ABVP YDPG College Lakhimpur

महाविद्यालय के सभी छात्रों की सहायता ?

Photos from ABVP YDPG College Lakhimpur's post 14/10/2023

21/05/2022

हवा में रहेगी मेरे ख्याल की बिजली,
ये मुश्ते-खाक है फ़ानी, रहे न रहे...!!

यह जीत सभी विद्यार्थियों की है तारीख के स्वर्णिम पन्ने अपने दामन में इस संघर्ष में सबका नाम अभिमान की अमिट स्याही से दर्ज कर लेने के लिए आतुर है।।

06/09/2021

युवराज दत्त महाविद्यालय (YDPG) में एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ...!!
जिस किसी भी छात्र- छात्रा को एड्मिसन लेना हो ABVP कार्यकर्तों से सम्पर्क करें।

12/08/2021

"तारीख पर तारीख" एक और नई तारीख परीक्षा नियंत्रक महोदय लग रहा है गलत जगह पर बैठे हैं.... इनको तो कोरट में होना चाहिए।।

स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सूचना है ध्यान दें कि पर्यावरण की परीक्षा जो 13 अगस्त को होनी थी अब वह 17 अगस्त को होगी।।
CSJM University, Kanpur संसाधनों का अभाव है तो स्ट्रक्चर मजबूत करिए हर काम के लिए चेतना विद्यार्थियों को ही जगानी पड़ती है ।। पता नहीं क्या हो गया है यूनिवर्सिटी प्रशासन को अनायश बिलंब ना करिए।।

04/08/2021

📣

जिन छात्र-छात्राओं की पर्यावरण की परीक्षा छूट गई थी वह सभी कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 14 अगस्त से पहले परीक्षा देने हेतु ऑनलाइन आवेदन करा लें।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।।

01/08/2021

सिर्फ हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं है हमारा मकसद है कि सूरत बदलनी चाहिए।।
सभी विद्यार्थियों को बधाई हो जिनकी आज इन्वायरमेंट की परीक्षा छूट गई थी उनकी परीक्षाएं पुनः कराई जाएंगी
विद्यार्थियों को बधाई संघर्ष की हुई जीत।।
यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी की।।
चिर विजय कामना!
कर्म ही आराधना!!

13/07/2021

*अभिभावक आत्महत्या करने पर मजबूर*

और आप अपने अहम में चूर हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खेलकर खुश हो लेंगे ?
छात्रों के भविष्य पर राजनीति करके और अहम दिखाकर कब तक चल लेंगे ?
छात्रों के सम्मान में एबीवीपी मैदान में किसी भी छात्र को मुख्य परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी

जितनी तानाशाही व्यवस्था दिखानी है दिखा लिजिए !

युवराज दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय अपना आपा खोकर एक अभिभावक को थप्पड़ जड़ देते हैं
दोहरा और दोमुँहा चरित्र जीना बंद करें! सम्मान के व्यापक मापदंडों को समझें और उसपर आचरण करें!

01/07/2021

#युवराज_दत्त_महाविद्यालय_प्रशासन_सुस्त_रवैया_नही_चलेगा
#छात्रों_के_भविष्य_के_साथ_खेलना_बंद_करो

इस महामारी में छात्र होना गुनाह है या फिर YDC College के छात्र-छात्राओं का ग्रेजुएशन पूरा करने का सपना देखना। आप की हरकतों ने तो परेशान करके रख दिया है । सत्र 19-20 में b.a. प्रथम वर्ष के जिन छात्रों की परीक्षाएं हुई थी उनसे अब मुख्य परीक्षा के बाद आप अब अंक सुधार का अधिकार नहीं छीन सकते
किस क्राइटेरिया के अनुसार छात्रों से यह हक छीना गया उनका साल बर्बाद करके बंद करो ये रवैया छात्रों के प्रति सभी चीज स्पष्ट करिए , इतना असमर्थ ना बनिए कि दुनिया मजाक उड़ाए, न्याय दीजिए उन्हे।।



Ydpgcollege Lakhimpurkheri

01/07/2021

#युवराज_दत्त_महाविद्यालय_प्रशासन_सुस्त_रवैया_नही_चलेगा
#छात्रों_के_भविष्य_के_साथ_खेलना_बंद_करो

ABVP महाविद्यालय इकाई ने छात्र संवाद के माध्यम से कोरोना काल में उतपन्न हुई छात्रों की समस्याएं निकल कर आई जिनको छात्र विगत 2 वर्षों से महाविद्यालय प्रशासन को अवगत करा रहा है परंतु महाविद्यालय प्रशासन की असमर्थता व असफलता छात्रों को मानसिक प्रताड़ित कर रही, छात्र अपने हक के लिए आपकी चौखट पर गिड़गिड़ा रहे फिर भी नही फर्क पड रहा महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति नहीं आई है उसके फार्म में 70 परसेंट से कम अटेंडेंस होने पर छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गई है.... बल्कि छात्र रेगुलर कॉलेज आए हैं कालेज की लापरवाही के चलते उनकी अटेंडेंस कम भेजी गई ऐसे मनमानी तरीके से प्रशासन अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता जल्दी इस प्रकरण में अधिसूचना जारी करें हम विद्यार्थी जब तक मौन है तब तक तो ठीक है जिस दिन हमारा मौन टूटेगा ?

Ydpgcollege Lakhimpurkheri

17/06/2021

Feel free to contact if you are
Confused about the UG, PG Exams and regarding information about Exams? Do not worry! ABVP LAKHIMPUR is here to assist you.

Photos from ABVP YDPG College Lakhimpur's post 20/02/2021

जिले के एकमात्र प्रतिष्ठित युवराज दत्त महाविद्यालय में प्रबंधन समिति व प्राचार्य द्वारा की गई 8000 छात्रों पर 2 जरजर टँकीयो की समुचित व्यवस्था!!

Photos from ABVP YDPG College Lakhimpur's post 11/02/2021

22/01/2021

कानपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर BA-II Year का रिजल्ट उपलोड कर दिया गया है।।

11/09/2020

छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए युवराज दत्त महाविद्यालय ने प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया।।
जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है जल्द से जल्द apply.ydpgcollege.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।।

03/09/2020

युवराज दत्त महाविद्यालय मैं प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर...।।

31/08/2020

#कनपुरविश्विद्यालय
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी हैं।।
अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 8 सितंबर से प्रारंभ होंगी

30/08/2020

फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने हेतु इच्छुक छात्र अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लें।।
जिनमे हाइस्कूल एवं इंटर की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा प्रमाणित किया हुआ) एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र(TC) WRN, NAD सर्टिफिकेट इन सभी डाक्यूमेंट्स की चार फोटो कॉपी एवं ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और 4 फोटो अपने साथ कॉलेज लाएं।।

30/08/2020

जिन सीबीएसई छात्रों का डब्ल्यू आरएन प्रोसेस नहीं कंप्लीट हुआ है वह परेशान ना हो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन से इस विषय पर वार्ता कर समाधान एवं अन्य विकल्प उपलब्ध कराने की मांग करेगा।।

30/08/2020

नोट:-युवराज दत्त महाविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार 1 सितम्बर से शुरू होने की उम्मीद!!
फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने हेतु इच्छुक छात्र एड्मिसन/कॉउंसलिंग के लिए अपने प्रपत्र तैयार कर लें।।

27/08/2020

CSJM यूनिवर्सिटी -छात्र सितंबर में आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के साथ अपने अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर चिंतित हैं । जल्द ही छात्रों के हित में उचित निर्णय लें और निवेदन है कि शीघ्र की वेबसाईट को से लिंक करे जिस से विद्यार्थियों को दाखिला लेने में परेशानी ना हो।

14/08/2020

युवराज दत्त महाविद्यालय(YDC) में प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना W.RN. (छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर करा लें) एवं N.A.D रेजिस्ट्रेशन (नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी) वेबसाइट पर जा कर अवश्य करा लें।।
प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने हेतु दोनों रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।।

महाविद्यालय में प्रवेश संबंधित किसी भी सहायता एवं सूचना के लिए आप एबीवीपी लखीमपुर खीरी से संपर्क कर सकते हैं।।

30/07/2020

जो भी विद्यार्थी BA ,B COM & B.SC "1st" ईयर में एडमिशन लेने हेतु इच्छुक हो वो WRN फॉर्म ऑनलाइन भर दे ये प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टार्ट हो गई है।।

26/07/2020

वो जो लौट के घर न आये जिससे कि उनकी माई की चौखट को कोई खंडित न करने पाए

मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक...

23/07/2020

#आज़ाद_जयंती

आज़ाद जयंती इसलिए क्योंकि ग़ुलाम भारत के इकलौता आजाद थे वो, वो शख्स जो पैदा चंद्रशेखर तिवारी बनकर हुआ लेकिन शहीद चंद्रशेखर आजाद बनकर हुआ।।
अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी के आजाद हौसलों को नमन 🙏💐

19/07/2020

अंग्रेजी हुकूमत को सीधी चुनौती देने वाले शेर, वीर योद्धा मंगल पांडेय जी को उनके जन्मदिन पर कृतज्ञ राष्ट्र का स्मरण और वंदन। 🇮🇳❤🙏

#मंगलपांडे

16/07/2020

उप मुख्यमंत्री जी कहा कि यदि कोई छात्र अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता है, तो उसे उस कोर्स/प्रश्नपत्र के विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जा सकता है, जो विश्वविद्यालय की सुविधानुसार आयोजित किया जा सकेगा।

16/07/2020

प्रथम एवं अन्तिम वर्ष सहित सभी वर्षों के ऐसे छात्र, जो 2021 की परीक्षा के परिणाम के आधार पर निर्धारित किए जाने वाले 2020 की अवशेष परीक्षाओं के परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे वह 2021 में आयोजित होने वाली बैक पेपर परीक्षा/2021-22 में आयोजित होने वाली वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा के उन समस्त/किसी भी विषय में सम्मिलित होकर अपने अंकों में सुधार करने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।।

16/07/2020

उप मुख्यमंत्री जी ने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक संपन्न कराकर स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 15 अक्टूबर तक तथा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए।

16/07/2020

स्नातक कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा तथा दोनों में अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। शासन ने विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

Want your school to be the top-listed School/college in Lakhimpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

*अभिभावक आत्महत्या करने पर मजबूर*और आप अपने अहम में चूर हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खेलकर खुश हो लेंगे ?छात्रों के भविष...

Category

Website

Address

Lakhimpur

Other Education in Lakhimpur (show all)
ANOOP KUMAR ANOOP KUMAR
Sonpipar Rajwapur Bijwa
Lakhimpur, 262901

Smart competitive exam Smart competitive exam
Maigalganj
Lakhimpur

https://t.me/smartcompetitiveexam12

akmk4818 akmk4818
Vajir Nagar Road Dauli
Lakhimpur, 261141

BazmebilalMominati BazmebilalMominati
Lakhimpur, 262905

BIO Classes "a career vision" BIO Classes "a career vision"
Lakhimpur, 262701

A Global Experienced education system for B.Sc studients

Ankesh verma Ankesh verma
Lakhimpur

help me all

Trinity Academy and Online Classes Trinity Academy and Online Classes
Sitapur Road Village Banskhera
Lakhimpur, 262701

रास्ते बदलो पर मंजिल नहीं.....

Pavan Kumar Pavan Kumar
Samsabad
Lakhimpur, 261206

barabanki

Ankur Gaur Ankur Gaur
Lakhimpur Kheri
Lakhimpur, OFFICIALACCOUNT

Dr Pawan Kumar Chaudhar Dr Pawan Kumar Chaudhar
Delahy
Lakhimpur

Vermakapil rajput mechanical Vermakapil rajput mechanical
Mo. Kishan 2 Palia Kalan
Lakhimpur, 262902

https://youtu.be/hOyO-PSo0wY https://www.youtube.com/channel/UCCPvhacsTITrvSU8hNWqJrg Affiliate marketing, tech info,tech talks,Business tips,