Dr Chandra Shekhar Meena

Dr Chandra Shekhar Meena

Social activity,

11/08/2023

श्री कैलाश पंचारिया जी विकास अधिकारी पंचायत समिति भीम, श्री विजय बहादुरपाल सिंह सहायक अभियंता पंचायत समिति भीम, श्री याशकंर शिवहरे महासचिव अर्पण सेवा संस्थान, डॉ चंद्र शेखर मीणा 24 मील चरागाह पर वृक्षारोपण करते हुए l

22/04/2023

योजनाओं का विवरण जिसमे प्रत्येक परिवार को फायदा मिलेगा।
1. गेस सिलेंडर 500 रुपये मे
2.घरेलू बिजली में 100 यूनीट व कृषि में 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क
3. अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट
4. नरेगा में 125 दिन कार्य
5. शहरी रोजगार योजना
6. पेंशन न्यूनतम 1000 रुपये
7.पालनहार योजना न्यूनतम 750 ओर 1500 रुपये
8. निःशुल्क ईलाज हेतु 25 लाख का बीमा
9. निःशुल्क दुर्घटना बीमा 10 लाख
10. दो गायों का बीमा 40000 रुपये का।

29/01/2023

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी पत्रकार बन्धुओं एवं मीडिया कर्मियों को "भारतीय समाचार पत्र दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश का पहला समाचार पत्र आज ही के दिन 29 जनवरी 1780 को, कोलकाता में प्रकाशित हुआ था।

26/01/2023

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

डॉ चंद्रशेखर मीना

24/01/2023

भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है यहां पर धर्मनिरपेक्षता के अलावा किसी एक विशेष धर्म की बात करना भारत देश के संविधान के खिलाफ है।

अनुच्छेद 25 के अनुसार भारत के सब नागरिकों को किसी भी धर्म को मानने की आजादी है। प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष शब्द का प्रयोग 42 वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संशोधन करके धर्म निरपेक्ष शब्द को अंकित करके भारत को स्पष्ट रूप से धर्म-निरपेक्ष राज्य घोषित किया गया है।

भारत की जनसंख्या के लगभग 79.8% लोग हिन्दू धर्म का अनुसरण करते हैं। इस्लाम (15.23%), बौद्ध धर्म (0.70%), ईसाई पन्थ (2.3%) और सिख धर्म (1.72%), भारतीयों द्वारा अनुसरण किये जाने वाले अन्य प्रमुख धर्म हैं।

भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य कहा जाता है क्योंकि इसका कोई राज्य धर्म नहीं है और लोग अपनी पसंद के किसी भी धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं । इसका आशय यह है कि राज्य का कोई धर्म नहीं है और प्रत्येक नागरिक को अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म को मानने तथा उसका प्रचार करने की पूरी स्वतन्त्रता है। धर्म के आधार पर राज्य द्वारा नागरिकों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता।

भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है जहां पग पग पर भिन्न भिन्न भाषाएं तथा भिन्न भिन्न संस्कृतियां और भिन्न-भिन्न धर्म उपलब्ध है। इतनी विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न धर्मों के बीच अखंड भारत का निर्माण करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस धार्मिक विभिन्नता के कारण समाज में धर्म के आधार पर विवाद फैलने के खतरे प्रत्येक क्षण बने रहते हैं। धर्म के मामले में विवाद जंगल की आग की तरह फैलता है इन सभी धर्म के वर्ग के बीच शांति को बनाए रखने का एक ही उपाय है कि सभी धर्मों का आदर किया जाए। राज्य का कोई धर्म नहीं हो तथा राज्य सभी धर्मों का आदर करे और धर्म से संबंधित कुछ बातों को अपराध घोषित कर दिया जाए जो बातें किसी धर्म पर अनावश्यक लांछन लगाती है।
भारत के संविधान में धार्मिक स्वतन्त्रता के अधिकार को एक मौलिक अधिकार की संज्ञा दी गयी है।

संविधान के खिलाफ बात करने वालों पर केंद्र सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए।

डॉ चंद्रशेखर मीना

08/01/2023

अर्पण सेवा संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केप्री फाऊंडेशन के सहयोग से 75 दिवसीय वोटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ।

08/01/2023

अर्पण सेवा संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केप्री ग्लोबल केपिटल लिमिटेड के सहयोग से बुटीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ l

09/09/2022

मजा आ रहा है ना,
399 का रिचार्ज 719 में
60 का पेट्रोल 110 में, 250 TV रिचार्ज 500 में
और 450 का सिलेंडर 1150 में। 😄
मोदीजी की मेहरबानी देश में विकास इस तरह से हो रहा है।

15/08/2022

न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

डॉ चन्द्रशेखर मीना

06/06/2022

आज देश की युवा पीढ़ी को शिक्षा की जरूरत है देश में शिक्षा महंगी होती जा रही है और फिल्म टैक्स फ्री। पढ़े लिखे और ना पढ़े लिखो मे क्या अंतर हैं।
#शिक्षा_ज़रूरी_हैं।

03/11/2021
24/10/2021

ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के,
अब अँधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गाँव के

कह रही है झोपड़ी औ' पूछते हैं खेत भी,
कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गाँव के

बिन लड़े कुछ भी यहाँ मिलता नहीं ये जानकर,
अब लड़ाई लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के

कफ़न बाँधे हैं सिरों पर हाथ में तलवार है,
ढूँढने निकले हैं दुश्मन लोग मेरे गाँव के

हर रुकावट चीख़ती है ठोकरों की मार से,
बेड़ियाँ खनका रहे हैं लोग मेरे गाँव के

दे रहे हैं देख लो अब वो सदा-ए-इंक़लाब,
हाथ में परचम लिए हैं लोग मेरे गाँव के

एकता से बल मिला है झोपड़ी की साँस को,
आँधियों से लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के

तेलंगाना जी उठेगा देश के हर गाँव में,

अब गुरिल्ले ही बनेंगे लोग मेरे गाँव में

देख 'बल्ली' जो सुबह फीकी दिखे है आजकल,
लाल रंग उसमें भरेंगे लोग मेरे गाँव के ।

डॉ चंद्रशेखर मीणा एडवोकेट

* इंकलाब जिंदाबाद

07/08/2021

#मोदीजी क्या इसका जवाब देंगे आप ?

06/08/2021

मेरे परम मित्र शिवराज मीणा अमृतकुंआ को नई वेगन आर लेने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

25/07/2021

युवाओं को आगे आना होगा, और समझना होगा देश को किस दिशा में लेकर जा रहें हैं राजनीतिक लोग और उनके दल।।
डॉ चंद्रशेखर मीणा
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय संस्कार सेना कोटा

25/07/2021

युवाओं को आगे आना होगा, और समझना होगा देश को किस दिशा में लेकर जा रहें हैं राजनीतिक लोग और उनके दल।।

Photos from Dr Chandra Shekhar Meena's post 28/05/2021

आज दिनांक 28, मई 2021 को
अर्पण सेवा संस्थान व लार्सन एंड टूब्रो CSR के वित्तीय सहयोग से उपखण्ड कार्यालय, भीम में विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत, SDM श्री चन्द्र प्रकाश जी, विकास अधिकारी पंचायत समिति भीम के डॉ रमेश चंद्र मीना , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीम व नायब तहसीलदार साहब की उपस्थिति में कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु सुरक्षात्मक सामग्री बीसीएमओ डॉ समर्थलाल मीणा को अर्पण सेवा संस्थान के परियोजना अधिकारी डॉ चन्द्र शेखर मीणा द्वारा सप्रेम भेंट की।

1.मास्क,फेस शिल्ड,हाथ दस्ताने 50

2. PP E KiT 148

3.ऑक्सीमीटर 13

4. थर्मल स्केनर 13

इस अवसर पर MLA साहब ने कहा कि समुदाय की जीवन रक्षा के लिए एवं क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं उसके लिए अर्पण सेवा संस्थान एवं लार्सन एंड टूब्रो का आभार व्यक्त करते हैं।
श्रीमान SDM साहब ने कहा कोरोना महामारी से बचाव हेतु क्षेत्र में जो कोराना जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है उसके लिए अर्पण सेवा संस्थान को बहुत धन्यवाद।
श्रीमान BDO साहब ने कहा कि अर्पण सेवा संस्थान की ओर से ग्राम पंचायत कुकड़ा एवं लसाडिया में जो चौमुखी विकास का कार्य किया जा रहा है वह सहरानीय है।
श्रीमान BCMO साहब ने कहा ऐसी आशा करते हैं कि भविष्य में भी लोगों के जीवन रक्षा के लिए हमें इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अर्पण सेवा संस्थान की ओर से परियोजना अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मीणा ने बताया कि ये सभी सामग्री भीम सीएचसी, 6 पीएचसी और कुकड़ा लसाडिया ग्राम पंचायत की दोनो सब सेंटर के लिए उपलब्ध कराई गई है।
सैनिटेशन एक्सपर्ट श्री रमेश चंद शर्मा, श्री रवीश कुमार जी, श्री बंशीधर शर्मा व श्री कैलाश चंद मेघवाल उपस्थित थे।

16/03/2021

प्रख्यात विद्वान को हार्दिक शुभकामनाएं

14/03/2021

ऐतिहासिक कार्य

14/03/2021

एक बार इस बात पर सभी को गौर करने की जरुरत है।

13/03/2021

आज भी है ऐसे हालात

23/02/2021

देश की रक्षा के लिए निजीकरण का विरोध जरूरी है।

21/02/2021

सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश कुमारी मीना धर्मपत्नी चंद्रशेखर मीणा निवासी कोटा को अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद कोटा शहर की जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया यह जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता डॉ आरती मीणा ने बताया कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम जी भाई डामोर पूर्व सांसद के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा पावटा ने यह नियुक्ति जारी की है इस नियुक्ति पर आदिवासी समाज के जननेताओं समाजसेवियों बुद्धिजीवियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रेश मीणा को बधाइयां एवं अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा का आभार व्यक्त किया है

21/02/2021

समाज में जागरूकता का परिचय

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Kota?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Telephone

Website

Address

Kota