Chayan IAS
Chayan IAS is a unique coaching Institute preparing for I.A.S., P.C.S., U.G.C. (N.E.T., J.R.F.).
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आदि को सम्मलित किया गया है.
1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन सा देश बना है- चिली
2. 'बाल विज्ञान महोत्सव' का उद्घाटन किसने किया- डॉ. जितेंद्र सिंह
3. पहली ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा और कौशल परिषद (एआईईएससी) की बैठक का आयोजन कहा किया गया- गांधीनगर (गुजरात)
4. एपीडा ने भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है- लुलु हाइपरमार्केट
5. दूसरे 'वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम' का आयोजन कहां किया जा रहा है- हेग
6. विश्व क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने है- एंजेलो मैथ्यूज
7. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीता- पंजाब
8. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है- सुनील नरेन
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन सा देश बना है?
(a) कनाडा
(b) केन्या
(c) साउथ अफ्रीका
(d) चिली
2. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) शाई होप
(b) निकोलस पूरन
(c) सुनील नरेन
(d) जेसन होल्डर
3. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) बड़ौदा
Demo Video
4. विश्व क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने है?
(a) डेविड वार्नर
(b) शाकीब अल हसन
(c) एंजेलो मैथ्यूज
(d) बाबर आजम
5. दूसरे 'वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) लंदन
(b) हेग
(c) न्यूयॉर्क
(d) नई दिल्ली
6. एपीडा ने भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) पोर्टर
(b) फ्लिपकार्ट
(c) लुलु हाइपरमार्केट
(d) अमेजन
7. 'बाल विज्ञान महोत्सव' का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) डॉ. जितेंद्र सिंह
(d) अनुराग ठाकुर
उत्तर:-
1. (d) चिली
दक्षिण अमेरिकी देश चिली अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का 95वां सदस्य बन गया है. आईएसए 120 से अधिक हस्ताक्षरकर्ता देशों का गठबंधन है. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना भारत और फ्रांस के संयुक्त प्रयास के रूप में की गई थी. वर्तमान में, 116 देश ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षरकर्ता हैं.
2. (c) सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय नरेन ने 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 T20 मैच खेले है. सुनील नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 165 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए है. नरेन ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए 2019 में खेला था. नरेन ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी आधारित लीग खेलना जारी रखेंगे.
3. (c) पंजाब
पंजाब की क्रिकेट टीम ने बड़ौदा की टीम को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. अनमोलप्रीत सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत में एक घरेलू T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप है, जिसे BCCI द्वारा आयोजित कराया जाता है.
4. (c) एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टाइम आउट दिया गया. नियमों में 'टाइम आउट' भी एक प्रकार का आउट माना जाता है. ICC के 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है. गौरतलब है कि इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है.
5. (b) हेग
हाल ही में, केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल हेग में दूसरे 'वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम' (World Local Production Forum) में भाग ले रहा है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक पहल है. पहले वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम का आयोजन साल 2021 में किया गया था. इसका आयोजन इस महीने की 6 से 8 तारीख तक किया जा रहा है.
6. (c) लुलु हाइपरमार्केट
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लुलु हाइपरमार्केट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. लुलु हाइपर मार्केट रिटेल श्रृंखला के साथ एपीडा के निर्धारित उत्पादों को जोड़ा जायेगा. एपीडा एक भारतीय शीर्ष-निर्यात व्यापार संवर्धन सक्रिय सरकारी निकाय है इसकी स्थापना 1986 में की गयी थी.
7. (c) डॉ. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बाल विज्ञान महोत्सव (Children Science Festival) का उद्घाटन किया. डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में लगे स्टालों का भी दौरा किया. इसका आयोजन वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद -भारतीय समवेत औषध संस्थान द्वारा किया
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन, अंतर्राष्ट्रीय क्रूज लाइनर 'कोस्टा सेरेना', फीफा पुरुष विश्व कप 2034 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. चुनाव आयोग ने चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) एनसीईआरटी
(c) यूपीएससी
(d) शिक्षा मंत्रालय
2. भारत में पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज लाइनर 'कोस्टा सेरेना' के डोमेस्टिक सेलिंग का उद्घाटन किया?
(a) सर्बानंद सोनोवाल
(b) अनुराग ठाकुर
(c) स्मृति ईरानी
(d) एस जय शंकर
3. वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?
(a) जसप्रीत बुमारह
(b) मोहम्मद शमी
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) रवीन्द्र जडेजा
4. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(a) विजय कुमार
(b) वैभव सिंह
(c) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
(d) सौरभ चौधरी
5. फीफा पुरुष विश्व कप 2034 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
(a) अर्जेंटीना
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) सऊदी अरब
6. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अलोक जोशी
(b) दीपेश नंदा
(c) दीपक कपूर
(d) अजय सिन्हा
7. हाल ही में किस ड्रोन कंपनी को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है?
(a) गरुड़ एयरोस्पेस
(b) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज
(c) थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
(d) एयरो360
8. विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) भारत
9. क्रिकेट से जुड़े 'बैज़बॉल' शब्द को हाल ही में किस डिक्शनरी से जोड़ा गया है?
(a) ऑक्सफ़ोर्ड
(b) कोलिन्स
(c) वेबस्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
10. गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) रतन टाटा
उत्तर:-
1. (d) शिक्षा मंत्रालय
भारत के चुनाव आयोग ने देश भर के स्कूलों में चुनावी साक्षरता लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है. इसका उद्देश्य सभी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में मतदाता शिक्षा और चुनावी साक्षरता को शामिल करना है. एमओयू के तहत, एनसीईआरटी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में चुनावी साक्षरता से जुड़े स्टडी मटेरियल शामिल किया जायेगा और राज्य शिक्षा बोर्डों को भी इसका पालन करने की सलाह दी जाएगी.
2. (a) सर्बानंद सोनोवाल
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में भारत में पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज लाइनर 'कोस्टा सेरेना' की घरेलू नौकायन का शुभारंभ किया. हाल ही में संपन्न ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 में भी साल 2047 तक भारत में 50 मिलियन क्रूज़ यात्रियों के लक्ष्य पर चर्चा की गयी है. इस तरह की क्रूज पहल 'देखो अपना देश' का हिस्सा है.
3. (b) मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा है जिनके नाम 44-44 विकेट दर्ज थे. उसके बाद इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जिन्होंने अभी तक 33 विकेट लिए है. वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट की बार करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है जिन्होंने 71 विकेट लिए है.
4. (c) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में भारत के स्टार निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक जीता है. वही ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मनीषा कीर और पृथ्वीराज टोंडिमन की मिश्रित ट्रैप टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता. गौरतलब है कि एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कोरिया गणराज्य के चांगवोन में किया जा रहा है.
5. (d) सऊदी अरब
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो ने पुष्टि की है कि गल्फ देश सऊदी अरब फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी करेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2034 फीफा पुरुष फुटबॉल विश्व कप की बोली से इनकार कर दिया. फीफा विश्व कप 2026 का आयोजन मोरक्को (अफ्रीका) और 2030 का आयोजन पुर्तगाल और स्पेन (यूरोप) में किया जायेगा.
6. (b) दीपेश नंदा
भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर ने 1 नवंबर से टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) के अध्यक्ष और सीईओ और एमडी के रूप में दीपेश नंदा की नियुक्त किया है. वर्तमान में टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा है.
7. (c) थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज स्वामित्व वाली ड्रोन कंपनी थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स को ड्रोन निर्माण के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से टाइप- सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. थ्रॉटल एयरोस्पेस डीजीसीए से ड्रोन लाइसेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी थी जो भारत सरकार के प्रोडक्ट लिंक्ड स्कीम के लिए योग्य थी.
8. (a) ब्रिटेन
विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट यूरोपीय देश ब्रिटेन में शुरू हुआ है, इस सम्मेलन में भारत, अमेरिका, फ्रांस, सिंगापुर सहित कई देश भाग ले रहे है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर दक्षिणी इंग्लैंड के बकिंघमशायर में 1 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब इस तरह के AI शेफ्टी समिट का आयोजन किया जा रहा है.
9. (b) कोलिन्स
हाल ही में क्रिकेट से जुड़े 'बैज़बॉल' (Bazball) शब्द को प्रतिष्ठित कोलिन्स डिक्शनरी में शामिल किया गया है. क्रिकेट के खेल में आक्रामक दृष्टिकोण अपनाने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है. इस शब्द को सबसे पहले एंड्रयू मिलर द्वारा उपयोग किया गया था. यह शब्द तब चर्चा में आया था जब ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम कप्तान बनाया गया था.
10. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसे एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा. इस ट्रेन के इंटीरियर को लकड़ी से तैयार किया गया है. तीन कोच वाली यह ट्रेन 'एकता नगर' या 'केवडिया' को अहमदाबाद से जोड़ेगी. गौरतलब है कि सरदार वल्लभाई पटेल का स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' केवडिया में ही स्थित है.
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023', 'मोबिलिटी एंड माइग्रेशन एग्रीमेंट', भारतीय नौसेना सेलिंग चैम्पियनशिप आदि को सम्मलित किया गया है.
1. 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया- पीएम नरेंद्र मोदी
2. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ 'मोबिलिटी एंड माइग्रेशन एग्रीमेंट' पर हस्ताक्षर किए है- इटली
3. वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है- मोहम्मद शमी
4. किसे हाल ही में दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया- दीनानाथ राजपूत
5. भारत में पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज लाइनर 'कोस्टा सेरेना' के डोमेस्टिक सेलिंग का उद्घाटन किया- सर्बानंद सोनोवाल
6. चुनाव आयोग ने चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है- शिक्षा मंत्रालय
7. किस केन्द्रीय मंत्री ने बेंगलुरु में 'इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो' का उद्घाटन किया- राजनाथ सिंह
8. भारतीय नौसेना की सबसे बहुप्रतीक्षित नौकायन रेगाटा 'भारतीय नौसेना सेलिंग चैम्पियनशिप' का आयोजन कहां किया जायेगा- मुंबई
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें फीफा पुरुष विश्व कप 2034, ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023, एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
2. भारत के किस स्टेडियम में महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया- वानखेड़े स्टेडियम
3. साल 2023 के ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज से किसे सम्मानित किया गया है- नंदिनी दास
4. श्रीलंका के त्रिंकोमाली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन किसने किया- निर्मला सीतारमण
5. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- दीपेश नंदा
6. किसी वनडे विश्व कप में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर कौन बने है- क्विंटन डीकॉक
7. फीफा पुरुष विश्व कप 2034 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा- सऊदी अरब
8. लेखिका नंदिनी दास को किस पुस्तक के लिए ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 दिया गया- 'कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर'
9. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मनीषा कीर और पृथ्वीराज टोंडिमन की मिश्रित ट्रैप टीम ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में कौन-सा मेडल जीता- गोल्ड मेडल
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज, फीफा पुरुष विश्व कप 2034, वनडे विश्व कप 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(a) विजय कुमार
(b) वैभव सिंह
(c) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
(d) सौरभ चौधरी
2. फीफा पुरुष विश्व कप 2034 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
(a) अर्जेंटीना
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) सऊदी अरब
3. किसी वनडे विश्व कप में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर कौन बने है?
(a) डेविड वार्नर
(b) रोहित शर्मा
(c) क्विंटन डीकॉक
(d) रचिन रवीन्द्र
4. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अलोक जोशी
(b) दीपेश नंदा
(c) दीपक कपूर
(d) अजय सिन्हा
5. श्रीलंका के त्रिंकोमाली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) निर्मला सीतारमण
(c) शक्तिकांत दास
(d) दिनेश खारा
6. साल 2023 के ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अंकिता सिन्हा
(b) अमिताभ घोस
(c) नंदिनी दास
(d) विक्रम सेठ
7. भारत के किस स्टेडियम में महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) अरुण जेटली स्टेडियम
(b) वानखेड़े स्टेडियम
(c) ब्रेबोर्न स्टेडियम
(d) ईडेन गार्डन्स
उत्तर:-
1. (c) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में भारत के स्टार निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक जीता है. वही ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मनीषा कीर और पृथ्वीराज टोंडिमन की मिश्रित ट्रैप टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता. गौरतलब है कि एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कोरिया गणराज्य के चांगवोन में किया जा रहा है.
2. (d) सऊदी अरब
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो ने पुष्टि की है कि गल्फ देश सऊदी अरब फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी करेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2034 फीफा पुरुष फुटबॉल विश्व कप की बोली से इनकार कर दिया. फीफा विश्व कप 2026 का आयोजन मोरक्को (अफ्रीका) और 2030 का आयोजन पुर्तगाल और स्पेन (यूरोप) में किया जायेगा.
3. (c) क्विंटन डीकॉक
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक किसी वनडे विश्व कप में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गये है. इससे पहले कुमार संगकारा (2015 में चार) और रोहित शर्मा (2019 में पांच) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. क्विंटन डीकॉक विश्व कप 2023 में 7 मैचों में 4 शतक लगा चुके है.
4. (b) दीपेश नंदा
भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर ने 1 नवंबर से टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) के अध्यक्ष और सीईओ और एमडी के रूप में दीपेश नंदा की नियुक्त किया है. वर्तमान में टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा है.
5. (b) निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका के त्रिंकोमाली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन किया. श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले और एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा इस अवसर पर मौजूद थे. एसबीआई के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा श्रीलंका को 1 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन के सुचारू विस्तार में मदद मिली है.
6. (c) नंदिनी दास
भारत में जन्मी लेखिका नंदिनी दास को वैश्विक सांस्कृतिक समझ के लिए 2023 ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार (British Academy Book Prize) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवार्ड उनकी पुस्तक 'कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर' (book ‘Courting India: England, Mughal India and the Origins of Empire') के लिए दिया गया है.
7. (b) वानखेड़े स्टेडियम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वानखेड़े स्टेडियम में सचिन की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. सचिन तेंदुलकर ने 10 साल पहले यानी 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. सचिन को इस प्रतिमा में उनके ट्रेडमार्क 'लॉफ्टेड ड्राइव' पोज में चित्रित किया गया है.
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल', 'बैज़बॉल', विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट आदि को सम्मलित किया गया है.
1. क्रिकेट से जुड़े 'बैज़बॉल' शब्द को हाल ही में किस डिक्शनरी से जोड़ा गया है- कोलिन्स
2. हाल ही में किस ड्रोन कंपनी को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है- थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
3. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन बने है- शाहीन अफरीदी
4. इंग्लैंड के किस क्रिकेटर ने विश्व कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- डेविड विली
5. 'इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में इंटरनेशनल जूरी पैनल की अध्यक्षता कौन करेगा- शेखर कपूर
6. विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट किस देश में आयोजित किया जा रहा है- ब्रिटेन
7. किस देश ने हाल ही में भारतियों को बिना वीजा यात्रा करने की सुविधा दी है- थाईलैंड
8. विश्व के पहले AI शेफ्टी समिट में भारत का प्रतिनिधत्व कौन कर रहे है- राजीव चंद्रशेखर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) 1 नवंबर यानी आज से खुलने जा रहा है जो महंगी खरीदारी के लिए मुंबई में एक नया हॉटस्पॉट होगा. भारत के इस नए मॉल में कई महंगे से महंगे ब्रांड देखने को मिलेंगे.
यह मॉल खासकर अमीर और समृद्ध उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. इस मॉल में बलेनसिएज (Balenciaga) टोरी बक, YSL और वर्साचे जैसे महंगे ब्रांड्स के आउटलेट देखने को मिलेंगे.
क्या है इसकी लोकेशन:
यह मॉल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित है जो देश के सबसे बड़े रिटेल सेंटर्स में से एक है. इसे नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन के साथ एकीकृत किया गया है.
जियो वर्ल्ड प्लाजा हाइलाइट्स:
जियो वर्ल्ड प्लाजा टॉप ऐंड रिटेल फैशन और एंटरटेनमेंट एक्सीरियंस से लैस है. इसके साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन को भी कनेक्ट किया गया है. इसे एक नए रिटेल काम्प्लेक्स के रूप में डिज़ाइन किया गया है जहां महंगे से महंगे ब्रांड्स का कलेक्शन देखने को मिलेगा.
मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च के रेड कार्पेट इवेंट में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता सहित कई बॉलीवुड अदाकारा भी शामिल हुई.
कौन से ब्रांड्स है शामिल:
जियो वर्ल्ड प्लाजा में ग्लोबल ब्रांड्स जैसे बलेनसिएज (Balenciaga) टोरी बक, जियोर्जियो अरमानी कैफे, पॉटरी बार्न किड्स देखने को मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला, राहुल मिश्रा, फाल्गुनी और शेन पीकॉक और री बाय रितु कुमार जैसे प्रतिष्ठित भारतीय डिजाइनर भी इसकी शोभा बढ़ाएंगे.
कैसा है इसका डिज़ाइन:
जियो वर्ल्ड प्लाजा को डिजाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस की टीम के सहयोग से तैयार किया गया है. संगमरमर से बने फर्श और चमकदार लाइटिंग इस मॉल को और भी खुबसूरत बना देते है. इस मॉल में शॉपिंग से लेकर मल्टीप्लेक्स थिएटर और टॉप के रेस्टोरेंट को भी स्थान दिया गया है.
जियो वर्ल्ड प्लाजा को 7।50 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में तैयार किया गया है. इस स्टोर में 66 लक्जरी ब्रांड देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की भी भारत में एंट्री होने जा रही है जिसमें मुख्य रूप से ईएल एंड एन कैफे और रिमोवा जैसे ब्रांड्स शामिल है.
आदित्य बिड़ला फैशन भी पीछे नहीं:
इसी तरह की एक नई पहल करते हुए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने भारत में लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर और स्पेशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लांच करने के लिए पिछले साल पेरिस स्थित लक्जरी स्टोर गैलरीज लाफायेट के साथ एक समझौता किया था. इसका उद्देश्य मुंबई और दिल्ली में 200 से अधिक लक्जरी और डिजाइनर ब्रांडों को एक छत के नीचे लाने की तैयारी है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'बैज़बॉल', विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट, 'इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस देश ने हाल ही में भारतियों को बिना वीजा यात्रा करने की सुविधा दी है?
(a) जापान
(b) श्रीलंका
(c) इजराइल
(d) थाईलैंड
2. हाल ही में किस ड्रोन कंपनी को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है?
(a) गरुड़ एयरोस्पेस
(b) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज
(c) थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
(d) एयरो360
3. विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) भारत
4. 'इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में इंटरनेशनल जूरी पैनल की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) अक्षय कुमार
(b) अनुराग ठाकुर
(c) शेखर कपूर
(d) अमिताभ बच्चन
5. इंग्लैंड के किस क्रिकेटर ने विश्व कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
(a) मोईन अली
(b) आदिल रशीद
(c) डेविड विली
(d) जो रूट
6. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन बने है?
(a) राशिद खान
(b) शाहीन अफरीदी
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) कुलदीप यादव
7. क्रिकेट से जुड़े 'बैज़बॉल' शब्द को हाल ही में किस डिक्शनरी से जोड़ा गया है?
(a) ऑक्सफ़ोर्ड
(b) कोलिन्स
(c) वेबस्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (d) थाईलैंड
दक्षिणपूर्व एशियाई देश थाईलैंड ने हाल ही में भारतियों को बिना वीजा यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है. भारतीय 10 नवंबर, 2023 से 10 मई, 2024 की अवधि के दौरान बिना वीजा के थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं. थाईलैंड ने यह फैसला देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया है. मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद इस साल अब तक लगभग 12 लाख पर्यटकों ने थाईलैंड की यात्रा की है.
2. (c) थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज स्वामित्व वाली ड्रोन कंपनी थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स को ड्रोन निर्माण के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से टाइप- सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. थ्रॉटल एयरोस्पेस डीजीसीए से ड्रोन लाइसेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी थी जो भारत सरकार के प्रोडक्ट लिंक्ड स्कीम के लिए योग्य थी.
3. (a) ब्रिटेन
विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट यूरोपीय देश ब्रिटेन में शुरू हुआ है, इस सम्मेलन में भारत, अमेरिका, फ्रांस, सिंगापुर सहित कई देश भाग ले रहे है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर दक्षिणी इंग्लैंड के बकिंघमशायर में 1 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब इस तरह के AI शेफ्टी समिट का आयोजन किया जा रहा है.
4. (c) शेखर कपूर
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शेखर कपूर 'इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में इंटरनेशनल जूरी पैनल की अध्यक्षता करेंगे. इस फिल्म फेस्टिवल के 54वें संस्करण का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर, 2023 गोवा में किया जायेगा. यह दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्म आयोजनों में से एक है. इसकी स्थापना 1952 में की गयी थी.
5. (c) डेविड विली
इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी डेविड विली विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 33 वर्षीय विली ने वर्ष 2015 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 70 वनडे और 43 T20 इंटरनेशनल मैच खेले है. डेविड विली ने वनडे में 94 विकेट भी ले चुके है.
6. (b) शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने तेज गेंदबाज बन गए है. उन्होंने विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपने 100 वनडे विकेट अपने 51वें वनडे मैच में हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने अपने 52वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
7. (b) कोलिन्स
हाल ही में क्रिकेट से जुड़े 'बैज़बॉल' (Bazball) शब्द को प्रतिष्ठित कोलिन्स डिक्शनरी में शामिल किया गया है. क्रिकेट के खेल में आक्रामक दृष्टिकोण अपनाने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है. इस शब्द को सबसे पहले एंड्रयू मिलर द्वारा उपयोग किया गया था. यह शब्द तब चर्चा में आया था जब ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम कप्तान बनाया गया था.
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बैलन डी'ओर अवार्ड 2023, राष्ट्रीय खेल 2023, गुजरात की पहली हेरिटेज आदि को सम्मलित किया गया है.
1. गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- नरेंद्र मोदी
2. गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किसने बनाया- प्रियंका गोस्वामी
3. वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- लियोनेल मेसी
4. राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 31 अक्टूबर
5. वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर अवार्ड के तहत कोपा ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंडर-21 खिलाड़ी) का अवार्ड किसे दिया गया- जूड बेलिंगहैम
6. इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज कौन बने है- रोहित शर्मा
7. किस एथलीट ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ को 13.80 सेकंड में पूरा करके एक नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया- तेजस अशोक शिरसे (महाराष्ट्र)
8. वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित महिला बैलन डी'ओर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- ऐताना बोनमाटी
9. गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई गयी है- केवड़िया- अहमदाबाद
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन, बैलन डी'ओर अवार्ड, राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) रतन टाटा
2. अगरतला-अखौरा रेल प्रोजेक्ट भारत और किस देश से सम्बंधित है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
3. वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) एमिलियानो मार्टिनेज
(b) लियोनेल मेसी
(c) एर्लिंग हालैंड
(d) विनीसियस जूनियर
4. गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किसने बनाया?
(a) प्रियंका गोस्वामी
(b) अदिति सिन्हा
(c) आकांक्षा सिंह
(d) रुपाली शाह
5. राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 29 अक्टूबर
(b) 30 अक्टूबर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 01 नवम्बर
6. इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) के एल राहुल
(d) हार्दिक पांड्या
उत्तर:-
1. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसे एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा. इस ट्रेन के इंटीरियर को लकड़ी से तैयार किया गया है. तीन कोच वाली यह ट्रेन 'एकता नगर' या 'केवडिया' को अहमदाबाद से जोड़ेगी. गौरतलब है कि सरदार वल्लभाई पटेल का स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' केवडिया में ही स्थित है.
2. (c) बांग्लादेश
अगरतला-अखौरा रेल प्रोजेक्ट भारत और बांग्लादेश के बीच एक रेलवे लिंक प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना क्रॉस बॉर्डर (सीमा पार) रेलवे परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. यह रेलवे लिंक प्रोजेक्ट दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देगा. इसके शुरू होने के बाद अगरतला-कोलकाता मार्ग पर यात्रा समय 31 घंटे से कम होकर 10 घंटे हो जाएगा.
3. (b) लियोनेल मेसी
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी को वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर (Ballon d’Or) अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मेसी ने रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी'ओर अवार्ड अपने नाम किया है. 67वें बैलन डी'ओर पुरस्कार का आयोजन फ्रांस के पेरिस में थिएटर डू चैटलेट में आयोजित किया गया. बैलन डी'ओर एक वार्षिक पुरस्कार है, जो फ्रांसीसी पत्रिका 'फ्रांस फुटबॉल' (France Football) द्वारा प्रस्तुत किया जाता है.
4. (a) प्रियंका गोस्वामी
उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1 घंटे 36 मिनट 35 सेकंड में रेस पूरी की. महाराष्ट्र के तेजस अशोक शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ को 13.80 सेकंड में पूरा करके एक नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया.
5. (c) 31 अक्टूबर
राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष भारत में सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. पीएम मोदी ने गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लिया. साल 2014 में भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था. सरदार पटेल स्वंतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे.
6. (b) रोहित शर्मा
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है. रोहित इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 20वें और भारत के 5वें बल्लेबाज हैं. वहीं रोहित इस साल 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले कप्तान भी बन गए है.
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अगरतला-अखौरा रेल परियोजना, एसबीआई के नए ब्रांड एंबेसडर, मैथ्यू पेरी आदि को सम्मलित किया गया है.
1. अगरतला-अखौरा रेल परियोजना भारत और किस देश से सम्बंधित है- बांग्लादेश
2. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- महेंद्र सिंह धोनी
3. चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत ने कुल कितने पदक जीते- 111
4. भारतीय अर्थशास्त्र और संबद्ध विज्ञान संघ के चौथे वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया- श्रीनगर
5. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने हाल ही में किस देश को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटाया है- अल्बानिया
6. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में किस भारतीय शूटर ने भारत के लिए 11वां पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया- मनु भाकर
7. ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट 2023 की मेजबानी कौन-सा शहर करेगा- दुबई
8. जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ प्रोफेसर सलीमुल हक का निधन हो गया है, वह किस देश के निवासी थे- बांग्लादेश
9. अमेरिकी-कनाडाई एक्टर कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है- मैथ्यू पेरी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एसबीआई के नए ब्रांड एंबेसडर, ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट 2023, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) रोहित शर्मा
(d) विराट कोहली
2. भारतीय अर्थशास्त्र और संबद्ध विज्ञान संघ के चौथे वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) श्रीनगर
(c) वाराणसी
(d) पटना
3. ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट 2023 की मेजबानी कौन-सा शहर करेगा?
(a) मस्कट
(b) दुबई
(c) अबूधाबी
(d) कुवैत सिटी
4. चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 99
(b) 105
(c) 111
(d) 121
5. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने हाल ही में किस देश को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटाया है?
(a) पाकिस्तान
(b) मलेशिया
(c) म्यांमार
(d) अल्बानिया
6. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में किस भारतीय शूटर ने भारत के लिए 11वां पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया?
(a) सौरभ चौधरी
(b) अंजलि भागवत
(c) जीतू राय
(d) मनु भाकर
7. जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ प्रोफेसर सलीमुल हक का निधन हो गया है, वह किस देश के निवासी थे?
(a) पाकिस्तान
(b) जापान
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
उत्तर:-
1. (b) महेंद्र सिंह धोनी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को बैंक का ऑफिसियल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. ब्रांड एंबेसडर के रूप में, धोनी बैंक के विभिन्न प्रचार अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. भारतीय स्टेट बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
2. (b) श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारतीय अर्थशास्त्र और संबद्ध विज्ञान संघ (Indian Economics & Allied Sciences Association) के चौथे वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर में किया. भारतीय अर्थशास्त्र और संबद्ध विज्ञान संघ (आईईएएसए) के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधाकर पांडा और आईईएएसए के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.
3. (b) दुबई
ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट (Beautyworld Middle East) 2023 का आयोजन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2023 तक दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जायेगा. यह एक प्रमुख इंटरनेशनल ट्रेड शो है. इस इवेंट में 57 देशों के 1,750 प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है.
4. (c) 111
चीन के हांग्जो में आयोजित किये गए चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारतीय पैरा-एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 111 पदक जीते. भारत ने 29 स्वर्ण 31 रजत और 51 कांस्य के साथ अभियान समाप्त किया किया. एशियाई पैरा खेलों में यह भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
5. (d) अल्बानिया
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने 27 अक्टूबर, 2023 को प्रकाशित एक समीक्षा में कई देशों को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटाने की घोषणा की है. इनमें केमैन द्वीप, पनामा, जॉर्डन और अल्बानिया शामिल हैं. वहीं बुल्गारिया को एस्लिस्ट में शामिल कर दिया गया है. 'ग्रे लिस्ट' में उन देशों को रखा जाता है जो एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण (सीएफटी) जैसे मानकों को पूरा नहीं करते हैं.
6. (d) मनु भाकर
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने भारत के लिए 11वां पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया. कोरिया के चांगवोन में एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में वह पांचवें स्थान पर थी. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अर्जुन बाबूता और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सरबजोत सिंह ने भी पेरिस 2024 कोटा हासिल किया है.
7. (d) बांग्लादेश
प्रसिद्ध जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ प्रोफेसर सलीमुल हक (Saleemul Huq) का ढाका, बांग्लादेश में निधन हो गया है. वह इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज एंड डेवलपमेंट के निदेशक थे. वह बांग्लादेश के निवासी थे. सलीमुल हक इंडिपेंडेंट यूनिवर्सिटी बांग्लादेश (आईयूबी) में प्रोफेसर थे. वह यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट (आईआईईडी) के सहयोगी थे.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
226016
390/48 Rustam Nagar
Lucknow, 226003
As Salamun Aleykum The purpose of Jaffri Study Point is to provide (Free) quality education (Tution/ Coaching) for poor people of any religion / caste. An initiative of Anjuman GH...
Lucknow
This page is dedicated to post, videos and notes related to Science, especially biology.
Gomti Nagar
Lucknow
We help students practice their understanding and also enable their brain application of various co
Kaiserbagh, Behind Safed Baradari Lucknow
Lucknow, 226001
A classroom with Experienced and dedicated faculty of economics for I.C.S.E, I.S.C and C.B.S.E. boards in Lucknow.
Lucknow
Lucknow, 226010
At Legalscape Academy, we have pledged to serve the legal profession and impart knowledge to student