Gaurav Bharat
hi, I'm gaurav yadav
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है
नोटिस उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर जारी किया गया है
चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी करते हुए शनिवार शाम तक जवाब मांगा है.
| |
आजादी के 76 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में लगेगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
CJI डीवाई चंद्रचूड़ प्रतिमा का कर सकते हैं माल्यार्पण
26 नवंबर को अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए सूर्या को नंबर छह की जगह पर सात पर बैटिंग करने के फैसले की जमकर आलोचना की।
उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आया कि जडेजा को सूर्यकुमार यादव से ऊपर क्यों भेजा गया। क्यों सूर्या को नंबर सात पर डिमोट किया गया? मेरे हिसाब से यह फैसला एकदम सही नहीं था।"
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि अगर सूर्या को फाइनल मैच में नंबर छह पर भेजा गया होता, तो शायद चीजें कुछ और होतीं।
उन्होंने कहा, "आप सोचिए कि अगर केएल राहुल इस टेम्परामेंट के साथ कोहली के साथ खेल रहे होते, तब सूर्यकुमार को ऊपर भेजकर अटैकिंग क्रिकेट खेलने का फैसला समझ आता, क्योंकि तब आपके पास पीछे जडेजा मौजूद थे।
गंभीर ने आगे कहा, "एक एक्सपर्ट के लिए यह कहना बेहद आसान है कि सूर्यकुमार संघर्ष कर रहे थे, लेकिन प्लेयर का माइंडसेट होता है कि अगर वह आउट हो गए, तो अगले बल्लेबाज मोहम्मद शमी, बुमराह और सिराज होंगे। हालांकि, अगर सूर्या को यह पता होता कि अगले बल्लेबाज के रूप में जडेजा आएंगे, तो उनका माइंडसेट कुछ और होता।
IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. गौतम गंभीर की 6 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में वापसी हुई है
अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा।
पूर्व DGP सुलखान सिंह ने नई पार्टी का गठन किया.
बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी.
पंकज आडवाणी ने 26वीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती
नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड कप देखते वीडियो वायरल...
देश के हीरो नीरज चोपड़ा को क्या किसी ने वर्ल्ड कप के फाइनल में देखा, नहीं देखे होंगे क्यों कि मीडिया आपको नहीं दिखाई और ना ही नीरज चोपड़ा ने कोई अपनी फोटो शेयर की. सादगी से गए और मैच देख कर चले आए कोई पब्लिसिटी नहीं।
वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन फोटो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान किया गया।
भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
करने से होता है... और विराट कोहली ने कर दिखाया।
50 शतक नया इतिहास।
Happy diwali
आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ...
Happy diwali ...
रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो की सच्चाई। ।।
चुनावी बॉन्ड क्या है।
आज सूर्य कुमार यादव ने सिद्ध कर दिया कि क्रिकेट एक खेल नहीं ,एक राष्ट्र भावना है और राष्ट्र के लिए निजी स्वार्थ मायने नहीं रखता, हर हाल में राष्ट्र को जीताना और राष्ट्रा भावनाओं का ख्याल रखना होता है।
Sundaymood.......
इसराइल-हमास संघर्ष: अमेरिका के रुख पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने दिया इस्तीफ़ा
अडानी की रक्षा नरेंद्र मोदी कर रहे हैं
-
आज़म खान, उनकी पत्नी और उनके बेटे को फर्ज़ी बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में 7 साल की सज़ा हुई ।
फ़ैसला और इंसाफ़ में फ़र्क़ होता है और आज इंसाफ नहीं फैसला हुआ है ।
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बदमाश ने अपनी गाड़ी जज साहब की गाड़ी से भिड़ा दी.
फिर बदमाश ने जज साहब का कॉलर पकड़कर उन्हें गाड़ी से उतारा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनका गला दबाया.
ये सारी बातें जज साहब ने पुलिस को लिखित में दी हैं.
लाशों पर हसने वालों को क्या कहते हैं ?
-गिद्ध
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Lucknow
Editor at The Public India & Lokmat Hindi Daily- UP, Executive Secretary- IESEM
Lucknow
जैसे को तैसा “शठे शाठ्यम समाचरेत् ।।” अर्थ: दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिये। 🔱🔱🔱🚩🚩🚩देह शिवा वर मोहि इहै, सुभ करमन ते कबहूं न टरौं, न डरौं अरि सों जब जाइ लरौं निश्च...
Kursi Road Near Integral University
Lucknow
All our dreams can come true, if we have the courage to pursue them�
Lucknow
कला समीक्षक, पत्रकार संपादक-'नाद रंग'( कला, संगीत और रंगमंच की त्रैमासिक पत्रिका)
Nirala Nagar
Lucknow, 226020
Deupty chief reporter at danik jagran Former Sub-Editor at Amar Ujala Former Reporter at HT Media