Videos by Bhagwan Baksh Singh Degree College in Lucknow. Bhagwan Baksh Singh Degree College is an associated college of Lucknow University. The college endows a wide variety of undergraduate courses in arts and commerce. The College provides ample facilities for the development of an integrated personality.
हिंदी दिवस के अवसर पर आज 14 सितंबर, 2023 को लखनऊ के खुशी विहार, कनौसी, मानक नगर स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के अग्रणी सहयुक्त महाविद्यालय भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र शाश्वत सिंह, द्वितीय पुरस्कार बी.ए. द्वितीय वर्ष की ईशा कश्यप एवं तृतीय पुरस्कार बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका को प्राप्त हुआ. वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की अनु यादव को प्रथम जबकि बी.ए. प्रथम वर्ष की स्वाति शर्मा को द्वितीय पुरस्कार तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र विभोर सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला. इससे पूर्व संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेश गुप्त ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया. उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 में हिंदी भाषा को दिए गए महत्व पर
हिंदी दिवस के अवसर पर आज 14 सितंबर, 2023 को लखनऊ के खुशी विहार, कनौसी, मानक नगर स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के अग्रणी सहयुक्त महाविद्यालय भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र शाश्वत सिंह, द्वितीय पुरस्कार बी.ए. द्वितीय वर्ष की ईशा कश्यप एवं तृतीय पुरस्कार बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका को प्राप्त हुआ. वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की अनु यादव को प्रथम जबकि बी.ए. प्रथम वर्ष की स्वाति शर्मा को द्वितीय पुरस्कार तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र विभोर सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला. इससे पूर्व संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेश गुप्त ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया. उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 में हिंदी भाषा को दिए गए महत्व पर
Dear Teachers, We are beyond grateful for your guidance and support. To the best teacher—your hard work and dedication have not gone unnoticed. Words cannot capture my appreciation! Your passion for teaching and nurturing young minds is truly inspiring, and we are grateful for all that you have done for our Nation. Happy Teacher's Day Dr. Mahesh Gupta Principal
लखनऊ के खुशी विहार, कनौसी, मानक नगर स्थित भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया. कॉलेज के चेयरमैन एवं डायरेक्टर मा. श्री बृजेंद्र सिंह सर ने राष्ट्रीय ध्वज पर फहराया. इस अवसर पर कॉलेज की आदरणीया मैनेजर सत्या सिंह मैम, प्राचार्य डॉ महेश गुप्त सर, प्राध्यापकगण, नॉन टीचिंग स्टाफ, बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की झड़ी लगाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया.
Another mile stone success achieved by our Principal Dr. Mahesh Gupta today i.e. 13 August, 2023, by receiving 'National Achievers Award' at Hotel The Taj, Gomti Nagar, Lucknow, presented by a University in Lucknow amidst the participants across the country like Delhi, Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Bengaluru, Kanpur and all parts of U.P.
Grab the opportunity to get admission in BA & B.Com in one of the best colleges of Lucknow University.
भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की 132वीं जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
Proud moment for Bhagwan Baksh Singh Degree College, Kanausi, Manak Nagar, Lucknow as its B.Com Ist year student Aparajita Awasthi won the Gold medal among all the participants of Lucknow University and its more than 550 associated colleges in 400 meter race in athletics, Silver medal in 800 metre relay race. The Chairman and the Director of the college Mr. Brijendra Singh, Manager Satya Ma'am, Principal Dr. Mahesh Gupta, teaching and non-teaching staff and students have congratulated Aparajita on her Golden success and wish her the best future endeavours.
राष्ट्र का 74वां गणतंत्र दिवस भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज, खुशी विहार, कनौसी मानक नगर लखनऊ स्थित परिसर में धूमधाम से मनाया गया. कॉलेज के निदेशक श्री बृजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राष्ट्रगान के बाद कॉलेज की प्रबंधिका सत्या सिंह ने छात्रों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसमूह को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र - छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के महान, वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर स्वतंत्र भारत में हम सभी को सुख पूर्वक जीवन यापन करने के लिए अधिकार प्रदान किए, लेकिन हम सभी यह भूल जाते हैं कि अधिकार के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं. इन्हीं कर्तव्यों को स्मरण करने का दिन गणतंत्र दिवस है. उन्होंने कह
राष्ट्र का 74वां गणतंत्र दिवस भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज, खुशी विहार, कनौसी मानक नगर लखनऊ स्थित परिसर में धूमधाम से मनाया गया. कॉलेज के निदेशक श्री बृजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राष्ट्रगान के बाद कॉलेज की प्रबंधिका सत्या सिंह ने छात्रों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसमूह को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र - छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के महान, वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर स्वतंत्र भारत में हम सभी को सुख पूर्वक जीवन यापन करने के लिए अधिकार प्रदान किए, लेकिन हम सभी यह भूल जाते हैं कि अधिकार के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं. इन्हीं कर्तव्यों को स्मरण करने का दिन गणतंत्र दिवस है. उन्होंने कह
Maa Chandraghanta is one of the nine incarnations of Goddess Durga and is worshipped on the third day of Navratri 🥰
We have prepared a list of best colleges for B.A and B.com syllabus in India. The list includes top 10 colleges in all disciplines so that students can choose the best college according to their preferences and needs.
The fundamental classes in B.Com and B.A. courses in our Bhagwan Baksh Singh Degree College, Kanausi, DRM Puliya, Near old Para Police Chauki, Lucknow started today.
Bhagwan Baksh Singh Degree College is one of the best colleges for B.A. and B.Com courses in Lucknow, associated with the University of Lucknow. Admissions Open, Limited Seats. Contact us at +91-7985959958, 9511149922