Vloger Sparsh

Vloger Sparsh

भारतीय रेलवे से जुड़ी हर ख़बर मिलेगी आपको यहां

22/01/2024

jai shri ram

09/11/2022

*VLOGER SPARSH RAIL NEWS BREAKING*
*पूर्वोत्तर रेलवे के इज़्ज़तनगर मण्डल की नई मण्डल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने आज संभाला कार्यभार.....*

*रिपोर्ट :- स्पर्श सिन्हा*

26/09/2022
15/08/2022

आप सभी को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं🙏🙏🇮🇳🇮🇳❤️❤️

01/01/2022

नववर्ष में आप और आपका परिवार स्वस्थ, सुखद और सुरक्षित रहे। ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे। इसी मंगल कामना के साथ आपको व आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से *नववर्ष-2022 की हार्दिक शुभकामनाएं*। 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
*सादर*
चि०स्पर्श सिन्हा
VLOGER SPARSH RAIL NEWS NETWORK

02/11/2021

🙏🙏🙏

17/10/2021

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01
गोरखपुर 17 अक्टूबर, 2021: किसान आन्दोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत् है।
निरस्तीकरण-
- बहराईच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05361 बहराईच-मैलानी विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराईच विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बहराईच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05357 बहराईच-नानपारा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- नानपारा से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05358 नानपारा-बहराईच विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन-
- गोरखपुर से 17 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विषेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
- मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विषेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलायी जायेगी।
- लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विषेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी सीतापुर से चलायी जायेगी।

(सी.पी.चैहान)
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।

15/10/2021

Happy Dussehra To All🙏🙏😊❤️
Jai Shri Ram❤️❤️🙏🙏

10/10/2021

12185

Photos from Vloger Sparsh's post 29/08/2021

लखीमपुर-सीतापुर जँ रेल खण्ड के ब्रॉडगेज होने के दो साल पूर्ण होने के शुभ अवसर पर तमाम रेल फैन्स के साथ जश्न मनाते हुए

14/04/2021

28/03/2021

आप सभी को हृदय से पावन पर्व होली की शुभकामनाएं🙏❤️❤️🌷🙏🇮🇳🇮🇳🌷🙏🙏🚂🚂🙏🙏🚂🙏

Photos from Vloger Sparsh's post 29/01/2020

बड़ी खबर

रेल रिपोर्टर:चि०स्पर्श सिन्हा(Vloger Sparsh Youtube Channel)लखीमपुर खीरी

आप सभी को सूचित किया जाता है कि मंगलवार को मैलानी जँ० का निरक्षण करते हुए ADRM श्री प्रवीण कुमार जी ने मीडिया को बताते हुए बड़ा आश्वाशीत बयान दिया।
1:आने वाले 15 दिनों के अंदर ट्रेनों का संचालन लखीमपुर से मैलानी जँ० के बीच शुरू कर दिया जाएगा।

2:ADRM प्रवीण कुमार जी ने ये भी कहा कि आनेवाली 3 फरवरी को पूर्वउत्तर रेलवे जोन की नायिका के रूप में प्रतिष्ठित DRM श्रीमती मोनिका अग्निहोत्री जी करेंगी लखीमपुर से मैलानी जँ० के बीच निरीक्षण

हालांकि,DRM साहिबा के निरीक्षण के बाद इस बात से पर्दा साफ उठ जाएगा कि आखिर कब ट्रैन संचालन शुरू होगा लखीमपुर से मैलानी जँ० के बीच।

सवाल ये भी है कि अभी मैलानी जँ० पर फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण नही है।
दूसरी तरफ ये भी हो सकता है कि एक ब्रिज के पूर्णतः बन जाने से हो सकता है अधूरे ब्रिज पर ध्यान न दिया जाए।(सुरक्षा के मद्देनजर ब्रिज का कार्य पूर्ण होना चाहिए।)

साथ ही गोलागोकरननाथ रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का हाल बेहाल है

रेल रिपोर्टर:चि०स्पर्श सिन्हा(Vloger Sparsh Youtube Channel)लखीमपुर खीरी

16/01/2020

नमस्कार दोस्तों,आप सभी को बताते चलें कि दिनांक 14.01.2020 को डालीगंज जँ० से चल कर सीतापुर जँ० के बीच विद्युतीकरण के कार्य की पूर्णता के बाद आखिरकार पहला विद्युत लोकोमोटिव से स्पीड ट्रायल किया गया।
अब इसकी रिपोर्ट जाएगी रेलवे बोर्ड,बोर्ड की मेडीटिंग होगी कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मो०लतीफ खान जी के साथ सीआरएस निरीक्षण करने के लिए।जल्द सीआरएस निरीक्षण होने के बाद विद्युत लोको से ट्रेनों को चलाया जाएगा सीतापुर से लखनऊ तक।।

इस लोको ट्रायल की पूरी कवरेज आपके अपने यूट्यूब चैनल Vloger Sparsh पर अपलोड कर दी गई है।
आप वीडियो को देखें एवं चैनल को सब्सक्राइब करके अपना सपोर्ट बनाये रखें।
https://youtu.be/dFVzpDulBqE
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

16/01/2020

ॐ गणेशाय नमः🙏🙏🌹🌹😊😊।।।।आप सभी को सूचित किया जाता है कि भगवान मातारानी की दया एवम कृपा से और आप सब के प्यार सपोर्ट से आज हमनें आपके अपने Vloger Sparsh यूट्यूब चैनल के फेसबुक पेज को शुरू किया है।
अब आपको आने वाली हर रेल से जुड़ी खबर एवम कौन सी वीडियो आने वाली है उसकी जानकारी पहले ही इस पर मिल जाएगी।
साथ ही लखीमपुर,सीतापुर,लखनऊ के साथ-साथ अन्य शहरों से जुड़ी सभी रेल ख़बर आपको मिलती रहेगी।

आप सब अपना प्यार और विश्वास बनाये रखें एवम हमारे यूट्यूब चैनल Vloger Sparsh को सब्सक्राइब करें साथ ही फ़ेसबुक पेज को भी लाइक करें।

आपका अपना::चि०स्पर्श सिन्हा

Want your business to be the top-listed Media Company in Lakhimpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address

Heart Of The City
Lakhimpur
262701