Katni का काला सच
hum kadam news
नगर निगम की करोड़ों की सरकारी जमीन पर कटनी में लगातार अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं, सत्तापक्ष के पूंजीपति शासन से साठ गांठ करके लगातार शहर में स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, सब कुछ नज़रों के सामने होने और लगातार शिकायत करने के बाद भी ना ही नगर निगम के कानों में जूं रेंग रही और ना ही शासन प्रशासन के ।
इसे लेकर मंगलवार से नगर निगम के सामने तब तक धरना प्रदर्शन चलेगा जब तक इस जमीन की बराबर नाप जोख कराकर इस जमीन को खाली नहीं करवाया जाता ।
लोकसभा २०२४
फोटो खिंचवाने की राजनीति और महापुरषों का अपमान😢
Vote for साइकिल 🚲
एड.संदीप नायक
6 नवंबर को माननीय अखिलेश यादव जी बहोरीबंद आ रहे हैं और 15 नवंबर को मुड़वारा विधानसभा में रोड शो करेंगे।
संदीप नायक समाजवादी पार्टी से जीतेंगे ।
जो जवाब दे उसे ही वोट दें।
कटनी के नेताओं से हिसाब मांगिए, तभी वोट दीजिए।
शहर को चाहिए इनके जैसा विधायक, जो सिर्फ विकास करे, सीधी बात ,ना की बकवास
जिस तरह विधान सभा चुनावों में सभी दलों के प्रत्याशी उतरकर सामने आए हैं और और ऐसी आपा धापी के दौरान जिले के सर्वाधिक चर्चित दल जिससे दो बार सर्व श्रेष्ठ विधायक विधानसभा पहुंचकर ना सिर्फ ज़िले बल्कि प्रदेश भर में अपने क्षेत्र का परचम लहरा चुके स्वर्गीय बच्चन नायक जी के दल *"जनता दल"* की खामोशी विचारणीय बनी हुई है!
क्या यह दल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा?
क्या इसकी उपस्थिति नए समीकरण बनाएगी?
क्या आम जनता को एक नया विकल्प नज़र आएगा?
क्या सभी दलों की मानिंद स्व. बच्चन नायक की के भतीजे पूर्व में भी प्रत्याशी रहे *"एड.संदीप नायक*" इसबार भी प्रत्याशी होंगे?
क्या यह विकल्प जनता पसंद करेगी
(आपके विचार कमेंट बॉक्स में)
😂देश की सबसे निष्क्रिय एवं निकृष्ट विपक्षीय पार्टी कांग्रेस
निकल रही है जनआक्रोश रैली
देश की पहली मुस्लिम शिक्षिका *फातिमा शेख*
जिन्होंने क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले और
माता सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर लड़कियों में
करीब 171 वर्ष पहले ही शिक्षा की मशाल जलाई थी।
महिलाओं की शिक्षा के लिए ताउम्र संघर्षरत रहीं
माता फातिमा शेख जी को जन्म जयंती पर सादर नमन 🙏
कटनी शहर वासियौ चुप बैठो
हमारे आपके साथ भी कभी ऐसा होगा
हम सब के मार्ग दर्शक संघर्षशील बड़े भाई और जिलाअधिवक्ता संघ के पुस्तकालय प्रभारी संदीप नायक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ तो अकल लगाओ
आदरणीय श्री पीताम्बर_टोपनानी_जी को कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनाए जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये 🌹🌹
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।
बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए" ?
राजू : केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?
अधिकारी :- मतलब ??
राजू :- मतलब ये साहब कि,
मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन।
वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन।
बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन।
घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन
और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।
अधिकारी : - ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??
राजू : - ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।
1 से 100 रीडिंग का रेट अलग,
100 से 200 का अलग,
200 से 300 का अलग।
आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो।
तो फिर घर के लिए अलग रेट,
दूकान के लिए अलग रेट,
कारखाने के लिए अलग रेट,
फिर इंधन भार, विज आकार.....
और हाँ, एक बात और साहब,
मीटर का भाड़ा।
मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? 25 सालों से उसका भाड़ा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।
जागो ग्राहक जागो
बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !
आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो...😊👍🏼
कटनी ओवरब्रिज मैं नरक निगम
खेला शुरू हुआ, अवैध कब्जे की भूमि को वैध बनाने का प्रयास ,यह है नए महापौर ,सभी फिर से बधाई
विरोध का दूसरा दिन सुभाष चौक 19/9/ 2022 शाम 5:00 से 8:00 बजे तक, सभी विरोध व्यक्त करे🙏🙏
दुष्कर्म का आरोपी है इसे ढूंढने में मदद करें
सभी अधिक से अधिक शेयर करें और इसको ढूंढने के में मदद करें katni
जनता और अधिवक्ता हित सर्वोपरि
हमारे मार्गदर्शक , हम सब के बड़े भाई,जूनियर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप नायक जी को जन्मदिन की शुभकामनाए
🎂🎂🎂🎂🎂🎂
*राजनैतिक पार्टी का ध्वज तो फ्री में घर-घर लगाते हो, देश का राष्ट्र ध्वज बेच रहे हो*..।🙏🏻
*सभी पार्टी को बढ़ चढ़ कर सभी को फ्री में ध्वज वितरण करना चाहिए*,🙏🏻
*राजनीति नहीं केवल राष्ट्रभक्ति* *का उद्देश्य है मेसेज में,*
*किसी को बुरा लगे तो क्षमा*!
🙏🙏☺️☺️
Click here to claim your Sponsored Listing.