Dharmesh Official
।। जैसी करनी वैसी भरनी ।।
'मालिक तेरी रज़ा रहे और तू ही तू रहे, बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे; जब तक कि तन में जान रगों में लहू रहे, तेरा ही जिक्र और तेरी जुस्तजू रहे! '
महान क्रांतिकारी अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन।
सभी देशवासियों को #स्वतंत्रता_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
देश की आज़ादी, सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन। ।
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
तुम्हारे और नेताओं के बच्चों में
केवल इतना सा अंतर है,
उनके बच्चे कोट और तुम्हारे बच्चे
धार्मिक दुपट्टा पहनते हैं।
परिवर्तन कभी आसान नहीं होता लेकिन हमेशा संभव होता है !
माता रमाबाई अंबेडकर जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन
जिनको पढ़ने से रोका गया था,
आज पूरी दुनिया उनको पढ़ रही है!!"
आप सभी को संविधान निर्माता, ज्ञान के प्रतीक, विश्वरत्न, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की हार्दिक - हार्दिक शुभकामनाएँ व बाबासाहेब को सादर प्रणाम 💐💙🙏🏻
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत बहुजनों के शिक्षा के जनक क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयन्ती के अवसर पर कोटि कोटि नमन व आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
बोधिसत्व, भारत रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को आज ही के दिन 31-मार्च-1990 को "भारत-रत्न" (मरणोपरांत) दिया गया था । यह हम सभी भारतीयों के लिए गौरवमय दिवस है।
मनुष्य वह कर सकता हैं जो वह चाहता हैं पर
वह यह चाह नहीं सकता कि वह क्या चाहे ।
हम क्या कहें अहबाब क्या कार-ए-नुमायाॅ कर गये,
बी.ए. हुए नौकर हुए पेंशन मिली फिर मर गये।।
भारत माँ के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव के बलिदान दिवस (शहीद दिवस) पर उन्हें शत शत नमन।
💐💐💐 🙏🙏🙏
(3 जनवरी 1831 – 10 मार्च 1897)
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका, सर्व-प्रथम उन्होंने ही बालिकाओं के लिए #विद्यालय की स्थापना की।आज उनकी पुण्यतिथि पर उनको
शत् शत् नमन् 🌺🙏🌺
स्त्री यदि बहन है प्यार का दर्पण हैं स्त्री अगर पत्नी है तो खुद का समर्पण हैं स्त्री अगर भाभी है तो भावनाओं का भंडार हैं मौसी बुआ है तो स्नेह का संस्कार हैं कर्त्तव्यों की साधना हैं। स्त्री साथी है तो सुख के सतत सम्भावना हैं।स्त्री अगर माँ हैं तो साक्षात परमात्मा हैं।
इज्जतदार होना
मशहूर होने से कहीं ज्यादा बेहतर है.!
अगर कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति अपने ज्ञान की वजह से अहंकार करे तो मान लीजिए की वो पढ़ा लिखा नही है….
बच्चो को यह सिखाना चाहिए कि कैसे सोचा जाता है,
ना कि क्या सोचना चाहिए ।।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the organization
Website
Address
250001
250002, Meerut
Meerut City, 250002
Guru Nanak Nagar Gurudwara in Guru Nanak Nagar, Meerut is one of the top and best Gurudwara in Meerut.
Meerut City, 250001
Mitthu Ki Pathshala is an English medium school from Nursery to 8th Class located in Village Bisola,
250001, Meerut
Meerut City, 250001
वैश्य विवाह 16 वा परिचय सम्मेलन 11 फरवरी 2024 9837073610, 9319771780
Meerut
Meerut City, 250001
राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राहुल गांधी विचार मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष आवाज़ एक परिवर्तन
259/11 Shastri Nagar
Meerut City, 250002
Minority Congress Vice Chairman of Uttar Pradesh and serving this party for 42 years
3, Pandey Complex, Railway Road
Meerut City, 250002
सच्चे और शिक्षित युवा ही राजनीति की दिशा और दशा बदल सकते हैं।
Rishton Ka Sansar Matrimonial Pvt. Ltd. 14, Dev Shree Plaza, Baghpat Road, Meerut
Meerut City, 250001
This is one and only matrimonial website. This is not a dating website.
Begum Pull
Meerut City, 250001
LetThePawRoar is an initiative aimed towards saving and feeding the street animals of Meerut city. Currently, we are feeding 65+ street dogs daily along with conducting ARV Drives....