurveda Clinic Bhardwaj Ayurveda Clinic
Kashipur, 244713

• सभी प्रकार के कैंसर 1st to 4 stage राम बाड़ इलाज शाकोमा योग द्वारा।