Vivek jain
राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा और देश के युवा ही राजनीति बदल सकते हैं l
जननायक समाजवादी विचारक डॉ राममनोहर लोहिया जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन l
आम आदमी पार्टी बुन्देलखंड
बुंदेलखंड प्रांतीय सम्मेलन मीडिया कवरेज l
गांधी जयंती पर माननीय सांसद श्री संजय सिंह के साथ महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया l
ललितपुर जिला अध्यक्ष श्री हरदयाल सिंह लोधी जी तहसीलदार तालबेहट को आदिवासी की समस्याओं से अवगत कराते हुए l
सहारिया आदिवासियों की समस्याओं को मीडिया के सामने रखते हुए l
किसानो की खरीफ की नष्ट फसल के बीमा की मांग करती आम आदमी पार्टी ललितपुर
आम आदमी पार्टी ललितपुर का तालबेहट तहसील में आदिवासियो की समस्याओं एवम बढ़ती मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन l
Hand's UP
वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत ललितपुर जिले के सहारिया आदिवासियो को कोई भी कृषि एवम रहवासी पट्टा नही मिला l
कार्टून देख कर समझ जाओ क्यों नहीं मिला??
आदिवासी और किसानो की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ललितपुर का तहसील पाली में विरोध प्रदर्शन l
जननायक स्व श्री मुरारी लाल जी जैन ने आदिवासियो की जो लड़ाई शुरू की थी वो लड़ाई श्री हरदयाल सिंह जी नेतृत्व में जारी रहेगी l आदिवासी एकता जिंदाबाद l
चाचा मुरारीलाल जी जैन अमर रहे अमर रहे l
माननीय गडकरी जी टोल प्लाजा खोलते है
और पंजाब मुख्यमंत्री माननीय भगवंत मान जी बंद करते है l
आदिवासियों और किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ललितपुर का पाली तहसील में पैदल मार्च निकाल के किया विरोध प्रदर्शन l
बुंदेलखंड की जनता की आवाज आम आदमी पार्टी l
महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन l
आम आदमी की आवाज ी_पार्टी
"जनता की है यही गुहार
महंगाई कम करो मोदी सरकार" #
उम्मीदों की किरण जगमगाती है हर रात के बाद एक नई सुबह आती है l
लोगो के लिए काम करते रहो
सरकार तो आती जाती रहती है
उपराष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनकड़ जी से मुलाकात करते उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय सांसद श्री संजय सिंह जी l
देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से हमें नहीं रोक पाएगी भाजपा
ग्राम जाखलौंन समाधि स्थल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सेठ शिव प्रसाद जी जैन l
हमारे देश में धर्म निरपेक्षता और फिरका परस्ती दो पाले बन गए हैं। इसके लिए नीति सिद्धांत जरूरी नहीं है बस अपनी सुविधा से खाना चुन लीजिये। नितीश जी 8 अगस्त की रात्रि जब सोये थे तब सांप्रदायिक थे। 9 अगस्त की सुबह उठे तो धर्म निरपेक्ष हो गये। #रघु_ठाकुर
महात्मा गांधीजी के आवाहन पर "अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन" 9 अगस्त 1942 में जाखलौन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सेठ शिवप्रसाद जी जैन एवं स्वर्गीय श्री सेठ राजधर लाल जी जैन ने आन्दोलन में भाग लिया और आजादी की लड़ाई में जेल गए थे l वंदे मातरम् l
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के द्वारा ललितपुर मोर्चरी के दुर्दशा का मुद्दा अपने #आधिकारिक_ट्विटर अकाउंट से उठाते हुए l Aam Aadmi Party Uttar Pradesh
तिरंगा संकल्प यात्रा l 14 अगस्त 2022 लखनऊ l
माननीय सांसद श्री संजय सिंह जी के नेतृत्व में l
नौजवान कहता है रोजगार दे दो, सरकार कहती है पैसा नही है, सेना कहती पैसा दे दो सरकार कहती है तुम्हारा 63 हज़ार करोड़ काटेंगे, माताएं कहती है दूध, छाज, आटा सिलेण्डर का दाम घटा दो सरकार कहती है पैसा नही है ,आखिर ये पैसा गया कहाँ ? सुनिये सांसद श्री संजय सिंह जी को l
जनता के टैक्स के पैसे से फ्री फंड की सुविधाएं लेने वाले बीजेपी के सांसद जी को लगता है कि देश में महंगाई नहीं है, सांसद महोदय का कहना भी गलत नहीं है क्योंकि इनको तो सब कुछ फ्री फंड में मिलता है तो महंगाई कहां से पता चलेगी!
भारतीय राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता के प्रतीक जिनसे मैने राजनीति का ककहरा सीखा प्रख्यात गाँधीवादी, लोहियावादी आदरणीय श्री रघु ठाकुर जी के चरणों में नमन।
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री शिंजो आबे के रूप में आज भारत ने अपना सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद दोस्त खोया है। भारत के कई प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने बेहतरीन रिश्ते निभाये है। जापान के साथ-साथ ये हम सभी भारतवासियों के लिये भी दुःखद दिन है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
अधिकारियों को अगर लग्जरी गाड़ियों की जगह एक्टिवा या मोटरसाइकिल दी जाए तब जाकर पता चलेगा कि आम जनमानस को रोडो के गड्ढों से कितनी दिक्कत होती है l
पहले आप सेनापति थे
अब
अग्निबीर हो गए l
# देव इंद्र
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Website
Address
Lalitpur
284403
Devgar Rod
Lalitpur
24 घंटे आपकी सेवा मै ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन किसी भी समस्या के लिए काल करे
Utterprdesh
Lalitpur, 284403
पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद सामाज पार्टी,कांशीराम ललितपुर
Lalitpur
Lalitpur, 284403
Samajwadi Party came into existence on October 4, 1992 in Lucknow under the leadership of Shri Mulay
25,patel Nagar,lalitpur
Lalitpur
Apna dal zila ikai lalitpur,uttar pradesh. Pin-284403 mob-9839347643