Lyricist Akshay - AKI
Lyricist..........
CONT - 09625793598/7508048950
E-Mail : [email protected]
श्री श्री 1008 बाबा कल्याण दास जी महाराज ( कालेबाबा ) एक अन्नपूर्णा सिद्ध थे. बाबा जी ने अपने आश्रमों सहित विभिन्न स्थानों पर हजारों भंडारे आयोजित करवाए. आश्चर्यजनक किंतु सत्य है कि किसी भी भंडारे में रसोई कम नहीं होती थी. इसके अलावा बाबा के शिष्य भक्तगण भी अपने घरों में शादी-ब्याह तथा अन्य सामूहिक आयोजनों में बाबा कल्याण दास महाराज जी को आमंत्रित करते थे. तथा बाबा जी भी अपने भक्तों का मान रखने के लिए उनके आयोजनों में शामिल होते थे. l जब भी काले बाबा अपने भक्तों के किसी आयोजन में जाते तो सर्वप्रथम रसोई में बन रहे या तैयार किए जा चुके व्यंजनों पर दृष्टिपात करते तथा हाथ में लिए तुलसी के बीज या पत्तियां हर एक पात्र में डाल देते , सेवा धाम कभी भी कम नहीं होती चाहे जितने भी लोग खाना खा जाए बिलासपुर नगर आश्रम में भी अन्नपूर्णा की सुंदर तथा भव्य मूर्ति मंदिर में स्थापित की हुई है बाबाजी अन्नपूर्णा सिद्धि प्राप्त करने के बाद स्वयं अन् का त्याग कर दिया. अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए घोर तपस्या की मां अन्नपूर्णा ने बाबा जी से प्रसन्न होकर वरदान दिया कि जिस भी खाद्य पदार्थ पर आप दृष्टिपात करोगे वह व्यंजन कभी कम नहीं होंगे इसके बाद जब भी बाबा ने कभी भी किसी भंडारे में व्यंजनों पर दृष्टि डाली तो वह कभी कम नहीं हुए l
माता पिता ही गाना भगवान है| कदर करना सीखे|
Incredible spritual 📖 Book