Kuldeep Singh Bana

Its all About Rajputana �

जय माँ भवानी ।। जय जय राजपु?

06/10/2022

🙏🙏🚩

18/09/2022

राजपूतो का खोफ 🔥🔥 शेयर जरूर करें 💪⚔️

09/05/2022

स्वाभिमानी योद्धा वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के जन्मोत्सव कि हार्दिक शुभकामनाए !!

06/05/2022

उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज गॉव के लाल जिनके पिताजी एक ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं, रिंकू सिंह राजपूत ( वर्ल्ड रेसलिंग इंटरनेशनल ) का खिताब अमरीका में जीते हैं। इस वर्ल्ड रेसलिंग इंटरनेशनल का खिताब जीतकर अमरीका सहित पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले रिंकू सिंह राजपूत पे हम पूरे भारत के देशवासियों को गर्व है। इसी तरह आप देश दुनिया में नाम रौशन करते रहें..। जय राजपूताना

Photos from Kuldeep Singh Bana's post 23/04/2022
10/03/2022

कुंडा में कुंडी लगाने वाले कहा गए ?
राजा भैया...रघु प्रताप सिंह जीते
राजा भैया एक बार पुनः चुनाव जीते इसके साथ भैया का नाम गिनीज बुक में लगातार mla 8 बार बनने का रिकॉर्ड कुंडा फतेह...

03/03/2022
26/02/2022

ऐसा कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा सके। देश में 22 करोड़ आबादी क्षत्रियों की है।और हम एक है । जय राजपुताना 🙏🙏
जय भवानी 🚩🙏
जय रघुराज 🙏🙏

19/02/2022

हिंद स्वराज के संस्थापक,महान योद्धा व कुशल प्रशासक राजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर शत् शत् नमन। 🚩

15/02/2022

जय राजपुताना 🙏🚩

13/02/2022

मुस्लिम इलाके में गाय को छुड़वाने के लिए गई पुलिस....बिना गाय को लिए वापस आई...? पुलिस को बिना गाय के आता देख, #राजपूत भाईयो ने बिना किसी सपोर्ट के मुस्लिम इलाके में से गाय माता को कसाइयों से छुड़वाया। 🙏
#क्षत्रिय_धर्म_युगे_युगे

13/02/2022

हमारे लिए बड़े गर्व की बात है की एसपीजी मैं लगभग 95% बहादुर एवं जानलेवा कमांडो राजपूत है। एवं राष्ट्रपति कमांडो 95% राजपूत ही चुने जाते हैं। राजपूतो के कलेजे के आगे दुनिया का कलेजा फट जाता है।
जहां मैटर बड़े होते हैं।
राजपूत वहां खड़े होते हैं

सरकार से भिड़ भी राजपूत ही सकता है और सरकारों की रक्षा भी राजपूत ही कर सकते है,🇮🇳💪🏽

12/02/2022

जब आन पड़ी थी माटी पर,
और जान पड़ी थी छाती पर, कैसे तुम मुखड़ा तुम मोड़ गए,
क्यूँ रण मे लड़ता छोड़ गए, क्यूँ हम से मुखडा मोड गए,
जात नहीं कोई पात नहीं राणा सा प्रताप नहीं, विश्व विजेता कहलाने को ??

उसके जैसा कोई बाप नहीं 🙏🙏

🚩 जय जय महाराणा 🚩
🚩 जय जय राजपुताना 🚩

05/02/2022

क्षत्रिय कुलभूषण, राजपूत परमार राजवंश के सिरमौर, शूरवीर, धर्म परायण, विद्वान, मां सरस्वती के अनन्य भक्त, महाराजाधिराज, चक्रवर्ती सम्राट भोजदेव परमार ( राजा भोज ) जी की जयंती पर शत शत नमन 💐


#राजपूत_सम्राट_राजा_भोज_परमार

30/01/2022

"महाराणा संग्रामसिंह जी मेवाड़ (राणा सांगा) की 494वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन"

राणा सांगा :- नाम ही काफी है !!

राणा सांगा ने अपने जीबन में सैकड़ो युद्ध जीते ,और उस समय की स्लामिक ताकतों को वर्षों तक घुटनो पर छुकाये रहे .

#राणा_सांगा ने , इब्राहिम लोधी, बाबर , महमूद खिलजी जैसे स्लामिक शासकों को कई बार युद्ध मे धूल चटाई थी..

ज़रा सोचिए कैसा दृश्य रहा होगा जब वो शूरवीर अपने शरीर मे 80 घाव होने के बावजूद, एक आँख, एक हाथ और एक पैर पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने के बावजूद जब वो लड़ने जाता था ।।

राणा रायमल के बाद सन् 1509 में राणा सांगा मेवाड़ के उत्तराधिकारी बने। इनका शासनकाल 1509- 1527 तक रहा । इन्होंने दिल्ली, गुजरात, व मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की बहादुरी से ऱक्षा की। उस समय के वह सबसे शक्तिशाली राजा थे । इनके शासनकाल में मेवाड़ अपनी समृद्धि की सर्वोच्च ऊँचाई पर था। एक आदर्श राजा की तरह इन्होंने अपने राज्य की रक्षा तथा उन्नति की।

राणा सांगा अदम्य साहसी थे । इन्होंने सुलतान मोहम्मद शासक माण्डु को युद्ध में हराने व बन्दी बनाने के बाद उन्हें उनका राज्य पुनः उदारता के साथ सौंप दिया, यह उनकी बहादुरी को दर्शाता है। बचपन से लगाकर मृत्यु तक इनका जीवन युद्धों में बीता।

* शरीर पर 84 घावों के कारण महाराणा सांगा को "मानवों का खंडहर" भी कहा जाता है।

* इन महाराणा का कद मंझला, चेहरा मोटा, बड़ी आँखें, लम्बे हाथ व गेहुआँ रंग था। दिल के बड़े मजबूत व नेतृत्व करने में माहिर थे। युद्धों में लड़ने के शौकीन ऐसे कि जहां सिर्फ अपनी फौज भेजकर काम चलाया जा सकता हो, वहां भी खुद लड़ने जाया करते थे।

* महाराणा सांगा अंतिम शासक थे, जिनके ध्वज तले खानवा के युद्ध में समस्त राजपूताना एकजुट हुआ था।

* महाराणा सांगा के समय मेवाड़ दस करोड़ सालाना आमदनी वाला प्रदेश था।

* महाराणा सांगा द्वारा बाबर को हिंदुस्तान में आमंत्रित करने की घटना मात्र एक भ्रम है, जो स्वयं बाबर द्वारा फैलाया गया। जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित धारावाहिक "भारत एक खोज" द्वारा बिना किसी ठोस आधार पर इसे और फैलाया गया, वरना जिन महाराणा ने दिल्ली के बादशाह इब्राहिम लोदी को 2 बार परास्त कर भगाया हो वे भला बाबर से मदद की आस क्यों रखेंगे। वास्तव में इब्राहिम लोदी से अनबन के चलते पंजाब के गवर्नर दौलत खां लोदी ने बाबर को भारत में आमंत्रित किया था।

* खातोली के युद्ध में महाराणा सांगा का एक हाथ कट गया व एक पैर ने काम करना बंद कर दिया था।


#राणा_सांगा

28/01/2022

#मेवाड़ राजघराने के महाराज कुंवर लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए....🎂🎉

19/01/2022

महाराणा प्रताप सिंह जी " की 425वी पुण्यतिथी पर उन्हें कोटि-कोटि नमन !!

यदि भूख और गरीबी की मजबूरी से धर्मांतरण होता तो " महाराणा प्रताप सिंह जी " घास की रोटी ना खाकर मुसलमान बनकर हमारे आधे देश पर राज कर रहे होते क्योकी अकबर ने " महाराणा प्रताप सिंह जी " को कहा था कि यदि वे आत्मसमर्पण कर दें तो उसकी आधी सल्तनत के वारिस होगे ,
परन्तु " महाराणा प्रताप सिंह जी " ने स्वाभिमान चुना और बिना जाति पाति भेद भाव के हर जाति के लोगो को अपनाया आज भी भील जाति के लोग " महाराणा प्रताप सिंह जी " को अपना बेटा मानते थे ,
और यही नहीं " मेवाड़ " के राजचिह्न मे भी एक ओर भील (आदिवासी) और दूसरी ओर " राजपूतों " का निशान है ।

परन्तु आज एक हास्यस्पद बात देखिए कुछ स्वंयभू घोषित क्षत्रिय इन्हे अपनी जाति का बनाने के लिए पूरी वीकिपीडिया को अपनी गंदी मानसिकता से लिपापोती करने पर लगी है जिसे देखकर खुद देश की जनता उन पर हसती है कि कैसे ये मलेच्छ लोग हमारे पूर्वजो को अपना बाप बनाने की नाकाम कोशिश करते रहते है अब इनको कौन समझाए की हमारे पूर्वजो को तो अपना वीकिपीडिया पर बना लोगे पर उनका खून अपनी रगो मे कहां से लाओगे ?

जिसकी तलवार की छनक से
अकबर का दिल घबराता था,
वो अजर अमर वो शूरवीर वो महाराणा कहलाता था।
फीका पड़ता था तेज सूरज का ,
जब माथा ऊँचा करता था ,
थी तुझमे कोई बात राणा ,
अकबर भी तुझसे डरता था।

वीर शिरोमणि,क्षत्रिय कुलभूषण,
हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री महाराणा प्रताप सिंह जी
की 425वी पुणयतिथि पर शत शत नमन 🙏🏼

16/01/2022

" #महाराणा_प्रताप" प्रतिज्ञा
09 मई 1540 - 19 जनवरी 1597

'जब तक मैं शत्रुओं से अपनी पावन मातृभूमि को मुक्त नहीं करा लेता, तब तक न तो मैं महलों में
रहूँगा, न शैय्या पर सोऊंगा और ना ही सोने-चांदी अथवा किसी धातु के पात्र में भोजन करूँगा ।वृक्षों
की छाँव ही मेरा महल, घास ही मेरा बिछौना और पत्ते ही मेरा भोजन करने के पात्र होगें ।"

17/10/2021

मुझे गर्व है कि मैं #राजपूत हूँ.... और आपको ?

20/09/2021

जयपुर मिर्ज़ा राजा मान सिंहजी प्रथम की ‘5 किलो की तलवार’। जो वर्तमान में जयपुर सिटी पैलेस म्यूज़ीयम में स्थित है।

07/09/2021
06/09/2021

जय एकलिंगजी री 🚩 जय जय मेवाड़ ⚔️ जय महाराणा प्रताप !!

05/02/2021

बताया गया हिन्दू 800 साल गुलाम रहे😊
फिर भी 1947 मे 85% हिन्दू संख्या भारत मे थी,और इसी समय दुनिया मे 56 देश इस्लामिक हो चुके थे😊
और लोग सवाल करते है राजपूतो ने क्या किया
बेटा राजपूत ना होते तो 56 से 57 देश हो जाते इस्लामिक और आज तुम राहुल सोनू मोनू की जगह शाहरुख सलीम खलिम नाम के होते
जवाब चाहिए तो अपने बाप दादाओ से पूछो जाकर राजपूतो ने क्या किया ?

03/02/2021

भदौरिया चौहानों के शौर्य का प्रतीक - अटेर दुर्ग
इस किले का निर्माण राजा बदनसिंह जी भदौरिया ने
1664 ई. में करवाया था। ( भिण्ड, मध्यप्रदेश )

30/01/2021

"महाराणा संग्रामसिंह जी मेवाड़ (राणा सांगा) की 493वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन"

* शरीर पर 84 घावों के कारण महाराणा सांगा को "मानवों का खंडहर" भी कहा जाता है।

* इन महाराणा का कद मंझला, चेहरा मोटा, बड़ी आँखें, लम्बे हाथ व गेहुआँ रंग था। दिल के बड़े मजबूत व नेतृत्व करने में माहिर थे। युद्धों में लड़ने के शौकीन ऐसे कि जहां सिर्फ अपनी फौज भेजकर काम चलाया जा सकता हो, वहां भी खुद लड़ने जाया करते थे।

* महाराणा सांगा अंतिम शासक थे, जिनके ध्वज तले खानवा के युद्ध में समस्त राजपूताना एकजुट हुआ था।

* महाराणा सांगा के समय मेवाड़ दस करोड़ सालाना आमदनी वाला प्रदेश था।

* महाराणा सांगा द्वारा बाबर को हिंदुस्तान में आमंत्रित करने की घटना मात्र एक भ्रम है, जो स्वयं बाबर द्वारा फैलाया गया। जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित धारावाहिक "भारत एक खोज" द्वारा बिना किसी ठोस आधार पर इसे और फैलाया गया, वरना जिन महाराणा ने दिल्ली के बादशाह इब्राहिम लोदी को 2 बार परास्त कर भगाया हो वे भला बाबर से मदद की आस क्यों रखेंगे। वास्तव में इब्राहिम लोदी से अनबन के चलते पंजाब के गवर्नर दौलत खां लोदी ने बाबर को भारत में आमंत्रित किया था।

* खातोली के युद्ध में महाराणा सांगा का एक हाथ कट गया व एक पैर ने काम करना बंद कर दिया था।

22/01/2021

दुनिया के इतिहास में शायद क्षत्रिय ही सिर्फ इकलौती कौम है, जिसके वीरता और पराक्रम की गाथाएं दुश्मनों की लिखी हुई किताबों में अधिक मिलती है।
चंगेज खान और तैमूर के वंशज बाबर ने अपनी आत्मकथा पुस्तक "बाबरनामा"में अपने समय राजपूत "राणा सांगा"जी की शक्ति का वर्णन किया है, कि कैसे खानवा के युद्ध से पहले जिसमे उसने तोपो बंदुखो/बारूदो का इस्तेमाल नहीं किया था और उस कन्वेंशनल युद्ध में जिसे बयाना का युद्ध कहा जाता है। उस परंपरागत हुए युद्ध में किस तरह राजपूतों ने उसे बुरी तरह परास्त किया था।

जब चंगेज खान का वंशज और मुगल साम्राज्य का संस्थापक बाबर ने लिखा कि राजपूत अपनी वीरता तलवार पराक्रम के बल उस समय सबसे बड़ी शक्ति थे। जिनका सामना करने की हिम्मत दिल्ली गुजरात मालवे के सुल्तानों में एक भी बड़े सुल्तान में नहीं थी।

ये ताकत राजपूतों की शुरुआती 16 वी सदी में थी। जब तुर्क अफ़ग़ान शक्तियां भी अपने चरम पर थी। तो राजपूतों को उनसे प्रमाण की जरूरत नहीं जिनका 18 वी सदी से पहले कोई इतिहास ही नहीं।

पूरे उपमहाद्वीप में कोई गैर राजपूत शक्ति नहीं जिनके सैनिक शक्ति का वर्णन अरबों तुर्क अफगानो से लेकर अंग्रजों तक किताबों में दर्ज हो।

राणा सांगा और राजपूतों की शक्ति का वर्णन "तारीख ए अहमद शाही उर्फ तारीख ए सलतानी अफगाना में 16 वी सदी के प्रसिद्ध अफ़ग़ान इतिहासकार अहमद यादगार सहित कई अफ़ग़ान इतिहासकारों ने भी किया है, कि कैसे मुट्ठी भर राजपूतों की सेनाओं ने इब्राहिम लोधी के अपने से दो से तीन गुना संख्या में ज्यादा होने के बावजूद अफ़ग़ान घुड़सवारों को परास्त किया था।

12/01/2021

वीर शिवाजी की जननी “राजमाता जीजा बाई” जी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन।
साहस, त्याग और तप से पूर्ण उनका सम्पूर्ण जीवन समस्त समाज के लिए अनुकरणीय है।

09/01/2021

#कल्लाजी_राठौड़ एवं #जयमलजी_मेड़तिया
जिनकी वीरता का अद्भुत प्रदर्शन देखकर #युद्ध से
भाग गया था तुर्क #अकबर 🙏🙏👌
वीरों को #बारंबार नमन 👌💥

Photos from Kuldeep Singh Bana's post 29/12/2020

#स्वतंत्रता के इतने सालों बाद भी 21वी सदी के लाखों लोगों द्वारा नम आंखों से #श्रद्धांजलि, यह किसी फिल्मी सितारे या आज के कोई राजनेता की सभा नहीं यह #जैसलमेर राज परिवार के महारावल #बृजराज सिंह की अंतिम यात्रा का दृश्य है | जो लोग राजपूत जाति पर या राजपूत राजा #महाराजाओं पर यह आरोप लगाते हैं कि उन्होंने क्या किया इस देश के लिए यहां की जनता के लिए तो यह छोटा सा नजारा उनके लिए काफी होगा. #जैसलमेर दरबार को #श्री_राजपूत_करणी_सेना परिवार की तरफ से अश्रुपूर्ण #श्रद्धांजलि. मां भगवती आपको अपने चरणों में स्थान दे.... 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Kota?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

🙏🙏🚩 #rajput #kshatriya #rajputana #thikana_rajputana__ #banna #darbar #rajasthan #bapu #fort #history #jaipur #jodhpur #...
ऐसा कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा सके। देश में 22 करोड़ आबादी क्षत्रियों की है।और हम एक है । जय रा...

Category

Address

Kota

Other Public Figures in Kota (show all)
POOJA INDIA QUEEN POOJA INDIA QUEEN
Kota

पेज फोलो FOLLOW * 👍 जरूर करे

Dr. Kamlesh Kumar Dr. Kamlesh Kumar
Kota

kamlesh kumar

Devi Shanker Bairwa Devi Shanker Bairwa
Teacher Colony, Itawa District Kota
Kota

I'm build a lot of relation.

Arpita chakraborti Arpita chakraborti
Rajib Gandhi Nagar
Kota

Help people togiving proven roadmap forhealthy fulfillingrelationshipswith yourself,others&universe❤

Mr Vinod meena Mr Vinod meena
Kota

"जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I"

Anurag Meena Anurag Meena
Kota

A Perfect Actor

Dr Chandra Shekhar Meena Dr Chandra Shekhar Meena
Kota

Social activity,

SATYA IBC BADA Business SATYA IBC BADA Business
Kota
Kota

I am an IBC and TMC and RAC member at Bada business private limited by Doctor Vivek Bindra.

SUNIL NAIN Official SUNIL NAIN Official
Main Road Landmark City Kunhari
Kota, 324008

Managing Director at BeWise Classes Kota

Ssb motivation Ssb motivation
Kota

Theshyamdhakad_

oye_kapil_nagerwal oye_kapil_nagerwal
Kota

kapil