raajsaxena
समाजसेवा ही परमधर्म
रेलवे प्रशासन सहमति दे तो,मथुरा वृन्दावन के मध्य भी ये मनोहारी दृश्य देखने को मिल सकता है,रेलवे प्रशासन की सहमति के लिये जनहित में पक्ष۔विपक्ष के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं सामजिक संगठनों के सार्थक प्रयास जारी हैं #पिलरबेस_एलिवेटेड_ट्रैक
चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
जय हिंद।
सत्य कभी नहीं छुपता...
रोचक तथ्य...
जय भोलेनाथ
एक बिजली के पोल पर एक पर्ची लगी देख कर मैं करीब गया और लिखी तहरीर पढ़ने लगा
लिखा था
कृपया ज़रूर पढ़ें
इस रास्ते पर कल मेरा पचास रुपये का नोट गिर गया है, मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता ,जिसे भी मिले कृपया पहुंचा दे.....!!!!
पता +++.....***.......
*****......****..... # # # #...
ये तहरीर पढ़ने के बाद मुझे बहुत हैरत हुई कि पचास का नोट किसी के लिए जब इतना ज़रूरी है तो तुरंत दर्ज पते पर पहुंच कर आवाज़ लगाई तो एक बूढ़ी औरत बाहर निकली,पूछने पर मालूम हुआ कि बड़ी बी अकेली रहती हैं.. मैंने कहा,, मां जी ,, आपका खोया हुआ नोट मुझे मिला है ...उसे देने आया हूं
ये सुनकर बड़ी बी रोते हुए कहने लगीं
बेटा.....!
अब तक करीब 70/75 लोग मुझे पचास का नोट दे गए हैं!
मैं अन पढ़, अकेली हूं और नज़र भी कमज़ोर है.. पता नहीं कौन बंदा मेरी इस हालत को देखकर मेरी मदद के लिए वो पर्ची लगा गया है
बहुत ज़िद करने पर बड़ी बी ने नोट तो ले लिया लेकिन एक विनती भी कर दी कि बेटा... जाते हुए वो पर्ची ज़रूर फाड़ कर फेंक देना!!
मैंने हां तो कर दिया लेकिन मेरे ज़मीर ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि इससे पहले भी सभी लोगों से बुढ़िया ने वो पर्ची फाड़ने के लिए कहा होगा मगर जब किसी ने नहीं फाड़ा तो मैं क्यों फाड़ूं
फिर मैं उस आदमी के बारे में सोचने लगा कि वो कितना दिलदार रहा होगा जिसने मजबूर औरत की मदद के लिए ये रास्ता तलाश कर लिया ..मैं उसे दुआयें देने पर मजबूर हो गया
किसी की मदद करने के तरीक़े बहुत हैं.. बस नीयत होनी चाहिए
#वास्तविक_कहानी
गणपति बप्पा मोरया
रक्षा बंधन के पवन पर्व की मंगलमय शुभकामनाएँ
>--------¤--------
ये होता है रियल हीरो💪❤🇮🇳,,
कहाँ रीलहीरो(अभिनेता) के चक्कर में हम भारतीयों ने आधी जिंदगी बर्बाद कर दी।
जिन्होंने पान,
गुटखा और शराब का सेवन दिया इस समाज को,
सामुहिक बलात्कार दिये,,
संस्कृति नष्ट करना सिखाया,
देश से नफरत और पाकिस्तान प्रेम सिखाया! 🤔
जय महाकाल
हर हर महादेव
जय श्रीनाथ जी
सभी परम मित्रों को पावन पर्व नवरात्रि व नव संवत की हार्दिक व मंगलमय शुभकामनाएं
जहां से हमारा स्वार्थ समाप्त हो जाता है, वहां से हमारी इंसानियत शुरू होती है।।
Be a real men
Ok Byee-Byee 2020.....
And Welcome 2021......
This New Year May Be Fulfill Ur Dreams As Well As It May Be Full Of Enthusiastic, Jubilant And Happiness.....😚😚😚😚
पंचम दीपदान
#दीपदान
#यमुनामैया
ाँ_यमुना
#विश्रामघाट
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु जी के निद्रा से उठने के पर्व #देवोत्थान_एकादशी एवं तुलसी विवाह की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।💐🙏
*क्यों कायस्थ 24 घंटे के लिए नही करते कलम का उपयोग*
जब भगवान राम के राजतिलक में निमंत्रण छुट जाने से नाराज भगवान् चित्रगुप्त ने रख दी थी कलम !!उस समय परेवा काल शुरू हो चुका था
परेवा के दिन कायस्थ समाज कलम का प्रयोग नहीं करते हैं यानी किसी भी तरह का का हिसाब - किताब नही करते है आखिर ऐसा क्यूँ है ?
कि पूरी दुनिया में कायस्थ समाज के लोग दीपावली के दिन पूजन के बाद कलम रख देते है और फिर यमदुतिया के दिन कलम- दवात के पूजन के बाद ही उसे उठाते है I
इसको लेकर सर्व समाज में कई सवाल अक्सर लोग कायस्थों से करते है ?
ऐसे में अपने ही इतिहास से अनभिग्य कायस्थ युवा पीढ़ी इसका कोई समुचित उत्तर नहीं दे पाती है I जब इसकी खोज की गई तो इससे सम्बंधित एक बहुत रोचक घटना का संदर्भ हमें किवदंतियों में मिला I
कहते है जब भगवान् राम दशानन रावण को मार कर अयोध्या लौट रहे थे, तब उनके खडाऊं को राजसिंहासन पर रख कर राज्य चला रहे राजा भरत ने गुरु वशिष्ठ को भगवान् राम के राज्यतिलक के लिए सभी देवी देवताओं को सन्देश भेजने की व्यवस्था करने को कहा I गुरु वशिष्ठ ने ये काम अपने शिष्यों को सौंप कर राज्यतिलक की तैयारी शुरू कर दीं I
ऐसे में जब राज्यतिलक में सभी देवीदेवता आ गए तब भगवान् राम ने अपने अनुज भरत से पूछा भगवान चित्रगुप्त नहीं दिखाई दे रहे है इस पर जब खोज बीन हुई तो पता चला की गुरु वशिष्ठ के शिष्यों ने भगवान चित्रगुप्त को निमत्रण पहुंचाया ही नहीं था जिसके चलते भगवान् चित्रगुप्त नहीं आये I इधर भगवान् चित्रगुप्त सब जान चुके थे और इसे प्रभु राम की महिमा समझ रहे थे । फलस्वरूप उन्होंने गुरु वशिष्ठ की इस भूल को अक्षम्य मानते हुए यमलोक में सभी प्राणियों का लेखा जोखा लिखने वाली कलम को उठा कर किनारे रख दिया I
सभी देवी देवता जैसे ही राजतिलक से लौटे तो पाया की स्वर्ग और नरक के सारे काम रुक गये थे , प्राणियों का का लेखा जोखा ना लिखे जाने के चलते ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा था की किसको कहाँ भेजे I
* #तब गुरु वशिष्ठ की इस गलती को समझते हुए भगवान राम ने अयोध्या में भगवान् विष्णु द्वारा स्थापित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर ***
( श्री अयोध्या महात्मय में भी इसे श्री धर्म हरि मंदिर कहा गया है धार्मिक मान्यता है कि अयोध्या आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को अनिवार्यत: श्री धर्म-हरि जी के दर्शन करना चाहिये, अन्यथा उसे इस तीर्थ यात्रा का पुण्यफल प्राप्त नहीं होता।)
*में गुरु वशिष्ठ के साथ जाकर भगवान चित्रगुप्त की स्तुति की और गुरु वशिष्ठ की गलती के लिए क्षमायाचना की, जिसके बाद भगवान राम के आग्रह मानकर भगवान चित्रगुप्त ने लगभग ४ पहर (२४ घंटे बाद ) पुन: *कलम दवात की पूजा करने के पश्चात उसको उठाया और प्राणियों का लेखा जोखा लिखने का कार्य आरम्भ किया I कहते तभी से कायस्थ दीपावली की पूजा के पश्चात कलम को रख देते हैं और * #यमदुतिया के दिन भगवान चित्रगुप्त का विधिवत कलम दवात पूजन करके ही कलम को धारण करते है*
कहते है तभी से कायस्थ ब्राह्मणों के लिए भी पूजनीय हुए और इस घटना के पश्चात मिले वरदान के फलस्वरूप सबसे दान लेने वाले ब्राह्मणों से दान लेने का हक़ सिर्फ कायस्थों को ही है............✍
चित्रगुप्त जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।।
मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार
ुझे_लग_जाएगी
आज के दर्शन
#कृपा_बनाए_रखना
गणपति बप्पा मोरया
आज के दर्शन
गणपति बप्पा मोरया
मंगलमूर्ति मोरया
सभी मित्रों को गणेश चतुर्थी की मंगलमय शुभकामनाएं
#गणपति_बप्पा_मोरया
मेरे सभी देशवासियों को 74वें स्वतन्त्रता दिवास की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई
#स्वतन्त्रतादिवस2020
।।कृष्णं वंदे जगतगुरु।।
मेरे सभी मित्रों को पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
#जयश्रीराम
Unlok-3
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Website
Address
Ram Janki Marg Ghiya Mandi
Mathura, 281001
बाल प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा (उत्तर प्रदेश) प्रदेश मंत्री ,युवा व्यापार मंडल
House No : 163/G, Vishwa Laxmi Nagar, Govardhan Chauraha, Ward No 43, Nagar Nigam Mathura
Mathura, 281004
अजय शर्मा( पूर्व भाजपा प्रत्याशी वार्ड- 43) भाजपा मथुरा महानगर
Vrindavan
Mathura
Hare Krishna Prabhuji Projects run by Radhe Seva 1. Daily food to the saints and poor of Vrindavan
Mathura
Mathura
I am only one, but I am one. I cannot do everything, but I can do something. And I will not let what I cannot do interfere with what I can do. ***Jay Hind***
Mathura
Mathura, 281001
अब्बासी जो सन् 750 के बाद से 1257 तक इस्लाम के धार्मिक प्रमुख और इस्लामी साम्राज्य के शासक रहे
Mathura
सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक एवं विकास कार्य ?