ARNAV NEWS
ARNAV NEWS
आप समस्त स्नेहियों और मित्रों..........
भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा सीट से प्रत्यासी चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब चंद्रशेखर आजाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की सुरक्षा में रहेंगे। हालांकि यह सुरक्षा कवर केवल उत्तर प्रदेश के लिए है। साल 2023 में सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष था. इस हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कई बार सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस सुरक्षा दे दी है। Y+ श्रेणी में 11 कर्मियों की सुरक्षा होती है। जिसमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
https://youtu.be/xRMQVt95BPg?si=TRgnMXYeSgZrcfr2
भारत के वर्तमान राजनीतिक और लोकसभा चुनाव 2024 के बज चुके बिगुल के बीच राजनीतिक चिंतक और वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेडे ने एक कार्यक्रम में देश की तानाशाही सरकार पर बोला तीखा हमला।
अशोक वानखेडे ने अपने बयान में जो कुछ कहा... वह मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
यदि देश का प्रत्येक नागरिक अशोक वानखेडे के इस बयान को गौर से सुनेगा तो निश्चित ही मोदी सरकार के लिए बढ़ सकता है खतरा।
एक कार्यक्रम के दौरान अशोक वानखेडे ने क्या कुछ कहा... आप खुद ही देख लीजिए......
मोदी सरकार ने 2023 में 50 साल के लिए लिया बांड, निर्णायक होगा 2024 चुनाव Registerd with Registar of News Paper of India & Ministry of Infornation Government of India and Ministry of Broadcosting & Micro Small And Medium Enterprise...
जिला सीतापुर के विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत फत्तेपुर मातिनपुर में लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। जिसमें नल रिबोर, खेत समतलीकरण और तालाब खुदाई के नाम पर 30 लख रुपए से भी अधिक की धनराशि कागज पर निकली हुई दिखाई दे रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। क्या है जमीनी हकीकत...? देखे इस पूरी रिपोर्ट में....