ABVP Rastriy Kala Manch Meerut Prant
Official Handle Of Rashtriya Kala Manch Meerut Prant | A suitable platform for artists performing ar
राष्ट्रीय कला मंच
सहारनपुर महानगर
आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को "राष्ट्रीय कला मंच, सहारनपुर महानगर" की बैठक, आभाविप विभाग कार्यालय सहारनपुर में आयोजित की गई । जिसमें प्रवास के रूप में मुख्य उपस्थिति "राष्ट्रीय कला मंच, मेरठ प्रांत" के प्रांत प्रमुख श्रीमान मनोज सिंह जी का प्रवास रहा।आपके द्वारा "राष्ट्रीय कला मंच" के द्वारा आने वाले समय में कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, उसकी रूपरेखा कैसी रहेगी, विस्तार से विषय रखते हुए, "राष्ट्रीय कला मंच" के द्वारा "हुनरबाज" कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत कार्यक्रम, भजन संध्या, रंगोली प्रतियोगिता, नाट्य संध्या, कॉलेज कैंपस में ओपेनमाईक कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से चर्चाएं हुईं।
इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित अभाविप महानगर अध्यक्षा श्रीमती निधि राणा जी , महानगर उपाध्यक्ष रमेश शर्मा जी, महानगर उपाध्यक्षा विनीता दुबे जी, महानगर उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह जी, महानगर सह कोष प्रमुख कुलदीप जी, महानगर कला मंच संयोजक कुमारी मनु श्री महानगर कला मंच सह संयोजक कुमारी मानवी आनंद महानगर मंत्री ऋषभ जी सह मंत्री आदित्य, आवेश , वरुण, आयुष यादव , पार्थ खुराना, सुमित राठी, मोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
मंगल कामनाओं के साथ
सहारनपुर महानगर
राष्ट्रीय कला मंच
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
प्रांत बैठक
आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को "राष्ट्रीय कला मंच, मेरठ प्रांत" की प्रांत बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन
"एस डी इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी" के सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक श्रीमान अभिनवदीप जी, मेरठ प्रांत प्रमुख,"मनोज सिंह जी" एवं मेरठ प्रांत के सभी जिलों से आए जिला संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे। यह बैठक दो सत्रों में पूर्ण की गई। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय कला मंच की संकल्पना विषय पर श्रीमान अभिनवदीप जी ने वक्तव्य प्रस्तुत किया।
दूसरे सत्र में श्रीमान मनोज जी ने परिसर सक्रियता में राष्ट्रीय कला मंच की भूमिका एवं हुनरबाज कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। प्रांत बैठक में राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोक कला एवं लुप्त होती कलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें प्रदर्शित एवं संरक्षित करने के लिए कार्य योजना बनाकर वर्ष भर कार्यक्रम कराए जाएंगे।
मेरठ प्रांत में इस वर्ष किसी एक गांव में राष्ट्र रंग के रूप में पूरे गांव में चित्रकारी कर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।
मनोज सिंह
प्रांत प्रमुख
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
हुनरबाज
चित्रकला कार्यशाला
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रांत द्वारा हुनरबाज कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला कार्यशाला* का कार्यक्रम स्थान बरला इंटर कॉलेज, बरला मुजफ्फरनगर में कराया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमान अनस सुल्तान राष्ट्रीय पुरस्कार (ललित कला अकादमी नई दिल्ली) से सम्मानित कलाकार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथि अभिनव दीप जी राष्ट्रीय सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच, मनोज सिंह जी प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच, सिद्धार्थ स्वामी जी जिला संगठन मंत्री, प्रधानाचार्य सुधीर कुमार जी,नेहा शर्मा जिला संयोजक आदि लोग उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को चित्रकला विषय की बारीकियां बताते हुए श्रीमान अनस सुल्तान जी ने एक छात्रा कार्यकर्ता को मॉडल के रूप में बिठाकर उनका चित्र स्वयं से बनाते हुए। सभी प्रशिक्षक छात्र-छात्रा कलाकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में अनस सुल्तान जी को राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।
धन्यवाद,
मनोज सिंह
प्रांत प्रमुख
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
राष्ट्रीय कला मंच, मेरठ प्रांत के द्वारा बरला इंटर कॉलेज, बरला में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक किया जा रहा है। आप सभी कला प्रेमी सादर आमंत्रित है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्रीमान मनोज निखरा जी भाई साहब को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।।
आपका सानिध्य सदैव हमें प्राप्त होता रहे, आप पर "बाबा भोले" की कृपा बनी रहे। आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो और संगठन कार्यों में सदैव ऐसे ही मनोयोग से लग रहे।
।।हर हर महादेव।।
पुनः शुभकामनाओं सहित।
मनोज सिंह
मेरठ प्रांत प्रमुख
राष्ट्रीय कला मंच
हुनरबाज
पेंटिंग प्रतियोगिता
राष्ट्रीय कला मंच, मुजफ्फरनगर
स्थान- बरला इंटर कॉलेज, बरला
आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय कला मंच, मुजफ्फरनगर के बरला इंटर कॉलेज, बरला में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 13 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें से निर्णायक मंडल द्वारा 6 छात्राओं को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया, जिनके नाम निम्न बात है। कु० खुशी, कु० सोनम, कु० माही, कु० सिया, कु० राधिका, कु० पायल
इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में रहे, श्री राम नारायण जी, श्री अमित कुमार जी, श्री सतीश कुमार जी प्राध्यापक बरला इंटर कॉलेज, बरला ।
इस अवसर पर "राष्ट्रीय कला मंच", मेरठ प्रांत, प्रमुख श्री मनोज सिंह जी ने छात्राओं को चित्रकला के क्षेत्र में कैसे अपना कैरियर बनाएंगे इसके बारे में विस्तार से बताया।
राष्ट्रीय कला मंच
मुजफ्फरनगर
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत बैठक
दिनांक 23 अप्रैल 2023
स्थान- अभाविप कार्यालय मेरठ
राष्ट्रीय कला मंच, मेरठ प्रांत की प्रांत बैठक आज दिनांक 23 अप्रैल 2023 को "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद" प्रांत कार्यालय मेरठ पर आयोजित हुई। कार्यक्रम राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख श्रीमान जे० निरंजन जी भाई साहब, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मेरठ प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान महेश जी राठौर भाई साहब एवं राष्ट्रीय कला मंच, मेरठ प्रांत प्रमुख श्रीमान मनोज सिंह जी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। प्रांत बैठक में मेरठ प्रांत के सभी जिलों से कुल 29 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि
28 एवं 29 अप्रैल 2023 को प्रांत के सभी जिलों में हुनरबाज कार्यक्रम कराया जाएगा।
13 एवं 14 मई 2023 को मेरठ प्रांत कार्यालय पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10 अध्यापक और 20 छात्र-छात्रा सहभागिता करेंगे।
श्रीमान जे० निरंजन जी भाई साहब ने राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से कला के क्षेत्र में काम करने वाले छात्र छात्राओं को कैसे प्लेटफार्म प्रदान किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये।
श्रीमान महेश जी राठौर भाई साहब ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने जिले में राष्ट्रीय कला मंच के कार्यक्रम कैसे कराने हैं इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुझाव दिया।
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
राष्ट्रीय कला मंच
द्वारा आयोजित
Student Film Festival, Mumbai
18 से 19 मार्च 2023 को हो रहा है।
यह फिल्म फेस्टिवल केवल छात्रों के लिए है। पूरे भारतवर्ष में कोई भी छात्रों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं करता है। इस फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार ₹100000 का और कुल ₹300000 के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस फिल्म फेस्टिवल में तीन प्रकार की फिल्में स्वीकार की जाएंगी।
1- डॉक्यूमेंट्री फिल्म
समय - अवधि अधिकतम 20 मिनट
2-शॉर्ट फिल्म
3-मोबाइल फिल्म
जो विद्यार्थी अपनी मोबाइल के द्वारा किसी भी तरह की फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, रील वगैरह बनाते हैं, वह सभी लोग इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
वर्तमान परिवेश में सभी के हाथ में मोबाइल रहता है और उसका प्रयोग अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए भी होता है ऐसे में आजकल के युवा सोशल मीडिया पर अपनी विचारों को मूर्त रूप वीडियो के द्वारा देते हुए अग्रणी रहते हैं। ऐसे ही छात्र छात्राओं के लिए। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे प्रतिभावान छात्र अवश्य प्रतिभाग करें।
राष्ट्रीय कला मंच
National Student Film Festival Poster Launch. Muzaffarnagar
राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रांत
जिला मुजफ्फरनगर के द्वारा आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को "S D College of Management Studies" में प्रांत टोली सदस्य श्रीमान डॉ अमित कुमार एवं राष्ट्रीय कला मंच संयोजक बहन मानसी नामदेव के प्रयासों से "नेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल" का पोस्टर लांच कराया गया। इस अवसर पर हेड ऑफ डिपार्टमेंट फाइन आर्ट्स डॉ अमित कुमार, सुश्री शिखा तोमर इंटीरियर डिजाइनर, सुश्री बिपाशा गर्ग असिस्टेंट प्रोफेसर, सुश्री विन्शु मित्तल, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमान प्रिंस कुमार मौजूद रहे। डॉ अमित कुमार जी ने शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया।
राष्ट्रीय कला मंच
मुजफ्फरनगर
मेरठ प्रांत
Please like and SUBSCRIBE my channel
Manoj Singh I-View
#UK Imposes Sanction Pakistani National Miyan Mitthu. हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन का दोषी
राष्ट्रीय कला मंच
बरला इंटर कॉलेज , बरला
मुजफ्फरनगर
मेरठ प्रांत
"भारतीय भाषा उत्सव"
आज दिनांक 11 दिसंबर 2022 को बरला इंटर कॉलेज, बरला में "राष्ट्रीय कला मंच" के द्वारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की विभिन्न भाषाओं के आदर/ सम्मान तथा उनके भारत को एक सूत्र में पिरोए रखने की क्षमता तथा भारत की विभिन्नताओ में एकता के साधन के रूप में "भारतीय भाषा उत्सव" के अवसर पर "गोष्टी" काआयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान मनोज सिंह जी भाई साहब
प्रांत प्रमुख "राष्ट्रीय कला मंच" मेरठ प्रांत ने इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच के कार्यकर्ता एवं बरला इंटर कॉलेज, बरला के छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए,बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 29 भाषाएं बोली जाती हैं। हिंदी राज्य की अधिकारिक भाषा है साथ ही उर्दू को सह-अधिकारिक भाषा घोषित किया गया है। इनके अलावा प्रदेश में अवधि, भोजपुरी, बुंदेली, ब्रजभाषा, बघेली, कन्नौजी, खड़ीबोली आदि का विशेष प्रचलन है। "भारतीय भाषा उत्सव" दिवस कविवर- "सुब्रमण्यम भारती" जी के जन्म जयंती को समर्पित है। आपने बताया कि कवि "सुब्रमण्यम भारती" एक तमिल लेखक, कवि, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और बहुभाषाविद थे। कविता में सुब्रमण्यम भारती जी की उत्कृष्टता के लिए उन्हें "भारती" शीर्षक दिया गया था। वे आधुनिक तमिल कविता के अग्रणी थे और उन्हें अब तक के सबसे महान तमिल साहित्यकारों में से एक माना जाता है। वे अपने एक नाम शीर्षक "महाकवि भारती"(महान कवि भारती) भारती/भरथियार नामों से जाने जाते थे। आप भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति को भड़काने वाले उग्र गीत के लेखक थे। आपने महिलाओं की मुक्ति के लिए संघर्ष किया। बाल विवाह, जाति व्यवस्था का जोरदार विरोध किया साथ ही समाज और धर्म के सुधार के लिए खड़े हुए। आप दलितों और मुसलमानों के साथ भी एकजुट होकर, उनके अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। ऐसे थे, हमारे महाकवि सुब्रमण्यम भारती। आज के दिन 11 दिसंबर को आप की जन्म जयंती के अवसर पर आपको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर प्राध्यापक श्री राम नारायण जी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए। एक "भारत श्रेष्ठ भारत" की महत्ता के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए। "भारतीय भाषा उत्सव" दिवस के अवसर पर भाषा के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच की छात्रा कार्यकर्ता कुमारी निधि, कुमारी भूमिका ने भी भाषा की महत्ता के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
राष्ट्रीय कला मंच
बरला इंटर कॉलेज
बरला,
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
#Pakistani 6 Companies imposes sanctionby by USA.. due to exporting nuclear secrets यूएस ने पाकिस्तान की छह कंपनियों पर सैंक्शन इंपोज किया है। अमेरिका का यह कहना है की यह कंपनियां न्यू क्लियर संबंधी...
भारत और भारतीयों के लिए गर्व का पल।
विश्व के 75% व्यापार और दो तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा भारत।
*facebook*
https://www.facebook.com/RKMIndiaorg/photos/a.391474164963419/1291223331655160/
*instagram*
https://www.instagram.com/p/ClnWnQvSm--/?utm_source=ig_web_copy_link
J Niranjan Ji Bhayisab
अत्यंत दुःखद समाचार ..
संस्कार भारती के संस्थापक कलाऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र का आज सुबह स्वर्गवास हो गया । आप लाखों कला प्रेमियों के लिए मार्गदर्शक थे । उन सबकी कलाओं में आप हमेशा हम सबके बीच रहेंगे ,ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है ।।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे ।
राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रांत
ॐ शांति शांति शांति 🙏🏻🙏🏻
राष्ट्रीय कला मंच एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पश्चिम महाराष्ट्र की पहल *"प्रतिभा संगम"* दिनांक *17-18 मई* को साहित्य नगरी पुणे में आयोजित किया जा रहा है। चूंकि यह वर्ष ज्ञानेश्वर माऊली जी की संजीवन समाधि का सप्त शताब्दी रौप्य महोत्सवी वर्ष है अतः प्रतिभा संगम के निमित्त इस वर्ष साहित्य कर्म से जुड़ें विद्यार्थियों के लिए दिनांक 18 मई को एक दिवसीय *राष्ट्रीय साहित्य कार्यशाला* का आयोजन हो रहा है।
कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु पंजीकरण करें।
https://surveyheart.com/form/62765b5f74c1c748d8d0e088
धन्यवाद,
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
National Organising Secretary of ABVP Shri Ashish Chauhan Ji will be Live on Facebook today to speak about the ABVP's Fight For Lavanya and Detention of Activists in Chennai.
Tune in to facebook.com/ABVPVoice today (15 Feb) at 5 PM to catch it live!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
कत्थक नृत्य को विश्व पटल पर अंकित करनेवाले पद्मविभूषण बृजमोहन मिश्र उपाख्य पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से कत्थक के एक युग का अंत हुआ है।
राष्ट्रीय कला मंच, मेरठ प्रांत
की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
ईश्वर पुण्य आत्मा को सद्गति प्रदान करें!
ॐ शांति।
दान के महापर्व मकर सक्रांति की आपको व आपके परिवार को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।
"लोहड़ी की लख लख बधाइयां"
राष्ट्रीय कला मंच
मेरठ प्रांत
"यह कभी मत कहो कि 'मैं नहीं कर सकता', क्योंकि आप अनंत हैं।"
युग प्रवर्तक, महान विचारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी को जयंती पर कोटि कोटि नमन। देश के समस्त युवाओं को
राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
तेरा वैभव, अमर रहे मां।
हम दिन चार, रहे ना रहे।।
,🎂🎂🎉🎉🎉🎇🌸🎁
*Rashtriya Kala Manch & Think India*
Webinar on
*How To Prepare JET 2021*
(JOINT ENTRANCE TEST FOR *FTII & SRFTI* )
*Speaker's :*
Prof. Satyajit Mandle (Alumni, FTII)
Prof. Shiv Kadam (Head, MGM University School of Film Arts)
*Date : 19 November, 2021*
*Time : 7:00 PM*
*Webinar is open to all.*
*Prior registration required.*
*To register fill this form:*
https://forms.gle/b3qJjmgjQeLrprgi7
*For more details contact:*
Email:- [email protected]
Call:- +91 96650 88197
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रांत
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Website
Address
Surajkund, Keshav Bhavan
Meerut City, 250002
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) ABVP Formation 9 July 1949 Largest Student Organisation
Meerut City
This society work is logical ideas in all field as a like mainly human life and other ideas oriented
109/1 Nehru Nagar Garh Road Meerut (Landmark/The Brook Kids Play School)
Meerut City, 250002
Ek Pehal Anant Tak / An initiative till' infinity is youth-led, youth-run NPO working to inspire liv
Begum Pull
Meerut City, 250001
LetThePawRoar is an initiative aimed towards saving and feeding the street animals of Meerut city. Currently, we are feeding 65+ street dogs daily along with conducting ARV Drives....
Bhakti Dham
Meerut City, 230204
Jagadguru Kripalu Parishat or JKP's website/mobile app, “Kripalu Nidhi” is an entire collections of Videos and Audios from JKP stall that includes Shri Maharaj Ji’s speeches, kirt...
135, JAIDEVI NAGAR, NEAR GOL MANDIR
Meerut City, 250002
This is a public welfare trust that caters to the well being of the people and the needs of the needy
Baraut , Baghpat , Utca P
Meerut City, 205611
कर्म करो तुम ज्ञान से श्रेष्ठ ज्ञान है धर्म। धर्म योग ही कर्म है, कर्म योग ही धर्म।।