BJP Loharu
The Official page of Loharu Area Unit of The "Bharatiya Janata Party". This Page Operated b
#अन्नदाता_महासम्मेलन 🌾 #सिंघानी
#अन्नदाता_महासम्मेलन 🌾 #सिंघानी
#अपना_जेपी_दलाल #काम_बोलता_है ाजपा_तय_भाजपा
जिला भिवानी के स्थापना दिवस पर सभी जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री जी को नहर-नहर घुमाना और इन सुखी नहरों में पानी चलाना, ये हमने करके दिखाया है।
अपना JP Dalal जिंदाबाद
#जय किसान
संसद के बाह्य परिसर में विपक्षी दल के नेताओं द्वारा जाट किसान परिवार से आने वाले भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का उपहास करते हुए मजाक उड़ाना एवं राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं का विडियो बनाते हुए ठहाके लगाने का कृत्य भारतीय संविधान एवं संवैधानिक पद की गरिमा का अपमान है।
इस कृत्य का विरोध करते हुए जाट समाज के सांसदों ने माननीय उप राष्ट्रपति जी से भेंट कर इस विषय पर चिंता व्यक्त की एवं उनके सम्मान के लिए साथ देने का आश्वस्त किया।
Vice President of India
#घमंडिया गठबंधन की घिनौनी हरकतें।
ाजपा_तय_भाजपा
चलो सिंघानी पहुंचो सिंघानी ✌⤴🅿✅
दिल से जेपी 🧡💚✌🌷
#लोहारू_का_लाल #अपना_जेपी_दलाल ाजपा_तय_भाजपा JP Dalal Biplab Kumar Deb JP Dalal - MLA Loharu
#जेपी_दलाल जी के नेतृत्व में #सिवानी में हुई सिवानी बालक की कार्यकर्ता बैठक।।
ाजपा_तय_भाजपा #लोहारू_का_लाल #हमारा_लोहारू_जेपी_के_साथ_है JP Dalal JP Dalal - MLA Loharu Biplab Kumar Deb
☺🤗🤗
हलका लोहारू ✌
ाजपा_तय_भाजपा #काम_बोलता_है JP Dalal
लोहारू का नेता लोहारू का गौरव 🦁
काम बोलता है। ✌
#काम_बोलता_है #लोहारू_का_लाल JP Dalal JP Dalal - MLA Loharu
अबकी बार 400 पार ✌🚩🇮🇳
विष्णु हों, मोहन हों
फिर भजन ना हो , सम्भव है क्या ?
श्री भजन लाल जी शर्मा को राजस्थान भाजपा विधायक दल का नेता एवं मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा एवं उन्नति के नये आयाम हासिल करेगा।
✌✌
जय पहाडी माता 🙏
माता जी सभी का भला करे। 🙏❤🚩
💯
सारे 2014-2019 के फ्यूज बल्ब थे आज तो महा-बैठक में 😂
#लौहारू
#काम_बोलता_है
भाजपा के वरिष्ठ साथी सरपंच श्री विरेंद्र नकीपुर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
🌷
जेपी दलाल जनता से है समाज से है।
और समाज हमेशा सत्य के साथ है।।
ोहारू
Click here to claim your Sponsored Listing.