Zalim writer
Mein chahun to kisi ke bhi dil mein utar
jaun..!
Magr ye duniya ab mere dil sy utar g*i hai
भर जाएँगे जब ज़ख़्म तो आऊँगा पलटकर
मैं हार गया दिल मगर हिम्मत नही हारा
“अब तो ये आरज़ू है कि हम वो ज़ख़्म खायें,
कि ताउम्र ये दिल ना कोई आरज़ू करे।”
मेरे मौला मेरी तानहाई मिटाने के लिए
मेरे जैसा ही तु इक और बना सकता है?
मुझे मालूम है मिलना नहीं मुमकिन लेकिन
तु किसी रात मेरे ख्वाब मे आ सकता है?
उस गली की तरफ फिर नही गया मै,
जिस चौखट पर जिंदगी छोड़ी थी मैंने..❤️🌻
उसूल-ए-मोहब्बत में हम ख़ुद #बेवफ़ा हैं
वो जो #बिछड़ा तो हम मर क्यों नहीं गए
पर्त दर पर्त उधेड़ता रहा वो मेरे ज़ख्मों को,
जैसे चादर हो कोई अध् बुनी सी रूह की...!!
रात कटती है तो दिन काट के रख देता है
हमसे मत् पूछ की हम कैसे गुज़र करते हैं
जख्म #घूँघरू पहन #बैठे है...
तेरी #यादें #नाच रही है ..!!.
उठाके दिल मेरा उसने, वही पत्थर पे दे मारा,
मै कहता ही रहा देखो, इसमे तुम हो, तुम हो, तुम हो..
मेरे इश्क का अंदाज़ा नही तुझको ...
तेरी पोशाक तक संभाल कर रक्खी है मैने
मेरे आधार कार्ड की फोटो,
मेरी जिंदगी से ज़्यादा अच्छी है....
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने
हाल जैसा भी हो सांस तो जारी है अभी..
देख ज़िंदा हैं,,,तेरे इश्क़ में हारे हुए लोग.! 💔❤🩹
मुझे ख़ौफ़ कहा मौत का,
मैं तो ज़िंदगी से डर गया हूं !💔
फ़रहाद बचा इश्क़ से न क़ैस न वामिक़
जी ले ही के जाता है ये आज़ार ग़ज़ब है
लौट आओ की मुंतजिर है निगाह
इससे पेहले की लौह ए किसमत पर
बाब ए उल्फत तमाम हो जाए!
इससे पहले की शाम हो जाए! 🖤🥀
तनहाईयों के शहर मे कौन आयेगा हबीब
सो जाओ अब तो रात भी आधी गुज़र गई
कुछ ऐसा हो की सभी राबते ही कट जायें
रगें दिमाग की इक हादसे मे फट जायें 😔💔
तुमको सौ लोग मयस्सर हैं रिफाक़त के लिए
तुम ना होने की अज़िअत को कहाँ समझोगे
कभी बेतहाशा बरस पड़ी कभी गुम सी है,
ये बारिश भी ना कुछ कुछ तुम सी है..🌧️
किस की है ये तस्वीर जो बनती नहीं मुझ से
मैं किस का तक़ाज़ा हूँ कि पूरा नहीं होता
सिर्फ इंसान होना काफी नहीं,
इंसानियत होना भी जरूरी है...
एक हादसे में मर गई!...
बहोत प्यारी थी हसी मेरी!...
रमज़ान सब्र का महीना है 🙂
और सब्र का बदला जन्नत है ❤️🥀
🖤🌺🌹🌸🌼🙃
زلفیں چہرے سے ہٹا لو کہ ہٹا دوں میں خود
نورؔ کے ہوتے ہوئے اتنا اندھیرا کیسے
ज़ुल्फ़ें चेहरे से हटा लो कि हटा दूँ मैं ख़ुद
'नूर' के होते हुए इतना अंधेरा कैसे
रूठने वाले तेरे दिल मे मोहब्बत जागे 🙂
मैने कुरआन का दिल पढ़ के दुआ मांगी है ❤️
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the museum
Telephone
Website
Address
Lucknow, 226018
This page is for Art amd culture lovers. All the paintings in this page are original creations; made by me (Mamta Mishra). These are called "bautik paintings" which are permanent ...
Lucknow
�Artist Official account I make drawing and sketching tutorial videos You tube drawing channel
Lucknow, 226018
Hello everyone (self taught artist) I'm started my portrait art commission u can contact me no. 7081265014 for making your or your loved one portrait at A4 Or A3 paper using grafit...
Lucknow, 226016
Being an artist isn’t just about putting pencil to paper, brush to canvas. Art comes from your soul.