Apna Bhai - Rocky Bhai
Candidate Lok Sabha constituency kheri-28 | BSP Member
बीएसपी प्रत्याशी अंशय कालरा ने कराया अपना नामांकन । जय भीम जय भारत
Jai bheem jai bharat
बदलते हुए खीरी का नामांकन
जन जन का नामांकन !!
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर, मान्यवर कांसीराम व बहन कुमारी मायावती जी के विचारों को आगे बढ़ाने और खीरी में विकास की धारा बहाने के लिए आज खीरी लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी से नामांकन भरा।
आप सभी के सहयोग व समर्थन के लिए हार्दिक आभार !
खीरी लोकसभा में सपा को बड़ा झटका, उपदेश भार्गव बसपा में हुए शामिल - स्वतंत्र प्रबोध महेंद्र गुप्ता ब्यूरो लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी। खीरी लोकसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभ
बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा की जनसभा में उमड़ा भारी जनसैलाब - स्वतंत्र प्रबोध महेंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी अंशय कालरा ने गोल
दलित, पिछड़ों का शोषण कर रही है भाजपा सरकार !!
पुलिस द्वारा दलित व्यक्ति की हत्या भाजपा शासन और पुलिस पर बड़े प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। मैं प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग करता हूं।
समस्त मीडिआ बंधुओं का आभार.
बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार अंशय कालरा का लगातार जनसंपर्क जारी
लखीमपुर खीरी। खीरी लोकसभा से आगामी चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री अंशय कालरा ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की आदर्श और धारणा है कि समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार और संरक्षण मिले। यह पार्टी बाबासहब अम्बेडकर और महात्मा फुले जैसे महान व्यक्तियों के मूल्यों और विचारों का पालन करती है, जिनका मुख्य उद्देश्य समाज में न्याय और समानता की स्थापना है।
बसपा उम्मीदवार अंशय कालरा का जनसंपर्क अभियान खीरी लोकसभा के लोगों के दिलों में प्रभाव छोड़ रहा है और खीरी लोकसभा में बदलाव के लिए प्रेरित कर रहा है। उनका लक्ष्य है समर्थन प्राप्त करके समाज के हर वर्ग की आवाज को सुनना और उनकी समस्याओं का समाधान करना।
यह जनसंपर्क अभियान बहुजन समाज पार्टी के आदर्शों और उम्मीदवार की स्वयं की भावनाओं का प्रतिपादन करता है, जो समाज में न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
युवा सोच,मजबूत विचारधारा..
Jai bheem jai bharat
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Lakhimpur
262701