Upsc\uppcs exam worriers with Aryan

Upsc\uppcs exam worriers with Aryan

Nearby schools & colleges

Scholars Coaching
Scholars Coaching
C-Block Rajajipuram

विजेता वह नहीं जो जीतता है बल्कि विजे?

27/05/2023

I have reached 15K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

21/03/2023
01/11/2021

Boost up ...... Knowledge

By » श्रेष्ठ EXAM WARRIORS ZONE*

श्रेष्ठ A***N PANDEY ( ADVISOR CIVIL SERVICES)

08/10/2021

World POST DAY 9 October

11/03/2021

in 1985

18/06/2020

🕉 आधुनिक भारत का इतिहास 🔎🖋

प्रश्न संग्रह🗓🔐⏰⏰⏰⏰

🎯👨‍✈Pragati civil plateforom By A***n Pandey"

(महत्वपूर्ण यूपी पीसीएस 2020)📮📮

🔒1⃣ किस संघ के द्वारा फ्रांसीसियों ने, मद्रास अंग्रेजों को वापस लौट। दिया था???🔒

A.ऐ ला शापल की संधि 1748 ✔️
B.पांडिचेरी की संधि 1754,
C.सालबाई की संधि 1782
D.मंगलौर की संधि 1784

Ans....A correct ✅

2⃣वांडीवाश का युद्ध 1760 में......??

A. फ्रेंच ने, ब्रिटिश को हराया।
B.ब्रिटिश ने डच को हराया।
C.ब्रिटिश ने, फ्रैंच को हराया।
D.डच ने, ब्रिटिश को हराया।

Ans......C correct ✅ "

🎯👨‍✈Pragati civil plateforom By A***n Pandey"


3⃣हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के, लिए किसने अड्डा बनाया था? 🔐
A.फ्रांस वासियों ने
B.डेनमार्क वासियों ने
C.अंग्रेजों ने।
D.पुर्तगालियों ने

And....A correct ☑️

4⃣फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति आंदोलन स्थापित करने में असफल रहे क्योंकि ? 🔐

A. डुप्ले सक्षम सेनापति नहीं था
B. अंग्रेजों की फौज, शक्तिशाली थी,
C. भारतीय लोग, फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे।
D. पांडिचेरी सामरिक केंद्र, था।

Ans....... B ✅ 🎯👨‍✈Pragati civil plateforom By A***n Pandey"

5⃣किन यूरोपीयो ने भारत में प्रथम, ममता, सामुद्रिक व्यापारिक केन्द्र स्थापित किए।🔐

A. अंग्रेज
B.फ्रांसीसी
C. पुर्तगाली
D.डच।

Ans.....C ✅

" Pragati " A***n Pandey ™
( mirror of your success) 🎯

18/06/2020

🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🌍 दोस्तों आज की पोस्ट उन शहीदों को समर्पित है गालवांग घाटी में चीन के बहुत पुराने विस्तार वादी विचारधारा का सामना किया एवं वीरगति को प्राप्त हुए🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आज का विषय मेरी पिछली पोस्ट जो कि यह बिल विशेष पर थी जिसमें चीन के सामानों के बहिष्कार के संबंध में सार्थकता वादी विचारधारा के अनुरूप मैंने लिखा था। तो आज का विषय भारत नेपाल पाकिस्तान एवं चीन पर भारत एवं तीन विरोधियों के संबंध में है जिन का उद्भव एक साथ हो रहा है।
INDIA vs china - pak - nepal
🇮🇳 vs 🇨🇳 -🇵🇰 -🇳🇵
1. सन 1962 चीन ने हम पर एक विश्वासघाती हमला कर हमारे आत्मसम्मान पर आघात किया जिसे हमारे द्वारा संधियों से सुलझा लिया गया।
2. सन 1965 पाक ने हमारे सामने फिर से युद्ध रख दिया जिसका परिणाम उन्हें बहुत बेहतर ढंग झेलना पड़ा।
3. सन 1971 मे हमें देश ने फिर एक युद्ध देखा अब इसमें बांग्लादेश भी प्रभाव मे रहा। दूसरी तरफ अमेरिका का योगदान तो दो तरफ़ा सदैव बना ही रहा। इसी प्रकार पाकिस्तान तो सदैव परमाणु हमला करता ही रहता है और उसका हाल तो बिन बुलाये मेहमान की तरह है की चाय बनते देखी और चले आये।
4. हमारा पुराना संबंधी नेपाल जो कि हमारे साथ अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है एवं एक हिंदू राष्ट्र के तौर पर जाना जाता है पूरे विश्व में आज अचानक उसे अपने मानचित्र में 1 दिन नदी के मार्ग में आए बदलाव के कारण कुछ क्षेत्र जो कि विवादित क्षेत्र के रूप में देखे गए हैं सदैव सही भारत तथा नेपाल के मध्य उसके मानचित्र में शामिल हो जाते हैं।
5. नेपाल के संबंध में अगर हम जा देखें कि भारत सरकार एवं भारत का जो रुख रहा है वह मद्धेशिया के संबंध में हुई बर्बरता में भी भारतीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया को व्हाट्सएप को मैसेजिंग सॉफ्टवेयर फेसबुक और अनेकों प्रकार के वार्तालाप हमारे यहां से कुछ सपोर्ट में कुछ विरोध में, तो हमने नेपाल के आंतरिक मामलों में भी अपना हस्तक्षेप किया परंतु भैया हस्तक्षेप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो बहुत साधारण सा होता है क्योंकि किसी भी राष्ट्र के आंतरिक अस्थिरता के दौर में पड़ोसी देशों का या कर्तव्य होता है कि वह किसी भी हालात में अस्थिरता को सामान्य कर कर वहां की जनसाधारण की सहायता करें यह बहुत पुरानी प्रथा है जो कि संपूर्ण विश्व बनाता है इसलिए अनगिनत उदाहरण है।

6. अब यहां से मैं आपका ध्यान इस बात पर रहता हूं कि यह सारे घटनाक्रम अभी हाल में ही हमने देखा कि पाकिस्तान ने काफी कुछ हमारे देश में किया उनकी तरफ से तो एलओसी पर सदैव ही बमबारी होती रहती है साथ ही साथ चीन ने भी एलएसी पर अपना कब्जा करना शुरू कर दिया या अभी बहुत समय से चल रहा है कि वह विस्तार वादी विचारधारा से इतना ज्यादा प्रेरित है तीसरी और नेपाल ने भी अपना स्टैंड सामने रख दिया यह भी बहुत दिनों से चल रहा जब कैलाश मानसरोवर की यात्रा की बारे में बातचीत चल रही थी तब नेपाल को भी सामने देखा जा रहा था और इस पर हमारी सरकारों से काफी कुछ लेवल पर वार्तालाप वहां के उच्च स्तरीय लोगो से चलता ही रहता है।

तो यह आज हमारे देश के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है कि आज हम एक अकेले राष्ट्र के रूप में खड़े हैं जैसा कि आज सुबह ही चीन की तरफ से स्टेटमेंट आया वहां के अखबार में या प्रकाशित किया गया कि अगर भारत बातचीत के रास्ते पर नहीं आता है तो उसको एक साथ तीन युद्ध लड़ने पड़ेंगे चाइना पाकिस्तान और नेपाल तो इसका क्या उपाय है कि क्या भारत तीनों से युद्ध कर सकता है क्या भारत चाइना से युद्ध कर सकता है क्या भारत नेपाल से युद्ध कर सकता है क्या भारत पाकिस्तान से युद्ध कर सकता है मेरी विचारधारा के अंतर्गत इसका उत्तर मैं नहीं दे सकता ना ही मैं दूंगा क्योंकि यह विगत वर्षों के युद्धों में हमारी सेना ने स्वयं ही प्रदर्शित कर दिया है कि हम क्या कर सकते हैं चाहे वह बालाकोट का सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर अभिनन्दन जी का मिग से पाक को दौड़ा लेना।
इतनी ही बात के साथ विराम लूंगा, धन्यवाद। 🙏🙏

Photos from Upsc\uppcs exam worriers with A***n's post 17/06/2020

PSC(pre) special 🎯🎯🎯🎯
INTERNATIONAL RELATION 🌍current affair section📌
By 🙏🙏 Ambikesh
🎯🎯🎯🎯 Pragati - online platform for civil🎯🎯🎯🎯

Photos from Upsc\uppcs exam worriers with A***n's post 16/06/2020

Pre special capsule point.

Photos from Upsc\uppcs exam worriers with A***n's post 15/06/2020
Photos from Upsc\uppcs exam worriers with A***n's post 14/06/2020

Some important 🔔📌 chemical names commonly 🎯asked in competitive exams🎯🎯🎯

👉👉👉

Photos from ABL विशेष's post 13/06/2020
12/06/2020

नमस्कार मित्रों आज हम इतिहास के महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करेंगे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (pre special )

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म कैसे हुआ आइए कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं

>>>> भारत पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ए ओ ह्यूम ने इंडियन नेशनल यूनियन के नाम से की थी बाद में दादाभाई नरोजी के कहने बस का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस हुआ था कांग्रेस पार्टी की स्थापना के बारे में प्रथम बार मद्रास के समाचार पत्र हिंदू में घोषणा हुई थी 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस का पहला सम्मेलन मुंबई के ग्वालियर टैंक स्थित गोकुल दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में संपन्न हुआ!

स्थापना एवं अध्यक्ष ® (UAP civil Academy by A***n Pandey™)
स्थापना 28 दिसंबर 1885 ईसवी

संस्थापक Allan octavian Hume( ए ओ ह्यूम)

प्रारंभ में सदस्य 72

मुंबई प्रेसिडेंसी 38 प्रतिनिधि
मद्रास प्रेसिडेंसी 21 प्रतिनिधि
उत्तर प्रदेश अवध के 7 प्रतिनिधि
बंगाल प्रेसिडेंसी के 3 प्रतिनिधि
पंजाब के 3 प्रतिनिधि

› उद्देश्य

1. जनता की मांगों को एक टिकट कर उसको सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करना
2. देश में व्याप्त धर्म वंश एवं प्रांत संबंधी भेदभाव को समाप्त करना एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को जन्म देना
3. ऐसे दिशानिर्देशों को जारी करना जिनके द्वारा देश की राजनीतिक देश हित के लिए कार्य करें
4. देश हित में काम करने वाले को आपस में घनिष्ठता और मित्रता को बढ़ाना या प्रोत्साहित करना!

@....भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बारे में किसने क्या कहा आइए कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तित्व के बारे में जानते हैं

1."व्योमेश चंद्र बनर्जी के अनुसार कांग्रेस वास्तव में डफरिन की देन थी"

2."लाला लाजपत राय ने भी कांग्रेस को डफरिन के दिमाग की उपज बताया था उन्होंने ही कांग्रेश सम्मेलनों को शिक्षित भारतीय के राष्ट्रीय मेले की संज्ञा दी थी"

3."तिलक ने कहा था यदि वर्ष में हम एक बार मेंढक की बात कर रहे तो हमें कुछ नहीं मिलेगा"

4. "कर्जन ने कांग्रेस को गंदी चीज और देशद्रोही संगठन आदि की संज्ञा प्रदान की थी"

अगले पार्ट में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के बारे में हम चर्चा करेंगे

धन्यवाद सभी पाठक गणों का

"जीता वही जिसने कभी हार कभी न मानी संघर्ष करते रहिए मन में उत्साह की की भावना को जागृत रखें"

UAP civil Academy..............................A***N PANDEY™

11/06/2020

Mens special short point

गांधी इरविन समझौते की प्रमुख विशेषताएं क्या थी????

1930 में गांधी जी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ किया गया तथा 31 जनवरी 1931 तक वह घोषणा करते रहे कि सरकार के साथ कोई समझौता नहीं होगा किंतु कुछ उदारवादी नेताओं जिनमें से तेज बहादुर सप्रू एमआर जाकर आज ने प्रयास तथा व्यापारिक हितों के दबाव के चलते हैं गांधी इरविन समझौता 5 मार्च 1931 को हुआ
इस समझौते के अनुसार कांग्रेस ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित करना स्वीकार कर लिया दूसरी और सरकार ने धनात्मक अध्यादेश और मुकदमों को वापस लेने का वचन दिया साथी सरकार ने गांधी इरविन समझौता के एक वर्ग ने जिसने जवाहरलाल नेहरू बैठे काफी मुश्किल के बाद कराची अधिवेशन में स्वीकार किया गया था

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की प्रमुख बातें

गांधी जी को कांग्रेस ने द्वितीय गोल में सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया इस सम्मेलन में कुल 31 प्रतिनिधि शामिल हुए थे जिसमें मदन मोहन मालवीय राष्ट्रवादी दल के प्रतिनिधि थे सरोजनी नायडू मीराबेन एवं एनी बेसेंट भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही थी अन्य प्रमुख सदस्यों में मोहम्मद अली जिन्ना आगा खान घनश्याम दास बिरला देवदास गांधी अंबेडकर महादेव महादेव देश आजाद भी सम्मिलित थे
7 सितंबर 1931 में द्वितीय तृतीय गोलमेज सम्मेलन लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आरंभ हुआ गांधीजी ने महत्वपूर्ण भारतीय हितों की रक्षा करने की भरपूर कोशिश की परंतु अंत में असफल ही होकर लौटे सम्मेलन में मुख्यतः भारतीय संघ के प्रस्तावित ढांचे और अल्पसंख्यकों के प्रश्नों पर बहस हुई भारतीय संप्रदायिक वर्ग भी गांधी की बात सुनने को तैयार नहीं थे आगा खां हिंदू और सिख प्रक्रिया वादी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अपने अपने अपने हितों की ही तरफ ध्यान दे रहे थे!
यह सम्मेलन के अंत में अंत में इंग्लैंड की सरकार ने घोषणा की थी कि सांप्रदायिकता की समस्या को सुलझाने में भारतीय सफल है अतः सरकार ही कानून बनाकर समस्या का समाधान करेगी इस घोषणा के अनुरूप 16 अगस्त 1932 ईस्वी को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री मैकडोनाल्ड ने एक घोषणा की जिसे संप्रदायिक पंचांट कहा जाता है!

(जीता वही जिसने हार कभी ना मानी)

UAP CIVIL ACADEMY.................................. A***n Pandey™

Photos from Upsc\uppcs exam worriers with A***n's post 10/06/2020

विज्ञान विशेषांक

09/06/2020

Short summary of polity in election Commission

07/06/2020

Some special point of constitution

06/06/2020

दिनांक विशेष

6 जून के इतिहास में कई घटनाएं शामिल
आज के दिन एक महान राजा एवं एवं रणनीतिकार छत्रपति शाहूजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था
जन्म -16 फरवरी 1630
पिता - शिवाजी भोसले
माता -जीजाबाई
राज्याभिषेक- 6 जून 1674 रायगढ़ में
मृत्यु -3 अप्रैल 1680 रायगढ़ में
समाधि- रायगढ़ में
• 6 जून 16 साल 1929 राजनेता अभिनेता समाज सेवक सुनील दत्त का जन्म पश्चिमी पंजाब के झेलम वर्तमान पाकिस्तान में हुआ था
• 6 जून 1752 भयंकर आग लगने के कारण मॉस्को में करीब 18000 लोग जलकर राख हुए थे
• 6 जून 1808 नेपोलियन के भाई जो सब को आज के दिन इस स्पेन का राजा बनाया गया था
• 6 जून 1981 बिहार की बाघमती नदी में एक ट्रेन गिर गई जिससे उसमें सवार 1000 लोगों में से 800 लोग की मौत हो गई
*6 जून 1966 अमेरिका के मिसीसिपी जिसका आकार एक पक्षी के पंजे का आकार का है या एक नदी है मैं रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले अश्वेत मानव अधिकार कार्यकर्ता जेम्स मेरी डिथ पर एक व्यक्ति ने गोली चलाई गई!

( जीता वही जिसने कभी हार न मानी)
UAP foundation civil academy
A***n Pandey™

05/06/2020

Short point

05/06/2020

"विश्व पर्यावरण दिवस"

5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोमस्टॉकहोम में हुई,यहां 1972 में पहली बार पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 119 देशों ने भाग लिया!

® स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन का आधार
एक संकल्प प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम दो पेड़ आवश्य लगाएं
"महत्वपूर्ण दिवस "

**UAP Foundation Academy for civil **
(A***n Pandey )™

04/06/2020

This is my new start for all aspirant who preparing upsc and uppcs

Our first post...

04/06/2020

Our first post...

Want your school to be the top-listed School/college in Lucknow?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address

Rajajipuram
Lucknow
226017
Other Education in Lucknow (show all)
Hindi Learner Hindi Learner
Aashiana Colony
Lucknow, 226012

Helping people learn Hindi language.

प्राइमरी का मास्टर प्राइमरी का मास्टर
Lucknow

आदर्शों और वास्तविकताओं के मध्य एक प्?

THE WESTEND MALL,WAVE CINEMAS,LUCKNOW THE WESTEND MALL,WAVE CINEMAS,LUCKNOW
TC-54, Vibuhti Khand, Gomti Nagar
Lucknow, 226010

Jaffri Study Point Jaffri Study Point
390/48 Rustam Nagar
Lucknow, 226003

As Salamun Aleykum The purpose of Jaffri Study Point is to provide (Free) quality education (Tution/ Coaching) for poor people of any religion / caste. An initiative of Anjuman GH...

UPSC laboratory UPSC laboratory
Rajajipuram
Lucknow, 226017

It's me Ajay kumar yadav from UPSC LABORATORY

UM Academy 24X7 UM Academy 24X7
Tedhipuliya
Lucknow, 226022

Way to Success

Karn's Accounts Classes Karn's Accounts Classes
Gomti Nagar
Lucknow

We help students practice their understanding and also enable their brain application of various co

Eco-Know Mitra classes Eco-Know Mitra classes
Kaiserbagh, Behind Safed Baradari Lucknow
Lucknow, 226001

A classroom with Experienced and dedicated faculty of economics for I.C.S.E, I.S.C and C.B.S.E. boards in Lucknow.

Maa Durga computer institute Maa Durga computer institute
Madhapur Mandir Mohanlalganj Lucknow
Lucknow, 226302

Computer's ABC Computer's ABC
Lucknow, 226017

Learn Programming as A B C....

Legalscape Academy Legalscape Academy
Lucknow
Lucknow, 226010

At Legalscape Academy, we have pledged to serve the legal profession and impart knowledge to student

Amit tech jankari Amit tech jankari
Shaurikh
Lucknow, 209728

amit tech jankari YouTube channel