Umeed ki raah foundation
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Umeed ki raah foundation, Non-Governmental Organization (NGO), Lucknow.
हम कभी नहीं समझ पाएंगे कि बलात्कारी होने से ज्यादा शर्मनाक बलात्कार होना क्यों है...!
जब तक यौन उत्पीड़न और हमला होता रहेगा, और जब तक वहां के लोग अभी भी सोचते हैं कि यह थोड़ा भी ठीक है, तब तक हर किसी को अपने साथ ऐसा होने का खतरा बना रहेगा... हमें उन लोगों के लिए लड़ने की जरूरत है l अपने लिए लड़ो. बदलाव के लिए कुछ तो करना ही होगा.
यौन उत्पीड़न को नज़रअंदाज करना ठीक नहीं!!!
इसे गायब करने की कोशिश करना और इसके बारे में कुछ भी न करते हुए इसके बारे में जानना, कुछ भी बदलने वाला नहीं है। हम इंसान हैं और सभी सम्मान के पात्र हैं..!
और लोग इस मामले में पीड़ित को ही दोषी क्यों ठहराते हैं?? पीड़ित को दोष देने का रवैया पीड़ित/उत्तरजीवी को हाशिये पर धकेल देता है और आगे आकर दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करना कठिन बना देता है। यदि पीड़िता जानती है कि आप या समाज उसे दुर्व्यवहार के लिए दोषी ठहराता है, तो वह आगे आने में सुरक्षित या सहज महसूस नहीं करेगी!
बलात्कार हत्या से भी बदतर है क्योंकि अपराधी ने उन्हें मरवाया लेकिन धीरे-धीरे और दर्दनाक तरीके से...!
कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में जो कुछ हुआ, वह दूसरे निर्भया कांड जैसा ही है। लड़कियाँ कहीं भी, कभी भी सुरक्षित नहीं हैं। अब इस समाज में रहना बहुत डरावना है। हमें इसे समझने की जरूरत है हमारा जीवन उस दिन ख़त्म होना शुरू हो जाता है जिस दिन हम उन चीज़ों के बारे में चुप हो जाते हैं जो मायने रखती हैं।
इसी को ध्यान में रखा गया आज 15 अगस्त को आजादी के अवसर पर जिस दिन हमारा देश आजाद हुआ था हमारे संगठन उम्मीद की राह ने उन मासूम लड़कियों के लिए आवाज उठाई जो आज भी इस आजाद देश में भी आजाद नहीं है
हमारी एक पहल बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकती है जरूरी है आवाज उठाने की जरूरत है लोगो को अपनी गलत सोच बदलने की ताकि भारत देश की हर एक लड़की गर्व से कह सके कि मैं एक स्वतंत्र देश की निवासी हूं
ॐ शांति🙏
“सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,
धन प्रसिद्धि और मन की शांति,
धन और प्रसिद्धि पाना आसान है
मन की शांति योग से ही मिलती है.”
Happy International Yoga Day
For more updates
Click on 👇
https://hindsamachar18.wordpress.com/2023/06/06/hh-1278/
पर्यावरण दिवस और उम्मीद की राह का दूसरा वर्ष पूरा होने पर हमारे प्रकृति के लिए एक पहल लिया और बच्चों को पौधे का महत्व पता चले उसके लिए उनके साथ मिलके पौधे लगाए💚
मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। प्रकृति मानव के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत कुछ देती है। बदले में मानव पर्यावरण दूषित करता है और प्रकृति का दोहन करता है। जिससे समय के साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है। कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का कारण भी पर्यावरण बन सकता है। इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए 5 जून को हर साल पर्यावरण दिवस मनाते हैं। जीवनदायिनी धरती को रहने योग्य बनाने के लिए पेड़ पौधों के जीवन को बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारकों को कम किया जा सकता है। इस कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
एनवायरनमेंट डे की शुभकामनाएं💚
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नहीं देगा ..
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
बड़े मंगल के शुभ अवसर पर दिनांक 30 मई 2023 को उम्मीद की राह फाउंडेशन ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जो भगवान हनुमान जी की कृपा से पूर्ण हुआ|
सिर्फ जिस्म ही तो बूढ़ा हुआ है,
साहब भूख तो जवान है,
पेट तो भरना ही है जब
तक जान में जान है.
उम्मीद की राह फाउंडेशन ने आज दिनांक 23/10/22 शाम 5:00 बजे शिवाजी पुरम में स्थित हैप्पी पैरंट्स होम मैं जाकर बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करा तथा कंबल मिठाईयां बांटकर एवं रंगोली बनाकर उसको दिए से सजाकर छोटी दिवाली का पर्व मनाया
हजरतगंज चौराहे उम्मीद की राह संस्था द्वारा दीपावली के अवसर पर पटाखे ना जलाने का संदेश लेकर लोगों को जागरूक करते संस्था के लोग|
हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
बहुत रंजिश है यहां लोगों के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊंची है यहां मज़हबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस !
आज के समय में ना हारना जरुरी हैं,ना जीतना जरुरी हैं
जीवन एक खेल हैं दोस्तों
बस खेलना जरुरी हैं!!!
आत्मविश्वास और जूनून को इस कदर बढाओं
खुद को इस दुनिया का बेहतरीन खिलाडी बनाओ ll
When the gift given by us was whole heartedly appreciated by RJ Prateek. Thankyou for the warm welcome and thankyou for your time as well..🤩
Kabhi Hasata Hai
Kabhi Nagme Sunata Hai
Deen- Duniya ka Haal bhi
Bakhoobhi farmata hai
Radio Dost ki Tarah
Saath Nibhata Hai..
World Radio Day celebration at Radio Mirchi Station with Mirchi Prateek.
Another Newpaper Coverage of the Republic day event in the NBT magazine.
Picture: NBT: Lucknow Edition: 12th February, 2022
We are happy to announce our another newspaper coverage of the tribute ceremony of Late Shrimati Lata Mangeshgar Ji organized by us on 6th Febuary, 2022 at Jhoole Laal Park, Lucknow.
Picture1: Hindustan (Lucknow edition) Date: 7th Febuary, 2022
कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है,
जीवन का मतलब तो आना और जाना है|
दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है,
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है||
Paying tribute to an unbearable loss of the Nation " The Nightingale of India".
May the soul rest in Peace.
'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥'
May Maa Saraswati Bless us all with knowledge and wisdom.
Team Umeed ki Raah wishes you a Happy Basant Panachmi🙏🙏
🇮🇳 ऐ मेरी ज़मीन अफ़सोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहेI
महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा चाहे जान मेरी ये रहे ना रहेII
ऐ मेरी ज़मीन महबूब मेरी मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहेI
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा जिस्मों से निकल के ख़ून कहेII 🇮🇳
A very Happy Republic Day to one and All..
🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳
"Democracy means nothing if people are not able to work the democracy for the common good." - Chandra Bhushan
Let us remember the golden heritage of our country and be proud to be a part of India.
Cheers for the 72 years of being a republican country🤩.
Happy 73rd Republic Day to one and all 🥳
🇮🇳 सारे जहाॅ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 🇮🇳
We are happy to announce our first newspaper coverage of the felicitation event of Mr. Sudhanshu Kumar by State law minister Mr. Brijesh Pathak organized by us on 2nd January, 2022 at hazratganj.
Picture1: Hindustan (Lucknow edition) Date: 3rd January, 2022
Picture 2: Swatantra Chetna (Lucknow edition) Date: 3rd January, 2022.
An event was organized by our team to felicitate cinematographer journalist Mr. Sudhashu Kumar for his commitment to fearless jouranlism. The event was organised on 2 January at hazaratganj, lucknow. The felicitation was done by our State Law Minister Mr. Brijesh Pathak.
"Jingle Bell, Jingle Bell,
Jingle all the way.
Oh what fun it is to ride,
on a one horse open sleigh."
A fun filled Christmas celebration by the team.
Wishing one and all " MERRY CHRISTMAS" and "A HAPPY NEW YEAR"
In a world of constant change and streaming technology,
I find solace in forest where a tree remains a tree.
~ Angle Welland -Crosby
On World Nature Conservation Day, Plant more trees and save the ones that are there with us.
Take pledge to save our Nature.
Yesterday, a drawing competition was organized by Umeed ki Raah Foundation for children on the occasion of Gandhi Jayanti. Their felicitation was done by Our honorable chief guest retired RK Mr. Uday Kumar Srivastava ji on behalf the institution.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the organization
Website
Address
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
LKO
Lucknow, 226017
Join the Group and pledge to save the environment. Its time to go back and build a better future for
28, Mirza Complex, 1st Floor, Hazratganj
Lucknow, 226001
Jagriti Samaj Kalyan Samiti is a registered organization always seeking to be the catalyst in bringing the relevant change in the society. Having an extensive background and exp...
Ashiyana LDA Colony
Lucknow, 226012
मानव सेवा Hausla Foundation NGO / SOCIETY help motivation
Lucknow
Lucknow
भीमसेना उत्तर प्रदेश (21वीं सदी की नीली महाक्रांति का उदय) संस्थापक नवाब सतपाल तंवर
Lucknow, 226001
It is a youth-led lucknow based organisation. We work for social upliftment and aim for campaigns like Human Welfare, Animal Welfare, Environment Campaigns and to provide slum peo...
Lucknow
On a mission to empower young rural women through skill and entrepreneurship development, hygiene-nutrition-safety training. Anchored in Design thinking, our modules aim for sust...
Buddheshwar
Lucknow, 226017
A social group of people who work for betterment of society.
Indira Bridge Ke Neeca Nishatganj Fhatima Hospital Mahanagar
Lucknow, 226007
Garib kaliyan yojna