shivam kumar
news video
बिहार के नवादा में बिना आंखों के जन्मे 11 माह के बच्चे की मदद के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद ने उसके इलाज का ज़िम्मा उठाया है. सोनू ने ट्वीट कर कहा कि 'चल बेटा गुलशन, इलाज का समय हो गया. अब अपनी आंखों से दुनिया देख.' सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद सोनू ने मदद का फैसला किया.
ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवक को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले शहाबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था. रविवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में शहाबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया. पहले स्थान पाने पर इनामी राशि उसे 1.50 करोड़ रुपये मिले. इतनी बड़ी रकम जीतने पर युवक और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग(NCERT) ने क्लास 12वीं का इतिहास का पाठ्यक्रम बदला है. इसके तहत कई चैप्टर सिलेबस से हटा दिए गए हैं. इनमें मुख्य तौर पर मुगल साम्राज्य पर चैप्टर को हटाया गया है. यानी अब छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. इस सिलेबस के मुताबिक अब सभी बोर्ड जहां एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, वहां नया पाठ्यक्रम चलेगा.. मुख्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में बदलाव होगा.
एम्स के डॉक्टरों को बड़ी कामयाबी हासिल की है. डॉक्टरों ने 90 सेकंड में एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल को ठीक किया है. एम्स दिल्ली के डॉक्टरों की एक टीम ने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चे का दिल अंगूर की तरह बहुत छोटा था जिसका सफल बैलून डाइलेशन किया गया है. देश में पहली बार इस तरह का प्रोसीजर किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली एम्स के डॉक्टरों को इस सफल प्रोसीजर के लिए बधाई दी है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी की. मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में ये तय हुआ की पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. वहीं रविवार को पति अपनी मर्जी से किसी के भी साथ रह सकता है. कोर्ट के इस फैसले की काफी चर्चा हो रही है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में ‘धर्म संसद' का आयोजन किया गया. इस दौरान साधु-संतों ने शास्त्री को Z+ सुरक्षा देने की मांग की है. इसमें शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे हैं.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the business
Website
Address
Motihari
Village Dharmuha Post Jiwdhara P. S Motihari East Champaran
Motihari, 845401
ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ सच
Chatauni
Motihari, 845401
soch badle hindustan badle ka hi saf dikh raha hai hundastan ko badlna hai & logo ka liya aawaj